सोमवार, 28 नवंबर 2016

जयपुर।शर्मनाक! पंद्रह साल की किशोरी से गैंगरेप, हैवानों ने सिगरेट से दागा

जयपुर।शर्मनाक! पंद्रह साल की किशोरी से गैंगरेप, हैवानों ने सिगरेट से दागाशर्मनाक! पंद्रह साल की किशोरी से गैंगरेप, हैवानों ने सिगरेट से दागा

शराब के नशे में धुत चार हैवानों ने शिप्रा पथ में ही रहने वाली पंद्रह वर्षीय एक किशोरी को हवस का शिकार बना डाला। चारों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस दौरान उसके शरीर को गई बार सिगरेट से भी दाग डाला।


पीडि़ता ने जैसे-तैसे जान बचाई और अपने परिवार के लोगों को इस बारे में बताया। बाद में शिप्रापथ थाना पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया गया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया है और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।


मामले की जांच कर रही शिप्रापथ पुलिस ने बताया कि किशोरी मूलत: बंगाल की रहने वाली है। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ लंबे समय से शिप्रापथ इलाके में ही किराये के मकान में रहती है। परिवार के सदस्य मजदूरी का काम करते हैं और इस कारण अकसर पीडि़ता को घर पर अकेले ही रहना पड़ता था।


पुलिस ने बताया कि पास ही रहने वाले युवकों की पीडि़ता पर काफी समय से नीयत खराब थी। दो दिन पहले वे चारों शराब के नशे में थे। चारों ने मौका देखकर किशोरी को हवस का शिकार बना डाला। किशोरी के साथ गैंगरेप किया और उसके शरीर को कई जगह से सिगरेट से दाग डाला। पुलिस चारों की तलाश कर रही है।

जयपुर।राजस्थान के बेरोज़गारों के लिए सुप्रीम कोर्ट का 'राहत भरा' आदेश, अब 24 दिसंबर को होगी पटवार मुख्य परीक्षा



जयपुर।राजस्थान के बेरोज़गारों के लिए सुप्रीम कोर्ट का 'राहत भरा' आदेश, अब 24 दिसंबर को होगी पटवार मुख्य परीक्षा
राजस्थान के बेरोज़गारों के लिए सुप्रीम कोर्ट का 'राहत भरा' आदेश, अब 24 दिसंबर को होगी पटवार मुख्य परीक्षा

राजस्थान में सरकारी नौकरी की आस लगाए बैठे हज़ारों बेरोज़गार अभ्यर्थियों के लिए सुप्रीम कोर्ट का सोमवार को आया आदेश खुशखबरी लेकर आया है। शीर्ष अदालत ने न्यायिक प्रक्रिया में अटकी पटवारी परीक्षा किये जाने को लेकर हरी झंडी दे दी है।




सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए अंतरिम आदेश देते हुए पटवार की मुख्य परीक्षा में लगी रोक हटाने के आदेश दे दिए। राजस्थान बेरोज़गार एकीकृत महासंघ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए इसे संघर्ष की जीत करार दिया है।




सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश आने के बाद अब पटवारी भर्ती की मुख्य परीक्षा कराये जाने का रास्ता पूरी तरह से साफ़ हो गया है। इस आदेश के आने के बाद अब लगभग 60 हज़ार नए अभ्यर्थियों को इस भर्ती में चयन होने का सुनहरा मौक़ा मिलने की उम्मीद है।




जानकारी के मुताबिक़ अब यह परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित किये जाने की तारीख तय हुई है। हालांकि इस सिलसिले में आधिकारिक आदेश निकाले जाने बाकी हैं।




सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ अब सामान्य श्रेणी की कट ऑफ के बराबर ही आरक्षित श्रेणी की कट ऑफ़ रहेगी। जिन अभ्यर्थियों की कट ऑफ़ 104, महिला अभ्यर्थी 82 से ज़्यादा है, वो सभी पटवारी मुख्या परीक्षा में भाग ले सकेंगे। अदालत ने इस सिलसिले में राजस्थान अधिनस्त सेवा चयन बोर्ड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।




ये था मामला

राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने इस साल 13 फरवरी को पटवारी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। इसके परिणाम 17 मार्च को जारी करते हुए उम्मीदवारों की सूची घोषित की थी। यह परीक्षा 4 हज़ार 400 पदों के लिए आयोजित की जा रही थी।




परीक्षा परिणाम में आरक्षित वर्ग के ऐसे कई अभ्यर्थी थे जिनके अंक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की तुलना में ज़्यादा थे। लेकिन आरक्षित व्यवस्था के चलते उनका मुख्य परीक्षा के लिए चयन नहीं हो सका था। लिहाज़ा वंचित रहे अभ्यर्थियों ने प्रारम्भिक परीक्षा को चुनौती दी थी।







संघर्ष की हुई जीत

सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के साथ ही राजस्थान के बेरोज़गारो में ख़ुशी की लहर है। राजस्थान बेरोज़गार एकीकृत महासंघ ने इसे बेरोज़गार युवाओं की संघर्ष की जीत करार दिया है। महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा है कि सरकार से लगातार मांग की जा रही थी कि पटवारी भर्ती में आरक्षित वर्ग को सामान्य श्रेणी के बराबर मौक़ा दिया जाए। इसे लेकर महासंघ की ओर से हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देकर उनकी इस ज़ायज़ मांग पर मुहर लगा दी है।

जालोर उप चुनावों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवायें - नागा



जालोर उप चुनावों को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवायें - नागा
जालोर 28 नवम्बर - उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. नागा ने कहा कि पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए नियुक्त अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांति पूर्ण चुनावों की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा निर्धारित समय पर सूचनाओं का आदान-प्रदान भी करते रहें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. नागा सोमवार को स्थानीय जालोर स्टेडियम में स्थित बहुउदृेशीय सभा कक्ष में जालोर जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 एवं आंवलोज व धानसा में वार्ड पंच के रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए अन्तिम प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मतदान अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायत राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए 29 नवम्बर को प्रातः 8.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक उप चुनाव ईवीएम मशीनों के माध्यम से करवाये जायेगें इसलिए नियुक्त मतदान दल ईवीएम की कार्य पद्वति को समझते हुए बिना किसी रूकावट के उप चुनावों को सम्पन्न करवायें।

उन्होनें कहा कि मतदान अधिकारी प्रशिक्षण में दी गई जानकारी के अतिरिक्त निर्वाचन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को भली प्रकार पढते हुए उसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते। उन्होनें कहा कि उप चुनावों के लिए नियुक्त अधिकारी चुनाव सामग्री की जांच करने के उपरान्त अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करें तथा निर्धारित समय पर अपने-अपने जोनल मजिस्ट्रटों एवं उच्चाधिकारियों को सूचनाएॅ भिजवाते रहें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक मुकेश सोलंकी ने पीठासीन अधिकारियों के दायित्व, कत्र्तव्य एवं अधिकारों आदि सहित ईवीएम मशीन की कार्य पद्विति एवं सीलिंग आदि के सम्बन्ध में पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी तथा उपस्थित मतदान अधिकारियों की जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों को मौके पर समाधान भी किया। प्रशिक्षण के उपरान्त नियुक्त सभी मतदान दलों को चुनाव सामग्री प्रदान करने के बाद अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित नियुक्त एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट आदि भी उपस्थित थें।

----000----

जिप सदस्य के उपचुनावों में 33 हजार 227 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगे
जालोर 28 नवम्बर - जालोर जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 (अजा महिला) के 29 नवम्बर को होने वाले उप चुनावों के लिए 33 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है जहां पर 33 हजार 227 मतदाता ईवीएम के माध्यम से अपना मतदान करेगें।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. नागा ने बताया कि जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 (अजा-महिला) के लिए धानता, खारा, बिजरोल खेडा, पमाणा, पुर, चैरा एवं अरणाय ग्राम पंचायत क्षेत्रा के लिए 33 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है जहां पर 29 नवम्बर को प्रातः 8.00 बजे से संायकाल 5.00 बजे तक ईवीएम के माध्यम से उप चुनाव करवायें जायेगें। उन्होनें बताया कि जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 के लिए 33 हजार 227 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 17 हजार 532 पुरूष एवं 15 हजार 695 स्त्राी मतदाता शामिल है। उन्होनें बताया कि खारा, पुर एवं अरणाय के 16 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील एवं धानता, बिजरोल खेडा एवं पुर के 13 मतदान केन्द्र संवेदनशील घोषित किए गये है जहां पर चुनावों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किये गये है।

----000----

उप चुनावों में शुष्क दिवस की पालना के निर्देश




जालोर 28 नवम्बर - जिला निर्वाचन अधिकारी ने 29 नवम्बर को जिले में होने वाले पंचायत राज संस्थाओ के उप चुनावों के लिए सम्बन्धित क्षेत्रों में शुष्क दिवस की पालना सख्ती से किये जाने के निर्देश दिए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) ने पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी एवं जालोर, सायला, जसवन्तपुरा, भीनमाल एवं सांचैर के उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि जालोर जिला परिषद के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 एवं आंवलोज के वार्ड संख्या 6 व धानसा के वार्ड संख्या 12 के वार्ड पंचों के उप चुनावों के लिए राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 22 क के अनुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ग के अनुसार सम्बन्धित निर्वाचन क्षेत्रा में इनसे लगते हुए 5 किलोमीटर की परिधी क्षेत्रा में मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस की पालना सुनिश्चित की जायेें।

----000----

ग्राम सभाओं में भामाशाह का प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत




जालोर 28 नवम्बर - राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में सोमवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया जिसमें भामाशाह योजना के तहत ग्रामीणों को देय सभी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभों का प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

भामाशाह योजना के प्रभारी अधिकारी एवं उप निदेशक मनीष भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 28 नवम्बर को आयोजित ग्राम सभाओं में सम्बन्धित ग्राम पंचायत क्षेत्रा के सभी पेशनर्स, राशन, एमजी नरेगा एवं बीपीएल आदि लाभार्थियों को 1 अप्रेल से 31 अक्टूम्बर, 2016 तक दिये गये कुल लाभों का विवरण पढकर सुनाया गया तथा अनुमोदन करवाया गया। उन्होनें बताया कि इन ग्राम सभाओं में आपत्तिया व समस्या प्राप्त कर उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा भामाशाह नामांकन, सीडिग, एटीएम कार्ड का अधिकाधिक उपयोग करने के बारे में ग्रामीणों को प्रेरित किया गया वही सभी अटल सेवा केन्द्रो में भामाशाह नामांकन, अद्यतन सीडिंग एवं बैक बीसी की विशेष सुविधाए ग्रामीणों को दी गई।

----000---

15 तक जलदाय विभाग के बकाया बिलों का भुगतान पुराने नोट से हो सकेगा



जालोर 28 नवम्बर -जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग में 15 दिसम्बर तक पुराने पांच सौ रूपयों के नोट से पानी के बिल व बकाया राशि जमा की जा सकेंगी।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग जालोर के सहायक अभियन्ता ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की अधिसूचना की अनुपालना में वर्तमान एवं बकाया जल प्रभारों के सदाय के लिए विनिर्दिष्ट बैंक नोटों से केवल पांच सौ रूपये अंकित मूल्य के नोट 15 दिसम्बर तक मान्य होंगे। उन्होंने जालोर शहर के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया हैं कि वे 15 दिसम्बर तक कार्यालय में बकाया राशि एवं पानी के बिलों में 500 के नोट जमा करा सकेंगे तथा 15 दिसम्बर तक बकाया राशि जमा करवाने पर ब्याज राशि में छूट प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर तक कार्यालय दिवस के अतिरिक्त प्रत्येक राजकीय अवकाश के दिन भी पानी के बिल एवं बकाया राशि जमा की जा सकेगी।

---000---

बाड़मेर, पश्चिमी सरहद पर निकली सदभावना साइकिल रैली



बाड़मेर, पश्चिमी सरहद पर निकली सदभावना साइकिल रैली
बाड़मेर, 28 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल की 51वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के सिलसिले मंे सोमवार को 63 वाहिनी की ओर से सदभावना साइकिल रैली निकाली गई। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने गडरारोड़ सीमा चौकी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सदभावना साइकिल रैली सीमा चौकी गडरा फारवर्ड से होकर गडरा गांव, गडरा रोड से होती हुई गडरा ऑप्स बेस, सीमा सुरक्षा बल के पास पहुँची। जहाँ पर पहले से मौजूद गडरा और आस- पास के गाँवो के गणमान्य लोगांे ने साइकिल रैली का स्वागत किया। ग्रामीणांे ने जवानांे का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस रैली का नेतृत्व 63 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट श्रीजीत पी आर ने किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने पश्चिमी सरहद पर ग्रामीणांे की ओर से मिलने वाले सहयोग के लिए आभार जताया। उन्हांेने कहा कि बीएसएफ सरहद पर हर स्थिति से निपटने मंे समक्ष है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस को लेकर आगामी दिनांे मंे भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्हांेने कहा कि हम रोजमर्रा के कार्यो में साइकिल का उपयोग करके मोटापा, मधुमेह,अर्थराइट्स जैसी रोगों से बच सकते है। उन्हांेने कहा कि साइकिल के उपयोग से पर्यावरण को बाइक और मोटरगाडि़यों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। इस मौके पर 63 वाहिनी के कमाडेंट आर एस मिन्ज कमांडेंट, तहसीलदार गडरारोड़ कस्तूरीलाल, नायब तहसीलदार मूलाराम, ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रमेश खती, डिप्टी कमाडेंट मोहम्मद आफताब,बी.एस.भाटी समेत विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बाड़मेर,पंचायतीराज उप चुनाव आज



बाड़मेर,पंचायतीराज उप चुनाव आज
बाड़मेर, 28 नवंबर। बाड़मेर जिले मंे नगरीय निकाय, पंचायतीराज संस्थाआंे के रिक्त पदांे के लिए मंगलवार को उप चुनाव होगा। इस दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्रांे मंे आने वाले समस्त विभागांे,संस्थानांे एवं उपक्रमांे मंे सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड 16, रानीदेशीपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्डपंच संख्या 7 के लिए खेजडि़लायाली एवं सरवड़ी चारणान मंे मंगलवार को उप चुनाव होगा। इसी तरह धनाउ एवं जैसिंधर स्टेशन ग्राम पंचायत मंे उप सरपंच के निर्वाचन के लिए 30 नवंबर को ग्राम पंचायत की बैठक होगी। उन्हांेने बताया कि नगर परिषद के वार्ड 16 मंे सामुदायिक सभा भवन हनुमानजी का मंदिर,शास्त्रीनगर बाड़मेर मंे उप चुनाव के लिए मतदान होगा।

उप चुनाव क्षेत्रांे मंे आज सूखा दिवसः पंचायत उप चुनाव के निर्वाचन क्षेत्रांे एवं उनसे लगते हुए 5 किमी परिधीय क्षेत्रांे मंे 29 नवंबर को मतगणना दिवस की समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्र मंे किसी भी प्रकार का मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतःनिषेद्व होगा।

अष्टम् वार्षिक परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि कल
बाडमेर, 28 नवंबर। अष्टम् वार्षिक परीक्षा 2017 अर्थात प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2017 के आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 30 नवंबर है।

डाईट के प्रधानाचार्य खेताराम चौधरी ने बताया कि आवेदन पत्रांे को 3 दिसंबर तक आवश्यक रूप से संबंधित संग्रहण केन्द्र पर जमा कराया जाना है। संग्रहण केन्द्र बाड़मेर, बालोतरा, बायतू, चौहटन, धोरीमन्ना,शिव, सिणधरी,सिवाना, गडरारोड़,धनाउ, सेड़वा, गुड़ामालानी, समदड़ी,कल्याणपुर, पाटोदी,गिड़ा एवं रामसर मुख्यालय के उच्च माध्यमिक विद्यालयांे को निर्धारित किया गया है। संग्रहण केन्द्राधीक्षक समस्त आवेदन पत्र मय सूची 8 दिसंबर तक आवश्यक रूप से डाइट बाड़मेर को प्रेषित करें।

सिक्युरिटी कोर्स संबंधित चयन प्रक्रिया 1 दिसंबर से
बाड़मेर, 28 नवंबर। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली एवं एस.आई.एस. तथा पसरा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सिक्यूरिटी गार्ड एवं सिक्यूरिटी सुपर वाईजर के पद पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा कार्यक्रम बाड़मेर जिले मंे तहसील स्तर पर आयोजित किए जाएंगे।

भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 दिसंबर को राउमावि पचपदरा, 2 को राउमावि चौहटन, 3 को राउमावि शिव, 4 को राउमावि स्टेशन रोड़ बाड़मेर, 5 को राउमावि बायतू एवं 6 को राउमावि धोरीमन्ना मंे भर्ती चयन परीक्षा आयोजित होगी। इसका समय प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक रहेगा। उन्हांेने बताया कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली द्वारा राजस्थान के 235 युवकों का चयन किया जाना है। आवेदन शिक्षित एवं शारीरिक फिट आयु 18 से 35 वर्ष, 10वीं पास या फेल, लम्बाई 170, एसटी, एससी के लिए 168 सेमी और वजन 55 किलो का मापदण्ड पूरा करता हो। सफल अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन भर्ती स्थल पर किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी दी जाएगी। इनको भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों जैसे दिल्ली लाल किला, कुतुब मीनार, हेमाई टोम का मकबरा, आगरा का लाल किला, फतेहपुर सीकर, बुलन्द गेट, जैसलमेर का किला, औद्योगिक क्षेत्र एवं मल्टीनेशनल क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी।

स्वच्छ भारत मिशन मंे जिला संदर्भ समूहांे की भूमिका महत्वपूर्णःनेहरा
बाड़मेर, 28 नवंबर। बाड़मेर जिले को ओडीएफ घोषित करवाने एवं ग्रामीण समुदाय को प्रेरित करने मंे जिला संदर्भ समूह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। ग्राम पंचायत स्तर पर लोगांे को संगठित एवं जागरूक करके खुले मंे शौच से मुक्त करने का प्रयास करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जाट चेरिटेबल ट्रस्ट मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला संदर्भ समूह के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि बाड़मेर जिला तेजी से ओडीएफ घोषित होने की दिशा मंे अग्रसर है। उन्हांेने कहा कि इस प्रशिक्षण मंे शामिल संभागी प्रशिक्षित होकर बाड़मेर जिले को खुले मंे शौच से मुक्त कराने के लिए समन्वित प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि समस्त जिला संदर्भ समूह आमजन को इस तरह से प्रेरित किया जाए कि अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग करें। उन्हांेने कहा कि सीएलटीएस विधि के जरिए आमजन के व्यवहार मंे परिवर्तन लाने का प्रयास करें, ताकि इस अभियान मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी के साथ संबंधित ग्राम पंचायत खुले मंे शौच से मुक्त हो सके। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार के लक्ष्य के अनुरूप बाड़मेर जिले को मार्च 2018 तक खुले मंे शौच से मुक्त कराना है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण के कार्य को चुनौती के रूप मंे लेना होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर जन प्रतिनिधियांे, अधिकारियांे, कर्मचारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे का सहयोग लिया जाए। उन्हांेने जिले मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रही गतिविधियांे की जानकारी दी। इस दौरान डब्ल्यूएसपी टीम के चेतन अत्रे ने प्रशिक्षक के रूप मंे सेवाएं देते हुए स्वच्छ भारत मिशन एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने की कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि जिला संदर्भ समूहांे के माध्यम से खुले मंे शौच जाने की आदत से मुक्त कराने के साथ ग्रामीणांे के व्यवहार परिवर्तन की दिशा कार्य किया जाएगा। इसके लिए गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी मंे पहुंचने के साथ निगरानी दलांे का गठन भी किया जाएगा।

इस दौरान डब्ल्यूएसपी के सलाहकार रमेश अग्रवाल ने समुदाय संचालित विधि के जरिए खुले मंे शौच से मुक्ति पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से संभागियांे को स्वच्छ भारत मिशन के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम सलाहकार चेतन अत्रे ने स्वच्छता की उपयोगिता एवं आवश्यकता के बारे मंे जानकारी दी। डब्ल्यूएसपी के सलाहकार ऋषि कुमार ने स्वच्छता के इतिहास एवं प्रगति पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण मंे ब्लाक समन्वयक गोविन्द्रसिंह, दीपसिंह, कपिल दवे, एमआईएस मैनेजर घमंडाराम, प्रहलाद कुमार ने सेवाएं दी।