रविवार, 2 अक्तूबर 2016

गांधी जयन्ती के पावन अवसर पर स्वर्ण नगरी जैसलमेर में ‘‘ विषेष नगर स्वच्छता अभियान’’ का आगाज

गांधी जयन्ती के पावन अवसर पर स्वर्ण नगरी जैसलमेर में ‘‘ विषेष नगर स्वच्छता अभियान’’ का आगाज

जैसलमेर विधायक श्री भाटी एवं नगर परिषद सभापति श्रीमती खंत्री ने स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जैसलमेर व पोकरण शहर में आयोजित हुआ स्वच्छता अभियान, हुई सफाई

जैसलमेर, 02 अक्टूम्बर। गांधी जयन्ती के पावन अवसर पर राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर एवं पोकरण शहर में ‘‘विषेष नगर स्वच्छता अभियान’’ का आगाज किया गया। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी एवं नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री ने हनुमान चैराह पर स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर स्व्च्छता अभियान का आगाज किया एवं स्वच्छता अभियान के शुभारम्भ की घोषणा की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, उपसभापति रमेष जींनगर, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, आयुक्त एस.के. चावडा, नगर परिषद के पार्षदगण, कर्मचारी, जिला अधिकारी एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जैसलमेर विधायक भाटी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन एवं स्वच्छ राजस्थान कार्यक्रम के तहत् जन-जन को स्वच्छता अभियान से जोड़ने एवं स्वच्छता के प्रति जनजाग्रति के लिए राज्य सरकार ने 02 अक्टूम्बर गांधी जयन्ती के पावन अवसर पर विषेष नगर स्वच्छता अभियान के संचालन की शुरूआत की। इस अभियान के दौरान शहरों की सफाई की जाकर उनको स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाया जायेगा। उन्होंने आम जन से अपील की है कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को महत्व देते हुए इस अभियान के भागीदारी बने।

नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री ने कहा कि इस विषेष अभियान के दौरान स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 02 से 28 अक्टूम्बर तक स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा एवं शहर के सभी वार्डो की सफाई की जाकर उनको स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाया जाएगा। उन्होंने नगर वासियों को इस अभियान के सफल आयोजन में भागीदार बन के पर्यटन दृष्टि से विख्यात स्वर्ण नगरी को एक दम सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने की अपील की।

स्वच्छता अभियान रैली में विद्यार्थियों के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, ए.एन.एम. प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया एवं स्वच्छता के नारों की तख्तियां अपने हाथों में लेकर नारों का उदघोष करते हुए नगर वासियों को स्वच्छता का संदेष दिया। यह स्वच्छता रैली हनुमान चैराह से प्रारम्भ होकर गांधी चैक व मुख्य बाजार होती हुई गोपा चैक पहुंची।

विशेष स्वच्छता अभियान के पहले दिवस हनुमान चैराह, प्रताप मैदान, मुख्य बाजार में जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती रेणुका भाटी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने हाथों से झाडू निकाल कर सफाई की एवं आमजन को स्वच्छता का संदेष दिया। अभियान के दौरान नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई की जाकर क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाया गया।

कार्यालयों में हुई सफाई

स्वच्छता अभियान के दौरान सभी राजकीय कार्यालयों में स्वच्छता कार्यक्रम किया जाकर कार्यालयों की सफाई की गई एवं उनको साफ-सुथरा बनाया गया।

---000---

जैसलमेर, गांधी जयन्ती पर गांधीजी की मूर्ति पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये


जैसलमेर, गांधी जयन्ती पर गांधीजी की मूर्ति पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये

रामधून एवं गांधीजी के प्रिय भजनों की हुई प्रस्तुति

विद्यार्थियों एवं खादी संस्थाओं ने निकाली प्रभात फेरी

जैसलमेर, 02 अक्टूबर। जैसलमेर में गांधी जयन्ती एवं पण्डित लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती समारोह पूर्वक मनायी गई। जिला मुख्यालय पर गांधी दर्षन के आगे स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की मूर्ति पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री, जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला एवं सेषन न्यायाधीष महेष कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, उपसभापति रमेष जीनगर ने सूत की माला पहनाकर एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सूमन अर्पित किये।

गांधी जयन्ती के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जिला प्रषासन व खादी संस्थाओं, सर्वोदय मण्डल के तत्वावधान में समारोह आयोजित हुआ। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि गांधीजी ने अंहिसा का मार्ग अपनाकर देष का नाम विष्व में रोषन किया ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी सदैव अमर है। उन्होने कहा कि हमे उनके आदर्षों को अपने जीवन में अंगीकार कर अंहिसा के मार्ग पर चलकर देष का उत्तरोतर विकास करना है। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने स्वच्छता जो संदेष दिया उनको आज हमे अंगीकार करके पूरे स्वर्ण नगरी को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना ही उन्हें सच्ची श्रंद्धाजली है।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अंहिसा परमोधर्म के सिद्धान्त को युवा पीढी को अपने जीवन में उतारना है एवं संदैव सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प लेना है।

अतिरिक्त जिला एवं सेषन न्यायाधीष महेष कुमार शर्मा ने आज के दिन युवाओं को नषे की प्रवृति से संदैव दूर रहने, अंहिसा धर्म की पालना करने, स्वच्छता को जीवन का अंग बनाने का संकल्प लेना ही उनके सपनों को साकार करना है। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए संदैव सहयोग करने की सीख दी।

नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खंत्री ने गांधी जयन्ती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गांधीजी के अमूल्य आदर्षो का आचरण कर हमे देष की प्रगति के लिए सहभागी बनना है।

पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला ने गांधीजी के जीवन से जुड़ी घटनाओं का वर्तान्त सुनाया एवं कहा कि हमे उनके आदर्ष मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर सदमार्ग पर चलना है। उन्होंने स्वच्छता के लिए हर व्यक्ति को आगे आकर स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देने की अपील की।

जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाष व्यास एवं सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने अतिथियों का स्वागत किया। खादी संस्था के पदाधिकारी मदनलाल भूतड़ा ने आभार जताया।

इस अवसर पर आयुक्त नगर परिषद एस.के. चावडा, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, समाज सेवी कंवराजसिंह चैहान, समाज सेविका श्रीमती मनोरमा वैष्णव, खादी संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारी चन्द्र प्रकाष व्यास, मदनलाल भूतड़ा, राजूराम प्रजापत, मुरली आचार्य, लक्ष्मण खंत्री, खुषालाराम के साथ ही अन्य जिला अधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने गांधीजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस दौरान खादी संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा सर्वधर्म सभा आयोजित की गई एवं गांधीजी के प्रिय भजन प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. ब्रजलाल मीणा, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी. व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, सहायक वनरक्षक पंकज गुप्ता सहित पार्षदगण, विद्यार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ए.एन.एम प्रषिक्षणार्थी भी उपस्थित थे।

प्रभात फेरी का आयोजन

गांधी जयन्ती पर खादी संस्थाओं एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन गोपा चैक से किया गया। ये प्रभात फेरी मुख्य बाजार से होती हुई गांधी चैक व हनुमान चैराह पर पहुंची।



-----000-----


शनिवार, 1 अक्तूबर 2016

सोशल मीडिया पर हथियारबंद पाकिस्तानियों की वीडियो वायरल, बार्डर एरिया में सुरक्षा बढ़ाई

सोशल मीडिया पर हथियारबंद पाकिस्तानियों की वीडियो वायरल, बार्डर एरिया में सुरक्षा बढ़ाई
सोशल मीडिया पर हथियारबंद पाकिस्तानियों की वीडियो वायरल, बार्डर एरिया में सुरक्षा बढ़ाई कश्मीर के उड़ी सैक्टर में भारतीय सेना के कैम्प पर हुए फिदायीन हमले के बाद इसका असर भारत-पाक सिमा पर भी देखने को मिल रहा है। फिरोजपुर के हुसैनीवाला भारत-पाक बार्डर पर रोजाना होने वाली ‘रिट्रीट सैरेमनी’ में आजकल सैरेमनी देखने आते लोगों में तल्खी देखने को मिलती है और रिट्रीट सैरेमनी को देखने आए हिन्दुस्तानियों और पाकिस्तानियों में लगते जोरदार नारों से ऐसा प्रतीत होता है जैसे तल्खी से भरे ये लोग एक-दूसरे को चुनौतियां दे रहे हों।
दूसरी ओर, पाक रेंजर्स द्वारा परेड के दौरान खुलेआम भारत के प्रति नफरत बांटी जाती है और उनके हाव-भाव से ऐसा प्रतीत होता है जैसे वे भारत को जंग के लिए ललकार रहे हों।

उड़ी आतंकी हमले के बाद फिरोजपुर के बार्डर एरिया में बी.एस.एफ., आर्मी, पंजाब पुलिस और जी.आर.पी. द्वारा सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है और भारत-पाक बार्डर हुसैनीवाला पर आने-जाने वाली गाडिय़ों और लोगों की बड़ी गंभीरता के साथ चैकिंग की जाती है।

पुलिस द्वारा पैट्रोलिंग, नाकाबंदी की तेज : एस.एस.पी.
जिले में और विशेषकर बार्डर के साथ लगते गांवों और रास्तों पर पंजाब पुलिस द्वारा पैट्रोङ्क्षलग, नाकाबंदी और तेज कर दी गई है। जानकारी देते हुए एस.एस.पी. फिरोजपुर आर.के. बख्शी ने बताया कि पुलिस द्वारा हर तरह से चौकसी बरती जा रही है।
दूसरी ओर इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ हथियारबंद पाकिस्तानियों की वीडियो वायरल हुई है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपशब्द बोले गए हैं और हिन्दुस्तानियों को ललकारते कहा गया है कि अगर हिन्दुस्तान ने पाकिस्तान पर हमला करने की पहल की तो वे हिन्दुस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते दुनिया में एक मिसाल पैदा कर देंगे।

‘अफवाहें’ रोकने के लिए पंजाब पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर

‘अफवाहें’ रोकने के लिए पंजाब पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म न होने पाए, इसके लिए पंजाब पुलिस मुस्तैद है। पुलिस के इंटैलीजैंस, सी.आई.डी. और साइबर विंग को ऐसी सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करके ‘सोर्स’ तक पहुंचने को कहा गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक कहीं से भी ‘अफवाह’ रिपोर्ट नहीं आई है।



पाकिस्तानी सीमा के साथ सटे इलाकों को खाली करवाने से बने माहौल को देखते हुए पंजाब पुलिस के विभिन्न विंगों को काम पर लगा दिया गया है। जहां जिलों में पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी हिदायतों का पालन करने को कहा गया है, वहीं इंटैलीजैंस, सी.आई.डी. और साइबर विंग को इस बात पर नजर रखने के लिए कहा गया है कि ऐसे माहौल का फायदा उठाकर शरारती तत्व किसी तरह की भी अफवाहें न फैला सकें। इन विंगों के संबंधित जिला व जोन अधिकारियों को कहा गया है कि ऐसी किसी भी अफवाह जिससे लोगों में भ्रम, सहम या डर पैदा होता हो, के बारे में पता चलते ही तत्काल उसे काऊंटर किया जाए और इसके लिए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व पारम्परिक अनाऊंसमैंट जैसे उपायों का सहारा लिया जाए।


‘अफवाहें’ रोकने के लिए पंजाब पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर
साथ ही अफवाहें फैलाने वाले साधनों की छानबीन करते हुए ‘सोर्स’ तक पहुंच बनाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि अन्य लोगों को ऐसा करने से रोका जा सके। आई.जी. साइबर क्राइम एवं आई.जी. इंटैलीजैंस-2 का चार्ज देख रहे आई.पी.एस. अधिकारी पी.के. सिन्हा ने कहा कि आधिकारिक तौर पर अब तक कहीं से भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के ट्रैंड्स में देखा गया है कि लोग इस बार खुद ही अफवाहों से बचने और सुरक्षा बलों की मूवमैंट संबंधी मैटीरियल को पोस्ट करने से गुरेज करने की सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

Shocking! शादी करने की जिद पर अड़े भाई-बहन!


Shocking! शादी करने की जिद पर अड़े भाई-बहन!


Shocking! शादी करने की जिद पर अड़े भाई-बहन! रुड़की(उत्तराखंड): ‘प्यार अंधा होता है’ की कहावत को सच साबित कर दिया है इस कलयुगी भाई बहन ने। भाई-बहन के सिर पर प्यार का भूत इस कदर सवार हुआ कि उन्हें रिश्तों का जरा भी ख्याल नहीं रहा। दोनों शादी की जिद पर अड़ गए। परिजनों के लाख समझाने के बावजूद भी दोनों टस से मस नहीं हुए। आखिरकार पुलिस को भी कहना पड़ा कि दोनों बालिग हैं और कानूनन दोनों को शादी करने से नहीं रोका जा सकता है।

क्या है पूरा मामला?
मामला हरिद्वार जिले की रुड़की कोतवाली से जुड़ा है। रुड़की के पास स्थित एक गांव निवासी युवक की बुआ ज्वालापुर, हरिद्वार में रहती है। युवक और उसकी बुआ की लड़की दोनों लगभग हम उम्र हैं। नजदीकी रिश्तेदारी होने के चलते दोनों का एक-दूसरे के घर खूब आना-जाना है। दोनों एक-दूसरे से काफी घुले-मिले हुए थे, लेकिन खून के रिश्ते में भाई-बहन होने के चलते कभी किसी को भनक नहीं लगी कि इन दोनों के बीच प्यार पनप रहा है।

करीब चार साल से दोनों एक-दूसरे के प्यार की गिरफ्त में हैं और साथ जीने-मरने की कसमें खा रहे थे। लेकिन समाज के डर के चलते दोनों ने कभी भी अपने प्यार को घरवालों के सामने नहीं बताया. दोनों परिवारों के लोग मानते रहे कि भाई-बहन के बीच परस्पर अनुराग है।अब दोनों को लगने लगा है कि अगर उन्होंने अपने प्यार को घरवालों के सामने नहीं रखा तो परिवार वाले उनकी शादी कहीं ओर करा सकते हैं। लेकिन परिवार के डर के चलते दोनों में से किसी की हिम्मत नहीं हुई कि घरवालों को बता सकें कि वें एक-दूसरे के बिना नहीं जी सकते हैं। फिर दोनों ने ऐसी योजना बनाई, जिससे पूरा परिवार सकते में आ गया। परिवार के डर के चलते दोनों ही बृहस्पतिवार शाम को रुड़की कोतवाली पहुंच गए। पुलिस को बताया कि वह शादी करने वाले हैं।

परिजनों ने कहा-अब दोनों से नहीं रहा हमारा नाता
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों रिश्ते में भाई बहन हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। परिजन भी सूचना मिलने पर रुड़की कोतवाली पहुंच गये। परिवार के लोग इन्हें रिश्ते की कसमें देते रहे, हाथ जोड़ते रहे, लेकिन दोनों में से किसी ने अपना निर्णय नहीं बदला। आखिरकार दोनों के परिजनों ने कह दिया कि अब उनका दोनों से कोई नाता नहीं रहा है। पुलिस का भी कहना है कि दोनों बालिग हैं और अपने जीवन के बारे में निर्णय उन्हें ही लेना है। वहीं प्रेमी युगल शादी करने की बात कहकर थाने से चला गया।

पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के झटके

पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के झटके
पाकिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के झटके इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कई इलाकों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। PoK से लेकर इस्लामाबाद तक भूकंप के झटके महसूस किए गए । इस्लामाबाद, गिलगित, पेशावर, चिलास सहित कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।पाकिस्तान के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है।लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए।इसका केंद्र पाकिस्तान के कंबर से 241 किलोमीटर बताया जा रहा है। अभी तक किसी भी हताहत की कोई जानकारी नहीं मिली है।
 

झालावाड़ जिला कलक्टर की पहल पर सम्पूर्ण जिले में हुआ वृद्धजनों सम्मान

झालावाड़ जिला कलक्टर की पहल पर सम्पूर्ण जिले में हुआ वृद्धजनों सम्मान

झालावाड़ 1 अक्टूबर। जिला कलक्टर की पहल पर सम्पूर्ण जिले में वृहद स्तर पर प्रत्येक उपखण्ड में अन्तर्राष्टीय कल्याण दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शनिवार को मिनी सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ कर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने वृद्धजनों का सम्मान किया।
सम्मान समारोह में जिला कलक्टर ने कहा कि आज के बच्चों, युवाओं को बडे़-बुर्जुगों के पास बैठने के लिए समय निकालने की आवश्यकता है। उनके पास बैठने से आशीर्वाद के साथ-साथ अच्छी बातें व संस्कार सीखने को मिलते है। उन्होंने आज कार्यक्रम के दौरान वृद्धजनों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि आगामी 1 अक्टूबर तक बस स्टेण्ड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर बैठने के लिए पुखता व्यवस्था कराये जाने के प्रयास किये जायेंगे।
समारोह में वरिष्ठ नागरिक श्री मामा सज्जन सिंह, श्री भंवर सिंह, श्री गदाधर भट्ट, श्री मोती लाल माली, श्री सुरेन्द्र सिंह यादव, श्री अब्दुल शकुर, श्री अहमद हनीफ, श्री तेजमल खण्डेलवाल, श्री मांगीलाल आर्य, श्री भंवर सिंह राजावत, श्री कृष्ण मोहन देवड़ा, श्रीमती नवरंग बाई, श्री गामा भाई, श्री चन्द्रप्रकाश शुक्ला आदि को जिला कलक्टर द्वारा शॉल औढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने भी वृद्धजनों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्द, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिवीक्षा अधिकारी अब्दुल सलीम ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
--------
स्वच्छ भारत मिशन पखवाडे़ की गुब्बारा उड़ाकर की शुरूआत
झालावाड़ 1 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जग-मग झालावाड़ के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरूआत शनिवार को मिनी सचिवालय परिसर स्थित महात्मा गांधी चौक से जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस लोकबन्धु, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन लाल जाट, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने महात्मा गांधी की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर गुब्बारा छोड़कर की जो स्वच्छता का संदेश देता नजर आएगा।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सम्पूर्ण जिले में 1 से 15 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पखवाड़े के दौरान आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, सार्वजनिक स्थानों पर बोर्ड एवं होर्डिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रभात फैरी, सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कर जन-जन तक स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में स्वच्छता कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक सहयोग से लोगों में स्वच्छता के प्रति काफी जागरूकता आई है लेकिन थोड़ा सा और प्रयास करें तो हम शीघ्र ही झालावाड़ जिले को शौच से मुक्त (ओडीएफ) करा सकते है। उन्होंने कहा कि सरकार शौचालय बनाने के बदले में जो राशि देेती है यह निर्माण राशि नहीं होती है यह प्रोत्साहन राशि दी जाती है, शौचालय निर्माण के बाद। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया कि जहां कहीं भी अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिले वहां हमेशा स्वच्छता की चर्चा अवश्य करें।
इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती टीना कुमारी भील ने कहा कि जग-मग झालावाड़ के तहत आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को स्वच्छता का संदेश दें और हमारे जिले को ओडीएफ कराने के लिए शौचालय के निर्माण की आवश्यकता एवं उपयोगिता के लिए अवश्य प्रोत्साहित करें। इस अवसर पर जिला समन्यक मुकेश शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. जीएम सैयद, राकेश भील, चित्रविजय सिंह राठौड, सविता कश्यप, मुकेश गौतम सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद थे।
--------
समस्त ग्राम पंचायतों पर दिलाई जाएगी सड़क सुरक्षा की शपथ
झालावाड़ 1 अक्टूबर। सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान को अनवरत जारी रखने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर 2 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिले की समस्त 252 ग्राम पंचायतों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम मिनी सचिवालय में जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से सभी विकास अधिकारियों को इस हेतु शपथ पत्र के प्रारूप भिजवाये जा चुके है।
-------
झालावाड़ डेयरी ने एक दिन में 10 हजार लीटर दूध किया सप्लाई
झालावाड़ 1 अक्टूबर। झालावाड़-बारां जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. झालावाड़ द्वारा शनिवार को नवरात्रा स्थापना पर झालावाड़ एवं बारां जिले में 10 हजार लीटर सरस दूध की सप्लाई की गई।
प्रबंध संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि झालावाड़ डेयरी प्लान्ट को पुनः शुरू होने के बाद अब तक की यह सर्वाधिक दैनिक सप्लाई है। वर्तमान में डेयरी द्वारा गोल्ड, स्टेण्डर्ड टोण्ड एवं डबल टोण्ड पैकिंग में सरस दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है तथा शीघ्र ही डेयरी द्वारा गोल्ड 1 लीटर की पैकिंग को भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा सरस घी का उत्पादन भी शुरू किया जा चुका है, 5 लीटर टीन पैंकिंग में सरस घी उपलब्ध है। एक लीटर में सरस घी की पैकिंग भी शीघ्र ही शुरू की जाएगी।
---------

अजमेर मोहर्रम के रास्ते का लिया जायजा

अजमेर मोहर्रम के रास्ते का लिया जायजा
 



अजमेर एक अक्टूबर। मोहर्रम 2016 के लिए की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में शनिवार को मोहर्रम मेला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) अरविंद कुमार सेंगवा द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ दरगाह एवं उसके आसपास के क्षेत्रा का तथा ताजियों की सवारी के सम्पूर्ण मार्ग का राउण्ड लिया जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। यह राउण्ड देहली गेट पुलिस चैकी से प्रारम्भ किया और धानमण्डी, मोतीकतला, फूल गली, लंगरखाना गली, छतरी गेट, ईमामबाड़ा, झालरा, त्रिपोलिया गेट, ढ़ाई दिन का झोपड़ा, यादगार गेस्ट हाउस, जन्नत रेस्टोरेन्ट से दरगाह शरीफ तक लिया।
मोहर्रम मेला मजिस्ट्रेट श्री सेंगवा ने राउंण्ड के दौरान मार्ग में दुकानदारों द्वारा दुकान की सीमा से बाहर सड़क पर रखे सामान के विषय पर दुकानदारों को समझाइश कर हिदायत दी गई कि वे अपनी दुकान के शटर की सीमा मे ही अपना सामान रखे तथा सड़क पर दुकान का विस्तार नहीं करें। इस क्रम मे नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रविवार से वे पुनः नियमित रूप से सम्पूर्ण मार्ग का निरीक्षण करेंगे। दुकान के बाहर सामान रखे जाने की स्थिति में उसे जब्त करने की कार्यवाही करेंगे। फूल गली मे चल रहे बिजली के कार्य को तत्काल पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। लंगरखाना गली में घ्ूामते बेसहारा पशुओं को नगर निगम के दस्ते द्वारा पकड़ा जाएगा।
उन्होंने निर्देशित किया कि फूल गली में लटकते विद्युत तारों को ऊंचा करवाया जाए साथ ही अंसारी स्वीट्स के आगे गली मे विद्युत तारों को भी ऊंचा करवाया जाए। छतरी गेट पर पानी जमा हो रखा है अतः जमीन के ढ़ाल की दिशा मे सड़क पर जंगला बनाया जाकर पानी की निकासी करवाई लाए। ईमामबाड़ा मोड पर छोटी चैक जाने वाले रास्ते पर स्थित विद्युत पोल से कंरट आने की शिकायत पर पोल की रबर कोटिंग करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। ढ़ाई दिन के झोपड़े तथा इससे ऊपर की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगर निगम द्वारा पेचवर्क कार्य करवाया जाए। यादगार गेस्ट हाउस के पास गली मे विद्युत तारों को ऊंचा करवाया जाए। मार्ग मे जहां-जहां नगर निगम द्वारा विभागीय कार्य करवाया जा रहा है, उसे तत्काल पूर्ण करवाया जाए।
राउण्ड मे सहायक नाजिम डाॅ. आदिल, संयुक्त सचिव अंजुमन सैयद जादगान, सैयद मुसब्बीर हुसैन, अध्यक्ष अंदरकोट पंचायत मसूर खान, आॅडिर अंदरकोट पंचायत एम.एस.अकबर, मोहर्रम हाईदौस कन्वीनर मोहम्मद हुसैन, शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, सैयद आमाद चिश्ती पार्षद वार्ड 10, उपायुक्त नगर निगम श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, स्वास्थ्य निरीक्षक नगर निगम रूपाराम चैधरी, अतिक्रमण दस्ता प्रभारी नगर निगम सत्यनारायण बोहरा, अधिशाषी अभियंता जलदाय विभाग सम्पत लाल जीनगर, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग मुकेश ठाकुर, टेलिफोन विभाग के एसडीओ अशोक मोहनानी, वृत्ताधिकारी दरगाह जीवन सिंह राणावत, थानाधिकारी गज अरविंद चारण, इंचार्ज थानाधिकारी कानाराम तथा हंसमुख कुमार सहायक मेला मजिस्ट्रेट मोहर्रम एवं तहसीलदार अजमेर विकास प्राधिकरण मौजूद थे।

समाज कल्याण सप्ताह मंे होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

समाज कल्याण सप्ताह मंे होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बाडमेर, 01 अक्टूबर। जिले में 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन होगा। जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से इस सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
जिला कलेक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान 2 अक्टूबर को प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 7.30 बजे अंहिसा चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण करना, स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला कार्याल, छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा बंदियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त करना एवं उनके निपटाने में सहायता करना एवं बंदियों के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना आदि कार्य किये जाएगें। 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों/आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर राजकीय छात्रावास सिवाना में सायं 5.30 बजे सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगे।
प्रसव के दौरान प्रसूता के साथ होगी ‘प्रसव सखी‘
-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय मंे होगा सखी कार्यक्रम का शुभारंभ
बाड़मेर, 01 अक्टूबर। एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ 2 अक्टूबर 2016 को प्रदेश में ‘प्रसव सखी‘ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। तमिलनाडू एवं छत्तीसगढ़ राज्यों की तर्ज पर प्रदेश में भी अधिक प्रसवभार वाले 30 राजकीय चिकित्सालयों में ‘प्रसव सखी‘ कार्यक्रम को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रारंभ किया जायेगा।
राजकीय चिकित्सालयों में प्रसव पीड़ा में ‘प्रसव सखी‘ प्रसूता को भावनात्मक सहयोग प्रदान करेगी एवं डिलीवरी के दौरान चिकित्सालय में उसके साथ रह सकेगी। डिलीवरी के समय प्रसूता को उसके परिवार की महिला भावनात्मक रूप से सहयोग देने के साथ ही जन्म के तुरंत बाद ही शिशु को स्तनपान प्रारंभ करवाने में भी प्रसव सखी के रूप में अहम् भूमिका निभायेगी। प्रसूता के साथ उसके परिवार की स्वस्थ एवं व्यावहारिक महिला को प्रसव सखी के रूप में प्राथमिकता दी जायेगी। मिशन निदेशक राष्ट्ीय स्वास्थ्य मिशन नवीन जैन ने बताया कि पॉयलेट प्रोजेक्ट के तौर पर ‘प्रसव सखी‘ कार्यक्रम अजमेर जिले के जेएलएन मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय, ए.के.एच.ब्यावर, एसडीएच किशनगढ़ में, बीकानेर संभाग में पीबीएम मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू, जयपुर संभाग में सीएचसी चौमूं, फुलेरा, अलवर में जिला अस्पताल अलवर, सीएचसी राजगढ़, सीकर जिला अस्पताल व दौसा जिला चिकित्सालय, उदयपुर संभाग में जिला अस्पताल बांसवाड़ा, डूंगरपुर व राजसमंद चिकित्सालयों में प्रारंभ किया जायेगा। जैन ने बताया कि भरतपुर संभाग में जिला अस्पताल भरतपुर, सीएचसी बयाना, जिला चिकित्सालय धौलपुर, कोटा संभाग में जिला चिकित्सालय बूंदी, जिला चिकित्सालय बांरा व सीएचसी केलवा एवं जोधपुर संभाग में जिला चिकित्सालय बाड़मेर, जिला चिकित्सालय जैसलमेर, पाली, जालौर सिरोही के जिला अस्पतालों में तथा जोधपुर की सीएचसी भोपालगढ़ एवं सिरोही जिले की आबूरोड़ सीएचसी में भा ‘प्रसव सखी‘ कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा।