रविवार, 27 नवंबर 2016

जोधपुर।राजस्थान के इस गांव में अगर लड़की कर दे कुंवारे लड़के की पिटाई, तो हो जाती है उसकी शादी!



जोधपुर।राजस्थान के इस गांव में अगर लड़की कर दे कुंवारे लड़के की पिटाई, तो हो जाती है उसकी शादी!
राजस्थान के इस गांव में अगर लड़की कर दे कुंवारे लड़के की पिटाई, तो हो जाती है उसकी शादी!

हमारे देश में कई तरह की मान्यताएं मानी जाती हैं। यूं कहे कि दुनिया में सबसे ज्यादा मान्यताएं हमारे देश में ही हैं तो ये गलत नहीं होगा। आज हम आपको राजस्थान के मारवाड़ प्रांत खासकर जोधपुर में मनाएं जाने वाले एक खास उत्सव के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मान्यताओं के अनुसार लड़किया कुंवारे लड़कों को पीटती है। अगर लड़की का डंडा किसी लड़के को लग जाता है तो उसकी शादी होना पक्का समझा जाता है। इस उत्सव का नाम "धींगा गवर" है।




ऐसे में धींगा गवर की पूजा करने वाली सुहागिनें अपने हाथ में बेंत या डंडा ले कर आधी रात के बाद गवर के साथ निकलती हैं। वे पूरे रास्ते गीत गाती हुई और बेंत लेकर उसे फटकारती हुई चलती रहती हैं। बताया जाता है कि महिलाएं डंडा फटकारती हैं ताकि पुरुष सावधान हो जाए और गवर के दर्शन करने की बजाय किसी गली, घर या चबूतरी की ओट लेकर छुप जाए। कालांतर में यह मान्यता स्थापित हुई कि जिस युवा पर बेंत (डंडा) की मार पड़ती उसका जल्दी ही विवाह हो जाता। इसी परंपरा के चलते युवा वर्ग इस मेले का अभिन्न हिस्सा बन गया है।




धींगा गवर की पूजा विशेष रूप से मारवाड़ क्षेत्र में ही की जाती है। जोधपुर, नागौर और बीकानेर में धींगा गवर का उत्सव मनाया जाता है। ऐेतिहासिक तथ्यों के अनुसार ईसर एवं गवर शिव और पार्वती के प्रतीक हैं, जबकि धींगा गवर को ईसर की दूसरी पत्नी के रूप में मान्यता मिली हुई है।







किवदंती के अनुसार धींगा गवर मौलिक रूप से एक भीलणी थी, जिसके पति का निधन उसकी यौवनावस्था में ही हो गया था और वो ईसर के नाते आ गई थी। इसलिए धींगा गवर चूंकि विधवा हो गई और उसे ईश्वर की कृपा से पुनः ईसर जैसे पति मिल गए, इसी तथ्य के मद्देनजर विधवाओं को भी इस त्योहार पर पूजन करने की छूट मिल गई थी।

जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन



जोधपुर जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन
जोधपुर में 10 दिन में दो लड़कियों का अपहरण, बेबस पुलिस और सकते में परिजन

शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से पिछले दस दिन में अपह्रत दो लड़कियों का पता नहीं लगने से परिजन सकते हैं। पाल लिंक रोड पर राजीव गांधी कॉलोनी से छह वर्षीय बालिका के अपहरण को दस दिन हो चुके, लेकिन प्रतापनगर थाना पुलिस अभी तक कोई पता नहीं लगा पाई है। वहीं, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के गंगा विहार से अपहृत छात्रा का भी चौबीस घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं है।

राजीव गांधी कॉलोनी से गत 16 नवम्बर की रात छह वर्षीय सोनिया उर्फ सोनू पुत्री श्रवण मेघवाल गायब हो गई थी। क्षेत्र में तलाशी के बाद देर रात पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जोधपुर कमिश्नरेट की पश्चिमी जिले के अधिकांश पुलिस अधिकारियों ने तलाश के प्रयास किए, लेकिन अभी तक बच्ची को ढूंढा नहीं जा सका है। एएसआई सुखराम का कहना है कि बच्ची को तलाशने के प्रयास किए जा रहे हैं।

10वीं की छात्रा का नहीं लगा सुराग

केबीएचबी स्थित निजी विद्यालय में दसवीं की छात्रा शुक्रवार दोपहर ग्यारह बजे छुट्टी होने के बाद सहेली के साथ सहेली के गंगा विहार स्थित घर गई थी। कुछ देर बाद सहेली ने उसे ऑटो रिक्शा में घर के लिए रवाना किया, लेकिन वह घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी देर तलाश के बाद थाने पहुंच अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने क्षेत्र के लगभग सभी ऑटो रिक्शा चालकों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि तलाश की जा रही है।

पुलिस से भरोसा टूटा, भोपे भी 'फेल'

सोनिया को ढूंढने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर चुकी है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद जगह-जगह पेम्फलेट्स भी चस्पा किए गए हैं, लेकिन बच्ची को दूर कोई सुराग तक नहीं लग पाया। एेसे में परिजन मंदिर तथा भोपों की शरण में गए। हालांकि वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई।

हनुमानगढ़ चोरों की ऐसी "लीला" गिनीज रिकॉर्ड में भी नहीं



हनुमानगढ़ चोरों की ऐसी "लीला" गिनीज रिकॉर्ड में भी नहीं
चोरों की ऐसी

अच्छे रिकॉर्ड बनते हैं तो सबको सुहाते हैं। मगर कई दफा अनचाहे रिकॉर्ड भी बन जाते हैं। संगरिया विधायक तथा पूर्व मंत्री के गांव लीलांवाली में चोरों ने ऐसी लीला दिखाई है कि एक रिकॉर्ड सा बन गया है। 'गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डÓ में भी शायद चोर-उच्चकों की ऐसी कारस्तानी दर्ज नहीं होगी, जैसी लीलांवाली में चोरों ने की है। एसबीआई शाखा में चार दिशाओं से अलग-अलग दफा चोर घुस चुके हैं। मानो किसी ने चारों दिशाओं से बैंक में घुसने की शर्त लगा रखी हो। इस बैंक शाखा में पिछले तीन साल में पांच बार चोरी व चोरी की कोशिश हो चुकी है।

मजेदार तथ्य तो यह है कि चोरों के आगे पुलिस भी पस्त दिख रही है। अब तक एक भी वारदात का सीधा खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। चोरीशुदा सामान की बरामदगी की तो बात ही छोडि़ए। पुलिस की ढिलाई और चोरों की दबंगई का नतीजा यह है कि बैंक प्रबंधन ने शाखा ही उठाकर अन्यत्र ले जाने का फैसला कर लिया है।

गांव के घनी आबादी इलाके में बैंक शाखा शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। चोरों के आगे यह बेबसी पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। गांव के चौपाल में भी चोरी की वारदातों का खूब जिक्र होता है। ग्रामीण इन पर रोक की मांग करते हैं। इसके लिए पुलिस से सख्त एक्शन की उम्मीद जताते हैं।

हर दिशा से

लीलांवाली स्थित एसबीआई शाखा में पिछले तीन साल में पांच तथा इस साल तीन दफा चोर घुस चुके हैं। अब तक चोर बैंक के पीछे, दाएं व बाएं तरफ से पाड़ लगाकर व जंगला काटकर घुस चुके हैं। मुख्य दरवाजे से अभी तक ऐसी वारदात नहीं हुई थी। मगर 16 नवम्बर को तीन अज्ञात चोर शटर काटकर चौथी दिशा से भी बैंक में घुस गए। साथ ही पुलिस को भी एक तरफ की चुनौती पेश कर दी।

फुटेज में दिखे चोर

बैंक शाखा में आठ कैमरे लगे हैं, जिनमें नाइट विजन है। अज्ञात चोरों ने 16 नवम्बर की रात सामने की लाइट बंद कर शटर काटा। वे कैमरे को नहीं देख पाए। तीन चोरों में से एक का थोड़ा चेहरा फुटेज में दिखा। पुलिस हमेशा की तरह गंभीरता से पड़ताल का दावा कर रही है। देखना है कि इसके परिणाम कब व कैसे आते हैं।

प्रहरी फिर भी नहीं

इतनी दफा चोरों के धावे के बावजूद बैंक प्रबंधन भी ढील बरत रहा है। शाखा में रात्रि के समय किसी गार्ड की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही। जबकि वारदातों के दृष्टिगत यह ऐसा जरूरी है। इससे सुरक्षा तंत्र मजबूत होगा।

बीकानेर स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

बीकानेर स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

जेएनवी थाना क्षेत्र की एक 14 वर्षीय स्कूली छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है।

छात्रा के अभिभावकों की ओर से दर्ज कराए गए मामले में आरोप लगाया है कि वल्लभ गार्डन क्षेत्र निवासी रमेश चौधरी ने उसकी बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर रहा है।

इस काम में आरोपित रमेश की मां कमला चौधरी भी उसकी सहयोगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ।पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार



लखनऊ।पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार
पंजाब जेल ब्रेक: यूपी से हुई पहली गिरफ्तारी, भारी मात्रा बरामद हुए हथियार

पंजाब के नाभा जेल से आतंकवादियों को भगाने के आरोप में उत्तर प्रदेश के शामली से रविवार शाम को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चार आधुनिकतम राइफल और काफी संख्या में कारतूस बरामद किया गया।




परविंदर सिंह से इस जेल के बारे में अच्छी खासी जानकारी थी। वह करीब डेढ़ महीने पहले भी इस जेल से भागा था। बता दें कि पंजाब में अतिसुरक्षित माने जाने वाले नाभा जेल पर रविवार सुबह 10 हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के एक आतंकी समेत 6 अपराधियों को लेकर फरार हो गए थे।




राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि कैराना के परविंदर पर नाभा जेल से आतंकवादियों को फरार कराने का आरोप है। आरोप के अनुसार उसने आतंकवादियों को गाडी मुहैया कराई।




दलजीत चौधरी ने बताया कि परिवंदर की गाडी से चार आधुनिकतम राइफल बरामद हुई हैं जिनमें एक एसएलआर है। अन्य तीन राइफलें भी आधुनिकतम हैं। उसकी गाडी से भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि परविंदर से पूछताछ की जा रही है। कई और सुराग मिलने की संभावना है। इस संबंध में पंजाब पुलिस से लगातार सम्पर्क रखा जा रहा है।




सुखबीर ने नाभा जेल मामले की जानकारी डोवाल को दी

वहीं, पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल को नाभा जेल मामले की जानकारी दी और कुख्यात फरार कैदियों को पकड़े करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।




इस बीच मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। नाभा जेल घटना के बारे में सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। राज्य भर में रेड अलर्ट जारी कर सभी जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।




राज्य सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह जगपाल सिंह संधू की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए हैं जो इस घटना की खामियों की जांच करेगी।

बाड़मेर.रैम्प पर जादू बिखेरेगा बाड़मेर का 'हुनर'



बाड़मेर.रैम्प पर जादू बिखेरेगा बाड़मेर का 'हुनर'


बाड़मेर की पहचान कशीदाकारी व टेक्सटाइल हैंडीक्राफ्ट की राजस्थान हैरीटेज वीक के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर्स के बीच प्रस्तुति होगी। राजस्थान सरकार के खादी बोर्ड और प्रसाद बिड़प्पा एसोसिएट्स की ओर से जयपुर में 30 नवंबर से राजस्थान हैरीटेज वीक की शुरुआत होगी।

इस फैशन शो में ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की ओर से बाड़मेर की कशीदाकारी के पारंपरिक परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष रूमा देवी ने बताया कि जिले के लिए यह गौरव का विषय है।

संस्थान ने इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए हुनरमंद दस्तकारों से साड़ी, दुपट्टा, कुर्ता सहित कई नवीन परिधान तैयार किए हैं। संस्थान के दस्तकार 2 दिसंबर को इन उत्पादों के साथ मॉडल्स के जरिए रैम्प पर जादू बिखेरेंगे। फैशन वीक में देश-विदेश के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर शामिल होंगे। संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि इस आयोजन में संस्थान की ओर से 8 आउटफिट प्रदर्शित किए जाएंगे।

पारंपरिक क्राफ्ट को जीवित रखने के लिए फैशन इंडस्ट्री से जोडऩा अति आवश्यक है। इस दौरान कशीदाकार दस्तकारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। फैशन शो में फैशन डिजाइनर वंडेल राड्रिक्स, अबराहम एवं ठाकोर, हेमंत त्रिवेदी, रोहित बल, बीबी रसेल, रिमझिम दादू, मदीना कासिम्बेवा, राघवेन्द्र राठौड़, पूजा आर्य व अजय वीर सिंह शामिल होंगे।

नई दिल्ली मन की बात: कालाधन रखने वालों को PM मोदी की चेतावनी- गरीबों का न करें इस्तेमाल, होगी सख्त कार्रवाई



नई दिल्ली मन की बात: कालाधन रखने वालों को PM मोदी की चेतावनी- गरीबों का न करें इस्तेमाल, होगी सख्त कार्रवाई
मन की बात: कालाधन रखने वालों को PM मोदी की चेतावनी- गरीबों का न करें इस्तेमाल, होगी सख्त कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित किया। 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद पीएम का यह पहला कार्यक्रम था। संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग अभी काले धन को सफेद करने में लगे हैं। उन्होंने काला धन रखने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुधरना नहीं सुधरना आपकी मर्जी है, लेकिन गरीबों का इस्तेमाल न करें। गरीबों के खाते में पैसे डालने वालों पर कार्रवाई होगी।










मन की बात कार्यक्रम के 26वें संस्करण में मोदी ने सैनिकों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि देशवासियों ने जिस अनूठे अंदाज में दिवाली जवानों को समर्पित की, इसका असर जवानों के चेहरे पर अभिव्यक्त होता था। उन्होंने कहा कि कोई भी उत्सव हो, जवानों को हम किसी न किसी रूप में जरूर याद करें। जब सारा राष्ट्र सेना के साथ खड़ा होता है तो सेना की ताकत 125 करोड़ गुना बढ़ जाती है।










पीएम ने जम्मू-कश्मीर के बच्चों के बारे में कहा, 95 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लिया। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि हमारे बच्चे शिक्षा के माध्यम से उज्ज्वल भविष्य के लिए कृतसंकल्प हैं।










उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर पीएम ने कहा कि ये एक सामान्य फैसला नहीं था, कठिनाई भर फैसला है। इससे हमारा देश सोने की तरह हर प्रकार से तप कर, निखर कर आगे निकलेगा। 70 साल से हम जिन बीमारियों को झेल रहे हैं, उनसे मुक्ति का अभियान सरल नहीं। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस महायज्ञ में परिश्रम व पुरुषार्थ करने वाले साथियों का हृदय से धन्यवाद करता हूं।










आपकी कठिनाइयों को मैं समझता हूं, भ्रमित करने के प्रयास चल रहे हैं, फिर भी देशहित की इस बात को आपने स्वीकार किया है। कुछ लोग अपने पैसे बचाने के लिए गरीबों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।










उन्होंने बुआई के बारे में कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में काफी मात्रा में बुआई बढ़ी है, कठिनाइयों के बीच भी किसान ने रास्ते खोजे हैं। मुश्किलों के बाद भी बुआई में बढ़ोतरी हुई है, इसके लिए मैं किसानों को बधाई देता हूं। मैं अपने छोटे व्यापारी भाइयों-बहनों से कहना चाहता हूं कि मौका है, आप भी डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर लीजिए। हमारा गांव, हमारा किसान ये हमारे देश की अर्थव्यवस्था की एक मजबूत धुरी हैं।










उन्होंने कैशलेस सोसाइटी के बारे में कहा, ये ठीक है कि शत-प्रतिशत कैशलैस सोसाइटी संभव नहीं होती, लेकिन क्यों न लेस कैश सोसाइटी की शुरुआत करें। मैं मजदूर भाइयों-बहनों को इस योजना में भागीदार बनने के लिए विशेष आग्रह करता हूं। मुझे आपकी मदद चाहिए और विश्वास है कि देश के करोड़ों नौजवान यह काम करेंगे, आज से ही संकल्प लीजिए कि आप कैशलैस इकोनॉमी का हिस्सा बनेंगे।

नर्इ दिल्ली।मोदी विरोधी पति को तलाक देने को भी तैयार है ये महिला, बोलीं-आप सबके लिए अकेले लड़ रहे हैं PM मोदी



नर्इ दिल्ली।मोदी विरोधी पति को तलाक देने को भी तैयार है ये महिला, बोलीं-आप सबके लिए अकेले लड़ रहे हैं PM मोदी
मोदी विरोधी पति को तलाक देने को भी तैयार है ये महिला, बोलीं-आप सबके लिए अकेले लड़ रहे हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोट बंदी के फैसले के बाद लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है। कुछ के लिए ये फैसला कालेधन के खिलाफ मास्टर स्ट्रोक है तो कुछ लोगों को ये फैसला रास नहीं आ रहा है। साेशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो सामने आया है जिसमें वह पीएम मोदी का समर्थन करते हुए अपने पति को तलाक तक देने के लिए तैयार हैं।




इस वीडियो में ये महिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हुए कहती है कि मोदीजी के लिए मैं अपने पति को भी तलाक देने के लिए तैयार हूं। महिला की बात के समर्थन में वहां पर मौजूद लोग भी तालियां बजाते हैं। वीडियो में महिला बताती हैं कि उनके पति मोदी विरोधी हैं। महिला का नाम रश्मि जैन बताया जा रहा है।




वीडियो में महिला कहती है कि जो बंदा बिना किसी लालच के काम कर रहा है। आप में से कितने बिना लालच के काम करना चाहेंगे। मेरे को ये बता दो। कोर्इ नहीं करना चाहता। आपने क्या किया? यहां जितने लोग खड़े हैं उन्होंने देश के लिए क्या किया एक जना बता दो। मोदी जी हर एटीएम में पैसा डालने जाएंगे। बैंक वाले गड़बड़ कर रहे हैं तो आप लड़ों हक के लिए।




महिला कहती है कि आप सबके लिए एक अकेला मोदी लड़ रहा है। अगर एक लाख पर सत्तर हजार मिल रहा है तो ये बैंक वाले गड़बड़ कर रहे हैं ना। एक दिन आप जाआे सीमा पर लड़ने पानी नहीं मिलता खाना नहीं मिलता। आपके बच्चे सेना में है लड़ रहे हैं आैर जान दे रहे हैं।

जमशेदपुर।17 साल की मौसेरी बहन से शादी के लिए 47 साल के बैंक मैनेजर ने करार्इ पत्नी आैर बेटे की हत्या



जमशेदपुर।17 साल की मौसेरी बहन से शादी के लिए 47 साल के बैंक मैनेजर ने करार्इ पत्नी आैर बेटे की हत्या
17 साल की मौसेरी बहन से शादी के लिए 47 साल के बैंक मैनेजर ने करार्इ पत्नी आैर बेटे की हत्या

झारखंड के जमशेदपुर में एक बैंक मैनेजर की पत्नी आैर उनके चार साल के बेटे की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्यारा कोर्इ आैर नहीं बल्कि खुद बैंक मैनेजर निकला है। आरोपी अपनी मौसेरी बहन से शादी करना चाहता था, इसीलिए उसने अपनी पत्नी आैर बेटे की हत्या करवा दी।




डिमना रोड स्थित डी चौधरी मधुसूदन काॅम्प्लेक्स में एक मां-बेटे की हत्या की खबर जिसने भी सुनी वह सन्न रह गया। इंडियन आेवरसीज बैंक के मैनेजर शशि कुमार की पत्नी मंजू (35) आैर उनके बेटे द्विज (4) की 17 नवम्बर को हत्या कर दी गर्इ थी। पुलिस ने उनके फ्लैट से दोनों लाशों को बरामद किया आैर आरोपी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उससे पूछताछ की आैर हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने बताया है कि घटना का मास्टरमाइंड खुद शशि कुमार था।




पुलिस के अनुसार, 47 वर्षीय शशि कुमार का उसकी गुजरात में रहने वाली 17 वर्षीय मौसेरी बहन से करीब डेढ साल से प्रेम संबंध चल रहा था। मौसेरी बहन से रिश्ते के बारे में शशिकुमार के परिवार को कोर्इ जानकारी नहीं है। यहां तक की मंजू काे भी इस बारे में पता नहीं था।




पुलिस ने बताया कि शशिकुमार ने करीब दो महीने पहले ही हत्या की साजिश रच दी थी। इसे अंजाम देने के लिए मोहन शर्मा आैर मुकेश शर्मा को पांच लाख रुपए दिए थे। पुलिस के अनुसार, शशिकुमार ने बेटे द्विज को पत्नी की जिद के बाद गुवाहाटी में गोद लिया था। यही कारण था कि वह उसे भी पसंद नहीं करता था।




शशिकुमार ये जानता था कि उसकी पत्नी से उसे कोर्इ संतान नहीं हो सकती थी इसी कारण से उसने अपनी मौसेरी बहन को प्रेम जाल में फंसाया था।