जैसलमेर पर्यटक सुरक्षा दल के द्वारा पर्यटको के वाहनो का पीछा कर रूकवा कर परेशान कर रहे 03 लपको को किया मोटर साईकिलो सहित गिरफतार
जैसलमेरजिले में पर्यटक सीजन को देखते हुए पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशो की पालना में पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी अजीत सिंह मुआ0 17 मय जाब्ता के द्वारा आज दिनंाक 16.01.2017 को जोधपुर - जैसलमेर सडक मार्ग पर अलग अलग स्थानों पर से मोटरसाईकिलों पर सवार होकर पर्यटकों के वाहनो का पीछा कर उनके वाहनो को रूकवा कर उन्हे तंग व परेशान कर रहे 03 लपको सौराबखाॅ पुत्र पन्नूखाॅ मुसलमान नि0 लुणो की बस्ती सम पुलिस थाना सम, फारूख खाॅ उर्फ अनिया पुत्र सौराबखाॅ मुसलमान नि0 आलम का गाॅव खुईयाला पुलिस थाना रामगढ व इलियास पुत्र इस्माईलखाॅ मुसलमान नि0 सगरो की बस्ती पुलिस थाना सम जिला जैसलमेर को मय प्रयंुक्त मोटर साईकिलो सहित गिरफतार कर राजस्थान पर्यटक व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर में उपरोक्त लपको के विरूद्व अलग अलग प्रकरण पंजिबद्व करवाये।
पुलिस थाना सम में बच्चों के अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण हेतु जागरूकता के लिए संगौष्ठी का आयोजन
विभिन्न कानूनों एवं नियमों की दी जानकारी,
बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
विभिन्न संस्थाओं के सदस्या, सीएलजी सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशो की पालना में पुलिस थाना सम में बच्चों के अधिकारों की सुरक्ष़्ाा/संरक्षण एवं राज्य सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने वाली योजनाओं के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें बाल श्रम की रोकथाम व बालकों के कल्याण के सम्बध में विस्तार से चर्चा की गई। बाल श्रम से सम्बधित नये अधिनियम की जानकारी दी गई। उक्त बैठक में श्री वीरेन्द्रसिहं आर0पी0एस0 पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी सैल जैसलमेर, थानाधिकारी श्री नरेन्द्र पंवार नि0पु0 एवं बाल कल्याण अधिकारी श्री महेश कुमार उ0नि0, मानव तस्करी युनिट प्रभारी शैलेन्द्रसिंह, चाईल्ड लाईन सदस्य जैसलमेर एवं थाने के सीएलजी सदस्यों एवं मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया तथा इस मौके पर थाना परिसर में सीएलजी बैठक का भी आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें