शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

बाड़मेर पुलिस मन्दिरो में चोरी करने वाली गैंग पकड़ी



बाड़मेर पुलिस  मन्दिरो में चोरी करने वाली गैंग पकड़ी 
पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा जिले में संपत्ति सम्बन्धी अपराधों (चोरी/नकबजनी) पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध व आदतन चोर व नकबजनों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान की कड़ी में कस्बा बालोतरा में हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के निर्देशन में थानाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में श्री हुकमाराम उ.नि., श्री शेराराम स.उ.नि., श्री बृजमोहन स.उ.नि., श्री चेतनराम कानि. 909 व कम्युटर ओपरेटर उदयसिंह कानि. 1002 द्वारा विशेष निगरानी रखी जाकर संदिग्ध चोर व नकबजनों की दस्तयाबी के प्रयास किये गये।

ग्राम टापरा में दिनांक 24.08.2016, 25.09.2016, 25.11.2016 व 21.12.2016 को श्री माता राणी भटियाणी मंदिर व श्री सवाईसिंह भोमियाजी मंदिर में रात्रि के समय अज्ञात शक्सान द्वारा मंदिरों के ताले तोड़कर मंदिर में रखे दानपात्रों से दानराशि चुराकर ले जाने की वारदात पर विशेष टीम द्वारा मंदिर परिसर में लगे सी.सी.टी.वी. केमरों की फुटेज ली जाकर संदिग्धान की तलाश पतारसी की गई। दौराने तलाश पतारसी संदिग्ध जालाराम पुत्र हेमाराम जाति भील निवासी कुड़ी, पुलिस थाना पचपदरा व खेताराम पुत्र बंशीलाल जाति भील निवासी भांडियावास, पुलिस थाना पचपदरा को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिमान द्वारा नरपत पुत्र मोटाराम जाति भील निवासी कुड़ी के साथ मिलकर टापरा मंदिर में चार बार वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। मुलजिमान को गिरफ्तार कर चोरी की गई दानराशि की बरामदगी के प्रयास जारी है तथा शरीक मुलजिम नरपत की दस्तयाबी के प्रयास जारी है। मुलजिमान से और भी चोरी व नकबजनी की वारदातों के खुलासे की पूर्ण सम्भावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें