बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

पुलिस स्टेशन में लड़की ने सबके सामने उतारे कपड़े, वीडियो वायरल

पुलिस स्टेशन में लड़की ने सबके सामने उतारे कपड़े, वीडियो वायरल


नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की पुलिस स्टेशन में सबके सामने गुस्से में अपने कपड़े उतार रही है और पुलिसकर्मी तमाशबीन खड़े देखते रहे हैं।

पुलिस स्टेशन में लड़की ने सबके सामने उतारे कपड़े, वीडियो वायरल


लड़की ने सुनाई पुलिसकर्मियों को खरीखोटी

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की पुलिसवालों के सामने हंगामा कर रही है। उसने पुलिसवालों के सामने ही अपने सारे कपड़े निकाल दिए और इधर-उधर घूमने लगी। कपड़े उतारने के बाद लड़की ने पुलिसकर्मियों को जमकर खरीखोटी भी सुनाई। अभी तक यह पता नहीं लगा है कि यह वीडियो कहां का है और किस कारण लड़की पुलिस स्टेशन में कपड़े उतारे। हांलाकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

नौकरी का झांसा देकर विवाहिता से करता रहा बलात्कार

नौकरी का झांसा देकर विवाहिता से करता रहा बलात्कार

नौकरी का झांसा देकर विवाहिता से करता रहा बलात्कार
मंडी: हिमाचल के मंडी जिले में नौकरी के नाम पर विवाहिता के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम भेज दी है। पीड़िता द्वारा पुलिस को दिए बयान में कहा गया है कि वह धर्म भाई के पास संधोल गई हुई थी। वहां पर उसे रखोह पंचायत के एक युवक का फोन आया कि वह उससे एक अक्तूबर को संधोल में मिले और वह उसे रिवालसर में नौकरी पर रखवा देगा तथा अपनी गाड़ी में ही उसको साथ ले जाएगा।




पीड़िता ने यह भी कहा है कि इस युवक के साथ उसकी पहले से ही जान-पहचान थी। एक अक्तूबर को फिर पीड़िता को दिन के एक बजे युवक का फोन आया कि वो उसे संधोल के बबेली चौक पर मिले, जहां वह उसका इंतजार कर रहा था, उसके कहने पर वह वहां चौक पर चली गई। करीब डेढ़ बजे युवक अपनी गाड़ी में संधोल से उसको लेकर चल पड़ा और पिंगला में रुक गया। वहां पर उसे एक अनजान व्यक्ति के घर में यह कह कर रुकने को कह कर चला गया कि उसकी नौकरी कि बात करने गया है और शाम तक वापस आ जाएगा।




वक रात के आठ बजे आया और रात को आरोपी युवक ने पीड़िता से नौकरी पक्का करने के नाम पर रेप किया। युवक कई दिन वह उसकी मर्जी के विरुद्ध रेप करता रहा और अगले दिन यह कह कर चला गया कि वह नौकरी की बात करने के लिए जा रहा है। उसके बाद युवक उसको बिना नौकरी दिलवाए धर्मपुर ले आया, जहां उसने पीड़िता से तहसीलदार के पास शपथ पत्र लिखवाया कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ आई है और उसके बाद यह भी धमकी दी कि अगर पीड़िता युवती ने उसके विरुद्ध कोई बयान दिया तो वह उसे जान से मार देगा। लेकिन युवती ने उसकी एक न सुनी और घर आकर सारी बात अपने परिजनों को सुनाई। इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

बंदूक की नोक पर गैंगरेप, 3 बार बेचा गया जिस्म लेकिन कार्रवाई में पुलिस दिखी नाकाम

बंदूक की नोक पर गैंगरेप, 3 बार बेचा गया जिस्म लेकिन कार्रवाई में पुलिस दिखी नाकाम
बंदूक की नोक पर गैंगरेप, 3 बार बेचा गया जिस्म लेकिन कार्रवाई में पुलिस दिखी नाकाम

इलाहाबाद: कहते हैं कानून अपराधियों को सजा देने में कतई नहीं झुकता लेकिन झूंसी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए थाने के चक्कर लगाती रही पर पुलिस प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। मामला गैंगरेप का है। यहां रहने वाली एक लड़की के साथ 7 महीनों से अत्याचार किया जा रहा है और तीन बार प्रदेश के बाहर बेबस लड़की का जिस्म बेचा गया। पीड़िता की मां ने पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के कई बार चक्‍कर लगाए, लेकिन आरोपियों को आज तक पुलिस गिरफ्तार तक नहीं कर सकी है।




पीड़िता की मां ने बताया कि उसके गांव का ही एक दबंग श्याम सुंदर, 19 फरवरी 2016 को बेटी को बंंदूक की नोक पर घर से उठा ले गया। बाद में साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया और फिर उसे घर फेंक गए। पीड़िता ने 23 फरवरी को स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने मामले की एफआईआर तक नहीं लिखी गई। थाने में शिकायत दर्ज न होने के बाद दबंगों ने उसे फिर से घर से उठवा लिया और प्रदेश के बाहर 3 बार उसको बेचा।




दबंगों के चंगुल से निकलकर जब पीडि़‍ता अपने घर पहुंंची, तो 8 अगस्त को आईजी के आदेश पर 13 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होने के बाद भी जब दो महीना गुजर गया और आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, तो लड़की और उनके परिजनों ने एसएसपी कार्यालय में डेरा डाल दिया। पीड़िता और उसके परिजनों का कहना है कि अब वह एसएसपी दफ्तर से तभी उठेंगे, जब आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। वहीं एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास शिकायत आई है और अपराधियों पर जांच करके उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा।

शादी के सुनहरे सपने दिखाकर लड़की को भगाया और फिर खुद ही...

शादी के सुनहरे सपने दिखाकर लड़की को भगाया और फिर खुद ही... 

शादी के सुनहरे सपने दिखाकर लड़की को भगाया और फिर खुद ही... 
महराजगंज: यहां के निचलौल थाना छेत्र में एक युवती को बहला फुसला कर बार बाला बनाने का मामला प्रकाश में आया है। कई जगह युवती की खरीद फरोख्त होती रही लेकिन पुलिस कान में तेल डाल कर सोती रही। मामला महीनों पहले का है। बैदौली निवासी जिऊत के छ: बच्चों में चौथी बच्ची रंजना को गांव का ही युवक अखिलेश शादी के सुनहरे सपने दिखा कर घर से भगा ले गया और उसे आर्केस्ट्रा में बेच दिया।




आर्केस्ट्रा संचालक दिलीप ने रंजना को नाचने के लिए मजबूर कर दिया और उस पर अत्याचार करना शुरु किए। एक दिन मौका पाकर रंजना वहां से भागने में सफल रही और फिर पिता को सारी आपबीती सुनाई। पीड़िता के परिजनों ने इसकी जानकारी थाने में देते हुए शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता ने बताया कि अखिलेश ने उसे पहले अपने प्यार में फंसाया और फिर एक दिन अपने साथ भगा के ले गया। उसने उसे ऑर्केस्ट्रा में बेचा जहां उसे जबरदस्ती नचाया जाता था। जब वह नाचने से मना करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी।




वहीं एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि लड़की तीन महीनों से जबरदस्ती नचाया जा रहा था। आरोपी लड़की पर गंदी नजर भी रखते थे। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिलाया है कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें सजा दी जाएगी।

युवती को बाथरूम में ले जाकर दबंग नेता के लड़के ने किया ऐसा काम कि...

गाजियाबाद: यहां के मुरादनगर इलाके से एक दबंग नेता के लड़के ने दिव्यांग युवती युवती के साथ बलात्कार किया। पीड़ित लड़की ने मां के साथ थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। शिकायत पत्र में आरोप इलाके के ही नेता के बेटे पर था आरोप के मुताबिक जब दिव्यांग युवती घर में अकेली थी तभी इमरान नाम का लड़का घर में युवकी को अकेली देख कर दाखिल हुआ और फिर युवती को बाथरूम में ले जाकर उसके साथ रेप किया।

असहाय दिव्यांग लड़की इसका विरोध नही कर सकी। लड़की की मां का आरोप हैं कि आरोपी युवक का पिता इलाके का दबंग नेता है। पहले पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्यवाई नहीं की। जब मामला मीडिया के पास पहुंचा तो पुलिस ने मामला दर्ज किया। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश करना शुरु कर दी है।  

चारपाई पर सो रहे युवकों पर चढ़ा दी बोलेरो, एक युवक गभीर घायल



चारपाई पर सो रहे युवकों पर चढ़ा दी बोलेरो, एक युवक गभीर घायल
बायतू (बाड़मेर)।

बाड़मेर के कवास कस्बे में घर के बाहर सो रहे दो युवकों पर किसी ने बोलेरो चढ़ा कर जान लेने की कोशिश की। बोलेरो चारपाई पर चढ़ गई, लेकिन आगे नहीं जा पाई इससे दोनों की जान बच गई। हालांकि एक युवक की हालत गंभीर है। नागाणा थाना क्षेत्र के कवास कस्बे में दो युवक अपने घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे। दोनों युवक अलग-अलग चारपाई पर कवास निवासी मेहराब खा के मकान के आगे सो रहे थे। अचानक देर रात को किसी ने उनकी चारपाई पर बोलेरो चढ़ा दी।बोलेरो चारपाई पर चढ़ गई, लेकिन आगे नहीं जा सकी। इतने में दोनों युवकों की आंख खुल गई। हल्ला मचने पर आस-पास के लोग आये बदमाश को कुछ सूझा नहीं तो वह बोलेरो को वहीं खड़ी कर घटनास्थल से फरार हो गया। लोगों ने दोनों युवक को संभाला। एक के शरीर पर बोलेरो चढ़ जाने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं हैं।दोनों को लोगों ने पास की सीएससी पहुंचाया। एक की हालत गंभीर है।पुलिस ने मोके पर पहुच कर बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मिली जानकारी मुताबिक युवकों की दिन में दो लोगों से कहासुनी हुई थी। वे तब तो वहां से चले गए, लेकिन रात में सो रहे युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया।

अजमेर संभाग स्तरीय शान्ति समिति की बैठक साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सतर्कता एवं संवेदनशीलता से कार्य करें- संभागीय आयुक्त



अजमेर संभाग स्तरीय शान्ति समिति की बैठक

साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सतर्कता एवं संवेदनशीलता से कार्य करें- संभागीय आयुक्त


अजमेर, 26 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने संभाग के समस्त जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि वे अपने अपने जिलों में साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सतर्कता एवं संवेदनशीलता से कार्य करते हुए आम जन से सतत सम्पर्क बनाएं रखें।

संभागीय आयुक्त बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित संभाग स्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक नियमित समय पर आयोजित की जानी चाहिए। इसमें पुलिस प्रशासन का समिति के सदस्यों के मध्य जिले की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की जानी चाहिए। पुलिस थाना स्तर पर गठित सीएलजी की बैठकों में उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, स्थानीय पटवारी एवं ग्राम सेवक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा भाग लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आगामी पर्वों के दौरान समाज में आपसी भाईचारा प्रेम तथा शान्ति कायम रखने में समाज के गणमान्य व्यक्तियों की महती भूमिका है। संभाग में राजस्व से जुड़े भूमि आवंटन के संवेदनशील मुदों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाना चाहिए। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में स्थानीय अस्थायी व स्थायी प्रकृति के विवादों का निपटारा किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उप मुख्य विस्फोटक नियंत्राक विभाग द्वारा गुप्त रूप में विदेशों से आयातित आतिशबाजी को भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के अधीन औद्योगिक निति एवं संवर्धन विभाग के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रतिबंधित किया गया है। कुछ देशों से आयातित आतिशबाजी संवेदशील रसायनों से बनी होती है। यह रसायन भारतीय कानून के अनुसार प्रतिबंधित है। यह आतिशबाजी भारतीय ध्वनि शोर के मानक स्तर का पालन नहीं करती है। भारत में गुप्त रूप से आयातित आतिशबाजी तथा पटाखों को दुकानों से बेचा जाना जन सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है।

उन्होंने बताया कि विदेश व्यापार महानिदेशालय के द्वारा इन पटाखों को प्रतिबंधित सूची में शामिल किया गया है। इन्हें आयातित करने के लिए पैट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन द्वारा विस्फोटक नियम 2008 के अन्तर्गत लाइसेंस जारी नहीं किया जाता है। संबंधित जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंस प्राप्त दुकानों को केवल अधिकृत पटाखा फैक्ट्री अथवा कम्पनी की आतिशबाजियों का ही क्रय, भण्डारण एवं विक्रय करने के लिए अधिकृत किया गया है। दीपावली के पर्व पर संवेदनशील स्थानों, भीडभाड़ वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। संभाग की समस्त आतिशबाजी दुकानों का गहन निरीक्षण स्थानीय मजिस्ट्रेट द्वारा किया जाएगा। प्रतिबंधित आयातित विदेशी फायर वक्र्स का विक्रय एवं भण्डारण पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाए जाने के लिए निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बल अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि पानी की बचत करना जरूरी हैं। इसके लिए समाज के सभी वर्ग इस अभियान से जूड़ें तथा अपनी महत्ती भूमिका अदा करें। सरकार की योजनाओं को समाज के निचले स्तर पर पहुंचे तथा उसका लाभ मिलें । इसके लिए जिलों में चल रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों में अधिकारी पहुंचे तथा वहां सीमांकन एवं राजस्व संबंधी प्रकरणों सहित विवादास्पद प्रकरणों का निस्तारण करने का प्रयास करें।

पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा समाज के साथ मिलकर संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के कारण संभाग में शान्ति एवं भाईचारा कायम है। समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करने के कारण ये संभव हो रहा है। भविष्य में भी समाज के सहयोग से आपसी विश्वास कायम रखा जाएगा।

बैठक में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल (अजमेर), श्री राजन विशाल (नागौर), डाॅ. टीना कुमार (भीलवाड़ा), श्री महावीर प्रसाद शर्मा (टौंक), जिला पुलिस अधीक्षक श्री नितिन दीप ब्लगन (अजमेर), श्री प्रदीप मोहन शर्मा (भीलवाड़ा), श्री परिस देशमुख (नागौर), श्रीमती प्रीति जैन (टौंक) ने भी अपने अपने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे उपायों एवं कार्यो की विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि जिलों में शांति समिति की समय समय पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने अपने अपने जिलों में किए जा रहे नवाचारों एवं उनसे जनता के जुडाव बनाये रखने की जानकारी दी।

इस मौके पर शांति समिति के सदस्य सर्वश्री इकबाल मोहम्मद छीपा (परबतसर), हाजी मुकद्दस गोईनी (अजमेर), तारा चंद रावत (भवानीखेडा अजमेर), गोपाल उर्फ बाबू मंत्राी (मेड़तासिटी), अमरचंद (रियांबड़ी), हरिश चन्द्र भट्ट ने भी अपने अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था के लिए उपायों की जानकारी दी।

बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के. शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री अरविन्द संेगवा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक (सीआईड़ी) श्री नरेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

बाड़मेर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से


बाड़मेर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 31 अक्टूबर से

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। प्रमुख शासन सचिव, गृह एवं मुख्य सतर्कता आयुक्त राजस्थान के निर्देशानुसार देश में आगामी 31 अक्टूबर से 5 नवंबर 2016 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2016 का आयोजन किया जाएगा, जिसकी थीम ’’भ्रष्टाचार को समाप्त करने में आमजन की सहभागिता एवं सत्यनिष्ठा रखा गया है।’’

सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह 2016 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों से आमजन को अवगत कराते हुए इसे रोकने व नियन्त्राण करने के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके तहत कार्यशालाओं, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, आलेख आदि प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही पैम्पलेट, बैनर, पोस्टर के द्वारा सतर्कता गतिविधियों का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

प्रतिज्ञा का पठन

सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह 2016 का शुभारंभ मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक निगमों एवं संस्थाओं के जनसेवकों द्वारा 31 अक्टूबर 2016 को प्रातः 11 बजे प्रतिज्ञा पठन के साथ होगा। प्रतिज्ञा का स्वरूप निम्नानुसार है -

’’हम, भारत के लोकसेवक, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्रा में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहेंगे। हम यह भी प्रतिज्ञा करते हैं कि हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्रों से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करेंगे। हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करेंगे। हम अपने सामूहिक प्रयासों द्वारा अपने संगठनों को गौरवशाली बनाएंगे तथा अपने देशवासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान करेंगे। हम अपने कर्तव्य का पालन पूर्ण ईमानदारी से करेंगे और भय अथवा पक्षपात के बिना कार्य करेंगे।’

बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान घर का कचरा सड़क एवं नालियांे मंे नहीं डालेंः ढीढवाल

बाड़मेर,विशेष स्वच्छ नगर अभियान
घर का कचरा सड़क एवं नालियांे मंे नहीं डालेंः ढीढवाल



बाड़मेर, 26 अक्टूबर। सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा नगर परिषद के तत्वावधान मंे धारा संस्थान, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, किरण सेवा संस्थान, आचार्य मौहल्ला विकास समिति के सहयोग से विशेष स्वच्छता नगर अभियान के तहत वार्ड 6 मंे मेघवालांे का वास मंे विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विशेष जागरूकता शिविर नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल, पूर्व विकास अधिकारी केवलचंद बृजवाल, कैलाश आचार्य, महेश पनपालिया, रमेशसिंह इंदा के आतिथ्य मंे आयोजित हुआ।
अतिथियांे के स्वागत के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढीढवाल ने कहा कि बाड़मेर शहर मंे स्वच्छता के लिए घर-घर कचरा संग्रहण योजना के तहत जल्दी ही टैक्सी सेवा प्रारंभ होगी। उन्हांेने महिलाआंे से आहवान किया कि वे घर का कचरा सड़क एवं नालियांे मंे नहीं डालंे। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता अभियान शहर भर मंे चर्चा का विषय बना है। लोग सकारात्मक सोच के साथ अभियान से जुड़ रहे है। उन्हांेने गु्रप फोर पीपुल्स के प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके ही प्रयास है कि लोग नगर परिषद के प्रति सकारात्मक नजरिया अपना रहे है। इस अवसर पर केवलचंद बृजवाल ने कहा कि इंसान को कर्म करने मंे किसी प्रकार का संकोच नहीं रखना चाहिए। उन्हांेने कहा कि गली-मौहल्ले मंे सामूहिक रूप से मिलकर श्रमदान कर सफाई के साथ-साफ पेड़ पौधे भी लगाएं। उन्हांेने कहा कि हमंे नगर परिषद पर निर्भर रहने के बजाय शहर को साफ सुधरा रखने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। शिक्षाविद देवेन्द्र कुमार मेघवाल ने कहा कि स्वच्छता जैसे राष्ट्रीय और सर्व जनहित मुददांे पर शहर के विभिन्न वार्डाें मंे गु्रप कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। उन्हांेने कहा कि गु्रप के साथ बाड़मेर की जनता खड़ी है। आप नेक कार्य करें, हम साथ है। कार्यक्रम को कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी, महेश पनपालिया, कैलाश आचार्य, हितेश मंूदड़ा, जमाल खान, पार्षद अर्जुनराम मेघवाल ने भी संबोधित करते हुए स्वच्छता संबंधित जानकारी दी। लोक कलाकार जमालखान एंड पार्टी ने स्वच्छता गीतांे के साथ कार्यक्रम मंे समां बांध दिया।