साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर 16 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
श्री सेगवा ने कहा कि जिले में पेयजल पाईप लाईनों की मरम्मत विभाग को स्वप्रेरणा से करनी चाहिए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों की प्रत्येक विभाग को समय पर आॅनलाईन अपलोड करना चाहिए। जिले भर में इनसे जुड़े विभाग अपनी प्रगति को नियमित रूप से अद्यतन करते रहें। प्रधानमंत्राी सिंचाई योजना में जिले के किसानों को अधिकतम लाभ दिलाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, उपखण्ड अधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता श्री जे.आर.छाबा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दिप्ती शर्मा, भारतीय रेलवे के श्री जी.आर.कुमावत उपस्थित थे।
अजमेर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष 17 को अजमेर में
अजमेर 16 जनवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी मंगलवार 17 जनवरी को अजमेर में रहेगी तथा आयोग से संबंधित कार्यों का सम्पादन करेगी। वे सांय 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।
गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
अजमेर 16 जनवरी। गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य/गाान, देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक कलेक्टर मुख्यालय श्रीमती सुनिता यादव को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
गणतंत्रा दिवस समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी करेंगे झण्डारोहण
अजमेर 16 जनवरी। आगामी 26 जनवरी को पटेल स्टेडियम पर आयोजित गणतंत्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी झण्डारोहण करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी प्रकार 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे पटेल स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा। जहा मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड निरीक्षण तथा मार्चपास्ट की सलामी ली जाएगी। समारोह में लोक नृत्य, राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, स्वतंत्राता सैनानियों का सम्मान, सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम प्रदर्शन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें