जैसलमेर बिना नम्बरी वाहनों एवं बिना हैलमेट वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्त
अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही
जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर गौरव यादव आई. पी. एस. के आदेशानुसार बिना नम्बरी वाहनों व बिना हैलमेट पहने चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही हेतु जिला जैसलमेर में दिनांक 06, 07.12.2016 को चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रभारी यातायात पुलिस जैसलमेर भाखरराम उप निरीक्षक के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस द्वारा कुल 150 वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी जिसमें 38 बिना नम्बरी वाहनों, 90 बिना हैलमेट पहने चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किये गये, 60 पुलिस अधिनियम के 15 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान किये गये।
शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर दोषी चालकों 01. श्री सुनिल पुत्र श्री मुन्ना लाल जाति भार्गव उम्र 25 साल निवासी बालेसर पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर हाल गफूर भट्टा जैसलमेर 02. हरी राम पुत्र श्री खेता राम जाति ओड उम्र 26 साल निवासी मेगे का गाँव पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर को धारा 185/202 मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किये गये। बिना नम्बरी व बिना हैलमेट वाहन चालकों के खिलाफ अभियान निरतंर जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें