शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

बंद कमरे में इस पत्नी की करतूत जान दंग रह जाएंगे आप


बंद कमरे में इस पत्नी की करतूत जान दंग रह जाएंगे आप


अमृतसर  थाना सी-डवीजन के इलाके जय सिंह चौक गली कुच्चा काहन सिंह में जसविन्द्र सिंह उर्फ रोमी के हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आज पत्रकारों से ए.डी.सी.पी. हरविन्द्र सिंह व ए.सी.पी. प्रभजोत सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच में सामने आया है कि जसविन्द्र सिंह की पत्नि परविन्द्र कौर ने अपने आशिक अमरजीत सिंह के साथ मिलकर अपने पति का कत्ल किया है।

अधिकारियों ने बताया कि परविन्द्र कौर को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि उसके अमरजीत सिंह उर्फ रोबट निवासी गली मसीत वाली चौक चबूतरा के साथ अवैध संबंध थे इसलिए जसविन्द्र को अपने रास्ते से हटाने के लिए उसने सारी साजिश रची। परविन्द्र कौर ने खुलासा किया है कि 28 अगस्त के दिन जब जसविन्द्र घर आया तो उसकी कोल्ड ड्रिंक में उसने नशीली गोलियां डाल दीं और सोने के बाद उसको करंट से मारने का प्रयास किया लेकिन वह करंट लगने से मरा नहीं और जाग गया।

इसके बाद उसने जसविन्द्र के गले की नसों को काट उसे मार दिया। यह भी खुलासा हुआ है कि जसविन्द्र ने एक बीमा भी किया हुआ था जिसकी नॉमिनी परविन्द्र कौर थी, परविन्द्र व उसका आशिक बीमे की रकम को भी हड़पना चाहते थे।

मीठी-मीठी बातों में उलझाकर ले जाती थी अपने साथ और फिर करती थी कांड


मीठी-मीठी बातों में उलझाकर ले जाती थी अपने साथ और फिर करती थी कांड


 मीठी-मीठी बातों में उलझाकर ले जाती थी अपने साथ और फिर करती थी कांड रमदास/अमृतसरः पुलिस ने 8 साल के बच्चे बाज सिंह के अपहरण कर हत्या करने वाली महिला मनजीत कौर निवासी गांव मोलवी कोट को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके दो बेटे मनिंदर सिंह और हरिंदर सिंह ने बच्चे की हत्या कर लाश गांव के बाहर कहीं फैंक दी थी।

बच्चे को डेरा बाबा नानक में रहते एक तांत्रिक बाबा वीरा वाला को 50 हजार रुपए में बेचा जाना । विरोध करने पर बच्चे को जान से हाथ गंवाना पड़ा। वहीं बाज सिंह के छोटे भाई फतेह सिंह को भी आरोपियों ने उसी दिन अगवा कर 50 हजार रुपए में बेच दिया था। आरोपी महिला के दोनों बेटे कत्ल केस में जेल में बंद है।

फिलहाल यह बात साफ नहीं हो पाई है कि तांत्रिक बच्चों को खरीदने के बाद क्या करता था। उसके पकड़ने जाने पर ही सारा मामला साफ होगा। वहीं जेल में बंद दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। रमदास इलाके में रहते बलविंदर सिंह की पत्नी गुरमीत कौर अपने दोनों बेटोंं के साथ 23 जुलाई को आरोपी के गांव के पास किसी दरगाह पर माथा टेकने के लिए गई थी। वहां पर आरोपी महिला मनजीत कौर मिल गई। वह झांसा देकर उसे अपने घर ले आई। रात को खाना खिलाया । इसी दौरान आरोपियों ने उसके दोनों बेटों का अपहरण कर लिया, जबकि गुरमीत के साथ मारपीट की।

जब वह बेहोश हो गई तो उसे मरा हुआ समझ कर पास की नहर में फैंक दिया, लेकिन गुरमीत कौर केवल बेहोश थी। इसलिए वह बच गई और उसने सारी बात अपने घर जाकर बताई। गुरमीत के पति बलविंद्र ने गांव वालों की मदद से तुरंत पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने रेड की और देर रात को महिला का छोटा बेटा फतेह सिंह आरोपी तांत्रिक के डेरे से बरामद किया, लेकिन तांत्रिक हाथ न आया।

इसके बाद सभी आरोपी भाग गए। मनजीत कौर भी अमृतसर से भाग कर पटना साहिब चली गई। उसके बाद दिल्ली में कुछ दिन रही। गत दिवस वह कत्थूनंगल में आ गई। पुलिस को महिला के बारे में सूचना मिली तो तुरंत रेड कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला मनजीत कौर गिरफ्तार हुई तो उसने पुलिस को बताया कि बाज सिंह बहुत शोर करता था। इसलिए उसके दोनों बेटों ने मारकर फैंक दिया।

अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे करते थे Blackmail, पर्दाफाश


अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे करते थे Blackmail, पर्दाफाश


अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे करते थे Blackmail, पर्दाफाश लुधियाना(कुलवंत): एक किसान व उसकी दोस्त की अश्लील वीडियो बनाकर उसे इंटरनैट पर डालने की धमकी देकर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले गिरोह को डेहलों थाने की पुलिस ने बेनकाब किया है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 2 महिलाओं सहित 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं जबकि 2 आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। पुलिस ने उनसे वसूली गई 14 लाख की राशि में से 7.60 लाख की नकदी बरामद कर ली है।



अय्याशी के लिए फार्म हाऊस करवाया था उपलब्ध
पत्रकार सम्मेलन में ए.डी.सी.पी. 3 रतन सिंह बराड़ व ए.सी.पी. सुरिंद्र मोहन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मालेरकोटला के मलकीत सिंह, गांव संदोड जिला संगरूर के बलविंद्र सिंह, गांव टिब्बा की सर्बजीत कौर व गुरजीत कौर के रूप में हुई है। इन सभी को थाना प्रभारी अमनदीप बराड़ की पुलिस पार्टी ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस को गांव सोमल खेड़ी तहसील पायल के रहने वाले किसान सिकंदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 22 सितम्बर को वह करीब सुबह 11 बजे अपनी एक दोस्त गुरजीत कौर के साथ गांव टिब्बा स्थित सर्बजीत कौर के फार्म हाऊस में अय्याशी के लिए गया था। उसे सर्बजीत से उसकी सहेली गुरजीत कौर ने मिलवाया था। जिस पर सर्बजीत ने उनको फार्म हाऊस में एक कमरा दे दिया। लेकिन कुछ समय बाद ही वहां 3 लोग मलकीत सिंह, बलविंद्र सिंह व मन्नी निवासी धूरी सर्बजीत कौर के साथ आ धमके।



अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
इन लोगों ने आते ही उसकी व उसकी दोस्त गुरजीत से बुरी तरह मारपीट की व उनके कपड़े उतरवा दिए। इन लोगों ने जबरन उनकी अश्लील वीडियो अपने मोबाइल पर बनाई। इतने में जिस महिला गुरजीत ने उनको कमरा दिलवाया था वह भी वहां पहुंच गई। उक्त आरोपियों ने उनको धमकी दी कि वह उन्हें 20 लाख रुपए दे नहीं तो उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जाएगी। धमकी सुनकर सिकंदर व उसकी दोस्त इतनी डर गई कि उन लोगों ने 20 लाख रुपए देना कबूल कर लिया। आरोपियों ने उसे पैसे देने के लिए 2 घंटे का समय दिया जिसके बाद सिकंदर वहां से पैसे लेने चला गया और 8 लाख रुपए ले आया। उसने आरोपियों को 8 लाख रुपए देकर अपनी महिला दोस्त को वहां से छुड़वा लिया। अगले दिन आरोपियों ने फिर पैसे की मांग की। किसी तरह से इंतजाम कर उसने उनको 6 लाख रुपए और दे दिए। बाकी पैसों के लिए पीड़ित ने उनसे एक सप्ताह का समय मांगा तो आरोपियों ने उसे धमकी दी कि वह इस बारे में पुलिस को सूचना न दे। लेकिन सिकंदर डर गया था कि कहीं ये लोग उसे उम्र भर ब्लैकमेल न करें इसलिए सिकंदर ने इसकी शिकायत पुलिस के पास कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही इस संबंधी दर्ज मामले में और धारा भी जोड़ी जा रही है।

पेट्रोल के बढ़े दाम, डीजल हुआ सस्ता


पेट्रोल के बढ़े दाम, डीजल हुआ सस्ता


पेट्रोल के बढ़े दाम, डीजल हुआ सस्ता  
नई दिल्ली: महंगाई से जूझ रही आम जनता पर सरकार ने और बोझ डाल दिया हैं। शुक्रवार देर शाम पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर दी गई और डीजल के दाम कम कर दिए गए। पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा और डीजल 6 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया गया। देश की प्रमुख पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने कहा है कि नयी दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी।

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरी बार बढ़ोतरी की है जबकि डीजल एक पखवाड़े में दूसरी बार सस्ता किया गया है। इसमें राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाने वाला वैट शामिल नहीं है। वैट सहित दिल्ली में पेट्रोल के दाम 37 पैसे बढ़े हैं। यह 64.21 रुपये प्रति लीटर की जगह अब 64.58 रुपये का मिलेगा। वैट सहित राष्ट्रीय राजधानी में डीजल आठ पैसे सस्ता हुआ है। एक लीटर डीजल अब 52.59 रुपये के बजाय 52.51 रुपये में मिलेगा।

झील में इस हाल में मिली BF और GF की लाश, रुमाल से बांध रखे थे हाथ



झील में इस हाल में मिली BF और GF की लाश, रुमाल से बांध रखे थे हाथ
 #Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news,
अलवर। एक प्रेमी जोड़ा यहां पर्यटन स्थल सिलीसेढ़ झील में एक साथ कूद कर जान दे दी। शुक्रवार सुबह-सुबह दोनों की लाश मिली है। दो दिन पुरानी बताई जा रही बॉडी में युवक और युवती के हाथ एक-दूसरे से बंधे हुए थे। दोनों अच्छे परिवारों से हैं। पुलिस इस तरह बता रही है मामला...
- युवक-युवती की ये लाशें एक साथ सिलीसेढ़ झील के पाल वाले हिस्से में मिली हैं।
- अलवर के सदर थाना पुलिस को सुबह दो लाशों के झील में अतराने की सूचना गांव के ही कुछ लोगों ने दी।
- इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो पानी में दोनों के कुछ-कुछ हिस्से नजर आ रहे थे।
- पुलिस ने गोताखोरों को पानी में उतारा, लेकिन एक-एक कर लाशों को बाहर नहीं निकाला जा सका।
- दोनों को बाहर निकालने में खासी मशक्कत हो गई।
दोनों ने एक-दूसरे से हाथ बांध कर लगाई थी छलांग
- जब गोताखोर पानी में उतरे तो पता चला कि दोनों ने एक-दूसरे के हाथ बांधकर ही छलांग लगाई है।
- पुलिस के अनुसार लड़की अलवर के रणजीत नगर की मेघा शर्मा थी, लेकिन लड़के की शिनाख्त फिलहाल नहीं हुई है।
- सदर थाना प्रभारी कैलाश चौधरी के अनुसार लड़की मेघा शर्मा की उम्र 18 साल थी। लड़का 20 से 21 साल का था।
- जहां से शव निकाले गए हैं, उसी पाल के पास एक पल्सर बाइक भी खड़ी मिली है, जिसे भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है।
- लड़के और लड़की ने एक-दूसरे को रूमाल से बांध रखा था।
- पुलिस भी प्रारंभिक रूप से प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है, लेकिन कब से ये रिलेशन थे, दोनों के बीच किस तरह का व्यवहार था। परिवार के साथ कैसे रिलेशन थे, ये लड़के की शिनाख्त होने पर पता चल पाएगा।

अजमेर छछूंदरा में बनेगा नया स्कूल भवन, चारागाहों से हटेंगे अतिक्रमण जिला कलक्टर ने की भिनाय की छछूंदरा ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल

छछूंदरा में बनेगा नया स्कूल भवन, चारागाहों से हटेंगे अतिक्रमण
जिला कलक्टर ने की भिनाय की छछूंदरा ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल
 
 
अजमेर 30, सितम्बर।  भिनाय पंचायत समिति की छछूंदरा ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नया भवन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान रमसा के तहत बनवाया जाएगा। छछूंदरा से सेंदरिया तक सड़क निर्माण एवं भिनाय पम्प हाउस से जोड़ने के लिए सर्वे  भी शीघ्र ही  होगा। ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि पर काबिज अतिक्रमियों को शीघ्र हटाकर चारागाह को विकसित किया जाएगा। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज छछूंदरा ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चैपाल में यह निर्देश दिए। रात्रि चैपाल में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं की उनके गंाव में ही सुनवाई कर राहत पहुंचाना है। अधिकारी संवेदनशील होकर समस्याएं सुनंे एवं उनका समयबद्ध निस्तारण करें। 
बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि छछूंदरा की उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है। इसकी जगह नया भवन बनाया जाना चाहिए। इस पर श्री गोयल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रमसा योजना के तहत इस स्कूल के नए भवन का निर्माण कराया जाए। इसके लिए शीघ्र योजना तैयार की जाएगी। 
ग्रामीणों ने सेंदरिया में पानी नहीं पहुंचने की समस्या बताते हुए कहा कि गांव को भिनाय पम्प हाउस से जोड़ दिया जाए तो इसका हल निकल सकता है। इस पर श्री गोयल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसका शीघ्र सर्वे करेें ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। 
बैठक में ग्रामीणों ने समस्या रखी कि सेंदरिया से छछूंदरा तक सड़क का निर्माण नहीं होने से रोजाना सैंकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। श्री गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस संबंध में तुरन्त योजना तैयार करें ताकि इस पर अमल किया जा सके। 
छछूंदरा एवं सेंदरिया आदि गांवों के लोगों ने बिजली ट्रिपिंग की समस्या रखी। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग तत्काल इस समस्या का समाधान करें ताकि ग्रामीणों को पर्याप्त बिजली मिल सके। 
श्री गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत क्षेत्रा में चारागाह भूमि पर अतिक्रमणों को तुरन्त चिन्हित किया जाए। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी शुरू करें। कोई अतिक्रमणकारी नहीं मान रहा है तो उसके खिलाफ समुचित कार्यवाही अमल में लायी जाए। चारागाह को विकसित किया जाए। 
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जाए। साथ ही पात्रा अभ्यर्थियों के आवेदन भरवाकर उन्हें लाभान्वित किया जाए। महात्मा गांधी नरेगा के तहत जारी विभिन्न योजनाओं एवं स्वच्छ भारत मिशन की भी समीक्षा कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। 
रात्रि चैपाल में उपखण्ड अधिकारी श्री श्रवण सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे। 

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन मामले में महिला सहित दो गिरफतार

बाड़मेर अवैध शराब परिवहन मामले में महिला सहित दो गिरफतार
  


जिले में फरार अभिुयक्तो की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना रागेष्वरी पर दर्ज प्रकरण संख्या 90 दिनंाक 22.09.16 धारा 14/57, 19/54 आबकारी अधिनियम में फरार मुलजिम श्रीमती राउदेवी पत्नी रतनाराम जाति जाट निवासी हुडों का तला अणखिया एवं श्रवणकुमार पुत्र रतनाराम जाति जाट निवासी हुडों का तला अणखिया को दिनंाक 29.09.16 को गिरफ्तार किया गया जाकर पेष अदालत किया गया ।
गौरतलब है कि श्रीमती राउदेवी के बारे में लम्बे समय से अवैध षराब विक्रय करने व आस पास के गांवों में सप्लाई करने की षिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर मुखबिर मामुर कर राउदेवी पर निगरानी रखना आरम्भ की गई। इसी दौरान दिनांक 21.09.16 को जरिये मुखबिर ईतला मिली की आज श्रीमती राउदेवी अपनी गाडी में अवैध षराब भरकर आस पास के गांवों में सप्लाई देने जायेगी, जिस पर थाना हाजा पर दो टीमों का गठन कर सरहद नोखड़ा में नाकाबंदी की गई। राउदेवी द्वारा नाकाबंदी तोडकर वाहन भगाने पर करीब तीन घंटे तक वाहन का लगभग 200 किलोमीटर तक पीछा किया गया। बीच रास्ते में मुलजिम राउदेवी द्वारा पुलिस के भय से षराब के कार्टुन अपने वाहन से सडक पर फेंक दिये। उक्त अवैध षराब के कार्टुनों को एकत्र करने में लगे समय के कारण मुलजिम राउदेवी बोलेरो कैम्पर लेकर पुलिस की नजरों से ओझल हो गई। मगर पुलिस द्वारा संभावित रास्तों से पीछा जारी रखा गया। करीब 200 किमी तक पीछा करने के बाद मुलजिम राउदेवी का वाहन बोलेरो कैम्पर एक धोरे के टीबंे में फंसने के कारण मुलजिम राउदेवी व श्रवणकुमार वाहन छोडकर रात्रि के अंधेेरे में भागने में सफल हो गये थे।


बाड़मेर वर्ष 2013 से फरार चल रहे वांछित अपराधी गिरफतार करने में सफलता

बाड़मेर वर्ष 2013 से फरार चल रहे वांछित अपराधी गिरफतार करने में सफलता


 
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर डाॅ0 गगदीप सिंगला के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे अभियान मे थानाधिकारी अमरसिह उपनिरीक्षक पुलिस गुडामालानी द्वारा सहायक उपनिरीक्षक पूनमाराम मय पुलिस टीम भेज कर पालनपुर गुजरात से थाना हाजा का धारा 299 सीआरपीसी व 173 (8) सीआरपीसी मे वांछित मुलजिम प्रतापाराम पुत्र पोकराराम जाति विष्नोई निवासी नयावाडा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को अपराध सं0 183/2014 धारा 307,353,332,224 भादस मे दिनांक 23.9.2016 को गिरफतार किया जो वांछित मुलजिम प्रतापाराम वर्ष 2013 से फरार चल रहा था। जिसने दिनांक 23.11.2013 को सरहद रतनपुरा मे रूघनाथसिह वगैरा से 40000 हजार रूपये व सोने, चांदी अगुठियों की लूट की थी। जिस पर अपराध सं0 216/2013 धारा 420, 323, 395 भादस दर्ज होकर 4 मुलजिम पुर्व मे गिरफतार किये गये थे। प्रतापराम लम्बे समय से फरार था। इसी फरारी के दौरान दिनांक 16.9.14 को सरहद गांधव मे मुलजिमानों द्वारा गिरफतार करने आई क्राईम ब्रान्च भडूच गुजरात की टीम ईन्चार्ज श्री महेन्द्र लक्ष्मण सालूक पुलिस उपनिरीक्षक मय पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर फायर कर पुलिस पार्टी को गम्भीर चोटें पहुचाई। जिस पर अपराध सं0 183/2014 धारा 307,353,332,224 भादस दर्ज होकर 5 मुलजिम पुर्व मे गिरफतार किये गये तथा मुल0 प्रतापाराम इस मुकदमें मे भी लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिस पर दिनांक 23.9.16 को पुलिस टीम गुजरात भेज कर गिरफतार किया जाकर बाद अन्वेषण पेष अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया। ताबाद अपराध सं0 216/2013 धारा 420, 323, 395 भादस मे दिनांक 28.9.2016 गिरफतार कर अन्वेषण किया। जो अभी दिनांक 1.10.16 तक पुलिस अभिरक्षा मे है। अन्वेषण जारी है। मुलजिम आलेदर्जे का वाहन चोर है। जिसके विरूद्ध 5 मुकदमें थाना भीनमाल जिला जालोर के रेकर्ड अनुसार विभिन्न थानों मे दर्ज होकर चालान पेष अदालत किये गये है। जो पैण्डिग कोर्ट है। तथा 3 मुकदमें पैण्डिग पुलिस है। मुलजिम शातिर वाहन चोर अनिलकुमार, शैतान, अषोक के गैंग का सक्रिय सदस्य है।

बाड़मेर बालवाहिनियों का औचक निरीक्षण करेंगे पुलिस अधीक्षक

 बाड़मेर बालवाहिनियों का औचक निरीक्षण करेंगे पुलिस अधीक्षक

 षिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं को लाने व ले जाने हेतु बालवाहिनी की बैठक

   बाड़मेर   राज्य सरकार एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देषों की पालना में जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर, श्री डी.डी.मेघानी जिला परिवहन अधिकारी, अचलाराम डीटीओ, बालोतरा, श्री बुद्धाराम नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली, यातायात प्रभारी श्री आनन्दकुमार उ.नि ग्रुप फॉर पीपुल्स के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,धारा संस्था के महेश पनपालिया ,नरेश माली , उदय सिंह ,महेश दादानी ,रामकुमार जोशी ,पुरषोत्तम खत्री एवं जिले के माध्यमिक व प्रारम्भिक जिला षिक्षा अधिकारी व विभिन्न निजी/सरकारी स्कुलों के प्रधानाचार्य व प्रबंधकों की निजी/सरकारी विघालयों में बच्चों को सुरक्षित लाने ले जाने वाले वाहनों के सुरक्षित संचालन एवं नियमों का पालना करने के सम्बन्ध में बालवाहिनी की बैठक पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थित का्रफेंस हाॅल मे आयोजित की गई।
बैठक में बच्चों को सुरक्षित लाने व ले जाने के हेतु विस्तृत विचार विमर्श कर बच्चों की सुरक्षा के सम्बन्ध में बालवाहिनी/टैक्सी/आॅटो में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को भरने, विधालयों में यातायात संयोजक की नियुक्ति करने, बालवाहिनीयों पर स्कुल का नाम, चालक का नाम, मोबाईल नम्बर एवं यातायात संयोजक का नाम अंकित करने, बालवाहिनीयों में वाहन के समस्त दस्तावेज यथा ड्राईविंग लाईसेंस, परमिट, फिटनेस प्रमाण पत्र रखने, चिकित्सा व अग्निषमन यंत्र वाहन में रखने, 18 वर्ष से कम वाहन संचालन नहीं करने, दांयी तरफ लोहे की जाली लगाने, बालवाहिनी के चालक, परिचालक निर्धारित यूनिफार्म में रहने, 10 सीट बालवाहिनी का रंग पीला करने, विधालयांे में बालवाहिनी व चालक का पूर्ण पता,फोटो एवं वाहन के दस्तावेज रखने, तथा विधालयों के प्रधानाचार्य/प्रबंधक बालवाहिनी चालकों/परिचालकों एवं बच्चों परिजनों की इस संबध में बैठक आयोजित करने इत्यादि पर विस्तृत विचार विमर्ष किया गया। बैठक में बालवाहिनी के नियमो के पेम्पलेट के जरिये जागरूकता के लिए ग्रुप फॉर पीपुल्स को जिम्मेदारी दी गयी ,वही एक विशेष टीम का गठन कर प्रत्येक विद्यालय में बालवाहिनी के नियमो की जानकारी के लिए मीटिंग आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया ,पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए बालवाहिनी संचालक वाहन धारियो को वर्दी ,नाम ,मोबाइल ,बच्चो की पूर्ण सूचि मोबाइल नम्बर सहित रखने जैसी तैयारियों के लिए  टेक्सी यूनियन को पंद्रह दिवस का समय दिया गया ,वही स्कूल संचालको को स्कूल में आने वाले समस्त बाल वाहिनियों के  सूचि नम्बर ,चालक परिचालक के नाम मोबाइल नम्बर उपलब्ध करने के निर्देश दिए ,पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ठ कहा की घर से निककने से लेकर बच्चो के वापस घर सुरक्षित पहुँचाने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधको की हैं ,इससे वो बच नही सकते ,उन्होंने निर्देश दिए की सप्ताह में दो दिन विशेष जांच चलेगी जिसमे चेक लिस्ट अनुरूप बाल वाहिनियों की फिटनेश मपरिचय पत्र ,स्कूल का नाम ,बच्चो की सूचि ,निर्धारित सितार संख्या के अनुसार बच्चो को बिठाने जैसे नियमो की कठोरता से जांच की जायेगी ,