मंगलवार, 17 जनवरी 2017

अन्तर्राष्ट्रीय टेक्सटाईल फेयर में बाड़मेर की कशीदाकारी का प्रर्दशन, विश्व स्तर पर मिली नई पहचान

अन्तर्राष्ट्रीय टेक्सटाईल फेयर में बाड़मेर की कशीदाकारी का प्रर्दशन, विश्व स्तर पर मिली नई पहचान(जर्मनी के विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाईल फेयर में कशीदाकारी उत्पादों का हुआ जींवत प्रर्दशन)

बाड़मेर के कशीदाकारी उत्पाद जो कभी यहां की महिलाऐं सिर्फ अपने लिए बनाती थी, आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर रहे है। यहां के एक स्वंयसेवी संगठन ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के प्रयासों से यह कार्य संभव हुआ है। संस्था के विशेष प्रयासों और मेहनत के फलस्वरूप यह कला नये रूप मंे बाड़मेर से निकलकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। बाड़मेर की महिला दस्तकरों के उत्थान हेतु संस्थान ने इन दस्तकारों के साथ जर्मनी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध टेक्सटाईल फेयर में भाग लिया, और अपने हुनरमंद दस्तकारों द्वारा विशेष रूप से तैयार पारम्परिक परिधानों और होम फर्निसिंग के उत्पादों को इस प्रर्दशनी में प्रर्दशित किया।
यूरोप एवम अन्य देशों के व्यापारी कशीदाकारी देख हुए अंचभित - अमेरिका, ईटली, पाकिस्तान, नीदरलैण्ड, स्पेन, टर्की, फ्रंास, जापान, चाइना, डेनमार्क, स्वीजरलैण्ड, इण्डोनेशिया, बेलजियम सहित विभिन्न 25 से अधिक देशों के बायर एवम विजिटर संस्थान के स्टाल पर पहूॅचे। हर कोई बाड़मेर की कशीदाकारी को देखकर अंचभित था सभी ने महिला दस्तकारों के इस हुनर की तारिफ की।
संस्थान ने प्रर्दशनी हेतु तैयार करवाया विशेष बूथ - संस्थान ने इस प्रर्दशनी हेतु विशेष बूथ तैयार करवाकर बाड़मेर के हैण्डीक्राफ्ट एवम हैण्डलूम उत्पादों को प्रदर्शित किया। जिस कारण यह सभी के विशेष आर्कषण का केन्द्र बन गया। संस्थान के स्टाल पर पाकिस्तान से भी कई व्यापारी और विजिटर पहूॅचे जिन्होंने बताया की कभी यह कार्य पाकिस्तान में भी बड़े स्तर पर होता था लेकिन प्रोत्साहन के अभाव में यह कला खत्म हो रही है। बाड़मेर के दस्तकारों हेतु संस्थान का यह प्रयास काफी सराहनीय है।
कशीदाकारी का हुआ जीवंत प्रर्दशन - संस्थान द्वारा इस बूथ में कशीदाकारी के जीवंत प्रर्दशन की व्यवस्था की गयी, जिसका नेतृत्व संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने किया। रूमादेवी के द्वारा कशीदकारी की बारीकीयों को यूरोपीयन एवम अन्य विजीटरों को समझाकर उसका महत्व समझाया गया, जिससे खरीदार हाथ के काम में लगने वाले समय और हूनर को समझ सके एवम बाड़मेर के उत्पादों में लगने वाली लागत एवम समय के व्यय का वे लोग आंकलन कर सके। संस्था के इस प्रकार के प्रयास से हमारे दस्तकारों एवम निर्यातकों को कशीदाकारी उत्पादों का विश्व स्तर पर बेहतर मूल्य मिलने में सहायक होगें।
भारत सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने प्रर्दशनी का अवलोकन कर संस्थान को दी बधाई - भारत सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने संस्थान की स्टाल का अवलोकन कर इस कार्य हेतु बधाई दी। इस प्रतिनिधि मंडल में रविश कुमार- कौंसल जनरल आॅफ इण्डिया, पुनित अग्रवाल- संयुक्त सचिव वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, सिद्धार्थ राजगोपाल- डायरेक्टर आॅफ काॅटन टेक्सटाईल एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल आॅफ इण्डिया, पंकज खट्टर- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद अधिकारी, रमेश कोडमाल- को-चैयरमैन एशियन इण्डिया बिजनेस कांउसिल आदि अधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रतिनिधि मंडल द्वारा उम्मीद जतायी गयी की बाड़मेर के हस्तशिल्प को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रर्दशित करने से बाड़मेर का क्राफ्ट विश्व स्तर पर नई पहचान के साथ आगे बढेगा अभी तक विभिन्न निर्यातक इस कला को मात्र अपने व्यवसाय तक सीमित रख रहे थे, लेकिन इस प्रकार के प्रयासोें से इस कला के कारीगरों- दस्तकारों और बाड़मेर क्षेत्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान को आंमत्रित कर प्रदान की निःशुल्क स्टाल - जर्मनी के इस विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाईल फेयर ने पूरे भारत से एक मात्र ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान को आंमत्रित करके निःशुल्क स्टाल प्रदान की। संस्थान द्वारा दस्तकारों के हितार्थ चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के आधार पर संस्थान का चयन किया गया।
दस्तकारों के सामने कई चुनौतियां कला कौशल की कमी सबसे बड़ी समस्या - संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि बाड़मेर की कशीदाकारी दस्तकार हमेशा से जाॅबवर्क का कार्य करती आयी है। संस्थान के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप यह दस्तकार स्वंय के व्यवसाय की ओर अग्रसर है। इनके सामने कई चुनौतियां हैं जिनमें स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की अनुउपलब्धता, एजो-फ्री डाईग यूनिट का अभाव, ड्राई पोर्ट का अभाव आदि ढांचागत सुविधाओं सहित कला कौशल की कमी प्रमुख समस्या है। इन दस्तकारों को स्वंय के व्यवसाय की ओर अग्रसर करने हेतु विशेष पाठ्यक्रम के माध्यम से स्कील डवलपमेन्ट का प्रशिक्षण देना अतिआवश्यक है। सचिव ने बताया कि संस्था इससे पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करती रही है। लेकिन यूरोप के विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाईल फेयर में शामिल होकर बाड़मेर के लिये नया मुकाम हासिल करने में सफल रहा है। गौरतलब है कि संस्थान ने दिसबर माह में अन्तर्राष्ट्रीय डिजाइनरों के बीच में राजस्थान हैरिटेज फैशन शो में बाड़मेर के कशीदकारी उत्पादों को रैम्प पर उतार कर सफलता प्राप्त की है।

जैसलमेर सेव वाटर सेव नेशन सेना सायकिल दल का जैसलमेर मेंस्वागत

जैसलमेर सेव वाटर सेव नेशन सेना सायकिल दल का जैसलमेर मेंस्वागत 
जैसलमेर सेव वाटर सेव नेशन के दर्शन को लेकर ब्रिगेडियर टी पी एस वाढ्बा चीफ इंजीनियर जोधपुर जॉन के दिशानिर्देशनूसार कर्नल गोपी किशन के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल गिरीश भस्वेकार ,लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन नीका ,लेफ्टिनेंट कर्नल कुमार नागेंद्र ,नायब सूबेदार विजय डी चौहान ,नायक सूरज बजेवर का एक दल आज़ तीन बजे जैसलमेर पहुँचा ।

धर्म संस्थान मुक्तेश्वर मंदिर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,अधिक्षण अभियंता गँगा सिंह एवं जैसलमेर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया ।

कर्नल ने बताया की सेव वाटर सेव नेशन की परिकल्पना को लेकर हमारा दल इस कर्यक्रम के अन्तर्गत 650 किलोमीटर का भ्रमण करेगा ।

15 जनवरी को जोधपुर से प्रारम्भ होकर बालेसर पोकरन जैसलमेर शिव बाडमेर एवं पंचपदरा का भ्रमण करेगा ।

हमारा दल इस हाइवे पर चलते हुए ग्रमीणो एवं स्कूली बचो को जल की महत्ता के बारे में बताता आ रहा हे एवं लोग भी इस कर्यक्रम के प्रति जागरूक हे ।

राज्य सरकार द्वारा संचालित जल स्वावलंबन की योजना के बारे में चर्चा की ।जगह जगह (चाँदन ,लाठी ,सोढाकोर )पर स्कूल के बचो ने राष्ट्रीय ध्वज की फरीयो के साथ इस दल का स्वागत किया ।

जिला प्रमुख ने स्वागत में जल की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी ।जिला प्रमुख द्वारा शॉल ओढाकर सम्मान किया गया एवं दल द्वारा जैसलमेर बाडमेर का चयन करने के लिये साधुवाद दिया ॥धर्म संस्थान के सचिव श्री मुरलीघर आचार्य ,नटवरलाल व्यास ,नवल किशोर व्यास ,प्रेम गोपा ,चार्टेड अकाउण्टेण्ट जय प्रकाश व्यास ,मानक जी सोनी ,जय प्रकाश आचार्य ,विकास कुमार व्यास ,जगदीश हर्ष ,आनँद व्यास ,उपेंद्र आचार्य ,गोपीकिशन सोनी ,सुरेश पालीवाल ,हरीकिशन व्यास ,आदी द्वारा सहयोग दिया गया ।कर्यक्रम का संचालन श्री चंद्रप्रकाश व्यास ने किया एवं सभी आगंतुकों को स्मॄति चिन्ह भेट किया गया ।

बाड़मेर आपसी समन्वय भावना से बाल कल्याण के कार्यो को अंजाम दें- चतुर्वेदी



बाड़मेर आपसी समन्वय भावना से बाल कल्याण के कार्यो को अंजाम दें- चतुर्वेदी
बाड़मेर,17 जनवरी। पुलिस प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति आपस में समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करते हुए बाल कल्याण से जुड़ी योजनाआंे एवं कार्याें को संपादित करें। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को सर्किट हाउस मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे से जिले मंे बाल कल्याण योजनाआंे संबंधित समीक्षा करते हुए हुए यह बात कही।

इस अवसर पर श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों के कल्याण से जुडे विभिन्न विषयों एवं योजनाओं के लिए गठित बाल कल्याण समिति जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग से बेहत्तर सतत् सम्पर्क बनाये रखते हुए लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करवाएं। उन्होनें कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अपने विभागीय कार्यो को गति देते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग भी करें। उन्होनें कहा कि बाल कल्याण समिति निर्धारित अवधि में अपनी बैठकें करने के साथ पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर औचक निरीक्षण करें तथा पीडि़त बच्चों को निर्धारित मापदण्ड के तहत उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरती जाएं। उन्हांेने बताया कि राज्य में बालकों के वांछित अधिकार एवं संरक्षण के लिए बेहत्तर एवं सर्वश्रैष्ठ कार्य करने वाले जिले को आगामी 16 जनवरी, 2018 को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसी तर्ज पर जिले में 10-10 आदर्श ग्राम बनाये जाने की दिशा में भी आवश्यक कार्य किया जाना है। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री गोयल 20 जनवरी को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 17 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे की ओर संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10.30 बजे से बाड़मेर जिले मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

-संशोधित खबर

पीडि़त बालिकाआंे से मिली चतुर्वेदी,सीडब्ल्यूसी भी करेगी जांच

-राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने पीडि़त बालिकाआंे से संबंधित प्रकरण मंे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भी जांच करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 17 जनवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को सर्किट हाउस मंे पीडि़त बालिकाआंे से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने इस मामले की जांच चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भी करने के निर्देश दिए।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को सर्किट हाउस मंे पीडि़त बालिकाआंे के साथ दोनांे पक्षांे के विभिन्न प्रतिनिधियांे से मिलकर संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की नवनीत पचौरी एवं राजाराम सर्राफ को इस प्रकरण की अपने स्तर पर भी जांच करने के निर्देश दिए। श्रीमती चतुर्वेदी ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जांच अधिकारी चौहटन पुलिस उप अधीक्षक प्रभातीलाल से भी संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। श्रीमती चतुर्वेदी ने पत्रकारांे से बातचीत मंे बताया कि इस मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। इसके अलावा सीवीसी स्तर से कराने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि पहली प्राथमिकता के तौर पर बालिकाआंे के भविष्य को ध्यान मंे रखते हुए उनको जोधपुर स्थित बालिका गृह मंे भेजा जाएगा, ताकि उनका अध्ययन जारी रह सके। उन्हांेने बताया कि इस संबंध मंे जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जानकारी लेने के साथ आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी 2017 को समारोहपूर्वक आयोजित होगा



जिला परिषद की बैठक 25 जनवरी को
जैसलमेर, 17 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 25 जनवरी, बुधवार को प्रातः 11ः30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर में रखी गई है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने दी।

-----000-----

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को
जैसलमेर, 17 जनवरी। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम की विभिन्न गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए जिला स्वास्थ्य समिति जैसलमेर की बैठक 19 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

----000----

काश्तकारों को बकाया समस्त किष्तों को आगामी 31 जनवरी तक
जमा कराने पर देय ब्याज में शत-प्रतिषत छूट

जैसलमेर, 17 जनवरी। राज्य सरकार उपनिवेषन क्षेत्र की समस्त परियोजनों के काष्तकारो(सभी श्रेणी के आवंटियों, विषेष आवंटन व मोहरबंद नीलामी द्वारा आवंटन आदि) को आवंटित भूमि की कीमत के पेटे बकाया समस्त किष्तों को आगामी 31 जनवरी 2017 तक एकमुष्त जमा करवाने पर देय ब्याज में शत-प्रतिषत छुट प्रदान की गई है।

उपायुक्त उपनिवेषन प्रहलाद कुमार मीणा ने उप निवेषन विभाग के समस्त काष्तकारों से अपील की गई है कि वे अपनी समस्त देय बकाया किष्तों को उक्त निर्धारित की गई तिथि तक एक मुष्त जमा करवाकर ब्याज की छूट का पूरा लाभ उठावें।

----000----

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी 2017 को समारोहपूर्वक आयोजित होगा
जैसलमेर, 17 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोजन के निर्देषानुसार सातवां ‘‘ राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘‘ आगामी 25 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) मातादीन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान जिसकी थीम ‘‘ युवा एवं भावी मतदाता सषक्तिकरण ‘‘ रखा गया है। उन्होंनें बताया कि इस दिवस के उपलक्ष में समारोह विभिन्न स्तरों पर जिला/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय एवं मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित किए जाएगें।

----000----

व्यवसायिक कौषल एवं दक्षता प्रदर्षनी का हुआ शुभारम्भ
जैसलमेर, 17 जनवरी। व्यवसायिक कौषल एवं दक्षता प्रदर्षनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बी. एल रमन, सचिव नगर विकास न्यास(यूआई.टी.), जैसलमेर, अध्यक्ष महेन्द्र व्यास, समाजसेवी, विषिष्ठ अतिथि रूपेष मेनन, जिला प्रबन्धक आर.एस.एल.डी.सी एवं विषिष्ठ अतिथि नाथूराम पार्षद द्वारा फीता काटकर किया गया। समस्त व्यवसायों द्वारा प्रदर्षनी के लिए तैयार किये गये चार्ट, माॅडल, औजार-उपकरण इत्यादि का अतिथियों द्वारा अवलोकन कर कार्य को सराहा व्यवसायिक कौषल एवं दक्षता प्रदर्षनी समारोह में पधारे अतिथिओं का माल्यार्पण संस्थान के स्टाफ द्वारा किया गया। संस्थान प्रधान इन्द्राराम गेंवा द्वारा तकनीकी प्रषिक्षण एव कौषल के महत्व के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि बी. एल रमन, सचिव नगर विकास न्यास(यूआई.टी.), जैसलमेर द्वारा जोसीले उद्वबोधन सील प्रषिक्षणार्थियों को अपने-अपने व्यवसायों में दक्षता हासिल कर हुनर को रोजगार का साधन बनाने के लिए आहवान किया। समारोह के अध्यक्ष महेन्द्र व्यास द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को उत्साहवर्धन किया पूर्ण रूप से कौषल होकर देष व समाज सेवा करने का आहवान किया। विषिष्ठ अतिथि रूपेष द्वारा छात्रों को व्यवसाय में सिखाये जानंे वाले हुनर को ग्रामीण क्षैत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रसार-प्रचार करने का सन्देष दिया। समारोह में संस्थान के समूह अनुदेषक मनमोहन चैहान, अनुदेषक पुरूषोत्तम जोषी, मकबूल अली, चन्द्र सिंह, विकास दवे, रवि षेरा, सुजान सिंह भाटी, समीर सिंहजी, सुरेन्द्र सिंह, नाथूराम इन्सार अली खंगारराम, प्रवीण जोषी, देवानन्द एवं समस्त स्टाफ के उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुदेषक सतीष पुरोहित द्वारा किया गया।




-----000-----

अब अजमेर भी होगा बर्ड टूरिज्म के लिए फेमस आनासागर झील के किनारांे पर हुआ बर्ड फेयर का शुभारम्भ

अब अजमेर भी होगा बर्ड टूरिज्म के लिए फेमस
आनासागर झील के किनारांे पर हुआ बर्ड फेयर का शुभारम्भ


शहर के लोग और पर्यटक झील के चारों तरफ से देख सकेंगे प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां

अजमेर, 17 जनवरी। स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर में पर्यटन विकास की कोशिशों को एक और नया आयाम अब मिलने लगा है। शहर की आनासागर झील शीघ्र ही बर्ड टूरिज्म के नये केन्द्र के रूप में पहचानी जाएगी। झील में हर साल बढ़ती प्रवासी पक्षियों की आवक और झील सौन्दर्यीकरण के लिए किए जा रहे प्रयास पर्यटन के इस नये आयाम में सहायक बनेंगे।
जिला प्रशासन और राजस्थान पत्रिका के सहयोग से शुरू हुए पहले बर्ड फेयर का आज बारादरी पर शानदार आगाज हुआ। स्कूली बच्चों और युवाओं ने झील मंे आने वाले मेहमान परिन्दों के अठखेलियों को सिर्फ देखा ही नहीं बल्कि इन कोशिशों को कैनवास पर भी उतारा। बर्ड फेयर के शुभारम्भ पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि कभी आनासागर झील सूख जाया करती थी लेकिन पिछले कई सालों से झील लबालब है और यहां प्रवासी पक्षियों की आवक बढ़ी है। प्रदेश में कभी भरतपुर ही पक्षियों के अभयारण्य के रूप में जाना जाता था लेकिन अब कई जिलों के तालाबों में प्रवासी पक्षी के झुण्ड नजर आने लगे है। पक्षी शांत मौहाल चाहता है । इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। पर्यावरण की दृष्टि से पक्षियों की झीलों पर उपस्थिति लाभ दायक होती है। इनका संरक्षण जरूरी है तभी अजमेर ऐतिहासिक नगरी होने के साथ साथ पर्यटन की दृष्टि से सैलानियों का आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
प्रो. जाट ने कहा कि आनासागर के विकास एवं पक्षियों के संरक्षण के लिए विशेष कार्य योजना बनायी जानी चाहिए और इस प्रकार के आयोजन किया जाने चाहिए ताकि पक्षी संरक्षण के लिए लोगों की जागरूकता भी बढ़े। प्रवासी पक्षियों के अधिकाधिक प्रवास के लिए झील के चारों ओर वेटलैंड विकसित की जानी चाहिए।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर में इस तरह के आयोजन प्रशंसनीय है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत आनासागर झील को विकसित किया जा रहा है। यहां कृत्रिम झरने एवं सौन्दर्यीकरण के अन्य कार्य भी करवाए जा रहे हैं । झील में प्रवासी पक्षियों की आवक बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे ताकि यहां झील पक्षियों के प्रवास के साथ साथ सैलानियों की भी आवक बढ़े। प्रो. देवनानी ने कहा कि आनासागर झील पहले की तुलना में अब स्वच्छ है इसे तय मानकों के अनुरूप स्वच्छ करने के लिए प्रयास लगातार जारी हैै।
संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि जिले की अन्य झीलों को भी आनासागर के तर्ज पर ही विकसित किया जाना चाहिए। जिससे प्रवासी पक्षियों की जिले में आवक बढ़े और पर्यटन का भी विकास हों। ऐतिहासिक आनासागर झील में पक्षियों की बढ़ती आवक तथा इनके प्रति लोगों की लगातार बढ़ती दिलचस्पी शुभ संकेत है। इस तरह के प्रयासों को और अधिक बल मिलना चाहिए। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि पक्षियों की ऊंची उड़ान व सत्त आगे बढ़ने के प्रयास से युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बर्ड फेयर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पक्षियांे के संरक्षण के लिए जिले के बड़े तालाबों को भी विकसित किए जाने की जरूरत है।
नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि झील के प्रति सकारात्मक सोच शहर को एक नई सौगात देगी। झील को केवल पर्यटन ही नहीं वरन पक्षियों के प्रवास के लिए भी और विकसित किया जाएगा। झील के चारों ओर पार्थ वे पर ऐसे स्थान विकसित किए जा रहे है। जिससे बाहर से आने वाले सैलानी भी अजमेर में झील के साथ साथ पक्षियों का भी आनन्द लें।
एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेडा ने कहा कि झाील संरक्षण व पक्षियांे के प्रवास के लिए जरूरी सब सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। प्राधिकरण के स्तर पर शहर में बर्ड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएगे।
राजस्थान पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी श्री उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि पक्षी किसी भी स्थान पर होने वाली प्राकृतिक घटना के लिए सबसे पहली चेतावनी या संकेत देते हैं। भूकम्प या अन्य घटनाओं पर पक्षी उस स्थान को छोड़कर चले जातेे है। अजमेर मंे पक्षियों की आवक बढ़ना इस बात का संकेत है कि यहां वातावरण में सकारात्मकता बढ़ रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नितिनदीप ब्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द सैंगवा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


राजस्थान और केन्द्र के शिक्षा बोर्ड में होगा बेहतर समन्वय - प्रो. देवनानीशिक्षा राज्य मंत्राी ने की सीबीएसई के अधिकारियों के साथ बैठक
अजमेर, 17 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा के विकास के लिए जरूरी है कि प्रदेश के शिक्षा विभाग, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, जिला प्रशासन तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। इसके लिए राज्य की विभिन्न एजेन्सियों और सीबीएसई के बीच संवाद को बढ़ाया जाएगा। साथ ही सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशों की पालना करनी होगी।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज सर्किट हाउस में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पूरे देश में शिक्षा को नयी गति देकर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर की अगुवाई में लगातार सभी प्रदेशों के शिक्षा मंत्राी चर्चा कर रहे है। राजस्थान में भी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में शिक्षा नये सोपान तय कर रही है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के पास केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों से संबंधित शिकायते और समस्याएं लगातार सामने आती रहती है। इनके निराकरण के लिए जरूरी है कि राज्य सरकार और सीबीएसई के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो। फीस वृद्धि के लिए हाल ही राज्य सरकार ने नये नियम लागू किए है इन्हें सीबीएसई से संबंद्ध विद्यालयों को भी तार्किक रूप से मानना होगा।
उन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नवाचारों, परीक्षा पद्धति, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन आदि मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की निदेशक डाॅ. साधना पाराशर, क्षेत्राीय अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह एवं श्री आर.के. बालानी आदि उपस्थित थे।


26 अरब रूपए की लागत से होग शहर का विकास -प्रो. देवनानीशिक्षा राज्य मंत्राी ने किया विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का शुभारम्भ
अजमेर, 17 जनवरी। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहा है। आगामी दो सालों में 26 अरब रूपए की लागत से शहर का कायाकल्प किया जाएगा। अजमेर शहर प्रदेश के अग्रणी शहरों की कतार में सबसे आगे खड़ा होगा।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज किसान काॅलोनी में सड़क निर्माण कार्य तथा कोटड़ा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा शहरों के विकास की कड़ी में अजमेर का विशिष्ट स्थान है । अजमेर को स्मार्ट व हेरिटेज सिटी सहित कई अहम योजनाओं की सौगात दी गई है। शहर के विकास पर 26 सौ करोड़ रूपये खर्च किए जाएगे।
उन्होंने कहा कि आनासागर झील के चारों ओर पाथवे बनाया जाएगा। विभिन्न चरणों में यह कार्य सम्पन्न होगा। सर्किट हाउस से जुड़ी पहाड़ी पर झरना एवं लवकुश उद्यान में कैफेटेरिया भी बनाया जा रहा है। योजना के तहत प्रथम चरण में करीब एक हजार करोड़ रूपए के कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत आगामी 25 जून से पूर्व कुछ कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और कुछ कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कचहरी रोड से पावर हाउस के पास जयपुर रोड तक नाले को कवर कर नई सड़क बनायी जाएगी। इससे शहर में यातायात समस्या का काफी समाधान होगा। इसी तरह सूचना केन्द्र में ओपन आॅडिटोरियम सहित कई अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे। इसी तरह अन्य विकास कार्य भी करवाएं जाएंगे।
कार्यक्रम मंे महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री वीरेन्द्र वालिया, श्री रमेश सोनी, श्री जयकिशन पारवानी, श्री राजकुमार ललवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी पेयजल परियोजना का लोकार्पण कलअजमेर, 17 जनवरी। हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी गांवांे के लिए स्वीकृत पेयजल परियोजना का शुभारम्भ कल प्रातः 10 बजे लक्खी चैराहा काजीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। इन क्षेत्रों में आजादी के बाद पहली बार नल से घरों में पानी आएगा।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी के लिए 8.9 करोड़ रूपये की पेयजल परियोजना स्वीकृत की गई थी। इसका कार्य पूरा कर लिया गया है।
सरकार के तीन साल:ः सुराज प्रदर्शनी में रही भारी भीड़
मंगलवार को 250 विद्यालयी छात्रा-छात्राओं ने उत्साह से देखा
अजमेर, 17 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिले की उपलब्धियों पर आधारित सुराज प्रदर्शनी के प्रति लोगों का रूझान बना रहा। प्रदर्शनी में मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों के लगभग ढाई सौं छात्रा-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रदर्शनी को देखा तथा उपलब्धियों से रूबरू हुए।
अजमेर के आजाद पार्क में आयोजित इस प्रदर्शनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग एवं क्षेत्राीय परिवहन विभाग की प्रदर्शनी लगी हुई हैं। इसके साथ ही खादी मेला की विभिन्न स्टाॅले लगी हुई है। प्रदर्शनी आगामी 19 जनवरी तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
मंगलवार कोे सैंट अन्सलम सीनियर सैकण्डरी स्कूल, राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल क्रिश्चयन गंज अजमेर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदार अजमेर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पलटन बाजार अजमेर, संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर गेट तथा आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पडाव अजमेर सहित अन्य विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने प्रदर्शनी को देखा। वहीं आम जन ने भी प्रदर्शनी अवलोकन मेें अपनी रूचि दिखाई।


बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने जानी समस्याएंअजमेर, 17 जनवरी। राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी के निर्देशानुसार मंगलवार को आयोग के सदस्यों ने अजमेर की विभिन्न संस्थाओं में जाकर उसके सामने आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। आयोग के सदस्य अपनी संपूर्ण रिपोर्ट अध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे।


लोकायुक्त सचिवालय के लिए कार्मिकों से आवेदन आमन्त्रिात अजमेर 17 जनवरी। लोकायुक्त सचिवालय जयपुर में शीघ्र लिपिक तथा कनिष्ठ लिपिक पद के लिए कार्मिकों से आमन्त्रिात किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि लोकायुक्त सचिवालय में हिन्दी शीघ्र लिपिक के 5 पद 9300-34800 वेतन श्रृंखला 3600 तथा कनिष्ठ लिपिक के 7 पद 5200-20200 वेतन श्रृंखला गे्रड पे- 2400 के अनुसार रिक्त है। जिले में कार्यरत पात्रा कार्मिकों का इस पद के लिए प्रतिनियुक्त अथवा स्थानान्तरण किया जायेगा। सचिवालय में नियुक्ति के इच्छुक कार्मिक सतत अधिकारी की अनापत्ति के साथ आवेदन कर सकते है।


पालनहार योजना के लाभान्वितों को जमा करवाने होगे दस्तावेजअजमेर 17 जनवरी। पालनहार योजना के लाभान्वित व्यक्तियों को आॅन लाईन भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सांवलिया ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 मेें माह जुलाई 2017 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है। इस हेतु विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्रा जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इसमें वर्ष 2016-17 का अध्यययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) जमा करवाया जाना आवश्यक है। जिन्होंने वर्ष 2016-17 को अध्ययनरत प्रमाण पत्रा जमा नहीं कराया है वे आॅनलाइन भुगतान हेतु वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटो प्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर में जमा करावे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त दस्तावेजों के अभाव में वर्ष 2016-17 का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।

बाड़मेर पुलिस अवैध शराब जब्त करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस अवैध शराब जब्त करने में सफलता
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार जिले के विभिन थाना क्षेत्रो में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी ,जानकारी के अनुसार दीनाराम हैड कानि.445 पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतल पर सरहद करमावास में मुलजिम कोकाराम पुत्र लालाराम जाति साटिया निवासी सांवरड़ा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 45 पव्वे सादा देषी मदीरा के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री लक्ष्मणसिंह हैड कानि. पुलिस थाना षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद भींयाड़ में मुलजिम तेजाराम पुत्र गुमनाराम जाति जाट निवासी भीयाड़ के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 11 पव्वे अग्रेजी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री तुलछाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद गुलाब होटल गेहु रोड़ में मुलजिम नगाराम पुत्र धर्माराम जाति भील निवासी गेहु के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 2 बोतल देषी हथकडी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार

श्री महेषारम हैड कानि. 72 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर महावीर नगर बाड़मेर में मुलजिम शेतानसिंह पुत्र नखतसिंह निवासी बलदेव नगर बाड़मेर को ताष के पतो पर रोकड़ रूपयो का दाव लगाकर एक को लाभ व एक को हानि पहुंचाने जुआ खेलते को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

श्री अमीनखां हैड कानि.781 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर महावीर नगर बाड़मेर में मुलजिम खेताराम पुत्र जेठाराम जाति देषान्तरी निवासी शास्त्रीनगर बाड़मेर को ताष के पतो पर रोकड़ रूपयो का दाव लगाकर एक को लाभ व एक को हानि पहुंचाने जुआ खेलते को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।












चूरूः- कबाड़ गोदाम बर्फ फैक्ट्री के सामने रोड़ नम्बर 05 रिको चूरू से 02 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया

   चूरूः- कबाड़ गोदाम बर्फ फैक्ट्री के सामने रोड़ नम्बर 05 रिको चूरू से 02 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया

पुलिस अधीक्षक चूरू के आदेशानुसार जिला चूरू में गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाष एवं पुनस्र्थापना हेतु दिनांक 15 जनवरी से 31 जनवरी 2017 तक संचालित विशेष अभियान ‘‘आॅपरेषन स्माईल-प्प्प्‘‘के दौरान आज   सुखराम चोटिया उप निरीक्षक प्रभारी एएचटीयू चूरू मय हमराही जाब्ता श्री खुर्शीद अहमद हैडकानि. 33, मदनलाल कानि. 591, राकेश कुमार कानि. 890, श्रीमती बबीता महिला कानि. 1456 के सादा वस्त्रों में मय वाहन सरकारी नं. आर.जे. 10 युए. 2066 मय चालक के कबाड़ गोदाम बर्फ फैक्ट्री के सामने रोड़ नं. 05 रिको चूरू से दो नाबालिग बच्चों नरेश कुमार पुत्र रामानन्द जाति गुप्ता भोज उम्र 14 साल, व मुकेश कुमार पुत्र राम बहादुर जाति गुप्ता भोज उम्र 12 साल निवासीगण बैलोली पुलिस थाना महरावल जिला संत कबीरनगर उतरप्रदेश हाल कबाड़ गोदाम बर्फ फैक्ट्री के सामने रोड़ नं. 05 रिको चूरू को जरिये फर्द संरक्षण में लिया जाकर बाल श्रम से मुक्त करवाया गया। बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। तथा कबाड़ गोदाम मालिक द्वारा बाल श्रमिकों से कार्य करवाया जाना जुर्म धारा  3,7,11,14 बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986, धारा 75 जे.जे. एक्ट 2015 व धारा 374 भादस. के तहत दण्डनीय अपराध होने से कबाड़ गोदाम मालिक के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली चूरू में अभियोग दर्ज करवाया जा रहा है।  








चूरू सरदारषहर हत्याकाण्ड के अज्ञात आरोपियों का हुआ खुलासा

चूरू सरदारषहर  हत्याकाण्ड के अज्ञात आरोपियों का हुआ खुलासा
 चूरू राहुल बारहट जिलापुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देशानुसार ब्लाईन्ड मर्डर मुकदमा नम्बर 07 दिनांक 08.01.2017 जुर्म धारा 302,201 भा0द0स0 पुलिस थाना सरदारशहर मे मुस्तगीस श्रीप्रमोदकुमार पुत्र रामनिवास जाति ब्राहम्ण निवासी वार्डनम्बर 03 सरदारशहर ने इस आशय का अभियोगद र्जकरवाया कि मेरेचाचा ब्रदीप्रसाद के पुत्र धनजय की किन्हीअज्ञात लोगो ने तेजाब डालकर बुरी तरह से हत्या की है के आरोपीगण की तलाश हेतू पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन किया गया।

टीम नं0 01ः-

ण्प्श्केसर सिंह शेखावत आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू।

 बृजमोहनअसवालआरपीएसवृताधिकारीवृतसरदारषहर।

3ण् श्रीओमप्रकाश पु0नि0 थानाधिकारीपुलिसथानासरदारषहर।

4ण् श्रीराजवीर सिंह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना भानीपुरा।

5ण् श्रीबलवंत सिंह उ0नि0 पुलिस थाना सरदारषहर।

6ण् श्रीसुरेशकुमारहैड कानि0 36 पुलिस थाना सुजानगढ।

7ण् श्रीभागीरथहैड कानि0 पुलिस थाना बीदासर (साईबर सैल)

8ण् श्रीकृष्णमीणा कानि0 1069 पुलिस थाना सरदारषहर।

9ण् श्रीविनोदकुमार कानि0 862 पुलिस  ।

टीम नं0 02ः-

1ण् प्रभारीश्री योगेन्द्रफौजदारआरपीएसअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ।

2ण् श्रीविक्रान्त शर्मा उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना रतननगर।

3ण् श्रीरामविलास उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सदरचूरू।

4ण् श्रीविजेन्द्रकुमार स0उ0नि0 यातायात शाखाचूरू।

5ण् श्रीसुरेन्द्रकुमार कानि0 कम्प्यूटर शाखा कार्या0 हाजा।




  जिला चूरू मे सरदारशहर कस्बे मे बीकानेर रेाड के पास नृसंस हत्या कर फैंकी गई अज्ञात लाश जिसकी पुलिस ने शीघ्र शिनाख्त करवाकर प्रकरण दर्ज हुआ का सफलतापूर्वक पतारसी कर मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया 

ज्ञात रहे कि दिनंाक 07.01.17 को रात्रि में जैसे ही थाना सरदारशहर पर ईत्तला आई कि बीकानेर रोड पर एक अर्द्ध नग्न, अध जली लाश घसीटकरडाली हुई पडी मिली है तथा एक बिना नम्बरी मोटरसाईकिल भी खडी है तो सारे कस्बे मे सनसनी फैल गई तथा थानाहाजा पर हजारों व्यक्ति एकत्रित होगये।थाना हाजा की टीम ने तुरन्त मोटरसाईकिल के ब्राण्ड एवं इंजन नम्बर चेैसिस नम्बर प्राप्त कर रात्री कोअज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त धनंजय महर्षि पुत्र बद्रीप्रसादजातिब्राहम्णनिवासीवार्ड नम्बर 03 सरदारशहर के रूपमे हुई । ज्ञातरहेअज्ञातमुलजिमानो ने एक 28-30 वर्षिय एडवोकेट की डिग्री धारकमातापिताकाइकलोतापुत्र जिस की गढपरईमित्र की दूकानथीतथाजिसकादिनांक 14.02.14 कोविवाहहुआ एवंजिसका 15 दिनपूर्वहीबेटाहुआथाजिसकानामाकरणसंस्कारभी नही हुआथा । जोकिव्यवहारसेअल्पभाषीएवंमृदुभाषीथा । किसी ने नृशंसहत्याकरदी । मामले की गम्भीरताको देखतेहुयेजिलापुलिस अधीक्षकश्रीराहूलबारहटसाहब ने शीघ्र घटनास्थलकानिरीक्षणकियातथाअतिरिक्तपुलिस अधीक्षक चूरू श्रीकेसर सिंह शेखावत एवंअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकसुजानगढ योगेन्द्रफौजदार के नेतृत्वमेजिले के चुंनीदाअनुभवी एवंकर्मचारीअधिकारियो एवंजवानो की टीमबनाओउक्तटीममेप्रभारीश्रीकेसर सिंह शेखावतआरपीएसअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकचूरू।श्रीबृजमोहनअसवालआरपीएसवृताधिकारीवृतसरदारषहर, श्रीओमप्रकाश पु0नि0 थानाधिकारीपुलिसथानासरदारषहर,श्रीराजवीर सिंह उ0नि0 थानाधिकारीपुलिसथानाभानीपुरा,श्रीबलवंत सिंह उ0नि0 पुलिसथानासरदारषहर,श्रीसुरेशकुमारहैड कानि0 36 पुलिसथानासुजानगढ,श्रीविक्रान्त शर्मा उ0नि0 थानाधिकारीपुलिसथानारतननगर,श्रीरामविलास उ0नि0 थानाधिकारीपुलिसथानासदर चूरू,श्रीविजेन्द्रकुमार स0उ0नि0 यातायात शाखा चूरू,श्रीसुरेन्द्रकुमार कानि0 कम्प्यूटर शाखा कार्या0 हाजा?श्रीभागीरथहैड कानि0 पुलिसथानाबीदासर (साईबर सैल),श्रीकृष्णमीणा कानि0 1069 पुलिसथानासरदारषहर,श्रीविनोदकुमारहैडकानिपुलिसथानासरदारषहर, किषनलालमीणासउनि,सुभाषचन्द्रहैडकानि, चरण सिंह कानि , कृष्णमीणाकानि , राज सिंह कानिपुलिसथानासदर चूरू थेतथाअनुसंधानथानाधिकारीसरदारशहरश्रीओमप्रकाषगोदारापुलिसनिरीक्षककोस्वयंकोदियागया । दौरानेअनुसंधनप्रकरणमेअत्यधिकपेचीदगियाआईक्योकिमृत्तककाव्यवहारअत्यन्त मधुर एवंदोतीनवर्षपूर्वहीआसामसेआकरसरदारशहरमेरहनाआयातथाकस्बे के किसीभीव्यक्तिसेकिसीभीप्रकारकीरंजिषसामने नही आई।ंसाथहीमृत्तक के जानकार एवंमित्रोसेभीसम्बन्ध सामान्य पायेगये । इसीदौरानकस्बासरदारशहरमेहत्या के प्रकरण के खुलासेमेतथाकथितविलम्बकाकारणबतातेहुये 1500-1600 व्यक्तियो ने मोनजुलूसनिकालातथाबाजारबन्दरहा । जिले के विभिन्नसंगठनो ने विभिन्नकस्बोमे शीघ्र खुलासेबाबतज्ञापनदिये । जिसपरजिलापुलिस अधीक्षक चूरू ने समस्तअनुसंधानकासुपरविजनस्वयंलियातथालगभगचारपाॅचथानेपरसमस्तटीमकोकार्यआवंटितकियेहरसंभावितकारण की लाईने तय की । प्रत्येकलाईनपरचुन्निदाअधिकाकरियो द्वाराकार्यकियाजारहाथा । एफएसएलटीमफूटप्रिन्ट (मोल्ड),फिंगरप्रिन्ट ,काॅलडिटेल एक्पर्ट एवंलगभगआधादर्जनथानाधिकारियोपुलिस उप अधीक्षकको एवंदोनोअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकोकाकैम्पसरदारशहरकरवायाजिन्होनेरातदिनपरिश्रमकरआजकेसका न केवल ख्ुालासाकियाबल्किलगभगसमस्तआरोपियो / अपराधियोकोगिरफ्तार / निरूद्ध करनेमेसफलतापाई ।

प्रकरण के तथ्य इसप्रकाररहेकिमृत्तक धंनजय ने गतढाईतीनमाहसे 1.5लाख की पूंजीसेफाईनेन्स/ एवंब्याजपरपैसेदेनेकाकामप्रारम्भकियाजिसमेमृत्तक 05,10,15,20हजार रूपयेअल्प समय के लिए उधारदेताथाजिसपरब्याजप्राप्तकरताथा । इसीकडीमेमुख्य आरोपीगाविन्दपुत्र जुगराजजातिसोनीनिवासीवार्डनम्बर 20 सरदारशहरकोमृत्तक ने अलगअलग समय मे 20-20 हजार रूपये एवं एक बार एक लाख रूप्ये उधारदियेजिसपरमृत्तक ने गोविन्दसोनीसेब्याज एवंमूलरकमवापिसकरनेकातकाजाकिया । ज्ञातरहेकिमृत्तक ने मात्र डेढलाख की अल्पपूंजीसेहीअपनाउक्तव्यवसाय प्रारम्भकियाजिसमेसे एक सवालाख रूपयेअकेलेगोविन्दपरमांगताथा । गोविन्दउक्तराषि की न ब्याज दे रहाथा न हीमूलरकम । तभीगोविन्द ने अपनेविभिन्नसाथियो के साथमृत्तक की हत्याकाप्लानबनायातथामृत्तककोउसकीराषिलोटाने के बहानेबहलाफुसलाकरसुनसानजगहलेजाकरबादमारपीटकरतेजाबडालकरहत्याकरदी । गोविन्दका शातिरानाअंदाजइनबिन्दूओसेभी देखाजासकताहैकिगोविन्द ने चैकभाईकीबुकतथासाईन खुदकिये।ज्ञातरहेगोविन्दकीप्रत्येकबाततथ्य सेपरेकेवल षडियंत्र कारीकल्पनामात्र थी । उक्तप्रकरणमेंकुलदसआरोपीथेजिसमेसेमुख्य आरोपीसहितनोआरोपीगिरफ्तार/ निरूद्ध कियेजाचुकेहै ।

प्रकरण के सफलतापूर्वक ख्ुालासेपरसमस्तकस्बावासियो ने पुलिसकोसाधूवाददियातथाराहतकीसांसलीतथापुलिस की कार्यप्रणालीभूरिभूरिप्रसंषा की है।श्रीमानराहूलबारहटजिलापुलिस अधीक्षक चूरू ने भीटीम के सभीअधिकारियो एवंकर्मचारियोको बधाईदेतेहुयेनगदईनाम एवंप्रसंषा पत्र देने की घोषणा की है ।








सोमवार, 16 जनवरी 2017

ये लड़की लड़कों के साथ रात बीता कर उन्हें करते थी blackmail, ऐसे पकड़ी गई

ये लड़की लड़कों के साथ रात बीता कर उन्हें करते थी blackmail, ऐसे पकड़ी गई

ये लड़की लड़कों के साथ रात बीता कर उन्हें करते थी blackmail, ऐसे पकड़ी गई
जयपुर।गैंगरेप का झूठा केस दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने वाली आरोपी छात्रा आरती प्रेमी ऋषिराज मीणा के साथ मिलकर आगरा और मैनपुरी में ब्लैकमेलिंग की पांच वारदात कर चुकी है। आरती की अनैतिक गतिविधियों के कारण ही परिवार वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। आरती करीब तीन माह तक आगरा में रही थी और वहां पर ऋषिराज भी उससे मिलने जयपुर से जाता था। यह खुलासा आरोपी ऋषिराज आरती ने पुलिस की पूछताछ में किया है। 4 महीने से रह रहे थे लिव इन में...

- पुलिस ने दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। जहां से दोनों को पूछताछ के लिए रविवार तक के लिए रिमांड पर भेज दिया।

- पुलिस जयपुर में ब्लैकमेलिंग की अन्य वारदातें करने के मामलों में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

- आरोपी आरती ने पुलिस को बताया कि उसके चार बैंक खातों में गांव में बेची गई जमीन की राशि जमा है। जबकि पुलिस ने यूपी के मैनपुरी में पता किया तो सामने आया कि उसके पिता ने अभी तक कोई जमीन बेची नहीं है।

- प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरती ने ऋषिराज से मिलकर महज ढाई माह में यह राशि लोगों को ब्लैकमेल कर हासिल की है।

- पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऋषिराज और आरती जयपुर में चार महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

- ऋषिराज जल्द ही आरती से शादी करने वाला था और उसके माध्यम से लोगों को दुष्कर्म के केसों में फंसाकर ब्लैकमेल करने के बाद करोड़ों रुपए वसूल करना चाहता था।

करोड़पति बनने के लिए किया था ब्रेन वॉश




- पैसे कमाने ऐसा करने पर ही करोड़पति बनने के लिए ऋषिराज ने आरती को ब्रेन वॉश कर दिया था। ऐसे में आरती ऋषिराज की बातों में आकर अनैतिक काम करने लगी थी।




रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था जयपुर




- आरोपी ऋषिराज का मैनपुरी में ही आरती से संपर्क हुआ था। इसके बाद ऋषिराज ने रोहित नाम के युवक से आरती को फोन कराया और रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया। ऋषिराज ने रोहित के नाम से आरती से 25 हजार रु. एडवांस भी लिए थे।

- बाद में ऋषिराज ने ढाई माह पहले आरती को रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर जयपुर बुला लिया।

- जब रेलवे में नौकरी नहीं लगी तो आरती ऋषिराज ने ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। इसके लिए दोनों ने प्रेमनगर में आठ हजार रुपए किराये पर फ्लैट लिया था।

पुलिस के लिए चुनौती बना गैंगरेप केस, एमपी की युवती ने डेंटिस्ट पर लगाए हैं आरोप

पुलिस के लिए चुनौती बना गैंगरेप केस, एमपी की युवती ने डेंटिस्ट पर लगाए हैं आरोप

भरतपुर। आरबीएम अस्पताल के डेंटिस्ट डा. अशोक कुमार वर्मा और उसके सहयोगी पर राजेंद्र नगर कालोनी स्थित मकान में क्लीनिक पर युवती से गैंगरेप के आरोप के मामले का खुलासा पुलिस के लिए चुनौती बना है। पुलिस जिस ओर भी पड़ताल शुरू करती है उसे असफलता ही हाथ लगती है। अब इस मामले में सोमवार को पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज होंगे। जानिए क्या है मामला ...


police, Bharatpur, gangrape, ghana bird national park

- पुलिस ने एसटीडी डिटेल खंगाल ली है और घना के सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। पुलिस का कहना है कि वह अभी तक की जांच में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है, लेकिन मामला संदिग्ध अवश्य है।

- इसमें गैंगरेप होना या नहीं होना अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, जबतक कि घना के सीसीटीवी फुटेज में सामने आए संदिग्धों को नहीं पकड़ा जाता है और सबूत हाथ नहीं लगते हैं।

- सबूतों की तलाश की जा रही है, तभी कुछ कहा जा सकता है।

- सोमवार को कोर्ट में पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जाएंगे। इसमें जो बात सामने आती है वही पुलिस की जांच के लिए महत्वपूर्ण होगी।

- इधर, मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली पीड़िता का मोबाइल फोन भी गायब है, इसका कहना है कि घटना के समय से मोबाइल नहीं मिल रहा है।

- पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो वहां पर भी मोबाइल बंद मिला।

- जांच अधिकारी सीओ सिटी आबड़दान रत्नू का कहना है कि कॉल डिटेल में लोकल फोन पर कॉल होना नहीं पाया गया है। इससे जांच उलझी हुई है।

- पीड़िता की मां से उसकी फोन पर बात करा दी है और उसके वहां धार के सरकारी हॉस्पिटल में डाटा एंट्री ऑपरेटर होने की बात सही है।

- घना में उसके साथ दो लड़के घूमते नजर आए हैं, ये बात लड़की ने भी मानी है। परंतु वह उन लड़कों के बारे में कुछ नहीं जानती है।

- वह उसे वहां ऐसे ही मिल गए, जो उसकी घना घूमने में मदद कर रहे थे। पुलिस का अब उन्हें ढूंढने का प्रयास जारी है। जिनसे पूछताछ के बाद ही नतीजा निकलने की उम्मीद है।

- डाक्टर अशोक के क्लीनिक पर घटना के समय नई कार खरीदने का सौदा फाइनल करने के लिए एक कंपनी का प्रतिनिधि मौजूद था।

- पुलिस ने उस युवक और युवती को आमने-सामने किया तो उसने युवक को पहचानने से इनकार कर दिया है। इस कारण यहां पर भी जांच अटक गई।

घना के सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध युवक

- सबसे बड़ा सवाल बना है कि डाक्टर का जहां क्लिनिक है, उसी छोटे से परिसर में ऊपरी मंजिल पर उसका परिवार रहता है। ऐसे में डाक्टर ने कैसे क्लीनिक पर घटना को अंजाम दिया और फिर डाक्टर और उसके सहयोगी अपने-अपने परिवार से कैसे अलग रहे होंगे जबकि पीड़िता का रिपोर्ट में कहना था कि घटना रात 8 से 3 बजे तक के बीच की है।

सारस होटल में सीसीटीवी कैमरे नहीं

- जिस होटल में युवती ठहरी हुई थी उस सारस होटल में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, इस कारण पुलिस वहां के हालात की वास्तविक पड़ताल नहीं कर पा रही है।

- यदि सीसीटीवी कैमरे होते तो कई अहम सुराग मिल सकते थे। पुलिस को पता चलता कि होटल में कौन कौन युवती से मिलने आया।

यह है मामला

- आरबीएम अस्पताल के डाक्टर उसके सहयोगी पर घर में संचालित क्लीनिक पर बुलाकर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए एक युवती ने मथुरागेट थाना में मामला दर्ज कराया है।

- पीड़िता मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली है। वह केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान घना घूमने आई थी। दांत में दर्द होने पर डॉक्टर के पास गई थी।

- पीड़िता ने मामला दर्ज कराया है कि वह 11 जनवरी को जनता एक्सप्रेस से भरतपुर घूमने के लिए आई थी। यहां होटल आरटीडीसी में सारस में ठहरी हुई थी। जहां से वह घना घूमने गई।

- 12 जनवरी को उसके दांत में दर्द हुआ। जिस पर वह आरबीएम अस्पताल में दोपहर 12 बजे पहुंची।

- यहां डाॅ. अशोक वर्मा ने केविटी की दवा लिखकर दे दी। डाक्टर ने कहा कि अगर दर्द हो तो दिए पते पर जाना।

- दर्द होने पर रात 8 बजे राजेंद्र नगर स्थित डॉक्टर के घर स्थित क्लीनिक पहुंची।

धार में है पोस्टिड

- जहां उसको बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता मध्य प्रदेश के धार में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पोस्ट पर कार्यरत है। उसकी उम्र 26 साल है।

- मथुरागेट थाना में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गत शुक्रवार को आरबीएम अस्पताल में बोर्ड से मेडिकल कराया गया।

वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी

- डॉक्टर ने लड़के से मोबाइल पर वीडियो बनवाया। उसके बाद उन्होंने कहा कि तुम अकेली आई हो और कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी। किसी से कुछ कहोगी तो वीडियो नेट पर डाल देंगे, इसलिए किसी से कुछ मत कहना और अपने घर लौट जा।

- उसे क्लीनिक पर रात भर रखा और 2 या 3 बजे सुबह रास्ते में छोड़ दिया। उसके बाद महिला थाने गई। वहां से उसे मथुरागेट थाने ले जाया गया।

Cabinet : पढ़ाई के स्टैंडर्ड के हिसाब से तय होगी प्राइवेट स्कूलों की फीस

Cabinet : पढ़ाई के स्टैंडर्ड के हिसाब से तय होगी प्राइवेट स्कूलों की फीस

CM Vasundhara raje cabinet meeting in CMO,#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper, love,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, Masala news,
जयपुर।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले किए गए। इसमें मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूलों की फीस के संबंध में चल रहे विवाद पर भी लगाम लगाने का फैसला शामिल है। इसके अलावा प्राकृतिक चिकित्सकों की भर्ती का भी रास्ता साफ कर दिया गया है।ये हैं कैबिनेट के प्रमुख फैसले...
- छोटे-छोटे सेवा नियमों के ज्यादातर एंजेडों को लेकर मंथन किया गया। बैठक में 15 से ज्यादा एजेंडों पर विचार विर्मश किया गया। इसमें सबसे ज्यादा एजेंडे यूडीएच विभाग के रहे। इस बैठक में यूडीएच के अलावा वित्त, कार्मिक, गृह और संसदीय कार्यविभाग के एजेंडे चर्चा की गई।
- प्राकृतिक चिकित्सा सेवा अधिनियम में भी संशोधन किया गया। इस क्षेत्र में अब भर्ती के रास्ते खोले गए है।
- प्राकृतिक चिकित्सा के अधिकारियों की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा। इसे मंजूरी दे दी गई है।
- जालौर के राजकीय पीजी कॉलेज का नाम बदल कर अब वीर ब्राह्मण राजकीय स्नातकोत्र महाविद्यालय कर दिया गया।
- देश के बड़े नामी अस्पतालों में शुमार अपोलो अस्पताल को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) करीब 12500 वर्गमीटर जमीन आवंटित करेगा। ये जमीन जयपुर के सबसे पॉश इलाका माने जाने वाले वैशाली नगर चित्रकूट में दी जाएगी।
- सभी प्राइवेट स्कूलों में पेरेंट टीचर एसोसिएशन बनेगी। पढ़ाई के स्टैंडर्ड के हिसाब से तय होगी फीस।
- एसडीएम कोर्ट जाएंगे यदि कोई विवाद होता है तो। यदि इसमें भी तय नहीं होता है तो शिक्षा मंत्री की कमेटी।
- आरपीएससी के सदस्यों को या तो सरकारी मकान दिया जाएगा, या हाउस रैंट अलाउंस दिया जाएगा।
- राज्य सरकार के सचिव स्तर के अधिकारियों के बराबर होगा इसका अलाउंस।
- 235 विनियोग विनयम विधेयकों को हटा दिया गया है। अब कैबिनेट में इसे मंजूरी दी गई।
जीएसटी के कारण केंद्र का बजट 1 फरवरी को पेश हो सकता है।
- ऐसे में राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र जल्द शुरू होगा।

सेक्स रैकेट : बच्चे के साथ पकड़ी गई लड़कियां, 8 थानों की पुलिस ने की योजनाबद्ध कार्रवाई

सेक्स रैकेट : बच्चे के साथ पकड़ी गई लड़कियां, 8 थानों की पुलिस ने की योजनाबद्ध कार्रवाई

जयपुर।राजधानी जयपुर में शहरी बसावट से दूर पुलिस ने नंदलालपुरा गांव में जिस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। 8 थानों की पुलिस के योजनाबद्ध छापे में मुंबई-अजमेर तक की युवतियां पकड़ी गईं। जबकि, देह व्यापार के संचालकों में कुछ ही पकड़ में आ पाए...

सेक्स रैकेट : बच्चे के साथ पकड़ी गई लड़कियां, 8 थानों की पुलिस ने की योजनाबद्ध कार्रवाई


- रविवार देर शाम को अजमेर एक्सप्रेस हाइवे के नजदीक नंदलालपुरा में इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ।

- यहां आठ थानों के करीब 8 पुलिसकर्मियों ने छापा मारकर वेश्यावृत्ति में लिप्त 12 युवतियों और 8 लड़कों को पकड़ा।

- कार्रवाई के दौरान पुलिस भी शॉक्ड रह गई, यहां ऐसे परिसर में सेक्स रैकेट के संचालन की ग्रामीणों को जानकारी नहीं थी। पुलिस ने बताया कि पकड़ गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सजा दिलवाई जाएगी।

अच्छे परिवारों के लड़के आते थे, गिरफ्त में चढ़े ये नाम

- बगरू, भांकरोटा, सेज, करणी विहार, करधनी, जोबनेर, दूदू और फागी की पुलिस के जिन सिपाहियों को इस कार्रवाई के लिए चुना गया।

- डीसीपी (वेस्ट) अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक, नंदलालपुरा में वेश्यावृत्ति कराए जाने की सूचना काफी पहले ही मिल चुकी थी।

- हालांकि, पुलिस इस रैकेट के मुख्य संचालक को सबक सिखाने की कोशिश में हैं। चूंकि, प्रदेश में उनके सेफ हैवन और भी हो सकते हैं।

- शहर में छोटी-मोटी कार्रवाई से गोरखधंधा नहीं पनप पाता, इसलिए अब देहाती इलाकों में पैठ बना रहे हैं।

13 साल के स्टूडेंट से प्रेग्नेंट हो गई थी टीचर, मिली 10 साल की कड़ी सजा

13 साल के स्टूडेंट से प्रेग्नेंट हो गई थी टीचर, मिली 10 साल की कड़ी सजा
School Teacher Pregnant with Teenager Student gets 10 years in jail - Shocking Video
अमेरिका में बीते साल टीनेजर स्टूडेंट के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाने वाली टीचर को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है...मामला ह्यूस्टन के एक मिडिल स्कूज का है..यहां अंग्रेजी टीचर 24 साल की एलेक्जेंड्रा वेरा को 13 साल के स्टूडेंट से प्यार हो गया था..लेकिन मामला तब सुर्खी में आया, जब वो इस रिलेशनशिप में प्रेग्नेंट हो गई...मामला खुलने के बाद टीचर को अरेस्ट कर लिया गया था..लेकिन वो कोर्ट से बेल पर छूट गई..अपने बयान में टीचर ने बताया था कि वो स्टूडेंट के साथ पांच महीने तक रिलेशनशिप में रही..वो दोनों लॉन्ग ड्राइव पर जाते थे और ज्यादातर टाइम साथ में रहते थे...स्टूडेंट भी एलेक्जेंड्रा के घर आता था, वहीं, दोनों के बीच सेक्शुअल रिलेशन बने थे..एलेक्जेंड्रा पड़ोसियों के सामने स्टूडेंट को भाई बताती थी..अमेरिका में टीनेजर के साथ सेक्शुअल रिलेशन बनाना संगीन जुर्म है...इसमें 10 से 15 साल की जेल की सजा होती है...

बाड़मेर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद एक आरोपी गिरफतार



बाड़मेर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद एक आरोपी गिरफतार
बाड़मेर डाॅ.गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री कैलाशदान रत्नू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्री रामनिवास सुण्डा वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के निर्देषानुसार दिनांक 15.01.17 को श्री सुरेश सारण उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना, श्री रावताराम सउनि, श्री पुरखाराम हैडकानि, श्री पूनमचन्द कानि. 210, मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की इतला पर मुलजिम किशनाराम उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र श्री दानाराम जाति विश्नोई निवासी धोरीमना की ढांणी के पास खेत में पड़े चारा(कुतर) में छुपाकर रखे एक प्लास्टिक के कट्टा में कुल 5.00 किलोग्रांम डोडा पोस्त बरामद कर मुलजिम किशनाराम उर्फ कृष्ण कुमार को गिरफतार कर पुलिस थान धोरीमना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मुलजिम द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त बरामदा डोडा पोस्त मनोहरलाल पुत्र श्री रतनाराम जाति विश्नोई निवासी सोमारड़ी से खरीदना बताया है जिसकी गिरफतारी के प्रयास जारी है।

अवैध शराब जब्त करने में सफलता
 बाड़मेर नीम्बाराम हैड कानि.617 पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद सिणधरी चारणान में मुलजिम रमेष कुमार पुत्र श्री लालाराम जाति जाट निवासी सिणधरी चारणान के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 30 पव्वे देषी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री जगदीष सियाग उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद नाहटा अस्पताल रोड़ बालोतरा में मुलजिम गोरखाराम पुत्र गंगाराम जाति प्रजापत निवासी नयापुर वार्ड नम्बर 15 जसोल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 24 बोतला बीय.0र जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।







बाड़मेर श्रीमती मनन चतुर्वेदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर रहेगी।

बाड़मेर श्रीमती मनन चतुर्वेदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर रहेगी।

बाड़मेर,16 जनवरी। राजस्थान राज्य बाल राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष चतुर्वेदी आज बाड़मेर मंे

अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष  श्रीमती मनन चतुर्वेदी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर रहेगी।

आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी बाड़मेर प्रवास के दौरान पीडि़त बालिकाआंे से मिलेगी। साथ ही इस प्रकरण से जुड़ी समस्त जानकारी लेगी। श्रीमती चतुर्वेदी ने बताया कि इस प्रकरण से संबंधित प्रकाशित समाचारांे के आधार पर आयोग ने प्रसंज्ञान लिया है।

बाड़मेर प्रतिभाआंे का सम्मान सराहनीय पहल,बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ेः खोलिया

बाड़मेर प्रतिभाआंे का सम्मान सराहनीय पहल,बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ेः खोलिया

दैनिक नवज्योति सम्मान समारोह मंे बाड़मेर जिले की विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाआंे को सम्मानित किया गया।
बाड़मेर, 16 जनवरी। दैनिक नवज्योति ने बाड़मेर जिले की प्रतिभाआंे को सम्मानित करके सराहनीय कार्य किया है। ऐसे आयोजन से प्रतिभाआंे के साथ अन्य लोगांे को भी प्रोत्साहित होने का मौका मिलता है। बालिका शिक्षा मौजूदा समय की पहली जरूरत है। बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए सबको समन्वित प्रयास करने होंगे। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने सोमवार को मुख्य अतिथि के बतौर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे दैनिक नवज्योति सम्मान समारोह के दौरान यह बात कही।




इस दौरान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे प्रतिभाआंे की कमी नहीं है। इस तरह के आयोजनांे से प्रतिभाएं निखरती है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर की प्रतिभाआंे को धन्यवाद देते है जिन्हांेने देश एवं विश्व पटल पर नाम रोशन किया है। खोलिया ने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हांेने विश्व पटल पर भारत की अलग छवि बनाई। उन्हांेने खेलकूद के साथ विशेषकर बालिकाआंे को शिक्षा से जोड़ने की जरूरत जताई। इस दौरान अध्यक्षीय उदबोधन मंे बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने प्रतिभा सम्मान समारोह के जरिए प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा की अलख जगाने के लिए सभी मिलकर सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्हांेने कहा कि प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्हांेने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मंे कुछ नया करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिला हर क्षेत्र मंे आगे है। यहां की प्रतिभाएं लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए बाड़मेर जिले का नाम रोशन कर रही है। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने दैनिक नवज्योति समूह को इस तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बाड़मेर मंे प्रतिभाआंे के क्षेत्र मंे विशेषकर मातृ शक्ति ने हर परिस्थितियांे से जुझते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्हांेने कहा कि बालिकाआंे को आगे बढने के लिए इस तरह की प्रतिभाआंे से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्हांेने कहा कि बालिकाएं अपने को किसी भी रूप मंे कम नहीं आंके। उन्हांेने अभिभावकांे को बालिकाआंे को प्रोत्साहित करने एवं हर क्षेत्र मंे आगे बढने का अवसर उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्हांेने दंगल फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि बालिकाआंे को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हांेने प्रतिभाआंे को आगे बढ़ने के लिए विविध पहलूआंे से अवगत कराया। समारोह की शुरूआत मंे दैनिक नवज्योति समाचार पत्र के महाप्रबंधक मुकुल गुप्ता ने दैनिक नवज्योति सम्मान समारोह एवं सामाजिक सरोकार के लिए किए जा रहे प्रयासांे के बारे मंे जानकारी दी। समारोह के दौरान राजस्थान उदू एकेडमी बोर्ड के अध्यक्ष असरफ अली खिलजी, सेवा भारती के जिलाध्यक्ष एन.डी.राठी, लायन भेराराम देवासी, समाजसेवी छगनलाल जाटोल, मोहनलाल कुर्डिया समेत विभिन्न अतिथि उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रांे मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाआंे का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरीश जागिड़ ने किया।






बाड़मेर अनुसूचित जाति के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंःखोलिया



बाड़मेर अनुसूचित जाति के प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंःखोलिया
-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने जन सुनवाई के दौरान समस्याएं सुनी।

बाड़मेर, 16 जनवरी। अनुसुचित जाति से जुड़े प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। इस तबके लिए राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से लागू करने के लिए अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जन सुनवाई के दौरान यह बात कही।

उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए बेहद गंभीर है। उन्हांेने अनुसूचित जाति से संबंधित अत्याचार निवारण के प्रकरणों में पीडि़त को तत्काल आर्थिक सहायता देने तथा उसकी सुनवाई कर मौके पर राहत पहुंचाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत विद्यार्थियों को समय पर भुगतान करने एवं छात्रवासों में अनुसूचित जाति वर्ग की क्षमता के अनुसार प्रवेश देने एवं छात्रावासों में गुणवत्तायुवक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि गरीब तबकों के बच्चों को सरकार की ओर से दी जा रही समस्त सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने जन सुनवाई मंे उपस्थित अधिकारियों को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को दी जा रही उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के भुगतान एवं छात्रवासों में दी जा रही सुविधाओं के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान सम्बल ग्राम योजना की भी समीक्षा की गई। इस दौरान खोलिया ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला से आयोग मंे पूर्व मंे दर्ज एवं जन सुनवाई के दौरान प्रस्तुत किए गए परिवादांे पर आवश्यक कार्यवाही कर पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। आयोग के उपाध्यक्ष खोलिया ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा।

नसुनवाई के बाद खोलिया ने आयोग में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने दर्ज प्रकरणों पर उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान अनुसूचित जाति की जमीन के एक प्रकरण मंे आयोग के उपाध्यक्ष ने जन सुनवाई के दौरान नगर परिषद के आयुक्त को पत्रावलियां पेश करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस प्रकरण से संबंधित पत्रावलियां आगामी 3 दिन मंे संभागीय आयुक्त को भिजवाने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान अनुसूचित जाति के प्रकरणांे मंे आरोपियांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने, भूमि आवंटन कराने, खातेदारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने, अत्याचार के प्रकरणांे मंे पीडि़त पक्षांे को आर्थिक सहायता दिलवाने, सफाईकर्मियांे की भर्ती करवाने,छात्रवृति दिलवाने, बंद रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना मंे नाम जुड़वाने समेत विभिन्न तरह के प्रकरण परिवादियांे की ओर से पेश किए गए। आयोग के उपाध्यक्ष विकेश खोलिया ने प्रत्येक प्रकरण की व्यक्तिशः सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर पीडि़त पक्ष को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान राजस्थान उर्दू एकेडमी बोर्ड के अध्यक्ष असरफ अली, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा समेत विभिन्न लोगांे ने अनुसूचित जाति से जुड़े प्रकरणांे के बारे मंे आयोग उपाध्यक्ष विकेश खोलिया को अवगत कराया।

गणतन्त्र दिवस समारोह

तैयारियों की समीक्षा बैठक आज


बाडमेर, 16जनवरी। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2017) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 17 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों की तैयारियांे की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

अजमेर सुराज प्रदर्शनी को चाव से देख रहे स्कूली बच्चे



अजमेर  सुराज प्रदर्शनी को चाव से देख रहे स्कूली बच्चे
अजमेर 16 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आजाद पार्क में चल रही सुराज प्रदर्शनी में स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा बड़े चाव से देख रहे है। यह प्रदर्शनी आगामी 19 जनवरी तक चलेगी।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रदेश एवं जिले में गत तीन वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों को बहुत ही आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया है। सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अलवर गेट, राजकीय बांगड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्राी नगर तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेपी नगर नाका मदार के छात्रा -छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

प्रदर्शनी में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय द्वारा भी छात्रा- छात्राओं को परिवहन नियमों की जानकारी दी जा रही है। वहीं परिवहन संकेत से भी अवगत कराया जा रहा है। प्रदर्शनी में राज्य के स्वयं सहायता समूहों द्वारा घर में निर्मित उत्पादों की स्टाॅलें लगी हुई है। इन स्टाॅलों पर कम कीमत में कपड़ा, रेडीमेड वस्त्रा, सजावटी सामग्री, हैण्डिक्राफ्ट आईटम, जूते-चप्पल, लाख की चुड़ी, पर्स, ज्वेलरी, पापड़, मंगोड़ी, आचार जैसी अनगिनत वस्तुएं उपलब्ध है। इसी प्रकार सहकारिता विभाग की स्टाॅलों पर दैनिक गृह उपयोग की सामग्री, गजक, तिलपट्टी एवं अन्य सामग्री बाजार दरों से कम कीमत पर बेची गई। खादी एवं ग्रामोद्योग से संबधित स्टाॅलों पर खादी, ऊन एवं सूत से निर्मित वस्तुओं की ढेर सारी वैरायटी है।

जालोर समन्वय व टीम भावना से बाल कल्याण के कार्यो को अंजाम दें- श्रीमती मनन चतुर्वेदी

 जालोर  समन्वय व टीम भावना से बाल कल्याण के कार्यो को अंजाम दें- श्रीमती मनन चतुर्वेदी
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
जालोर 16 जनवरी - राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने कहा कि बाल कल्याण से जुडे विभिन्न कल्याणकारी कार्यो व योजनाओं के लिए पुलिस प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति आपस में समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करते हुए जिले में सकारात्मक कार्यो को अंजाम दे वही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अपने विभागीय कार्यो को गति देते हुए प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी सोमवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में समीक्षा के दौरान निर्देशित कर रही थी। श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों के कल्याण से जुडे विभिन्न विषयों एवं योजनाओं आदि में जिले में गठित बाल कल्याण समिति जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग से बेहत्तर सतत् सम्पर्क बनाये रखते हुए लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करवायें। उन्होनें कहा कि जिले में कमजोर एवं पीडित बच्चों के कल्याण के लिए सम्बन्धित विभिन्न विभाग यदि यह ठान ले कि जिले की तस्वीर बदलनी है तो कोई ताकत नही रोक सकती लेकिन इसके लिए अपनी आत्मा को जागृत करना होगा।

उन्होने कहा कि जिले के स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रो के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रा बालक -बालिकाओं तक पहुचाना होगा वही आंगनवाडी केन्द्रो में आने वाले जरूरतमंद बालकों तक निर्धारित पोषाहार एवं सुविधायें भी उन्हें यथा समय पर मुहैया करवानी होगी। उन्होनें कहा कि बाल कल्याण समिति निर्धारित अवधि में अपनी बैठकें करने के साथ ही पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर औचक निरीक्षण करें तथा पीडित बच्चों व बच्चियों को निर्धारित मापदण्ड के तहत उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवायें तथा इस कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरतें।

बैठक में समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में बालकों के वांछित अधिकार एवं सरंक्षण के लिए बेहत्तर व सर्वश्रैष्ठ कार्य करने वाले जिले को आगामी 16 जनवरी, 2018 को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा जायेगी वही इसी तर्ज पर जिले में 10-10 आदर्श ग्राम बनाये जाने की दिशा में भी आवश्यक कार्य किया जायेगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने जिले में गुमशुदा बालकों की जानकारी देते हुए कहा कि कुल 107 दर्ज मामलों में से मात्रा 11 बालक ही नही मिल पाये है जिनके लिए आवश्यक प्रयास किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि जिले में ईट भट्े, होटलों व अन्य धंधों में लिप्त बालकों को पुनः उनके परिजनों तक पहुचानें एवं शिक्षा के जोडने का कार्य ओर अधिक प्रभावी तरीके से किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा ने बताया कि जिले में बाल कल्याण से जुडे विभिन्न कार्यक्रमों एवं आर्थिक सहायता आदि के मामलों में अधिक तत्परता से कार्य किया जायेगा वही जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित ने कहा कि पोस्कों से सम्बन्धित 5 मामले लम्बित है जिनका शीघ्र ही निस्तारण किया जायेगा उन्होनें आंगनवाडी केन्द्रों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही पोषाहार सामग्री का प्रभावी तरीके से वितरण करने की आवश्यकता जताई।

बैठक में जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डा. ज्योति प्रकाश अरोडा ने जिले में बाल कल्याण अधिकारिता विभाग के अधीनस्थ संचालित विभागीय गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी जबकि किशोर गृह की अधीक्षक श्रीमती टीना अरोडा ने किशोर गृह के कार्यो के बारे में बताया। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी ने विभागीय जानकारी दी। बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य ठाकराराम, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अचलाराम, जिलाशिक्षा अधिकारी प्राथमिक के.आर.मीना, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल, जिला नियोजन अधिकारी आनन्द सुथार एवं जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण एवं नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

-----000---

चतुर्वेदी ने वात्सल्य केयर होम का किया निरीक्षण, बच्चों के साथ घुल मिलकर खेली अन्तांक्षरी
जालोर 16 जनवरी - राज्य के बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर संचालित वात्सल्य चाईल्ड केयर होम का निरीक्षण किया तथा बच्चों से रूबरू होते हुए उनकी हौसला अफजाई की तथा बच्चों के साथ अन्ताक्षरी खेलेने के बाद उनके साथ भोजन भी किया।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी दोपहर में नर्मदा काॅलोनी में स्थित वात्सल्य चाईल्ड केयर होम( विशेष बाल गृह) पहुची जहां पर अध्यनरत 21 बालक व बालिकाओं से रूबरू होते हुए उनसे गीत व भजन भी सुनें तथा परिचय के दौरान हकलाने वाले बालक फिरोज से आत्मीयता से बात करते हुए उन्हे नही हकलाने के गुर भी सिखायें। उन्होनें बच्चों के मध्य बैठकर अन्ताक्षरी भी की जिसमें दो पक्षों ने देश भक्ति गीतों व भजनों की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के दौरान बालक जनकसिंह ने महाराणा प्रताप से सम्बन्धित गीत गाया वही बालक भवर ने कभी प्यासे का पानी पिलाया नही गीता गाया।

श्रीमती चतुर्वेदी के कार्यग्रहण के एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्होनें बालकों के साथ केक काटा तथा बालकों को अपने हाथों से खिलाया। आयोग की अध्यक्ष ने बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग संचालित दोनो भवनों का निरीक्षण भी किया तथा मध्यान्ह का भोजन बालकों के साथ ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित, सदस्य ठाकराराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डा. ज्योति प्रकाश अरोडा किशोर गृह की अधीक्षक श्रीमती टीना अरोडा उपस्थित थी वही केयर होम के संचालक जगदीश कुमार सांखला ने संचालित गतिविधियों एवं आवश्यकताओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।

----000---

मेगा विधिक चेतना शिविर को आपसी समन्वय से सफल बनायें- नाहर
सायला में मेगा विधिक चेतना शिविर के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न

जालोर 16 जनवरी - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने कहा कि 29 जनवरी रविवार को सायला उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर को पूर्व की भांति आपस में समन्वय व टीम वर्क से सफल बनाते हुए जरूरत मंद लोगों को अधिकाधिक रूप से लाभाविन्त करें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 29 जनवरी रविवार को सायला उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की व्यवस्थाओं के निर्धारण के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि सरकार की लोक कल्याणाकारी योजनाओं की जन साधारण तक पहुच सुनिश्चित करने के उद्देयय से आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना शिविर के लिए सौपे गये दायित्वों का निवर्हन उत्साह व जोश के साथ करें वही सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद व्यक्ति को लाभाविन्त करने के महत्ती कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें।

उन्होनें कहा कि विभिन्न विभाग अपने-अपने विभागों की लोक कल्याणकारी कार्यो के तहत पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किए जाने के लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही वही शिविर के दौरान प्रचार-प्रसार सामग्री के माध्यम से आम लोगों को जागरूक भी करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना ने कहा कि सभी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना होगा तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने के महत्ती उदृेश्य से सडक सुरक्षा के प्रति भी जानकारी देनी होगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने कहा कि सामाजिक लोक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रा लोगों को लाभाविन्त करने की दिशा में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर महत्वपूर्ण है इसलिए जन कल्याणकारी योजनाओं से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारी योजनाबद्व ढंग से आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करते हुए लोगों को लाभाविन्त करवायें। उन्होने कहा कि सायला उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पचंायत समिति के सभा भवन में आयोजित होने वाले शिविर के निर्धारित समय के पूर्व वहाॅ पर पहुचकर अपनी विभागीय व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के साथ ही अपने विभाग की प्रचार सामग्री भी लगाये तथा फोल्डर एवं पेम्पलेटों का वितरण भी करें। उन्होनें बैठक में विभिन्न विभागों के लिए आंवटित लक्ष्यों की जानकारी दी।

बैठक में विचार विमर्श के उपरान्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जोधपुर विधुत वितरण निगम, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग एवं चिकित्सा विभाग आदि को शिविर में लाभाविन्त किए जाने के लिए लक्ष्यों का भी आवंटन किया गया तथा शिविर के सफल आयोजन आदि के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियाॅं भी सौपी गई। बैठक में सायला उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम एवं आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत फोटो प्रदर्शनी 17 व 18 को



जालोर 16 जनवरी -जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत 17 व 18 जनवरी को सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) दौलतराम ने बताया कि निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के तहत 17 व 18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।

---000---




अध्यापक-अभिभावक परिषद में हुई शैक्षिक-सहशैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा
जालोर 16 जनवरी - आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में संस्था प्रधान अमरसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में अध्यापक-अभिभावक परिषद की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अभिभावकों ने प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों, परीक्षा परिणाम के गुणवत्ता एवं सुधार पर चर्चा करते हुए सुझाव दिए।

बैठक में अभिभावकों ने कक्षाध्यापक एवं विषयाध्यापकों से विद्यार्थियों की व्यक्तिगत प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए होने वाली समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। बैठक के पश्चात् भामाशाह एवं समाजसेवी श्याम गोयल द्वारा विद्यार्थियों को नोट बुक वितरित की गई। विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा भामाशाह श्याम गोयल एवं एसएमसी के अध्यक्ष लेहराराम का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मनीष ठाकुर, शांतिलाल दवे, भानुप्रकाश दवे, मोहम्मद जलालुद्दीन, देवीलाल गेहलोत, कैलाश ओझा, राजू शेख, मंजू देवी, भंवरसिंह राठौड सहित अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

---000---

शाला दर्शन पोर्टल पर नामांकन अपडेशन की अन्तिम तिथि 20
जालोर 16 जनवरी - जालोर पंचायत समिति के समस्त संस्था प्रधान शाला दर्शन पोर्टल पर अन्तिम तिथि 20 जनवरी तक नामांकन अपडेशन कर सकते है।

शाला दर्शन प्रभारी जबरसिंह देवडा ने बताया कि राजस्था प्रारम्भिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार समस्त संस्था प्रधानों को शाला दर्शन पोर्टल पर नामांकन अपडेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। उन्होंने बताया कि संस्था प्रधान 20 जनवरी तक प्रपत्रा 3 व 3-ए का प्रिन्ट आउट निकालकर उसमें आवश्यक संशोधन कर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंे भिजवाना सुनिश्चित करे तथा इस अवधि के पश्चात् किसी विद्यालय के नामांकन में अंतर पाया जाता है तो सम्ब्न्धित संस्था प्रधान जिम्मेदार रहेगा जिसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

----0000---

जालोर सांसद आदर्श ग्राम होथीगांव में कैषलैस षिविर आयोजित


जालोर सांसद आदर्श ग्राम होथीगांव में कैषलैस षिविर आयोजित

जालोर सांसद आदर्श ग्राम होथीगांव में सोमवार को क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल के मुख्य अतिथ्य में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा कैशलैस के बारे में ग्रामीणों जानकारी देने हेतु शिविर आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पटेल ने ग्रामीण लोगों को कैशलेस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ग्रामीण लोगों को जागरूक करने एवं उनके समग्र विकास के लिए कैशलेस योजना शुरू की हैं। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम में शीघ्र सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, बस मुलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर होथीगांव सरपंच सांवलाराम माली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रावतसिंह दूठवा, आरएमजीबी बैंक के क्षत्रिय प्रबंधक, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित स्थानीय ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

क्विज प्रतियोगिता में विजेताओं को किया सम्मानित: सांसद आदर्श ग्राम होथीगांव में सोमवार क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को सांसद देवजी पटेल ने सम्मानित किया।



अजमेर आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक



आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक
अजमेर 16 जनवरी। जिला प्रशासन एवं राजस्थान पत्रिका के सहयोग से आनासागर झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए ‘‘बर्ड फेयर’’ का आयोजन 17 से 19 जनवरी तक किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ कल प्रातः 9.30 बजे आनासागर बारादरी पर होगा।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि बर्डवाचिंग के शौकीन शहरवासी आनासागर झील के किनारे बारादरी, रीजनल काॅलेज के सामने चैपाटी एवं सागर विहार काॅलोनी में नवनिर्मित पाल एवं एसटीपी से आगंतुक प्रवासी पक्षियों की अठखेलियों को देख सकेंगे तथा उनके फोटोग्राफ भी ले सकेंगे। साथ ही इन तीनों स्थानों पर बर्ड वाॅचिंग विषय पर स्कूली एवं महाविद्यालयी छात्रा-छात्राओं के लिए पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी करेंगे।

अजमेर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष 17 को अजमेर में



साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर 16 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

श्री सेगवा ने कहा कि जिले में पेयजल पाईप लाईनों की मरम्मत विभाग को स्वप्रेरणा से करनी चाहिए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों की प्रत्येक विभाग को समय पर आॅनलाईन अपलोड करना चाहिए। जिले भर में इनसे जुड़े विभाग अपनी प्रगति को नियमित रूप से अद्यतन करते रहें। प्रधानमंत्राी सिंचाई योजना में जिले के किसानों को अधिकतम लाभ दिलाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, उपखण्ड अधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता श्री जे.आर.छाबा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दिप्ती शर्मा, भारतीय रेलवे के श्री जी.आर.कुमावत उपस्थित थे।




अजमेर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष 17 को अजमेर में
अजमेर 16 जनवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी मंगलवार 17 जनवरी को अजमेर में रहेगी तथा आयोग से संबंधित कार्यों का सम्पादन करेगी। वे सांय 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
अजमेर 16 जनवरी। गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य/गाान, देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुत किए जाएंगे।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक कलेक्टर मुख्यालय श्रीमती सुनिता यादव को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।




गणतंत्रा दिवस समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी करेंगे झण्डारोहण
अजमेर 16 जनवरी। आगामी 26 जनवरी को पटेल स्टेडियम पर आयोजित गणतंत्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी झण्डारोहण करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी प्रकार 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे पटेल स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा। जहा मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड निरीक्षण तथा मार्चपास्ट की सलामी ली जाएगी। समारोह में लोक नृत्य, राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, स्वतंत्राता सैनानियों का सम्मान, सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम प्रदर्शन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।

जैसलमेर यातायात नियमो का पालन करे-जीवन अमूल्य है- व्यास

जैसलमेर यातायात नियमो का पालन करे-जीवन अमूल्य है- व्यास

जैसलमेर 16 जनवरी। यातायात नियमो का पालन करे जीवन अमूल्य है। यातायात नियमो का पालन करने से दुर्घटना से बचा जा सकता है। उक्त बात नेहरू युवा केन्द्र में आयोजित 28 वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर बोलते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर व्यास ने युवाओ से कही।
व्यास ने कहा कि जीवन अमूल्य है आपका परिवार हमेशा आपका इन्तजार करता है। आप का सकुशल घर पहुचना उनके लिए आवश्यक है। इसके लिये हमे सोचना चाहिए कि हमे क्या करना है और क्या नहीं करना चाहिए।
कार्यक्रम में नरेगा प्रशिक्षण समन्वयक कासम खा चानिया ने सड़क सरुक्षा संकेतो के बारे में युवाओ को विस्तार से समझाया । इस अवसर पर कासम खा चानिया ने युवा सप्ताह के तहत स्वामी विवेकानंद को अपने श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए युवाओ को सहभागिता दिवस पर समुदाय के लिए बढ चढ कर कार्य करने की अपील की।
शिक्षाविद् व साहित्यकार मनोहर मेहचा ने उपस्थित युवाओ को सड़क सुरक्षा के नियमो पर चलने,सामाजिक कूरूतियो के उन्मूलन में अपनी सहभागिता दर्ज कराने,नकद मुक्त विहिन बाजार की स्थापना करने,पर्यावरण ,स्वच्छता दूत के रूप में कार्य करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम मे नवयुवक मंडल संस्थान सादक की ढाणी के सचिव अरबाश खा ने कहा कि वाहन चलाते समय हमे अपनी ही नहीं सड़क पर चल रहे राहगीरो की सुरक्षा का भी ध्यान रखना हमारा दायित्व है। अपने वाहन की समय समय पर जांच कराते रहनी चाहिए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे। जिससे जान की सुरक्षा हो सके। उन्होने कहा कि युवाओ का दायित्व है कि वे इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करावे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह व युवा सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए केन्द्र के राजेन्द्र पुरोंहित ने युवाओ से अपील कि वे अपने वाहन को हमेशा निर्धारित स्थान पर खड़ा करे, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करे तथा मोबाईल पर बात न करे इसी के साथ उन्होने युवाओ को यातायात कर्मियो को पूर्ण सहयोग करने की भी अपील की। प्रारंभ में अतिथियो द्वारा स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये।

जैसलमेर पर्यटक सुरक्षा दल के द्वारा पर्यटको के वाहनो का पीछा कर रूकवा कर परेशान कर रहे 03 लपको को किया मोटर साईकिलो सहित गिरफतार



जैसलमेर पर्यटक सुरक्षा दल के द्वारा पर्यटको के वाहनो का पीछा कर रूकवा कर परेशान कर रहे 03 लपको को किया मोटर साईकिलो सहित गिरफतार
जैसलमेरजिले में पर्यटक सीजन को देखते हुए पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशो की पालना में पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी अजीत सिंह मुआ0 17 मय जाब्ता के द्वारा आज दिनंाक 16.01.2017 को जोधपुर - जैसलमेर सडक मार्ग पर अलग अलग स्थानों पर से मोटरसाईकिलों पर सवार होकर पर्यटकों के वाहनो का पीछा कर उनके वाहनो को रूकवा कर उन्हे तंग व परेशान कर रहे 03 लपको सौराबखाॅ पुत्र पन्नूखाॅ मुसलमान नि0 लुणो की बस्ती सम पुलिस थाना सम, फारूख खाॅ उर्फ अनिया पुत्र सौराबखाॅ मुसलमान नि0 आलम का गाॅव खुईयाला पुलिस थाना रामगढ व इलियास पुत्र इस्माईलखाॅ मुसलमान नि0 सगरो की बस्ती पुलिस थाना सम जिला जैसलमेर को मय प्रयंुक्त मोटर साईकिलो सहित गिरफतार कर राजस्थान पर्यटक व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर में उपरोक्त लपको के विरूद्व अलग अलग प्रकरण पंजिबद्व करवाये।







पुलिस थाना सम में बच्चों के अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण हेतु जागरूकता के लिए संगौष्ठी का आयोजन
विभिन्न कानूनों एवं नियमों की दी जानकारी,

बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

विभिन्न संस्थाओं के सदस्या, सीएलजी सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशो की पालना में पुलिस थाना सम में बच्चों के अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण एवं राज्य सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने वाली योजनाओं के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें बाल श्रम की रोकथाम व बालकों के कल्याण के सम्बध में विस्तार से चर्चा की गई। बाल श्रम से सम्बधित नये अधिनियम की जानकारी दी गई। उक्त बैठक में श्री वीरेन्द्रसिहं आर0पी0एस0 पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी सैल जैसलमेर, थानाधिकारी श्री नरेन्द्र पंवार नि0पु0 एवं बाल कल्याण अधिकारी श्री महेश कुमार उ0नि0, मानव तस्करी युनिट प्रभारी शैलेन्द्रसिंह, चाईल्ड लाईन सदस्य जैसलमेर एवं थाने के सीएलजी सदस्यों एवं मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया तथा इस मौके पर थाना परिसर में सीएलजी बैठक का भी आयोजन किया गया।