बुधवार, 7 दिसंबर 2016

सुहागरात पर भागी 'लुटेरी' दुल्हन, दूल्हा पीछे-पीछे भागा, जानें फिर क्या हुआ

सुहागरात पर भागी 'लुटेरी' दुल्हन, दूल्हा पीछे-पीछे भागा, जानें फिर क्या हुआ

sensational case,  marriage,Love, sex, cheating, marriage, police, predatory bride
भोपाल/छतरपुर। बुंदेलखंड में शादी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें दुल्हन सुहागरात के दिन पति को झांसा देकर भाग निकली। हालांकि दूल्हे ने उसका पीछा करके पकड़ लिया पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला बुधवार को मीडिया के सामने आया। दरसअल, पुलिस का मानना है कि, यह महिला एक लुटेरी दुल्हन है। पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर भी उंगलियां उठीं...

1.60 लाख में खरीदी थी दुल्हन...

-छतरपुर जिले के बिजावर विधानसभा क्षेत्र में सटई थाने के तहत आता है ग्राम सिंग्रामपुर। यहां रहने वाले बाबूलाल शुक्ला के बेटे छन्नू लाल की शादी नहीं हो पा रही थी। आखिरकार उसने एक दलाल के जरिये 1.60 लाख रुपए में अपने लिए दुल्हन खरीदी।

-शादी के बाद सुहागरात से पहले ही दुल्हन बाजार जाने के बहाने भाग निकली। इसकी भनक जैसे ही छन्नू को लगी, तो उसने दोस्तों और परिचितों की मदद से उसे ढूंढना शुरू कर दिया। आखिकार दुल्हन पकड़ ली गई। यह मामला थाने पहुंचा।

-महिला बाल विकास अधिकारी, बिजावर राजकुमारी बागरी के मुताबिक, महिला को फिलहाल छतरपुर स्थित महिला संरक्षण केंद्र भेजा गया था। वहां से मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया। यह मामला बुधवार को मीडिया की सुर्खियों में आया।

यह कहना है दुल्हन का...

-नवविवाहिता संगीता मालवीय, इंदौर में विजयनगर स्थित भाग्यश्री कालोनी में रहती है। वह घरों में काम करती है। इससे पहले भी उसकी एक शादी हो चुकी है, जिससे उसकी एक बेटी है। पति ने उसे छोड़ दिया है।

-इसी दौरान उसके परिचित ममता यादव, हलके यादव और खंडवा निवासी कोई मिश्राजी ने उससे कहा कि, उसकी बेटी बड़ी हो रही है, बिना पति के वो कैसे अपनी जिंदगी गुजारेगी। इन तीनों ने संगीता को बातों में लेकर किसी की तस्वीर दिखाई और शादी के लिए राजी कर लिया।

क्या धोखा हुआ

-24 नवंबर को संगीता अपनी बेटी को मायके छोड़कर सिंग्रामपुर आ गई। 25 नवंबर को कागजी लिखापढ़ी हुई। उसी रात जब दूल्हा उसके सामने आया, तो संगीता के होश उड़ गए। छन्नू उससे करीब दोगुनी उम्र का निकला।

-वहीं वह एक पैर से विकलांग भी था। संगीता के मुताबिक, उसे फोटो किसी और की दिखाई गई थी। जब उसने छन्नू से यह बात बताई, तो उसने दो टूक कहा कि, उसने 1.60 लाख रुपए में खरीदा है। इसके लिए उसने पुराने 1000 के नोट दिए।

इसलिए आए थे बाजार

-संगीता ने कहा,'छन्नू ने मेरी एक बात न सुनी, तो मैंने उसे झांसे में लिया। उस दिन तो हमने उसे जैसे-तैसे रोक दिया। मैंने कहा कि हम अगले दिन सुहागरात मनाएंगे। 26 नवंबर को हम दोनों बिजावर मार्केट आए।

-यहां मैंने टॉयलेट का बहाना बनाया और वहां से एक सवारी जीप में बैठकर भाग निकली। लेकिन छन्नू ने मुझे देख लिया और उसने चिल्लाते हुए मुझे रोका। मैं डरके मारे जीप से उतरकर वहां खड़ी पुलिस की जीप में घुस गई।

- पुलिस को अपनी बात बताई। लेकिन पुलिस ने मेरी बात पर भरोसा नहीं किया और मुझे आरोपी बना दिया।' वहीं दुल्हे छन्नू ने कहा-'25 नवम्बर को हमने कोर्ट में मैरिज की लिखा-पढ़ी कराई थी। सुहागरात के दिन संगीता भाग रही थी। हमने उसके खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है।

इनका कहना है

-संगीता को पुलिस महिला आश्रय गृह में छोड़कर गई थी। वह खुद को निर्दोष बता रही है। 10-11 साल की बेटी भी उसके साथ थी।

कौशल्या शर्मा, कार्यकर्ता

बुंदेलखंड में इस तरह के रैकेट आम हो चले हैं। रैकेट चलाने वाले लोग उड़ीसा, बिहार, रांची, झारखंड, और अन्य प्रदेशों से महिलाओं को खरीदकर लाते हैं और यहां बेचकर चले जाते हैं।

गायत्री देवी परमार, संचालिका महिला आश्रय गृह प्रमुख

-अगर छन्नूलाल ने महिला को खरीदा था, तो उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल, जांच चल रही है।

शिवशंकर मिश्रा, बिजावर थाना प्रभारी

-यह मामला अभी मेरे संज्ञान में आया है। मैं मामला दिखवाता हूं।ललित शाक्यवार, SP छतरपुर

ट्रम्प बने TIME पर्सन ऑफ द ईयर, रीडर्स पोल में 11% ज्यादा वोट लाकर जीते थे मोदी

ट्रम्प बने TIME पर्सन ऑफ द ईयर, रीडर्स पोल में 11% ज्यादा वोट लाकर जीते थे मोदी
Time person of the year 2016, national news in hindi, national news
नई दिल्ली. यूएस के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रम्प टाइम मैग्जीन के पर्सन ऑफ द ईयर बन गए हैं। आखिरी दावेदारों में नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। वे टाइम पर्सन ऑफ द ईयर का ऑनलाइन रीडर्स पोल जीत चुके थे। उसमें उनके ट्रम्प से 11% ज्यादा वोट थे। अगर मोदी जीत जाते तो यह खिताब पाने वाले दूसरे भारतीय बन जाते। इससे पहले 1930 में गांधीजी को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था। बहरहाल, इस बार टाइम पर्सन ऑफ द ईयर की सेकेंड रनरअप हिलेरी क्लिंटन रहीं। हिलेरी ही यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में ट्रम्प के सामने थीं। हालांकि, वे चुनाव हार चुकी हैं। मोदी को मिले थे 18% वोट...

- हर साल दिए जाने वाले इस अवॉर्ड की लिस्ट में डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन का नाम भी था।

- इससे पहले मोदी रीडर्स पोल में बाजी मार चुके थे। उन्हें सबसे ज्यादा 18% वोट मिले थे।

- हालांकि, मोदी "टुडे शो' पोल में पिछड़ रहे थे।

- बता दें कि टाइम मैग्जीन की ओर से हर साल खबरों पर अच्छा या बुरा असर डालने वालों में से किसी शख्स या ग्रुप को यह अवॉर्ड दिया जाता है।

फाइनल लिस्ट में थे ये 11 नाम

- फाइनल लिस्ट में 11 नाम थे। इनमें रियो ओलिंपिक में डैब्यू करनी वाली जिम्नास्ट सिमोन बिल्स, हिलेरी क्लिंटन, क्रिस्पर साइंटिस्ट्स शामिल थे।

- इनमें तुर्की के प्रेसिडेंट तैयप ओर्देगॉन, ब्रिटेन को यूरोप से अलग करने वाले नाइजेल फैराज, द फ्लिंट व्हिसिलब्लोअर, बियोंसे नोल्स, नरेंद्र मोदी, व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रम्प, मार्क जुकरबर्ग का भी नाम था।

रीडर्स पोल में किसे कितने वोट मिले थे

नरेंद्र मोदी :18%

बराक ओबामा :7%

जुलियन असांजे :7%

डोनाल्ड ट्रम्प :7%

हिलेरी क्लिंटन :4%

मार्क जुकरबर्ग : 2%

मोदी के लिए TIME ने क्या कहा था?

- टाइम मैग्जीन ने 2016 में दावेदारों के उस वक्त का एनालिसिस किया था, जब-जब वो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।

- मोदी ने 16 अक्टूबर को गोवा में हुए ब्रिक्स देशों के समिट के दौरान पाकिस्तान को आतंकवाद का ‘निर्यातक’ देश कहा था। इस दौरान मोदी सबसे ज्यादा चर्चा में रहे।

- मोदी के नोटबंदी के फैसले की भी दुनियाभर में चर्चा रही। मीडिया में इसकी तारीफ भी हो चुकी है।

- टाइम मैग्जीन ने मोदी के बारे में कहा- भारत के पीएम देश की इकोनॉमी को ऐसी स्थिति में ले गए हैं जो ‘उभरते बाजार के तौर पर दुनिया की सबसे पॉजिटिव स्टोरी है।’

4th बार दावेदार बने थे मोदी

- मोदी लगातार चौथी बार इस खिताब के दावेदारों में शामिल हुए थे।

- मोदी टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के लिए हुई रीडर्स की ऑनलाइन वोटिंग में दूसरी बार जीते थे।

- 2014 में उन्हें कुल 50 लाख में से 16% से ज्यादा वोट मिले थे। लेकिन तब इबोला फाइटर्स को यह खिताब दिया गया था।

- 2015 में जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था।

अासान नहीं है विनर का सिलेक्शन

- ओपनटॉपिक और आईबीएम की वॉटसन कंपनियां इस सर्वे में टाइम की पार्टनर हैं। ये एनालिसिस में मदद करती हैं।

- इस बार ओपनटॉपिक और वॉटसन ने करीब 35 लाख ऑनलाइन सोर्स के जरिए 6 करोड़ 20 लाख डॉक्यूमेंट्स का एनालिसिस किया।

- यह जानकारी टाइम के एडीटर्स को विनर्स का नाम फाइनल करने में मदद करती है।

89 साल से दिया जा रहा यह अवॉर्ड

- टाइम पर्सन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड 1927 से दिया जा रहा है।

- इसमें ऐसे शख्स या ग्रुप को चुना जाता है, जिसने पूरे सालभर खबरों पर सबसे ज्यादा असर डाला है।

- यह असर अच्छा या बुरा कैसा भी हो सकता है। इसमें प्रेसिडेंट से लेकर प्रोटेस्टर, एस्ट्रोनॉट से लेकर एक्टिविस्ट तक शामिल हो सकते हैं।

- 1999 तक इस अवार्ड को टाइम मैन ऑफ द ईयर कहा जाता था।

- 1938 में हिटलर को यह खिताब मिला था।

11 बार पर्सन को नहीं मिला अवार्ड

- 11 बार ऐसा हुआ है जब टाइम पर्सन ऑफ द ईयर किसी व्यक्ति को नहीं चुना गया।

- 1982 में कम्प्यूटर को मशीन ऑफ द ईयर डिक्लेयर किया गया था।

- 1988 में धरती पर मंडराते खतरे की वजह से इसे प्लेनेट ऑफ द ईयर डिक्लेयर किया गया था।

- 1960 में अमेरिकन साइंटिस्ट्स को यह अवार्ड दिया गया।

- 1975 में अमेरिकी महिलाओं को यह अवार्ड दिया गया।

- 2011 में दुनियाभर में विरोध-प्रदर्शन करने वालों को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया।

चार्ल्स लिंडबर्ग पहले और सबसे यंग विनर

- पायलट चार्ल्स लिंडबर्ग को 1928 में पहली बार टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था।

- उन्हें यह अवार्ड अकेले ही प्लेन से न्यूयॉर्क से पेरिस तक अटलांटिक ओशन पार करने के लिए दिया गया था।

- तब उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी। वे अभी तक सबसे कम उम्र में यह खिताब पाने वाले शख्स हैं।

- मार्क जुकरबर्ग दूसरे सबसे यंग टाइम पर्सन ऑफ द ईयर हैं। 2010 में जब उन्हें यह सम्मान मिला उनकी उम्र 26 साल थी।

जालोर तीन वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों को बेहत्तर बनानें में कोई कसर नही छोडे- कलक्टर

जालोर तीन वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों को बेहत्तर बनानें में कोई कसर नही छोडे- कलक्टर
जालोर 7 दिसम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘‘ शीर्षक से जिला स्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी जिसमें सभी सम्बन्धित विभाग सौपे गये कार्यो को बेहत्तर से बेहत्तर बनानें में कोई कसर नही छोडे ताकि आमजन की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित हो सकें।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को प्रातः कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थानीय जालोर स्टेडियम में 15 दिसम्बर से ‘‘अच्छा काम, ठोस परिणाम‘‘ शीर्षक से एक विशाल सात दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी लगाई जायेगी जिसमें बहुउदृेशीय सभा कक्ष में प्रमुख विभागों द्वारा स्टाॅले लगाई जाकर तीन वर्ष के दौरान सम्पन्न हुए कार्यो का एलईडी, बेनर एवं अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से जीवन्त प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर सहकार मेला और खादी मेला तथा रोजगार मेला भी आयोजित किया जायेगा वही चिकित्सा विभाग द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर महिलाओं के लिए केसर जागरूकता अभियान एवं चिकित्सा शिविर भी लगाये जायेगे। उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के सभी अटल सेवा केन्द्रो पर राज्य सरकारी की जनकल्याणकारी योजनओं की जानकारी सहित जिले में मोबाईल वेन के माध्यम से कला जत्था द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें। इसी प्रकार जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय पर होर्डिग्स एवं बैनर आदि भी लगायें जायेगे।
उन्होने बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डी.सी.पंुसल को निर्देशित किया कि वे दिव्यागों की जांच के लिए विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी एक दिवस के लिए बुलाये ताकि शिविर के दौरान इच्छुक दिव्यांगों की जांच कर आवश्यक प्रमाण पत्रा जारी हो सके वही समाज कल्याण अधिकारी डा. ज्योति प्रकाश अरोडा को निर्देशित किया कि वे दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल एवं अन्य आवश्यक उपकरणों आदि का वितरण करवाये। जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव एवं मुकेश सोंलकी को कहा कि अभियान के दौरान खेल प्रतियोगितायें एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं की फ्लैगशिप योजनाओं पर निबन्ध लेखन, चित्राकला, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिता भी आयोजित की जाये। उन्होनें बैठक में उपस्थित विभिन्न अधिकारियों से किये गये कार्यो के सम्बन्ध में भी पूछताछ की।
बैठक में जिला स्तरीय प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी हरिराम मीना ने प्रदर्शनी के लिए की गई तैयारियाॅ की जानकारी देते हुए प्रदर्शनी में जिला परिषद एवं पंचायतराज विभाग सहित लगभग 12 प्रमुख विभागों की स्टाॅल लगाई जायेगी वही स्टेडियम के प्रवेश द्वार से सभा कक्ष तक होर्डिग्स एवं बैनर आदि लगाये जाकर प्रदर्शनी को आकर्षक बनाया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित प्रकरणों आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
----000---
जिला कलेक्टर ने किया प्रदर्शनी स्थल का अवलोकन
जालोर 7 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बुधवार को विभिन्न अधिकारियों के साथ जालोर स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए लगाई जाने वाले स्टाॅले एवं रोजगार मेला तथा चिकित्सा हैल्थ केम्प आदि के लिए स्थानों का निर्धारण कर आवश्यक व्यवस्थायें आदि करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय पर स्थित शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम परिसर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रदर्शनी के लिए मौके का निरीक्षण किया तथा विभिन्न सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आवश्यक चर्चा करते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार सहित चिकित्सा, शिक्षा एवं उद्योग आदि विभागों के अधिकारी साथ थें।
---000---
जिले में रोजगार सृजन के कार्यो में सहयोग का आहवान्
जालोर 7 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 15 दिसम्बर को रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय वृहद् कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर के सफल संचालन के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक में उपस्थित उद्यमियों एवं निजी नियोजको आदि के प्रतिनिधियों से कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर को स्थानीय जालोर स्टेडियम में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें वे जिला के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के अवसर देने के लिए अवश्य ही आये तथा जिले में रोजगार सृजन के कार्यो में अपनी सहभागिता निभायें। उन्होनें मार्गदर्शी बैक अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित युवााओं एवं युवतियों को ऋण प्रदान करने के मामलों में सकारात्मक सोच से कार्य करते हुए उन्हें ऋण प्रदान करने के कार्य में सहयोग करें। उन्होनेे कहा कि जिले केरियर गाईडेन्स की दृष्टि से भी यथेष्ट कार्य किया जाना चाहिए।
उन्होनें बैठक में रोजगार मेले से जुडे सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग की सभी योजनाओं से सम्बन्धित प्रचार सामग्री प्रदर्शित करने के साथ ही अपने विभागीय कार्मिक की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला रोजगार अधिकारी आनन्द सुथार ने मेले में विभिन्न विभागों से जुडे विभाग यथा मार्गदर्शी बैंक, उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आईटीआई, अनुसूचित जाति व जन जाति विकास निगम, श्रम कल्याण, आएसएलडीसी, आरसेठी एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि द्वारा करवाये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में बताया। इस अवसर पर उद्यमी मदनराज बोहरा, धमेन्द्र पटवा एवं आनन्द जैन ने भी अपने सुझाव दियें।
----000----


जल संरक्षण के महत्वाकांक्षी अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाये- कलक्टरएमजेएसए के द्वितीय चरण के लिए कार्यशाला सम्पन्न

जालोर 7 दिसम्बर - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि जिले में मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण की भांति द्वितीय चरण में भी जिले के प्रबुद्व नागरिकों, भामाशाहों, मीडियकर्मियों, जनप्रतिनिधियों तथा स्वयंसेवी संगठनों का महत्ती सहयोग आवश्यक है इसलिए 9 दिसम्बर से प्रारभ्भ होने वाले इस महत्वकांक्षी जल संरक्षण के अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के लिए कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के प्रमुख लब्ध प्रतिष्ठित नागरिकों, गैर सरकारी संगठनों, मीडिया कर्मियों, उद्योग पतियों एवं सामाजिक संगठनों की संयुक्त कार्यशाला में बोल रहे थें।
उन्होनें कार्यशाला में कहा कि जिले में प्रथम चरण में 1355 कार्यो को स्वीकृत किया जाकर 1351 कार्यो को पूर्ण किया गया था तथा 9 दिसम्बर से प्रारभ्भ हो रहे द्वितीय चरण में 6765 कार्यो को राज्य सरकार के निर्देशानुसार पूर्णतया वैज्ञानिक तरीके से लिया जाकर स्वीकृत किया गया है तथा जिले में 9 दिसम्बर को जालोर पंचायत समिति के नारणावास ग्राम पंचायत के धवला ग्राम में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाकर विधिवत रूप से शुभारभ्भ किया जायेगा। उन्होने बैठक में बताया कि इस बार जालोर नगरपरिषद एवं भीनमाल नगर पालिका क्षेत्रा में भी मुख्य मंत्राी जल संरक्षण अभियान के तहत कार्य स्वीकृत किये गये है।
उन्होनें बैठक में कहा कि प्रथम चरण में जिले में आयोजित हुए जल संरक्षण के कार्यो में मीडियाकर्मियों ने बेहत्तर कवरेज किया वही जन प्रतिनिधियों एवं भामाशाहों ने भी आर्थिक व मशीनरी के रूप में भी सहयोग दिया था। इसी प्रकार का पूर्णसहयोग 9 दिसम्ब से 30 जून तक जिले में सम्पन्न होने वाले इस कार्य में तन, मन व धन से अपना महत्ती सहयोग देकर जिले में जल संरक्षण के इस कार्य में फलीभूत करें। कार्यशाला में वाटर शेड के अधिशाषी अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी ने पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से जिले में प्रथम चरण में सम्पन्न हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही द्वितीय चरण में स्वीकृत हुए कार्यो के सम्बन्ध में बताया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा, वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता के.एल. मीना, उद्यमी मदनराज बोहरा, धमेन्द्र पटवा एवं आनन्द जैन सहित संत महात्मा, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रेानिक मीडियाकर्मी एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।
---000---
जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 7 दिसम्बर - जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 8 दिसम्बर गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये संपर्क समाधान के तहत 8 दिसम्बर गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर व जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी सम्पन्न होगी ।
----000----
जालोर विद्यानसभा क्षेत्रा के 14 मतदान केन्द्रों पर होगा पुनः विशेष शिविर
जालोर 7 दिसम्बर -विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम 2017 के तहत जालोर विद्यानसभा क्षेत्रा के 14 मतदान केन्द्रों पर 8 व 9 दिसम्बर को पुनः विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2017 के तहत 4 दिसम्बर रविवार को सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर बीएलओ को उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावें व आपत्तियां प्राप्त करने के निर्देश दिये गये थ्े किन्तु कई मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के अनुपस्थित रहने के कारण मतदाताओं से दावें व आपत्तियां नहीं ली गई जिसके दृष्टिगत रखते हुए जालोर विधानसभा के 14 मतदान केन्द्रों पर 8 व 9 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक पुनःविशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) उपस्थित रहकर दावें आवेदन प्रारूप-6, 7, 8 व 8क प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि 14 मतदान केन्द्रों में राउमावि कमरा नं. 2 भूण्डवा, रामावि दूदवा, राउमावि तालियाना दायां कमरा, राउमावि जीवाणा बायां कमरा, राउमावि मेंगलवा बायां कमरा नं. 5, राउमावि दायंा बडा हाॅल पोषाणा, आदर्श राउमावि कमरा नं. 9 सायला, राउप्रावि (गोलिया) दायां कमरा सायला, रामावि बिशनगढ कमरा नं. 5, आदर्श रामावि तीखी, जिला उ़द्योग केन्द्र आगे का भाग बागोडा रोड जालोर, आदर्श राबाउमावि सामने का कमरा नं. 7 व उतरी भाग का कमरा नं. 9 प्रताप चैक जालोर एवं आदर्श राउमावि भागली सिंधलान मतदान केन्द्र पर 8 व 9 दिसम्बर को पुनः विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा पुनः विशेष शिविर सम्बन्धित पर्यवेक्षक (भू.अ.नि.) सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर बीएलओ की उपस्थिति का निरीक्षण करेंगे।
---000---

बाड़मेर छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदनों की जांच संबधित शिक्षण संस्थाएं करेगी



बाड़मेर छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदनों की जांच संबधित शिक्षण संस्थाएं करेगी
बाड़मेर, 07 दिसंबर। अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदनों की जांच संबधित शिक्षण संस्थाओं को करनी होगी।

अल्पसंख्यक विभाग ने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदनों की जांच करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के लिए आए आवेदनों को जांचने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर तय की है। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव शकुंतला सिंह ने बताया कि संस्थाओं को अंतिम तिथि से पूर्व आवेदनों की जांच पूरी करने के र्निदेश दिए गए हैं।

डाटा ऑनलाईन के अंतर्गत 20 दिसंबर तक करानी होगी प्रविष्टि
बाड़मेर, 07 दिसंबर। स्कूल शिक्षा विभाग (सामान्य शिक्षा) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त समस्त गैर-सरकारी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक विद्यालय, मिलिट्री स्कूल्स, मदरसा एवं अन्य सभी विद्यालयों में पढ़ रहे बालक-बालिकाओं का डाटा ऑनलाइन किए जाने के लिए संबंधित विद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राइवेट स्कूल पोर्टल www-rte-raj-nic-in

पर 20 दिसंबर तक अपनी प्रविष्टि करानी होगी।

प्रदेश में संचालित राज्य के गैर सरकारी एवं अन्य 37 हजार विद्यालयों के लगभग 80 लाख बालक-बालिकाओं का डाटा राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् द्वारा ऑनलाईन किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रविष्टि की अंतिम तिथि पूर्व में 7 दिसम्बर रखी गयी थी, परन्तु बहुत से विद्यालयों द्वारा तिथि बढ़ाए जाने के आग्रह को स्वीकार करते हुए अंतिम तिथि 20 दिसंबर की गई है। राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद् के आयुक्त डॉ. जोगा राम ने बताया कि यह कार्य पूर्ण होने के बाद राज्य के सभी विद्यालयों एवं उनमें पढ़ रहे सभी बालक-बालिकाओं का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा।

बाड़मेर जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल वाहन रवाना

बाड़मेर जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रचार-प्रसार के लिए मोबाइल वाहन रवाना

बाड़मेर, 07 दिसंबर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे जन कल्याणकारी योजनाआंे के प्रचार-प्रसार के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को मोबाइल वाहनांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिले के विभिन्न स्थानांे पर पहुंचकर यह मोबाइल वाहन आईईसी गतिविधियांे के साथ राज्य सरकार के तीन वर्ष के उपलक्ष्य मंे होने वाले कार्यक्रमांे के बारे मंे भी आमजन को जानकारी देंगे। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डा.मुकेश गर्ग समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले जिला कलक्टर शर्मा ने वाहनांे पर प्रदर्शित की गई आईईसी गतिविधियांे का अवलोकन किया।
बाराबफात का अवकाश अब 12 दिसंबर को बाड़मेर, 07 दिसंबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर सार्वजनिक अवकाशों की सूची में आंशिक संशोधन करते हुए बाराबफात के उपलक्ष्य में पूर्व में घोषित अवकाश 13 दिसम्बर, मंगलवार के स्थान पर 12 दिसंबर सोमवार को सम्पूर्ण राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार 13 दिसंबर, 2016 को कार्य दिवस रहेगा।
जिला स्तरीय जन सुनवाई आजबाडमेर, 07 दिसंबर। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के मौके पर ही समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 08 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को जन सुनवाई के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
अर्द्ववार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन,प्रश्न पत्र वितरण आजबाड़मेर, 07 दिसंबर। कक्षा 9 से 12वीं की अर्द्ववार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से प्रारंभ होगी। यह परीक्षा दो पारियांे मंे 23 दिसंबर तक चलेगी
संयोजक एवं प्रधानाचार्य जिला समान परीक्षा बाड़मेर कालूराम मेघवाल ने बताया कि प्रथम पारी प्रातः 9 से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पारी 12.45 से 4 बजे तक होगी। उन्हांेने बताया कि प्रथम पारी में कक्षा 9 एवं 12 एवं द्वितीय पारी में कक्षा 10 एवं 11 की परीक्षाएं होगी। प्रश्न पत्रों का वितरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालोतरा में 8 दिसंबर को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे किया जाएगा। प्रश्न पत्र लेने के लिए संस्था प्रधान स्वंय साथ में अधिकृत पत्र लेकर आए अन्यथा अपने प्रतिनिधि को मयफोटो प्रमाणित कर अधिकृत पत्र के साथ भेजे। उन्हांेने बताया कि 12 दिसंबर को बाराबफात का अवकाश होने के कारण इस दिन होने वाली परीक्षाएं 13 दिसंबर को होगी। इसके अलावा शेष समय विभाग चक्र यथावत रहेगा।
33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर कलबाड़मेर, 07 दिसंबर। ग्रामीण जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को बाड़मेर जिले की 33 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। इसमें ग्रामीण जनता की विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति की दो समीपस्थ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर शुक्रवार को प्रातः 9.30 से प्रारंभ होंगे। इसमंे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, वन, आयोजना, श्रम, कृषि, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जनजाति क्षेत्रीय विभाग के अधिकारी शामिल होकर आम जनता की पंचायत स्तरीय समस्याओं का समाधान करेंगे।
उन्हांेने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति आदर्श चवा एवं चवा, सेड़वा पंचायत समिति की नवापुरा एवं बावरवाला, बालोतरा पंचायत समिति की मेवानगर एवं तिलवाड़ा, गुड़ामालानी तहसील की खुड़ाला एवं धोलानाडा, सिणधरी पंचायत समिति की सणपा मानजी एवं खंरटिया, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेरानाडी एवं कुंडल, चौहटन पंचायत समिति की देदूसर एवं शौभाला जेतमाल, शिव पंचायत समिति की नागड़दा एवं पोशाल, धोरीमन्ना पंचायत समिति की उड़ासर एवं भालीखाल, गडरारोड़ पंचायत समिति की झणकली एवं हरसाणी, धनाउ की लीलसर एवं पंवारिया तला, बायतू पंचायत समिति की अकदड़ा एवं खोथो की ढाणी, पाटोदी की कालेवा एवं साजियाली रूपजी राजा बेरी, कल्याणपुर की कुड़ी एवं नेवरी, गिड़ा की लांपूदरा एवं परेउ, रामसर की सेतराउ एवं खारिया राठौड़ान, समदड़ी पंचायत समिति की करमावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे का आयोजन होगा।

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ पंवार ने आर ए एस महिला टॉपर देवयानी को दी बधाई

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ पंवार ने आर ए  एस  महिला टॉपर देवयानी को दी बधाई 
अजमेर 7 दिसंबर। ”मेरी खुषी का ठिकाना नहीं रहा कि आज राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. ललित के. पंवार स्वयं फोन करके उसे बधाई दे रहे हैं।“

यह भावना प्रदर्षित की श्रीमती देवयानी ने जो राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा छः दिसंबर की लगभग मध्य रात्रि निकाले गए आर.ए.एस. 2013 के अंतिम परिणाम में महिला वर्ग में टाॅपर तथा वरीयता में तीसरे स्थान पर रही है।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. ललित के. पंवार ने आज प्रातः फोन करके आर.ए.एस. 2013 के टाॅपर रहे अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बेंगलुरू में रह रही श्रीमती देवयानी ने फोन पर डा. पंवार को बताया कि साक्षात्कार के पष्चात वह स्वयं आपसे मिलने की इच्छुक थी परन्तु आप साक्षात्कार में व्यस्त थे। वह इस बार साक्षात्कार में किए गए अच्छे प्रबंधों के लिए व्यक्तिषः धन्यवाद देना चाह रही थी।

अध्यक्ष डा. पंवार ने वरीयता में दूसरे स्थान पर रहे श्री यदु भारद्वाज को भी बधाई दी और साक्षात्कार के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि आपका फोन आने से वह इतना गद्गद् और प्रफुल्लित है कि उन्हें साक्षात्कार के बारे में अभी कुछ भी ध्यान नहीं है।

आयोग के अध्यक्ष डा. पंवार ने जब आर.ए.एस. 2013 के टाॅपर रहे भरतपुर के अनिल कुमार सिंहल को फोन पर मुबारकबाद दी तो वे भावविभोर हो गए। उन्होंने आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।






अजमेर 7 दिसंबर। श्रीमती राजकुमारी गुर्जर ने आज यहां राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया।

आयोग के अध्यक्ष डा.ललित के.पंवार ने श्रीमती गुर्जर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर आयोग के सदस्य डा.के.आर.बागड़िया, श्री एच.के.खीचड़, डा.षिवसिंह राठौड़, सचिव श्री गिरिराज सिंह कुषवाहा, उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़, मीडिया सलाहकार श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी भी मौजूद थे।

चूरूः-आन्तरिक सुरक्षा का वार्षिक पूर्वाभ्यास किया गया

   चूरूः-आन्तरिक सुरक्षा का वार्षिक पूर्वाभ्यास किया गया



, मौका पर पहुॅचें आला अधिकारी
आज आन्तरिक सुरक्षा का वार्षिक पूर्वाभ्यास किया गया।पूर्वाभ्यास का विषय ”आदर्ष विधा मंदिर स्कूल, चूरू में शार्टसर्किट सेआग लग गई हैं“था, जिसमें संबंधित विभाग के सभी अधिकारी समय पर पहुंचे।इससे पहले मौकड्रील पर प्रषासन चैकस 1.30 पीएम पर पुलिस नियत्रंण कक्ष जिला चूरू को जरिये टेलिफोन सूचना मिली कि आर्दष विधा मन्दिर स्कूल  में शोर्टसर्किट से आग लग गई है।जिस पर पुलिस नियत्रंण कक्ष चूरू द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए मुख्य संेवाऐं जैसे एम्ब्यूलेंस, फायरबिग्रेड़ को घटनास्थल के लिऐ रवाना करवाया।तदुपरान्त जिला के आलाअधिकारियों को घटना से अवगत करवाया जाकर तुरन्त मौका के लिऐ रवाना किया गया।सम्बन्धित थाना हल्का को अवगत करवाते हुवे रिजर्व पुलिसलाईन चूरू से भी अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भेजा गया।

बाड़मेर शहर मंे पुरानी पाइप लाइनांे को बदलने को डीपीआर बनाने के निर्देश



बाड़मेर शहर मंे पुरानी पाइप लाइनांे को बदलने को डीपीआर बनाने के निर्देश
बाड़मेर, 07 दिसंबर। बाड़मेर शहर मंे पुरानी पाइप लाइनांे को बदलने के लिए जलदाय विभाग आगामी तीन माह मंे डीपीआर तैयार करके प्रस्तुत करें। शहर के विभिन्न वार्डाें मंे सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिला मुख्यालय पर आयोजित बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान इस संबंध मंे निर्देश जारी किए।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विद्युत सुधार कार्यक्रम के तहत अधिक छीजत वाले गांवांे मंे छीजत को कम करने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे सुचारू पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया को दिए। इस दौरान बाड़मेर नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने बाड़मेर शहर के वार्ड 15,16,17 एवं 25 मंे जलापूर्ति प्रभावित होने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर शर्मा ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को संबंधित इलाकांे मंे सुचारू जलापूर्ति करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने के लिए 5142 स्थानांे पर आकस्मिक निरीक्षण के साथ 364 लोगांे के खिलाफ पुलिस मंे मामला दर्ज कराया गया है। बैठक मंे राजश्री योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट, नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, भवानीसिंह शेखावत, रूडिप के कनिष्ठ अभियंता सुनील बिश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया
बाड़मेर, 07 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर बुधवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान सैनिक कल्याण विभाग की ओर से सशस्त्र सेना प्रतीक झंडा लगाया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बुधवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न अधिकारियांे को सशस्त्र सेना प्रतीक झंडा लगाया। इनसे झंडा निधि संबंधित राशि भी प्राप्त की गई। झंडा निधि में दी गई राशि आयकर से मुक्त होती है। किसी भी व्यक्ति को झंडा निधि में दान की गई राशि के बराबर उसकी आयकर योग्य राशि में से छूट प्रदान की जाती है। भारत में वर्ष 1949 से 7 दिसम्बर को झंडा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इससे तहत आम नागरिकों को सशक्त सेना का झंडा प्रतीक रूप से लगाकर उनसे स्वेच्छा पूर्वक दान राशि प्राप्त की जाती है। यह राशि देश की तीनों सेनाओं के शहीद, सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिजनों के हितों के लिए खर्च की जाती है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कमांडर हरदत्त शर्मा ने आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वेच्छा से झंडा दिवस पर दान कर इस पवित्र कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। इसके लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। सशक्त सेना झंडा निधि में दान देकर आम नागरिक सैन्य कार्मिकों और उनके परिजनों को सहयोग कर सकते हैं।

दिसंबर माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर, 07 दिसंबर। जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे माह दिसंबर मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इनमंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 08 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। माह के द्वितीय बुधवार 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना संबंधित बैठक एवं दोपहर 12.30 बजे सर्व शिक्षा अभियान तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी तरह तृतीय गुरूवार 15 दिसंबर को प्रातः 11 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 12 बजे जिला परिषद द्वारा संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता,सांसद,विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित बैठक होगी। उन्हांेने बताया कि 21 दिसंबर को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति, दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला सलाहकार समिति, शाम 4 बजे राजस्थान मेडिकल रिलिफ सोसायटी, 5 बजे निःशक्त कल्याण योजना लेवल कमेटी की बैठक होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 22 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे जिला पर्यावरण समिति, दोपहर 12.30 बजे जिला पर्यटन समिति, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति, सांय 4 बजे जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 29 दिसंबर माह के पंचम गुरूवार को दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक एवं सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति तथा जिला स्तरीय संवीक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी।

बाड़मेर बायतु पुलिस की बड़ी कामयाबी 6 माह से पूर्व की गयी कार लूट का पर्दाफाष एवं एक मुल्जिम गिरफ्तार



बाड़मेर बायतु पुलिस की बड़ी कामयाबी

6 माह से पूर्व की गयी कार लूट का पर्दाफाष एवं एक मुल्जिम गिरफ्तार


 बाड़मेर  प्रार्थी श्री राधेष्याम पुत्र जीवराज जाति माली निवासी बालोतरा ने पुलिस थाना बायतु में रिपोर्ट पेष कर बताया कि मेरी गाड़ी ईटीआईओएस क्रोस रजिस्ट्रेषन नम्बर आर.जे.39 सीए 0957 जिसको मैं निजी कार्य में प्रयोग में लेता हूॅ। दिनांक 26.06.2016 की षांम को मेरी उक्त कार, कार चालक युसुफ धोई पुत्र श्री गफुर निवासी बालोतरा ,बालोतरा से लेकर बाड़मेर जा रहा था तो उस दौरान पुराना बस स्टेण्ड बालोतरा के पास खड़े तीन लड़कों ने अपने घर पर अति आवष्यक कार्य होना कहकर कार में बायतु तक के लिए चलने का कहने पर कार चालक ने उनकी मजबूरी देखते हुए उन तीनों को अपने साथ कार में बैठा लिया। जिन लोगों ने मेरे कार चालक को बायतु के पास अपना घर होना कहकर वे कार को बायतु से छः किलोमीटर दूरी पर स्थित सेवनियाला रोड़ ले गये एवं वहां पर उन्होंने मेरी कार को रूकवाकर चालक का गला दबाने का प्रयास किया तो चालक ने अपनी जान बचाकर गाड़ी से बाहर कूद गया तब वो तीनों बदमाष मेरी उक्त कार को मय कार के समस्त मूल कागजात , चालक के मूल ड्राईविंग लाईसेंस व नोकिया मोबाईल सहित लूट कर फरार हो गये। जिस पर पुलिस थाना बायतु में उक्त सम्बन्ध में कार लूट का प्रकरण दर्ज किया गया।

जिस पर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.गगनदीप सिंगला ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान वृताधिकारी ओम प्रकाष उज्ज्वल वृत बाड़मेर के दिषा निर्देष में थानाधिकारी ओम प्रकाष उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का तुरन्त खुलासा करने के निर्देष प्रदान किये। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु मय टीम ने अपने अथक प्रयासों से संदिग्धान मुल्जिमान के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनके फोटो फेषबुक व वाटसप इत्यादि सोषल मिडिया एवं प्रिंट मिडिया पर सम्पूर्ण राजस्थान में प्रसारित किये जाकर चोरी व लूट के मुकदमों में संदिग्धों पर सतत निगरानी रखी गयी। तकनीकी सहायता व गुप्त सूत्रों से प्रकरण की घटना को अंजाम देने वालों की मौजुदगी के सम्बन्ध में जालोर एवं सांचोर में होने की सूचना पर स्थानीय मुखबीरों व सूचना स्रोतों के निरन्तर सम्पर्क में रहकर आसूचना प्राप्त की गयी।

दौराने अनुसंधान सीसीटीवी फुटेज व हुलिया के आधार पर एवं मुखबीर ईतिलानुसार प्रकरण की घटना को अंजाम देने वाले मनोहर लाल पुत्र आदूराम जाति विष्नोई निवासी भूतेल ,देवड़ा पुलिस थाना झाब जिला जालौर, रमेष पुत्र प्रभूराम जाति विष्नोई निवासी नयावाड़ा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर एवं ओम प्रकाष पुत्र खंगाराराम जाति विष्नोई निवासी आम्बा का गोलिया पुलिस थाना झाब जिला जालौर का नाम सामने आया। जिस पर थानाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा मनोहर लाल पुत्र आदूराम जाति विष्नोई निवासी भूतेल ,देवड़ा पुलिस थाना झाब जिला जालौर को दस्तयाब कर उससे पूछताछ की तो उसने अपने उक्त साथियों के साथ प्रकरण की घटना को अंजाम देने की स्वीकारोक्ति करने पर मुल्जिम मनोहरलाल को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। जिससे प्रकरण में गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में माल मषरूका ईटीआईओएस क्रोस कार नम्बर आर.जे.39 सीए 0957 की बरामदगी व षेश मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

उक्त कार्यवाही में थानाधिकारी ओम प्रकाष उपनिरीक्षक मय टीम कानि.धर्माराम ,कानि.नरेन्द्रपाल सिंह ,कानि.केसराराम एवं कानि.रामाराम तथा तकनिकी विषेषज्ञ प्रेमाराम, ओमप्रकाष प्रजापत व भुपेन्द्रसिंह का विषेष सहयोग रहा ।

जैसलमेर बिना नम्बरी वाहनों एवं बिना हैलमेट वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त



जैसलमेर बिना नम्बरी वाहनों एवं बिना हैलमेट वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त
अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर गौरव यादव आई. पी. एस. के आदेशानुसार बिना नम्बरी वाहनों व बिना हैलमेट पहने चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही हेतु जिला जैसलमेर में दिनांक 06, 07.12.2016 को चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रभारी यातायात पुलिस जैसलमेर भाखरराम उप निरीक्षक के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस द्वारा कुल 150 वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी जिसमें 38 बिना नम्बरी वाहनों, 90 बिना हैलमेट पहने चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किये गये, 60 पुलिस अधिनियम के 15 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान किये गये।

शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर दोषी चालकों 01. श्री सुनिल पुत्र श्री मुन्ना लाल जाति भार्गव उम्र 25 साल निवासी बालेसर पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर हाल गफूर भट्टा जैसलमेर 02. हरी राम पुत्र श्री खेता राम जाति ओड उम्र 26 साल निवासी मेगे का गाँव पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर को धारा 185/202 मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किये गये। बिना नम्बरी व बिना हैलमेट वाहन चालकों के खिलाफ अभियान निरतंर जारी रहेगा।

इसरो ने दोहराई अपनी कामयाबी, पीएसएलवी सी-36 का किया प्रक्षेपण



श्रीहरिकोटा।इसरो ने दोहराई अपनी कामयाबी, पीएसएलवी सी-36 का किया प्रक्षेपणVIDEO: इसरो ने दोहराई अपनी कामयाबी, पीएसएलवी सी-36 का किया प्रक्षेपण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-36 का आज सुबह 10.25 बजे प्रक्षेपण किया जो कि इसरो के रिसोर्ससैट-2ए को 827 किलोमीटर की ऊंचाई वाली सौर स्थैतिक कक्षा में स्थापित होगा। रिसोर्ससैट-2ए रिमोट सेंसिंग उपग्रह है जिसका उद्देश्य संसाधनों की खोज और निगरानी है।

 


इससे पहले साल 2003 में छोड़े गए रिसोर्स सैट-1 और साल 2011 में छोड़े गए रिसोर्स सैट-2 के अगले क्रम का उपग्रह है। इसका वजन 1235 किलोग्राम है। चौथे चरण के ईंजन प्रज्ज्वलन तक आठ मिनट 42 सेंकेंड में प्रक्षेपण यान 630 किलोमीटर की ऊंचाई हासिल कर चुका होगा। साथ ही 17 मिनट 55 सेकेंड में उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित कर हो जाएगा।


इस रिसोर्ससैट के तीन पेलोड हैं। साथ ही इनमें दो लीनियर इमेजिनिंग सेल्फ स्कैनर कैमरा हैं। एक कैमरा उच्च रिजॉलूशन वाला है जो दृश्य तथा निकट अवरक्त क्षेत्र स्पेक्ट्रम में तस्वीरें लेने के काम आयेगा जबकि दूसरा कैमरा मध्यम रिजॉलूशन वाला है और शॉर्ट वेव इंफ्रारेड बैंड में तस्वीरें लेगा। तीसरा पेलोड एडवांस वाइड फिल्ड सेंसर कैमरा है जो दूश्य एवं निकट अवरक्त क्षेत्र में तीर बैंडों में और शॉर्टवेव इंफ्रारेड में एक बैंड में काम करेगा।


इसमें दो रिकॉर्डर हैं जिनकी क्षमता दो-दो सौ गीगाबाइट डाटा स्टोर करने की है। इस उपग्रह की पूर्वानुमानित उम्र पाँच साल है। यह पीएसएलवी की 38वीं उड़ान होगी। इस मिशन के सफलतापूर्वक पूरा होने के साथ ही पीएसएलवी से इस छोड़े गये उपग्रहों की संख्या बढ़कर 122 हो जायेगी। वर्ष 1999 से अब तक यह 79 विदेशी तथा 42 स्वदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित कर चुका है।

एचपीसीएल की बाड़मेर रिफाइनरी की लागत बढ़ने का अनुमान



एचपीसीएल की बाड़मेर रिफाइनरी की लागत बढ़ने का अनुमान
नयी दिल्ली, छह दिसंबर :: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड :एचपीसीएल: की राजस्थान के बाड़मेर में प्रस्तावित 90 लाख टन सालाना क्षमता की रिफाइनरी की लागत 37,320 करोड़ रपये के पूर्व अनुमान से बढ़कर 41,000 से 42,000 करोड़ रपये तक पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया है।

एचपीसीएल ने मार्च 2013 में राजस्थान सरकार के साथ इस रिफाइनरी के लिये आपसी सहमति के ग्यापन पर हस्ताक्षर किये थे। यह रिफाइनरी बाड़मेर में केयर्न इंडिया की तेज खोज वाले क्षेत्र के पास ही राजस्थान के थार रेगिस्तान में लगनी है। लेकिन राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होने की वजह से रिफाइनरी परियोजना पर काम शुरू नहीं हो सका। राज्य की नई सरकार ने इस परियोजना को दी जाने वाली रियायतों और वित्तीय प्रोत्साहनों पर रोक लगा दी। एचपीसीएल के निदेशक :रिफाइनरी: विनोद एस. शेनॉय ने पीटीआई- से कहा, हम राज्य सरकार से बातचीत कर रहे हैं, उन्हें रिफाइनरी के नये आकार और स्वरूप के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रिफाइनरी का आकार तो वही रहेगा लेकिन इसे अब यूरो-छह ग्रेड के पेट्रोल और डीजल का उत्पादन करने के अनुरूप बनाया जायेगा। इस लिहाज से परियोजना की लागत पहले के 37,000 करोड़ रपये के अनुमान से अधिक होगी। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड :ईआईएल: इसका नये सिरे से अध्ययन कर रही है। 

शेनॉय ने कहा कि नया लागत अनुमान अभी सामने नहीं आया है लेकिन मोटे तौर पर परियोजना पर 4,000 से 5,000 करोड़ रपये का खर्च बढ़ सकता है। 

एचपीसीएल के निदेशक मंडल ने मार्च 2013 में राजस्थान के बाड़मेर में 37,320 करोड़ रपये की लागत से रिफाइनरी लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। तत्कालीन राजस्थान सरकार ने 2013 में इसके लिये जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया था लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया। 

मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

पाकिस्तानी युवक के कत्ल के केस में 10 पंजाबी युवकों को फांसी की सजा

पाकिस्तानी युवक के कत्ल के केस में 10 पंजाबी युवकों को फांसी की सजा


जालंधर।पाक युवक के कत्ल केस में 10 पंजाबी युवकों को दुबई की कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। इनमें होशियारपुर के गांव हवेली का चंदर शेखर भी है। बाकी युवक मलेरकोटला, लुधियाना, समराला, तरनतारन मोगा, पटियाला व गुरदासपुर के हैं। सभी जेल में हैं। चंदर शेखर की मां रणजीत कौर ने बताया, ‘उनके बेटे का रविवार सुबह जेल से फोन आया था। उसने बताया, निर्दोष होने के बावजूद उन्हें कत्ल में फंसाया गया है।’

पाकिस्तानी युवक के कत्ल के केस में 10 पंजाबी युवकों को फांसी की सजा


रणजीत कौर ने रोते हुए बताया, उनका 23 वर्षीय बेटा चंदर शेखर 4 दिसंबर 2014 को नौकरी करने दुबई गया था। 80 हजार कर्ज लेकर उसे विदेश भेजा था। 11 महीने में उसने दो बार 13000 और 16000 रुपए घर भेजे लेकिन इसके बाद कोई पैसा नहीं भेजा और न ही उसका कोई फोन आया। चंदर शेखर की मां ने केंद्र और पंजाब सरकार से मांग की है कि विदेश मंत्रालय उनके बेकसूर बच्चों को छुड़वाने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए।

10 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, रास्ते से हटाने प्रेमी के साथ पति को चाकुओं से गोदा

10 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, रास्ते से हटाने प्रेमी के साथ पति को चाकुओं से गोदा


ग्वालियर। होटल पर साथ काम करने वाले 10 साल छोटे युवक से इश्क हो गया तो पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने की ठान ली। प्लानिंग के साथ पति को रतनगढ़ माता के दर्शन के लिए साथ लाई। जंगल में पहुंचते ही पहले से इंतजार कर रहे प्रेमी के साथ मिलकर पति को चाकुओं से गोद डाला।ये है मामला....


wife murders, 10-year-younger lover, husband hurdles love

- दतिया के रतनगढ़ माता के रास्ते में बीहड़ से 2 दिसंबर को अज्ञात शव बरामद किया था।

- शव की पहचान फूलसिंह पुत्र हीरालाल निवासी शिवनगर भोपाल के रूप में हुई थी।

- पुलिस ने मृतक के भाई ज्ञान सिंह की शंका के आधार पर उसकी पत्नी छोटीबाई से पूछताछ की।

- पत्नी ने आखिरकार स्वीकार कर लिया कि उसना ने प्रेमी रमाकांत बघेल के साथ पति की हत्या की है।

- पुलिस ने हत्यारे प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल व हत्या के लिए उपयोग की गई छुरी जब्त कर ली। दोनों को जेल भेज दिया गया।




10 साल छोटे हलवाई से हुआ प्यार

- छोटीबाई की शादी फूल सिंह से हुई थी, लेकिन दोनों में अनबन के बाद करीब 2.5 साल तलाक हो गया था।

- तलाक के बाद वह छोटीबाई अपने मायके में भाइयों के साथ रहने लगी, लेकिन भाइयों ने भी उसे घर से भगा दिया।

- मजबूरन छोटीबाई फिर पति फूलसिंह के पास लौट आई साथ रहने लगी।

- भोपाल में ही होटल में उम्र में करीब दस साल छोटे हलवाई रमाकांत से छोटीबाई को प्रेम हो गया।

- फूलसिंह को पत्नी की रमाकांत से नजदीकी की भनक लग गई तो वह उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगा।

- मारपीट से छुटकारा और प्रेमी के साथ पाने के लिए छोटी बाई ने रमाकांत के साथ पति को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।




शराब छुड़ाने के बहाने पति को लाई रतनगढ़

- 24 नवंबर को छोटीबाई पति फूलसिंह को शराब छुड़वाने के बहाने रतनगढ़ माता मंदिर के लिए लेकर आई।

- छोटीबाई का प्रेमी रमाकांत भी यहां उनके साथ आ गया, 25 नवंबर की रात तीनों ने रतनगढ़ माता मंदिर में दर्शन किए।

- दर्शन के बाद तीनों पैदल ही दतिया वापसी के लिए रवाना हो गए। जंगल में सुनसान आते ही छोटीबाई और प्रेमी रमाकांत ने फूल सिंह को छुरी से गोद दिया।

- फूल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, इसके बाद सुबूत खत्म करने के लिए जंगल के भरकों में लाश फेंक दी।

- वारदात के बाद छोटीबाई भोपाल चली गई, जबकि उसका प्रेमी रमाकांत अपने गांव सेंथरी में रुक गया।

अलग होने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाए और ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान

अलग होने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाए और ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान

अलग होने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाए और ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान
जयपुर। एक साथ जी नहीं पा रहे थे तो मरने की कसम खाकर ट्रेन के आगे कूदकर इस प्रेमी जोड़े ने अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। मामला रतनगढ़ तहसील के घुमांदा गांव का है। यहां रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल का शव छत-विक्षत हालत में मिला है। ये है पूरी घटना…




- मंगलवार को रतनगढ़ तहसील के घुमांदा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर छत-विक्षत हालत में एक युवक और युवती का शव मिला।

- शव की शिनाख्त गांव बछरारा निवासी हरिराम (27) और कक्षा 11वीं की छात्रा निरंजना कुमारी (18) के रूप में की गई।

- सूत्रों के मुताबिक दोनों एक दूसरे से प्यार कर रहे थे।

- दोनों के परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। ऐसे में दोनों एक दूसरे से अलग होकर जीना नहीं चाहती थी।

- ये दोनों देर रात घर से निकल गए तथा घुमांदा के पास गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे।

- यहां इन दोनों की जोधपुर-दिल्ली ट्रेन से कटने से मौत हो गई।

- पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

अपने ही घर में वाइफ और उसके 'प्रेमी' को आपत्तिजनक देखा, तो मार दी गोली

अपने ही घर में वाइफ और उसके 'प्रेमी' को आपत्तिजनक देखा, तो मार दी गोली

Murder of Wife's Lover
भोपाल। एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी वाइफ के कथित आशिक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने वाइफ और अाशिक को आलिंगनबद्ध देख लिया था। हत्या के बाद हमलावर अपनी पत्नी को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। मृतक की लाश नग्न हालत में मिली। पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख बौखला गया था आरोपी...

12 बोर की बंदूक से मारी गोली...

-कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित आम्बेडकर नगर में रहने वाले एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड रामजी तिवारी ने मंगलवार सुबह अपने ही घर में पत्नी के कथित आशिक अरुण कुमार शर्मा की हत्या कर दी। उसने अपनी 12 बोर की बंदूक से मृतक पर दो गोलियां दागीं।

-SP साउथ अंशुमान सिंह के मुताबिक, आरोपी का कहना है कि कि अरुण के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। वह मंगलवार को उसके घर में आया था और आपत्तिजनक अवस्था में पत्नी के साथ पाया गया था। इससे गुस्से में आकर उसने अरुण की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को मृतक की लाश नग्न अवस्था में मिली।

अजमेर,शहर होगा वाई-फाई सुविधायुक्त, अशोक उद्यान से एन्ट्री के साथ ही शुरू हो जाएगी स्मार्ट सिटी



अजमेर,शहर होगा वाई-फाई सुविधायुक्त, अशोक उद्यान से एन्ट्री के साथ ही शुरू हो जाएगी स्मार्ट सिटी
अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पहली बैठक

स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार तय

अजमेर, 6 दिसम्बर। केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से स्मार्ट सिटी अजमेर का शहरवासियों का सपना शीघ्र मूर्त रूप ले लेगा। स्मार्ट सिटी की परिकल्पना जयपुर रोड से शहर के प्रवेश द्वार के साथ ही साकार होने लगेगी।पूरा शहर वाई-फाई सुविधा से युक्त होगा। तीन सड़कों को स्मार्ट रोड के रूप विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ ही शहर सौंदर्यीकरण, सुविधाओं का विकास और तकनीक का विस्तार भी शहरवासियों की सहूलियत को और बढ़ाएगा। योजना के तहत तुरंत काम शुरू होंगे और आगामी 25 जून से पहले कई कामों को पूरा करा लिया जाएगा।

अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स की पहली बैठक आज कंपनी के अध्यक्ष एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मंजीत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कंपनी के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार तय करने के पश्चात योजना के तहत कराए जाने वाले कामों की चर्चा की गई। प्रमुख शासन सचिव श्री सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना का लक्ष्य शहर के लोगों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ पंहुचाना तथा उनके जीवन स्तर को सुधारना है। इसके तहत सेनीटेशन, सीवरेज, सफाई, पेयजल तथा सुविधाओं का अधिकतम एवं उपयोगी विस्तार किया जाना है। योजना के क्रियान्वयन के लिए यह कंपनी गठित की गई है जो स्वतंत्र रूप से काम करेगी तथा सभी तरह के प्रशासनिक एवं वित्तीय निर्णय करने में सक्षम होगी।




विकसित होंगी स्मार्ट रोड

कंपनी के सीईओ एवं उपाध्यक्ष तथा जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई काम कराए जाएंगे। इसमें प्रथम चरण में कराए जाने वाले कामों में तीन प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण शामिल किया गया है। जयपुर रोड पर अशोक उद्यान से बस स्टैंड, अम्बेडकर सर्किल से नौसर घाटी तथा अद्वैत आश्रम से नौसर घाटी तक की सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कार्य पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे। सड़कों को चैड़ा करने के साथ ही स्मार्ट होर्डिंग, लाइट एवं साइकिल व पैदल चलने वालों के लिए ट्रैक विकसित किया जाएगा। इसमें कंपनी के साथ अजमेर विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित अन्य एजेंसियों का भी सहयोग लिया जाएगा।










पटेल मैदान में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स काॅम्पलैक्स

महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत ने सुझाव दिया कि पटेल मैदान को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोटर्स काॅम्पलैक्स बनाने के लिए शीघ्र कार्य शुरू किया जा सकता है। श्री गोयल ने भी प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि इससे शहर के खेल प्रेमियों को उच्च स्तर की खेल सुविधाएं मिल सकेंगी। विभिन्न स्थानों पर ओपन एयर जिम भी लगो जाएंगे। इसी तरह एरिया बेस्ड डवलपमेंट के तहत शहर की दीवारों का सौंदर्यीकरण कर अजमेर के इतिहास से जुड़ी पेंटिंग करवाई जाएगी। शहर में बाइक शेयरिंग योजना के तहत और अधिक स्थान तय कर योजना लागू की जाएगी। बस शेल्टर का भी पीपीपी मोड पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी।



शहर में मिलेगा फ्री वाइफाई, स्मार्ट होगी पार्किंग

योजना के तहत पूरे शहर में फ्री वाई-फाई सुविदा विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। इसके तहत विभिन्न मोबाइल कंपनियों से प्रस्ताव लिए जाकर निर्णय किया जाएगा। शहर में स्मार्ट पार्किंग भी विकसित की जाएगी। नया बाजार स्थित पशु चिकित्सालय को शास्त्राी नगर में स्थानांतरित कर यहां पार्किंग विकसित की जाएगी। पार्किंग पीपीपी मोड पर विकसित होगी। यह पूरी तरह कम्प्यूटरीकृत पार्किंग होगी, जिसमें मार्केंट भी बनेगा। इसी तरह स्काई वाॅक वे का प्रस्ताव भी शामिल किया गया है। यहां भी स्मार्ट पार्किंग विकसित होगी।




सूचना केंद्र में बनेगा खुला रंगमंच

योजना के तहत सूचना केंद्र में खुला रंगमंच तैयार किया जाएगा। यह रंगमंच शहर के रंगकर्मियों के लिए उपलब्ध होगा। जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि इसे शीघ्र विकसित किया जाएगा। इसी तरह शहर में ही स्थान चयनित कर पीपीपी मोड पर कन्वेंशन सेंटर तैयार कराया जाएगा, जिसमें विभिन्न सुविधाएं होंगी।




जयपुर की तरह गगनचुम्बी तिरंगा

बैठक में सुभाष उद्यान या निकटवर्ती स्थान पर जयपुर के सेंट्रल पार्क की तरह गगनचुम्बी तिरंगा लगाने पर चर्चा की गई। यह तिरंगा आसपास कई किलोमीटर से देखा जा सकेगा। इसी तरह सहर में विभिन्न स्थानों पर आकर्षक और प्रेरणादायक मूर्तियां तथा ऐसा ही अन्य निर्माण कराने पर भी सहमति बनी। शहर में विभिन्न स्थानों पर पर्याटकों की सुविधा के लिए टूरिस्ट कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही स्मार्ट टाॅयलेट भी बनाया जाएगा। इस बहुआयामी टाॅयलेट के एकतरफ कियोस्क, विज्ञापन बोर्ड एवं एटीम भी होगा। शहर की जलापूर्ति प्रतिदिन करने के लिए योजना तैयार होगी।




यह भी प्रस्तावित है योजना में

- अजमेर विकास प्राधिकरण के सहयोग से अजमेर-पुष्कर टनल।

- हैरीटेज आर्ट एंड कल्चर के तहत जयपुर रोड व सुभाष उद्यान सहित अन्य स्थानों का सौंदर्यीकरण।

- आनासागर झील के चारों ओर सैंदर्यीकरण के तहत पाथ वे का निर्माण।

- स्मार्ट सिटी का एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होगा। यह सेंटर विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता एवं कानून व्यवस्था के लिए 24 घंटे कार्यरत रहेगा। गृह मंत्रालय ने भी इसके लिए आदेश जारी किए हैं।

- शहर में ग्रीन बिल्डिंग निर्माण को दिया जाएगा बढ़ावा। इसके लिए नगर निगम व एडीए के नियमों में भी संशोधन होगा।

- जलाशयों का भी सवंर्धन एवं सौंदर्यीकरण होगा। मुख्यमंत्राी शहरी जल स्वावलंबन अभियान के तहत चयनित जलाशयों को किया जाएगा शामिल।

- नगर वन उद्यान में भी घूम सकेंगे शहरवासी। शास्त्राीनगर के पास पहाडियों एवं वन क्षेत्रा में विकसित होगा उद्यान।

- अजमेर के बस स्टैंड को पीपीपी मोड पर अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा।

- स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए बनेगी विशेष योजना।

- सौर उर्जा एवं वाटर हार्वेस्टिंग के लिए भी बनेगी विशेष योजना।

- सीवरेज, सेनीटेशन, जलापूर्ति, आनासागर एस्केप चैनल का विकास भी योजना में हैं शामिल।

- शहर में टेक्नोलाॅजी स्टार्टअप विकसित किया जाएगा।

- शहर के सभी सीनियर सैकंडरी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम।




कंपनी संभालेगी काम, यह है निदेशक मंडल

अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने का काम अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी संभालेगी। स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मंजीत सिंह इसके चेयरमैन होंगे। महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा तथा जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल कंपनी के वाइस चेयैरमैन होंगे। जिला कलक्टर श्री गोययल कंपनी के सीईओ भी होंगे। नगर निगम के आयुक्त श्री प्रियव्रत पांड्या, एडीए सचिव श्री उज्जवल राठौड़, नगर निगमउपायुक्त ज्योति ककवानी, रूडसीको के पीडी श्री सुनील कुमार गोयल, नगर निगम के एसई श्री अनिल विजयवर्गीय तथा सीएओ श्री तुलछाराम चैधरी कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल किए गए हैं। कंपनी का काम एक अलग कार्यालय से चलेगा। शीघ्र ही कार्यालय खोला जाएगा।

चैहटन न्यायालय के मुख्य द्वार पर कैबिन लगा किया अतिक्रमण



चैहटन न्यायालय के मुख्य द्वार पर कैबिन लगा किया अतिक्रमण
चैहटन 06 दिसम्बर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बालोतरा को पत्र लिखकर चैहटन न्यायालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पवन शर्मा द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर पक्षकारान पर दबाब बनाकर पैसे ऐंठना एवं अपने भाई को अतिक्रमण करते हुए न्यायालय चैहटन के मख्य द्वार केबिन लगाकर कानुन का उलघन करने का आरोप लगाया। लालित कुमार की ओर से भेजे गये पत्र में बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट चैहटन न्यायालय में वर्तमान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप पवन कुमार लजपतराज शर्मा कार्यरत है। ललित कुमार ने बताया कि पवन शर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चैहटन ग्राम का मूल निवासी है तथा इसका घर न्यायालय से मात्र 300-400 मीटर की दूरी पर स्थित है। पवन शर्मा द्वारा न्यायालय में पेशी पर आने वाले पक्षकारान् पर दबाब बनाकर पैसे की मांग कर न्यायालय की गरिमा को दूषित करता है। पवन शर्मा द्वारा अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर कार्यरत होने का नाजायज फायदा उठाते हुए अपने सगे छोटे भाई सुनिल शर्मा को न्यायालय परिसर के अन्दर कम्प्युटर टाइपिग व फोटो काॅपी की दुकान खोलकर दी है तथा न्यायालय में आने वाले सभी फरियादियों को डरा धमकाकर कहता है कि वो फोटो काॅपी व कोर्ट के कागजात उसके भाई के पास टाइप व फोटो काॅपी करवावे नही ंतो वो उनकी पत्रावली में हेरफेर कर देगा या फाइल गयाब कर देगा व पेशी पर फाइल नहीं मिलेगी। वकीलों की अनुपस्थिति में आने वाले पक्षकारान् को अपने स्तर पर 200-300 रूपये लेकर पेशी तारीख दे देता है। कि पवन शर्मा वर्तमान में नाइट डूय्टी पर है तथा रात्रि में सभी कर्मचारियों के जाने के पश्चात् न्यायालय की महत्वपूर्ण पत्रावलियों की अपने भाई की फोटो काॅपी की दुकान पर फोटो काॅपी करवा कर 500-1000रूपये के एवज में पक्षकारान् को बिना प्रमाणित किए ही फोटो काॅपी दे देता है। पत्र में बताया गया है कि पवन शर्मा द्वारा न्यायिक कर्मचारी होने का रोब दिखाकर बिजली विभाग से अपने भाई को अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन भी दिलवाया गया जिसकी शिकायत होने पर बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया। न्यायालय के मुख्य द्वार पर पंचायत की भूमि पर अवैघ रूप से अतिक्रमण कर अपने भाई की कैबिन लगवाया जो कि न्यायालय के मुख्य द्वार के पास है। जिससे यातायात भी बाधित हो रहा है। यही नही न्यायालय परिसर के अन्दर भी एक केबिन लगवाया हुआ है। न्यायालय के फोटो काॅपी करने का टेन्डर अन्य किसी के पास होने के बावजूद भी सुनिल शर्मा की कैबिन पर न्यायालय की पत्रावलियां पड़ी रहती है। इस संबंध में पूर्व में भी श्रीमानजी के समक्ष लिखित में शिकायत की गई थी लेकिन उस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से पवन शर्मा एवं उसके भाई के हौंसले और भी बुलन्द हो गये है तथा कहते है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। भेजे गये पत्र में ललित कुमार ने नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की।

अजमेर,जल स्वावलम्बन अभियान 9 से



अजमेर,जल स्वावलम्बन अभियान 9 से

जनसहभागिता से अभियान को सफल बनाएं - जिला कलक्टर

धार्मिक संगठनों एवं व्यावसासियों ने पूर्ण सहयोग देने का दिया आश्वासन


अजमेर, 06 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रारंभ किए गए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में अच्छी सफलता मिली हैं। उसी अनुरूप अब द्वितीय चरण में भी अभियान में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए अभियान को सफल बनाएं। इसके लिए परिवार में कन्या जन्म पर एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करने का भी संकल्प लें।

जिला कलक्टर मंगलवार का कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में अभियान में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में संतों और सामाजिक संस्थाओं सहित समाज के हर वर्ग ने इस पुनीत अभियान में जिस तरह सहयोग दिया, उसी का परिणाम है कि आज राजस्थान के जलाशय पानी से लबालब भरे हैं। भूमि का जलस्तर बढ़ा है। राज्य सरकार 9 दिसम्बर को अभियान का द्वितीय चरण शरू करेगी।

जिला कलक्टर ने विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अभियान में श्रमदान अथवा आर्थिक रूप से भी सहयोग दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर से अभियान के द्वितीय चरण का प्रत्येक पंचायत समिति, अजमेर तथा किशनगढ़ में आरंभ होगा। उन्होंने सभी धर्मों के संतों एवं समस्त संगठनों से अपील की कि वे समाज को इस अभियान के संबंध म­ जानकारी द­ व आमजनता से श्रमदान व अन्य प्रकार के सहयोग ले इसे सफल बनाएं। सभी धार्मिक ट्रस्ट एवं संगठन स्वप्रेरणा से ग्रामों को चिन्हित कर गोद ल­ व उसके विकास कार्यों म­ सहयोग प्रदान कर­।

जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण में कुल 367 कार्य सार्वजनिक हित के लिए जाएंगे। इसमें चिन्हित किए गए कार्यो में से अधिकाधिक कार्य गोद लेकर उनको कराएं। इसमें तकनिकी सहयोग विभागीय स्तर पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। कार्यो का समय समय पर भौतिक सत्यापन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के साथ चारागाह विकास एवं वृक्षारोपण के कार्य में भी सभी सहयोग करें। इसके लिए उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने परिवार में कन्या जन्म पर एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करें।

बैठक में नगर निगम के आयुक्त श्री प्रियव्रत पण्डया ने बताया कि नगर निगम द्वारा अजमेर में सात बावड़ियों का पुनरूद्धार करने के लिए चिन्हित किया गया है। जिसमें सभी आगे आकर गोद लें तथा उसकी साफ सफाई एवं पुनरूद्धार के कार्य करवाएं।




संगठनों ने बढ़ चढ़ कर आगे आकर भाग लेने का दिया आश्वासन

ब्रह्मा मंदिर पुष्कर ट्रस्ट ने दिया 1.11 लाख का चैक

बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने अभियान के द्वितीय चरण में भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। मौके पर ही ब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट की ओर से एक लाख 11 हजार रूपए का चैक जिला कलक्टर को सौंपा गया। इसी प्रकार जय अंबे ट्रस्ट बजरंग गढ़ के श्री राजेश टण्डन ने शहर की दो बावड़ियों चांद बावड़ी एवं भांग बावड़ी के पुनरूद्धार के लिए आर्थिक सहयोग देने की बात कहीं।

बैठक में ब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट के श्री अरूण पाराशर ने भट्ट बावड़ी पुष्कर की साफ सफाई एवं पुनरूद्धार कराने, बान्दनवाड़ा के श्री रणजीत चैधरी ने एक सौ घंटे मशीन चलाकर सहयोग करने, शक्तिपीठ विद्यालय पुष्कर द्वारा देराणी-जेठाणी बावड़ी का पुनरूद्धार कराने, श्रीसीमेन्ट द्वारा मसूदा क्षेत्रा में अधिकाधिक सहयोग देने, हिन्दूस्तान जिंक द्वारा मानपुरा में चारागाह की चारदीवारी निर्माण मंे सहयोग देने, होटल एसोसिएशन पुष्कर द्वारा किसी बावड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने का आश्वासन दिया।

किशनगढ़ में मार्बल बावड़ी बनाने का आग्रह -

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि किशनगढ़ की नगरी मार्बल नगरी के रूप में जानी जाती रही है। ऐसे में आर.के. मार्बल प्रतिष्ठान किशनगढ़ में मार्बल बावड़ी के रूप में किसी बावड़ी को विकसित करें। जिसमें बावड़ी में मार्बल लगाकर उसका पुनरूद्धार किया जाए। ताकि अभियान में मार्बल बावड़ी विकसित करने के रूप में पहचान बनें।

बैठक में विभिन्न धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि, व्यावसायी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बाड़मेर राज्य सरकार के तीन वर्ष के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा



बाड़मेर राज्य सरकार के तीन वर्ष के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा

सौपे गये दायित्वों का समय पर निर्वहन करे - बिश्नोई


बाड़मेर, 06 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।

इस अवसर पर बिश्नोई कहा कि कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारी पूर्ण गम्भीरता के साथ उन्हें सौपे गये कार्यो का समय पर निर्वहन करें। उन्होने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 15 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर वृहद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘ अच्छा काम, ठोस परिणाम ‘‘ विषयक विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका का प्रकाशन कराया जाएगा। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम का भ्रमण कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली स्टॉलों के स्थान चिन्हित कर स्टॉल सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, रोशनी, माईक आदि की पुख्ता व्यवस्था कराने को कहा। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में माईक द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसकेएस बिष्ट को कार्यक्रम स्थल पर राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी के साथ हैल्थ चैकअप शिविर के साथ स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी पेम्पलेट वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होने रूट चार्ट के अनुसार राज्य सरकार की उपलब्धियों संबंधी मोबाइल वैन को विभिन्न क्षेत्रों में रवाना करने को कहा।

उन्होने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता को खादी एवं सहकार, दस्तकारी, हस्तशिल्प उत्पादों के प्रदर्श सहित रोजगार के लिए पंजीयन, मार्गदर्शन एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सूराराम चौधरी को वृहद कार्यो के लोकार्पण, उद्घाटन की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि विकास पखवाडे के दौरान कार्यो का लोकार्पण, उद्घाटन करवाया जा सकें। इसी प्रकार उन्होने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, रोजगार, उद्यमिता विकास सहित विभिन्न विभागों को विभागीय योजनाओं से संबंधित पोस्टर, बैनर लगाने तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विज्ञान मॉडल के प्रदर्शन के साथ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी का अवलोकन कराने के निर्देश दिए।

बैठक में उपवन संरक्षक लक्ष्मण लाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.एस. बिष्ट, अधिशाषी अभियन्ता सानिवि सूराराम चौधरी, डिस्कॉम भैराराम चौधरी, उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-







नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस पर संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन

बाडमेर, 6 दिसम्बर। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा 54 वां स्थापना दिवस मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिश्नोई ने महामहिम राज्यपाल से प्राप्त सन्देश का पठन किया। इसी प्रकार अतिथि गण द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, मुख्य सचिव, महानिदेशक नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा भारत सरकार एवं शासन सचिव आपदा प्रबन्धक एवं सहायता से नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के संबंध में प्राप्त विभिन्न सन्देशों का पठन किया।

कार्यक्रम के दौरान कलक्ट्रेट परिसर में नागरिक सुरक्षा बाडमेर के स्वयं सेवकों ने संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया जिसमें हवाई हमले से जनधन की हानि से बचाव का प्रदर्शन किया गया। सर्वप्रथम खतरे का सायरन बजाकर नागरिकों को हवाई हमले की जानकारी दी इसी मध्य बम्बों की वर्षा होने से कई नागरिक घायल हो गये, कई स्थानों पर छोटी व बडी आगजनी हो गई। नागरिक सुरक्षा की फायर फाईटिंग सेवा के सदस्यों ने छोटी आग पर स्ट्रीप पम्प व बेलचे से रेत डालकर बुझाने एवं बडी आग को अग्निशमन वाहन के माध्यम से बुझाने का मौक प्रदर्शन किया गया।

इसी प्रकार हवाई हमले व बम्प वर्षा के कारण घायल हुए सदस्यों को नागरिक सुरक्षा की रेस्क्यू टीम ने प्राथमिक उपचार देने, गम्भीर घायलों को एम्बूलेन्स के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाने, बम्ब डिस्पोजल स्कार्ड आदि का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उप अधीक्षक सीआईडी बीआई हुकमाराम बिश्नोई, एनसीसी प्रभारी आदर्श किशोर, आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक एम.एल. मालू, डिप्टी चीफ वार्डन किशोर कुमार शर्मा, वक्ता पवन भूत ने नागरिक सुरक्षा के बारे में जानकारी कराई।

-0-

जैसलमेर अन्तर क्षेत्रिय (सीमान्त स्तरिय) सपोर्ट वेपन्स प्रतियोगिता का उदघाटन

जैसलमेर अन्तर क्षेत्रिय (सीमान्त स्तरिय) सपोर्ट वेपन्स प्रतियोगिता का उदघाटन

दिनांक 6 दिसम्बर 2016 को सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (उत्तर) केेफील्ड  फायरिंग रेंज किषनगढ मे श्री अमित लोढ़ा, भा0पु0से0, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रिय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) द्वारा किया गया । यह प्रतियोगिता दिनांक 6 दिसम्बर 2016 से 7 दिसम्बर 2016 तक चलेगी । इस प्रतियोगिता मे राजस्थान सीमान्त की सभी वाहिनीयां भाग ले रही है तथा इस प्रतियोगिता मे उच्च प्रदर्षन करने वाली टीम  सीमा सुरक्षा बल के सभी सीमांतो के बीच अंतर सीमांतीय सपोर्ट वेपन्स प्रतियोगिता 2016-17 मे  षामिल होगी । इस दौरान श्री अमित लोढ़ा, भा0पु0से0, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रिय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) ने सभी प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी कार्मिको का अंभिनदनं किया व षुभकामनाए दी तथा आपना भरपुर कौषल प्रदर्षन करने के लिये प्रेरित किया 

बाड़मेर पुलिस जिले के नव मुख्य आरक्षको को पदोन्नति



बाड़मेर पुलिस

जिले के नव मुख्य आरक्षको को पदोन्नति


जिला पुलिस में वर्ष 2013-14 के लिए कानि. से हैड कानि. परीक्षा में उतीर्ण कानि. प्रषिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त आज दिनांक 06.12.16 को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार पदोन्नती कार्यक्रम पुलिस काॅन्फ्रेस हाॅल में आयोजित किया गया।

वर्ष 2013-14 के लिए 72 पदो के लिए आयोजित परीक्षा में उतीर्ण कानि. को प्रषिक्षण पूर्ण करने के बाद 71 कानि. को हैड कानि. के पद पर पदोन्नति श्री रामेष्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पुलिस काॅन्फ्रेस हाॅल में एक अनुसंधान अधिकारी व इस पद की जिम्मेवारी को समझाते हुए उक्त सभी मुलाजमानो को हैड कानि. पदौन्नति दी गई।

           














दलि‍त महि‍ला को दबंगों ने फरसे से कि‍या घायल, बचाने वाले पति‍-जेठ पर भी हमला


दलि‍त महि‍ला को दबंगों ने फरसे से कि‍या घायल, बचाने वाले पति‍-जेठ पर भी हमला
दलि‍त महि‍ला को दबंगों ने फरसे से कि‍या घायल, बचाने वाले पति‍-जेठ पर भी हमला

बांदा. जि‍ले के बबेरू थाने में एक दलित महिला के प्राइवेट पार्ट पर कील ठोंकने का मामला सामने आ रहा है। बताया जाता है कि‍ उसे बचाने आए पति‍ और जेठ को भी आरोपी दबंगों ने फरसे से घायल कर दि‍या। पुलिस ने पीड़ित परिवार से सादे कागज पर दस्तखत कराकर उन्‍हें थाने से भगा दि‍या।

मंगेतर के फोन तक पहुंचा होने वाली बीवी का इंटीमेट वीडियो,जानें फिर क्या हुआ

मंगेतर के फोन तक पहुंचा होने वाली बीवी का इंटीमेट वीडियो,जानें फिर क्या हुआ
mms goes viral

हमीरपुर. यहां 3 मिनट 28 सेकेंड के एक वीडि‍यो ने लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी। शादी से दो महीने पहले मंगेतर के मोबाइल पर लड़की का एमएमएस भेज दिया गया, जिसके बाद शादी टूट गई। बताया जा रहा है कि ये एमएमएस लड़की के ब्‍वॅायफ्रेंड ने ही भेजा था।

क्‍या है पूरा मामला




- झांसी से सटे हमीरपुर जिले में एक लड़की प्राइवेट टीचर है।

- 3 फरवरी को लड़की की शादी होनी थी। बताया जा रहा है ब्‍वॉयफ्रेंड नहीं चाहता था कि उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से हो।

- इसलिए उसने लड़की के साथ बिताए इंटीमेट पलों को सोशल मीडि‍या पर वायरल कर दिया।

- यही नहीं उसने ये वीडि‍यो लड़की के होने वाले पति के मोबाइल पर भी सेंड कर दिया।

- किसी दूसरे शख्‍स के साथ फिजिकल रिलेशन बनाते देख मंगेतर ने फोन पर ही शादी से साफ इनकार कर दिया।

- इसके बाद लड़की डिप्रेशन में आ गई और सुसाइड करने की कोशि‍श की।

परिजनों ने लगाया जबरन रेप का आरोप

- पीड़ि‍ता के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ सुमेरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

- रिपोर्ट के मुताबिक‍, लड़की बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर रात में घर लौट रही थी।

- रास्ते में पड़ोसी गोविंद ने उसे अपने घर के सामने रोक लिया और जबरन उसे घसीटकर घर ले गया।

- युवती को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया।

- रेप के दौरान वीडि‍यो बना लिया। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

क्या कहती है पुलिस

- एसओ आरके सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

- उनका कहना है कि आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कराई जा रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना भी कर लिया है।

- आरोपी गोविंद के एमपी में छिपे होने की संभावना है।

- उसके जानने वालों का दावा है कि आरोपी अपनी ननिहाल में हो सकता है, जहां उसके मां-बाप भी साथ होंगे।

ग्रुप के साथ रात बिताकर आई थी ये Girls, इस बात पर हुआ झगड़ा फिर...

ग्रुप के साथ रात बिताकर आई थी ये Girls, इस बात पर हुआ झगड़ा फिर...sex-racket-busted-seven-men-two-girls-held-in-neemrana-alwar, #Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper, love,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, Masala news,

नीमराणा-अलवर। अलवर के नीमराना में पुलिस ने दो लड़कियों और एक होटल मैनेजर के साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों लड़कियां होटल मैनेजर के सहयोग से छह लड़कों के साथ रात बिता कर वापस आई थीं, लेकिन इनका पैसों की लेन-देन को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। क्या है पूरा मामला...

- नीमराना कोतवाली इंचार्ज अमृत सोनी ने बताया कि रात को सूचना मिली कि दो लड़कियां और सात लड़के कार में झाड़ियों के पास संदिग्ध परिस्थितियों में हैं।

- झाड़ियों के पास 22 साल और 26 साल की दो लड़कियां इस्लाम होटल ग्रीन चिली के मैनेजर नवीन यादव के साथ वहां गई थी।

- लड़कियां विजय सिंह, इंद्रपाल स्वामी, देशराज सैनी, सुरेश यादव के साथ रात बिता कर वापस आई थी, लेकिन उनका लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया।

- ये लोग नीमराना की अनंतराज हाउसिंग कॉलोनी के पास औद्योगिक क्षेत्र की झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में थीं। रात बिताने के बीच ही वे यहां खड़े होकर आपस में खींचातानी कर झगड़ रहे थे।

- पुलिस गिरफ्तार लड़कियों से पूछताछ कर रही है। औद्योगिक क्षेत्र में आने का कारण भी तलाश कर रही है तथा होटल मैनेजर से भी पूछताछ की गई है।

प्रेमी के साथ घूम रही थी युवती, जब पति ने पकड़ा तो पहचानने से कर दिया इनकार

प्रेमी के साथ घूम रही थी युवती, जब पति ने पकड़ा तो पहचानने से कर दिया इनकार
Police lover, husband and girlfriend brought the police station.

पटना. डाक बंगला चौराहा पर युवती अभी अपने दोस्त के बाइक पर बैठी ही थी कि पीछे से छोटी पहाड़ी के एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद चौराहे पर तकरीबन आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। पति सूरज प्रेमी के बारे में पूछ रहा था और युवती कुछ भी नहीं बता रही थी। चौराहा पर ही हुआ बहस...

नोकझोंक धीरे धीरे धक्का-मुक्की में बदल गई। आसपास के राहगीरों ने तीनों को घेर लिया और जाम लग गई। इसी बीच डाक बंगला चौराहे पर तैनात कुछ पुलिस कर्मी वहां पहुंच गए। आखिरकार तीनों को कोतवाली थाना लाया गया। यह हाई वोल्टेज ड्रामा एक घंटे तक कोतवाली में भी चलता रहा। बाद में थानाप्रभारी अविनाश कुमार ने दोनों समझा बुझाकर घर भेज दिया।

पति मानने को तैयार नहीं थी युवती

सूरज बार बार लोगों से कह रहा था कि युवती उसकी पत्नी है और उसे छोड़कर चली गई है। अपने दोस्तों के साथ घूमती फिरती है। लेकिन युवती यह बात मानने को तैयार नहीं थी। वह छोटी पहाड़ी वाले पति को पहचानने तक से इनकार कर रही थी। जिस युवक के साथ वह जा रही थी वह खुद को युवती का दोस्त बता रहा था। दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई। पुलिस के पहुंचने पर युवती ने कहा कि मैं इसे जानती नहीं हूं और ये मुझे अपना पति बता रहा है। मामला बढ़ता देख दोनों को कोतवाली थाने लाया गया।

मैं तलाक नहीं दूंगी, यह भुगतेगा

थाने में भी काफी पूछताछ के बाद युवती ने स्वीकार किया कि उसकी शादी छोटी पहाड़ी वाले युवक के साथ 2014 में हुई थी। दोनों का लगभग डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। युवती ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह उसे तरजीह नहीं देता है, उसका संबंध किसी और लड़की के साथ है। इसलिए वह घर छोड़कर अपने मायके छितनावां चली गई। वहीं लड़का बार बार उसपर आरोप लगाए जा रहा था। थानेदार के समझाने के बाद लड़की ने कहा कि मुझे इसके साथ नहीं रहना है ये कोर्ट में जाएं मैं तलाक दे दूंगी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने बांड भरवाकर दोनों को जाने का आदेश दे दिया।

मैं किसी के साथ घूमू मेरी मर्जी

जैसे ही एक महिला सिपाही ने युवती को समझाने लगी। युवती फिर उग्र हो गई और कहने लगी मैं किसी के साथ घूमूं-फिरूं मेरी मर्जी। इस लड़के को तलाक नहीं दूंगी ये भुगतेगा।

प्रेमी के साथ पार्क में थी पुलिसवाले की बेटी, पुलिस ने पकड़ा तो दिया ये जवाब

प्रेमी के साथ पार्क में थी पुलिसवाले की बेटी, पुलिस ने पकड़ा तो दिया ये जवाब
lovers in patna park
पटना.राजधानी पटना के श्रीकृष्णापुरी पार्क में सोमवार शाम झाड़ियों की ओट में अश्लील हरकत करने वाले प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा। पकड़ी गई लड़कियों में एक पुलिसकर्मी की बेटी है। है उसने महिला पुलिस को धमकाते हुए कहा कि मैं 18 साल की हूं, मैं अपने प्रेमी के साथ कुछ भी करूं, इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। पकड़े जाने पर रोने लगीं लड़कियां...

- सोमवार शाम को एक साथ दर्जनों पुलिसकर्मी श्रीकृष्णापुरी के पार्क में घुसे और तलाशी शुरू कर दी।

- अचानक पुलिस को देख प्रेमी जोड़ों में अफरातफरी मच गई। कुछ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में थे।

- कुछ प्रेमी जोड़े पुलिस को देखकर भाग गए वहीं, कुछ को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा लिया।

- पकड़े जाने पर लड़कियों ने रोना शुरू कर दिया तो लड़के मुंह छुपाने लगे।

मैं अपने प्रेमी के साथ कुछ भी करूं

- छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक पुलिसकर्मी की बेटी को भी पकड़ लिया।

- प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर लड़की को डर नहीं था। पुलिस ने जैसे ही उससे माता-पिता का नाम पूछा वह भड़क गई।

- लड़की ने कहा कि मेरी उम्र 18 साल से अधिक है। मैं अपने प्रेमी के साथ कुछ भी करूं, इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

पिता से बात हुई तो पकड़ लिया पैर

- इतने पर महिला पुलिस ने लड़की का मोबाइल छीन लिया और उसमें सेव पापा के नं. पर डायल कर दिया।

- महिला पुलिस ने लड़की के पिता से पूछा कि क्या ये मोबाइल आपकी बेटी का है। सामने से जवाब मिला हां। मैं पुलिसकर्मी हूं।

- महिला पुलिस ने फिर पूछा- बताइए इस वक्त आपकी बेटी को कहां होना चाहिए। पिता ने कहा- कोचिंग में।

- महिला पुलिसकर्मी लड़की के पिता से बात कर ही रही रही थी तभी लड़की ने उसके पैर पकड़ लिया और रोने लगी।

- लाख माफी मांगने पर भी पुलिसकर्मी नहीं मानी और पिता को थाने बुलाकर लड़की को सौंप दिया।

जयललिता को MGR की तरह दफनाया गया: जिन शशिकला पर था जहर देने का आरोप, उन्हीं ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में

जयललिता को MGR की तरह दफनाया गया: जिन शशिकला पर था जहर देने का आरोप, उन्हीं ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में
#RIPAmma, national news in hindi, national news
चेन्नई.छह बार तमिलनाडु की सीएम रहीं जे. जयललिता का मंगलवार शाम अंतिम संस्कार हो गया। उनका दाह संस्कार नहीं हुआ, बल्कि उन्हें दफनाया गया। मरीना बीच के पास जगह भी वही थी, जहां 29 साल पहले जयललिता के राजनीतिक गुरु एमजी रामचंद्रन काे दफनाया गया था। अंतिम संस्कार की रस्में जयललिता की करीबी शशिकला ने निभाईं। शशिकला ही वे नेता थीं, जिन पर पांच साल पहले जयललिता को जहर देने का आरोप लगा था। इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए प्रणब मुखर्जी, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पहुंचे। नौ सीएम भी पहुंचे। राजाजी हॉल के बाहर एक किमी लंबी कतार लगी थी। बता दें कि 75 दिन अस्पताल में रहने के बाद सोमवार रात 11.30 बजे 68 साल की जयललिता का निधन हो गया था। आखिरी वक्त तक जया के नजदीक रहीं शशिकला....

1# जिस शशिकला पर लगा था जहर देने का आरोप उसी ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईंं

-शशिकला दो दशक तक जयललिता की परछाई की तरह रहीं। लेकिन 2011 में आरोप लगा कि शशिकला ने पति नटराजन को सीएम बनाने के लिए जयललिता को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की।

- इसके बाद जयललिता ने शशिकला को अपने घर और पार्टी से निकाल दिया। यह अलगाव 100 दिन चला। शशिकला द्वारा माफी मांगने पर जयललिता ने उन्हें दोबारा दोस्त के तौर पर अपना लिया।

- मंगलवार को उन्हीं ने भतीजे दीपक के साथ अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं। सीएम पन्नीरसेल्वम की बजाय अम्मा के लिए शशिकला की नजदीकी ज्यादा नजर आई।

- राजाजी हॉल में भी पूरे वक्त शशिकला ही जयललिता की पार्थिव देह के पास रहीं। जब अंतिम यात्रा मरीना बीच के लिए रवाना हुई तो शव वाहन में भी शशिकला बैठी हुई थीं।

- अंतिम संस्कार के वक्त पहले बड़े नेताओं ने फूल चढ़ाए। बाद में एक पुरोहित ने शशिकला से अंतिम रस्में करवाईं।

- मद्रास रेजीमेंट ने राजकीय सम्मान के तहत फायर कर आखिरी सलामी दी।

2# जयललिता का नहीं हुआ दाह संस्कार, दफनाया गया

- पहले यह साफ नहीं था कि जयललिता का दाह संस्कार होगा या उन्हें दफनाया जाएगा।

- दोपहर 3 बजे खबरें आईंं कि जयललिता के आयंगर ब्राह्मण होने के बावजूद उन्हें दफनाया जाएगा।

- ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि किसी धर्म या जाति का प्रतिनिधित्व नहीं करने की अपने बड़े नेताओं की सोच के चलते AIADMK में पहले भी ऐसा हुआ है। अन्ना दुराई और एमजीआर को भी दफनाया गया था। ये नेता द्रविड़ आंदोलन से जुड़े थे।

- पार्टी के फैसले के बाद जयललिता को चंदन की लकड़ी से बने ताबूत में एमजीआर के स्मारक के नजदीक दफनाया गया। ताबूत पर अंग्रेजी और तमिल में जयललिता लिखा था।

3# मोदी ने दिया शशिकला-पन्नीरसेल्वम को दिलासा

- नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11:45 बजे चेन्नई पहुंच गए थे। वे एयरपोर्ट से सीधे राजाजी हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने जयललिता को श्रद्धांजलि दी।

- वे पुष्प अर्पित करने के बाद पार्थिव शरीर के सामने कुछ देर तक हाथ जोड़े खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने जयललिता की करीबी शशिकला नटराजन के सिर पर हाथ रख कर भरोसा दिलाया।

- शशिकला पार्थिव शरीर के पास खड़ी रो रही थीं। तमिलनाडु के नए सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम जब पीएम से मिले तो अपने आंसू रोक न सके। इस पर मोदी ने पन्नीरसेल्वम के कंधे पर हाथ रखा और गले लगाकर हिम्मत दी।

- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी सीएम अखिलेश यादव, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक और महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़णवीस पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और करुणानिधि के बेटे और डीएमके नेता स्टालिन भी जयललिता को आखिरी विदाई देने आए।

रविवार, 4 दिसंबर 2016

जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये ग्रुप फॉर पीपल ने


जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये ग्रुप फॉर पीपल ने


जरूरतमंद सेवा पुनीत कार्य अंजना मेघवाल





जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल ने रविवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टा पर मजदूर बस्ती में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल के हाथो जरुरत मन्द परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये गए ,ग्रुप द्वारा मजदूर बस्ती के महिला ,पुरुष और बच्चो को उनकी आवश्यकता अनुसार गर्म वस्त्र और कम्बल वितरित किये गए ,इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सेवा पुनीत कार्य हैं ,उन्होंने कहा ग्रुप फॉर पीपल सदैव जनहित कार्यो में अग्रणी रहा हैं ,इनको सकारात्मक सोच समाज के न निर्माण में सहायक होगी ,अंजना मेघवाल ने कहा की शहर स्थित कच्ची बस्तियों में ऐसे सेकड़ो परिवार हे जिनके पास तन ढकने को कपडे नही हैं ,उन्होंने शहर के लोगो से अपील की की आपके पास पुराने कपडे हो वो ग्रुप को दे ताकि जरूरतमंद परिवारों तक पहुँच जाये उनके काम आये ,इस अवसर पर सत्यजीत खत्री ने कहा की नेक कार्यो के लिए सभी साथ खड़े हैं ,उन्होंने कहा की कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र और कम्बल वितरण नेक कार्य हैं इसे जारी रखे ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप जैसलमेर में वेस्ट बैंक स्थापित करेगा जिसके माध्यम से जरूरतमंद परिवारों वस्त्र की जरूरते पूरी करने का प्रयास किया जायेगा ,इस अवसदर पर पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,हरीश धनदे ,दलवीर सिंह भाटी ,नत्थू बन्ना चौहान।,देवेंद्र सिंह परिहार ,जाकिर हुस्सैन ,जितेंद्र खत्री ,मान सिंह देवड़ा ,पंकज तंवर,नवीन ,वाधवानी ,पुखराज सोनी ,अमित व्यास ,शैतान सिंह देवड़ा ,अशोक भार्गव ,ताराचंद इणखिया ,अमित व्यास ,योगेश गज्जा ,मदन कटारिया ,सहित ग्रुप के कई सदस्य थे।