सोमवार, 16 जनवरी 2017

अजमेर सुराज प्रदर्शनी को चाव से देख रहे स्कूली बच्चे



अजमेर  सुराज प्रदर्शनी को चाव से देख रहे स्कूली बच्चे
अजमेर 16 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आजाद पार्क में चल रही सुराज प्रदर्शनी में स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा बड़े चाव से देख रहे है। यह प्रदर्शनी आगामी 19 जनवरी तक चलेगी।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रदेश एवं जिले में गत तीन वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों को बहुत ही आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया है। सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अलवर गेट, राजकीय बांगड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्राी नगर तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेपी नगर नाका मदार के छात्रा -छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

प्रदर्शनी में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय द्वारा भी छात्रा- छात्राओं को परिवहन नियमों की जानकारी दी जा रही है। वहीं परिवहन संकेत से भी अवगत कराया जा रहा है। प्रदर्शनी में राज्य के स्वयं सहायता समूहों द्वारा घर में निर्मित उत्पादों की स्टाॅलें लगी हुई है। इन स्टाॅलों पर कम कीमत में कपड़ा, रेडीमेड वस्त्रा, सजावटी सामग्री, हैण्डिक्राफ्ट आईटम, जूते-चप्पल, लाख की चुड़ी, पर्स, ज्वेलरी, पापड़, मंगोड़ी, आचार जैसी अनगिनत वस्तुएं उपलब्ध है। इसी प्रकार सहकारिता विभाग की स्टाॅलों पर दैनिक गृह उपयोग की सामग्री, गजक, तिलपट्टी एवं अन्य सामग्री बाजार दरों से कम कीमत पर बेची गई। खादी एवं ग्रामोद्योग से संबधित स्टाॅलों पर खादी, ऊन एवं सूत से निर्मित वस्तुओं की ढेर सारी वैरायटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें