शनिवार, 27 अगस्त 2016

समदड़ी श्री राधे कृष्णा पैदल यात्रा संघ रवाना



समदड़ी श्री राधे कृष्णा पैदल यात्रा संघ रवाना

सुनील दवे 

समदड़ी निकटवती जेठन्तरी गांव से हर वर्ष की भांति 5 पाँचवी बार रामदेवरा पैदल यात्रा श्री राधे कृष्णा संघ के तत्वावधान में बाबा रामदेव के दर्शनार्थ पैदल यात्रा संघ जेठन्तरी से रवाना हुआ। यात्रा संघ 31अगस्त को बाबा के दरबार में पहुंचेगा तथा दर्शन कर अमन चैन की कामना करेंगे संघ के प्रवक्ता रघवीर दास, राजेश भाटी ने बताया कि यात्रा संघ में धनराज सैन ,सुजाराम घांची ,गौतम भाटी लुम्बाराम चौधरी ,गोविन्द पटेल ,गजेन्द्र भाटी ,नेमाराम सुथार, उदय पटेल ,कैलाश वैष्णव , बीजेश जांगिड़ ,पदमाराम माली ,चितराराम दर्जी ,सहित 15 महिला के साथ 40 जनो का ग्रुप डीजे के साथ नाचते गाते ,बाबा के भगती में यात्रा संघ रवाना हुए।

बाड़मेर आमजन की विकास मंे भागीदारी को सामाजिक अंकेक्षण जरूरीः चौधरी



बाड़मेर आमजन की विकास मंे भागीदारी

को सामाजिक अंकेक्षण जरूरीः चौधरी


बाड़मेर, 27 अगस्त। आमजन की विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक अंकेक्षण जरूरी है। इसमें न केवल आमजन की विकास कार्यो में भागीदारी बढती हैं बल्कि भ्रष्टाचार को कम करने में अहम भूमिका निभाई जा सकती हैं। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने शनिवार को पंचायत समिति सभागार मंे महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत सामाजिक अंकेक्षण 2016-17 के प्रथम छह माही के लिए ग्राम संसाधन व्यक्तियों के प्रशिक्षण के दौरान कही।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी नवलाराम चौधरी ने सामाजिक अंकेक्षण का महत्व समज्ञाते हुए कहा कि सामाजिक अंकेक्षण सबको साथ लेकर चलने की सफल सामूहिक प्रक्रिया हैं। उन्हांेने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण लोकतंत्र को मजबूत बनाने का माध्यम हैं, जो गरीबी, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी को दूर करते हुए सतत एवं समावेशी विकास में मददगार बन सकता हैं। उन्हांेने कहा कि किसी योजना, कार्यक्रम में विभिन्न स्तरों पर करवाए गए कार्यो की गुणवता, कार्य का विस्तृत विवरण, मजदूरों की संख्या, सामग्री की मात्रा एवं उपयोग, समाज के लिए इन कार्यो की उपयोगिता एवं जिस रूप में जो कार्य चाहा गया, वह उसी रूप में हुआ या नहीं आदि की समूदाय के प्राथमिक लाभार्थियों की सक्रिय भागीदारी से जांच करवाना सामाजिक अंकेक्षण हैं। सहायक अभियंता रामलाल जैन ने सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया के समस्त प्रपत्र 1 से 15 तक के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2016-17 क्र प्रथम छः माही का सामाजिक अंकेक्षण के लिए 1 सितंबर से ग्राम पंचायत मूख्यालय पर ग्राम सभाएं आयोजित होगी। इसमंे महात्मा गांधी नरेगा और इंदिरा आवास योजना के संचालित कार्यो एवं उन पर किए गए व्यय का सामाजिक अंकेक्षण होगा। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में सहायक लेखाधिकारी चन्द्रमोहन कुलरिया एवं लेखा सहायक ललित जैन नें नरेगा योजना के संधारित किए जाने वाले समस्त रिकार्ड रजिस्टर 01 से 13 तक एवं मस्टर रोल, बिल वाउचर, रोकड पुस्तिका, स्टॉक रजिस्टर, परिसम्पति रजिस्टर संधारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कनिष्ठ तकनीकी सहायक योगेन्द्रसिंह, गणपतलाल एवं लेखा सहायक हितेश मूंदड़़ा ने भी सामाजिक अंकेक्षण के विविध पहलूआंे से अवगत कराया।

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल

मंे सुने आमजन के अभाव-अभियोग

बाड़मेर, 27 अगस्त। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को बाछड़ाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन के अभाव-अभियोग सुने। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करवाकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने इससे पहले लीलसर मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे को जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे का फायदा उठाने की बात कही। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देते हुए ग्रामीणांे से स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग करें। उन्हांेने जागरूक नागरिकांे एवं जन प्रतिनिधियांे से भी अधिकाधिक ग्रामीणांे को प्रेरित करवाकर उनके घर मंे शौचालय निर्माण करवाने मंे सहयोग करने का आहवान किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं सड़क सुविधा समेत विभिन्न प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करते हुए निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत समिति धनाउ के विकास अधिकारी, लीलसर मठ के महंत, पूर्व प्रधान मूलाराम बेनिवाल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

झालावाड़ राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवायें संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा आज

झालावाड़ राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवायें संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा आज

झालावाड़ 27 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाऐं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2016 रविवार 28 अगस्त,2016 को एक सत्र में प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतुु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक-एक विडियोग्राफर नियुक्त किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस की पूर्ण व्यवस्था रखी जायेगी तथा अनुचित तरीके अपनाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा आयोजन के लिये अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्टेªट भवानी सिंह पालावत को समन्वयक नियुक्त किया गया है तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक एसएसए रविन्द्र कुमार शर्मा को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खुशाल सिंह राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है। प्रश्न पत्रों को कार्यक्रम के अनुसार वितरण की व्यवस्था के लिये कोेषाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है। परीक्षा के नियमित निरीक्षण हेतु 2 सर्तकता दल बनाये गये हैं तथा 11 केन्द्राधीक्षक व 11 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।
कन्ट्रोल रूम की स्थापना
परीक्षा हेतु कन्ट्रोल रूम मिनी सचिवालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नम्बर 223 में प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक संचालित रहेगा। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 07432-230443 है।
--------
’’परा-विकास-पहल, 2016’’ खेलकूद प्रतियोगिता 30 एवं 31 अगस्त को


झालावाड़ 27 अगस्त। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभागीय की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ’’परा-विकास-पहल 2016’’ का आयोजन 30 एवं 31 अगस्त को श्रीमती विजयाराजे राजकीय खेल संकुल झालावाड़ में किया जाएगा।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के स्थायी पदों के अधीन कार्यरत स्थायी अधिकारी, कार्मिक एवं वर्ष 2009 से पूर्व के संविदा पर कार्यरत ग्राम रोजगार सहायक, एमआईएस मैनेजर, लेखा सहायक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, प्रशिक्षक समन्वयक तथा स्थायी पदों के विरूद्ध नियोजित परिवीक्षाधीन कार्मिक पात्रताधारी खिलाडी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाडी 29 अगस्त को सांय 7 बजे तक जिला खेल अधिकारी झालावाड़ खेल संकुल पर अनिवार्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराएंगें।
-------

जयपुर शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. देवनानी ने दी बधाई, कहा राजस्थान के लिए यह गौरव की बात



जयपुर शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. देवनानी ने दी बधाई, कहा राजस्थान के लिए यह गौरव की बात

देषभर से सम्मानित होने वाले 11शिक्षकों में से दो राजस्थान के

राजस्थान के दो शिक्षकों को राष्ट्रपति प्रदान करेंगे 'नेशनल आईसीटी अवार्ड'



जयपुर, 26 अगस्त। राज्य के दो शिक्षकों का 'नेशनल आईसीटी अवार्ड' अवार्ड के अंतर्गत चयन किया गया है। इन्हें आगामी 5 सितम्बर, षिक्षक दिवस को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


देषभर में इस अवार्ड के लिए इस बार 11 शिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें से दो इस बार राजस्थान के हैं। सम्मानित होने वाले दो शिक्षकों में से एक राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय रामगढ़, हनुमानगढ़ के प्राचार्य श्री मनोज आर्य है तथा दूसरे सवाई माधोपुर के वरिष्ठ अध्यापक श्री केशव दास गुप्ता हैं।




शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने के लिए चयनित दोनों शिक्षकों को व्यक्तिश: बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए यह गौरव की बात है कि राज्य में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी षिक्षण के जरिए समुदाय उन्नयन के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु देषभर से सम्मानित होने जा रहे 11 षिक्षकों में से दो राजस्थान के हैं। उन्होंने दोनों षिक्षकों द्वारा ‘आइसीटी’ मंे किए कार्यों की सराहना की तथा कहा कि इससे प्रदेष के दूसरे षिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी।




प्रो. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान के विद्यालयों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी से षिक्षण की दिषा में तेजी से कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि हमने राज-ई ज्ञान पोर्टल प्रारंभ किया है। इसके जरिए कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को हिन्दी एवं अंग्रेजी में डिजीटल पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। यही नहीं, डिजीटल लिटरेसी के अंतर्गत 1 लाख शिक्षकों को राजस्थान नॉलेज कार्पोरेशन द्वारा सूचना और संचार प्रौद्योगिकी कोर्स भी हमने करवाया है। इसके अलावा राज्य के 2000 विद्यालयों में सेटेलाईट के माध्यम से गणित विज्ञान व अंग्रेजी की नियमित कक्षाऐं प्रसारित करवाई जा रही है।

अजमेर एकल खिड़की योजना निवेशकों के लिए वरदान - उद्योग मंत्राी



अजमेर एकल खिड़की योजना निवेशकों के लिए वरदान - उद्योग मंत्राी
अजमेर 27 अगस्त। राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए चलायी जा रही एकल खिड़की योजना निवेशकों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह बात उद्योग, अप्रवासी भारतीय, राजकीय उपक्रम, डीएमआईसी, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्राी श्री गजेन्द्र सिंह ने शनिवार को आरपीएससी के पास जिला उद्योग केन्द्र के नवनिर्मित कार्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए राज्य सरकार उद्यम स्थापना के लिए प्रत्येक स्तर पर निवेशकों को प्रोत्साहित कर रही है। राज्य सरकार द्वारा निवेशकों को पूरी सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है। सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग अर्थव्यस्था की रीढ़ की हड्डी है। इनके विकास से देश का विकास होगा। सरकार इनके लिए प्रत्येक स्तर पर सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र को उद्यम स्थापना में रूचि के साथ कार्य करना चाहिए। जिला कलक्टर के माध्यम से विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय स्थापित कर नए उद्यमों की स्थापना सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिला उद्योग केन्द्र के उद्यमी, उद्योग संघ तथा सरकार के मध्य सेतू का कार्य करना चाहिए। उन्होंने उद्यमी के सामने आने वाली कठिनाइयों के निराकरण के लिए स्थानीय प्रशासन तथा राज्य सरकार के द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों के विकास के लिए नरेगा के माध्यम से खेल मैदान बनाए जा रहे है। खेल क्षेत्रा में प्रोफेशनल खिलाड़ियों को आगे लाए जाने की आवश्यकता है। राज्य सरकार द्वारा ओलम्ंिपक के लिए क्वालीफायी 7 खिलाड़ियों को 10-10 लाख तथा अर्जुन पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों को 5-5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। राज्य सरकार इंफ्रा स्ट्रेक्चर विकसित करने का कार्य कर रही है। सवाई मान सिंह स्टेडियम को माॅडल स्टेडियम के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने उद्यमियों से सीएसआर फण्ड का उपयोग खेल गतिविधियों में करने का अहवान किया।

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि जिला उद्योग केन्द्र के नवीन भवन के बन जाने से उद्यमियों को एक ही छत के नीचे सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी। इससे अजमेर के औद्योगिक विकास में तेजी आएगी। उन्होंने अरबन हाट बाजार में दस्तकारों के लिए डाॅरमेट्री जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की वकालात की।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने अवगत कराया कार्यालय भवन का निर्माण लगभग एक करोड़ 40 लाख की राशि से किया गया है।

इस अवसर पर संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर, राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री मेघराज लोहिया, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया सहित जिला लघु उद्योग संघ, अजमेर इंडस्ट्रीज एसोशिएसन, एचएमटी औद्योगिक क्षेत्रा एसोशिएसन, किशनगढ़ पावरलूम एसोशिएसन, किशनगढ़ मार्बल एसोशिएसन, लघु उद्योग संघ ब्यावर, ब्यावर मिनरल इंडस्ट्रीज एसोशिएसन तथा लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि एवं संभाग अधिकारी खादी श्री प्रहलाद राय उपस्थित थे।

अजमेर मैराथन स्टाईल में अध्ययन से मिलती है सफलता - केन्द्रीय मंत्राी श्री सी.आर.चैधरी



अजमेर मैराथन स्टाईल में अध्ययन से मिलती है सफलता - केन्द्रीय मंत्राी श्री सी.आर.चैधरी

भारतीय शिक्षण संस्थान बनेंगे विश्व स्तरीय


अजमेर 27 अगस्त। केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्राी श्री सी.आर.चैधरी ने राजस्थान मैरिट अवार्ड समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित राज्य मैरिट अवार्ड समारोह के अवसर पर कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ने से विद्यार्थियों में पढ़ाई की प्रतिस्पर्धा चल रही है। अध्ययन के द्वारा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मैराथन स्टाईल में अध्ययन आवश्यक है। फर्राटा दौड़ की तरह अध्ययन करने वाले लम्बे समय तक अध्ययन नहीं कर पाने के कारण सफल व्यक्तियों की श्रेणी में शामिल होने से वंचित रह जाते है। यह समारोह शनिवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में आयोजित किया गया था।

उन्होंने कहा कि सफलता एक अवस्था है जो जीवन भर चलती रहती है। व्यक्ति को प्रत्येक क्षेत्रा में सफल होने का प्रयास करना चाहिए। अनवरत रूप से बिना थके प्रयास करने से सफलता की दर बढ़ जाती है। दिल से मेहनत करने वाले प्रतिदिन अपने में सुधार करते हुए जीवन में आगे बढ़ते जाते है। असफलता प्राप्त होने पर घबराकर निराश होने के स्थान पर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

श्री चैधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार विभिन्न योजनाओं के द्वारा आगामी दो वर्षों में शिक्षण संस्थानों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। शिक्षण संस्थाओं में विशेष योग्यताधारी प्रतिभाओं के द्वारा अध्ययन करवाने के लिए ज्ञान परियोजना अमल में लायी जा रही है। विद्यार्थियों को सैद्धान्तिक के साथ-साथ प्रायोगिक अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रा में कार्यरत अभियंताओं एवं विशेषज्ञों को प्रतिनियुक्ति पर उच्च शिक्षण संस्थाओं में लगाए जाने पर सरकार कार्य कर रही है। ग्राम पंचायत स्तर पर सीनियर सैकण्डरी तथा प्रत्येक ब्लाॅक पर अंग्रेजी माध्यम का माॅडल स्कूल खोला जाना इस दिशा में एक और कदम है। भविष्य में माॅडल स्कूल को चार -पांच गांवों के कलस्टर स्तर पर लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्रा में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा घर के आसपास मिलना आसान हो गया है। राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी राज्य स्तरीय मैरिट में पुनः स्थान प्राप्त करने में सफल हो रहे है। यह एक अच्छा संकेत है। शैक्षिक संस्थाओं में कार्य संस्कृति का बढ़ना देश और समाज के लिए फायदेमंद है। वर्तमान में बेटियों को सरकार द्वारा विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशलयुक्त होने से देश के विकास को नई गति मिलेगी। कौशल विकास के क्षेत्रा में राजस्थान अग्रणी राज्य है। रोजगार प्राप्ति के लिए हुनर सीखना आवश्यक है प्रत्येक युवा को एक हुनर अवश्य सीखना चाहिए। सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक बड़ा कौशल केन्द्र खोला जाना प्रस्तावित है जिसके लिए सम्पूर्ण संसाधन सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। कौशल प्राप्त युवाओं को सरकारी, अर्द्धसरकारी, काॅरपोरेट तथा निजी क्षेत्रा में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार विभिन्न स्तरों पर प्रयासरत है। स्वरोजगार आरम्भ करने वालों के लिए मुद्रा योजना सफलता की नई राहंे लेकर आयी है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बी.एल.चैधरी ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गोआ के नवीनतम सर्वे के अनुसार राजस्थान बोर्ड की गुणवत्ता तेलंगाना के पश्चात द्वितीय स्थान पर है। यह राजस्थान क्षेत्रा के लिए गर्व का विषय है। शिक्षा के क्षेत्रा में किए गए सकारात्मक बदलावों से यह संभव हो सका है। कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम को भारतीय परीपेक्ष में तैयार किया गया है। आगामी सत्रा से कक्षा 10 एवं 12 में भी नया पाठ्यक्रम लागु हो जाएगा। यह पाठ्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय रूप लिए होगा। बोर्ड द्वारा विभिन्न विषयों पर जरनल प्रकाशित की जा रही है। इसका पिछले वर्ष पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम पर आधारित सामग्री समाहित की गई थी। वर्तमान अंक योग पर आधारित होगा। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए बोर्ड की जरनल बहुत उपयोगी साबित हो रही है। उन्होंने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मुझे मेरी मां और पत्नि ने खेती करके पढ़ाया है।

समारोह में राज्य स्तरीय तथा जिला स्तरीय मैरिट में स्थाान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंचासीन अतिथियों द्वारा राजस्थान मैरिट अवार्ड स्मारिका 2016 का विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय निर्भय नारायण पीठ के पीठाधीश्वर श्री शंकरपुरी जी महाराज तथा किशनगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए अभिभावक, शैक्षिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस समारोह के समन्वयक श्री एच.आर.किंवाड़ा थे।

बाड़मेर। रात्रि चौपाल में सुने आमजन के अभाव-अभियोग

बाड़मेर। रात्रि चौपाल में सुने आमजन के अभाव-अभियोग

बाड़मेर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को बाछड़ाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन के अभाव-अभियोग सुने। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करवाकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने इससे पहले लीलसर मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे को जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे का फायदा उठाने की बात कही। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देते हुए ग्रामीणांे से स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग करें। उन्हांेने जागरूक नागरिकांे एवं जन प्रतिनिधियांे से भी अधिकाधिक ग्रामीणांे को प्रेरित करवाकर उनके घर मंे शौचालय निर्माण करवाने मंे सहयोग करने का आहवान किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं सड़क सुविधा समेत विभिन्न प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करते हुए निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत समिति धनाउ के विकास अधिकारी, लीलसर मठ के महंत, पूर्व प्रधान मूलाराम बेनिवाल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर। बीमारियो से बचने के लिये स्वच्छता जरूरी -कच्छवाह

बाड़मेर। बीमारियो से बचने के लिये स्वच्छता जरूरी -कच्छवाह

बाडमेर। गांवो में अनेक बीमारियो का मुख्य कारण गंदगी हे इससे मुक्ति के लिये हर घर में शोचालय बनाने के साथ उसका उपयोग भी जरूरी है। विशेष कर वर्षा के मोसम में बुर्जग एंवम महिलाओ को अधिक परेशानी होती है। ये बात भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय .नेहरू युवा केन्द्र एंवम श्योर संस्था के सहयोग से हाथला में स्वच्छता पखवाडे के तहत आयोजित प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करती सामाजिक कार्यकर्ता एंवम श्योर संस्था की संयुक्त सचिव लता कच्छवाह ने व्यक्त किये। 


उन्होने बताया कि गांव की महिलाये अब स्वच्छता का महत्व समझ गयी हेै जिन गांवो में पूर्ण तया से शोचालय वगेराह बन गये हे उन गांवो में बीमारियो में तेजी से गिरावट आने के  साथ गांव में खुशहाली में भी वृध्दि हुयी हेै ।

इस अवसर पर गांव के सरपच देवाराम राईका ने बताया की इस तरह के कार्यक्रमो से गांवो में स्वच्छता के प्रति लोगो के सोच में बदलाव आता हेे इसी क्रम में प्रधानाध्यापक जगराम एंवम सामाजिक कार्यकर्ता मलूकाराम इत्यादि ने बताया कि जमाना बेटियो का हे सभी को अपनी बेटियो को स्कूल जरूर भेजने की जरूरत हे । इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता दौलत शर्मा .कादर , खान.हरचन्द इत्यादि ने केन्द्र सरकार की योजनाओ जन-धन योजना.श्रमिक पंजीयन.स्वच्छता अभियान.प्रधानमंत्री उज्जला योजना. सामाजिक सुरक्षा योजनाओ इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्रदान की ।
अनेक प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन इस अवसर पर डीएफपी एंवम नेहरू युवा केन्द्र द्वारा परम्परागत वेशभूषा.स्वच्छता एंवम गीत प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें अडतीस विजेता प्रतिभागियो को अतिथियो के कर-कमलो से पुरस्कृत कियागया । इस अवसर पर स्वच्छता शपथ सभी को दिलवायी गयी।

शुक्रवार, 26 अगस्त 2016

बाड़मेर जिला जेल की जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश -जिला कलक्टर को सुनवाई का अवसर देकर कार्रवाई करने को कहा



बाड़मेर जिला जेल की जमीन से अतिक्रमण हटाने के आदेश

-जिला कलक्टर को सुनवाई का अवसर देकर कार्रवाई करने को कहा


जोेधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला कलक्टर को जिला जेल की भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं।

जोधपुर के केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कैदी भंवरलाल ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखते हुए बाड़मेर की जिला जेल की भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई थी। पत्र में भंवरलाल ने लिखा था कि वह सात साल की सजा काट चुका है और नियमानुसार ओपन जेल में रहने का पात्र है, लेकिन बाड़मेर जिला जेल की भूमि पर अतिक्रमण होने से उसे वहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा। मुख्य न्यायाधीश ने इस पत्र को ही जनहित याचिका के रूप में दर्ज करते हुए एडवोकेट दिनेश बोथरा को न्याय मित्र नियुक्त किया था। न्याय मित्र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बाड़मेर जेल को राज्य सरकार ने वर्ष 1967 में 32 बीघा भूमि आवंटित की थी, जिसकी चारदीवारी नहीं होने से वर्ष 1980 के बाद कई लोग आवंटित भूमि पर अतिक्रमण करते चले गए। वर्तमान मंे जेल की भूमि पर 29 लोगों ने 8 बीघा से ज्यादा भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है।

इस जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अप्रार्थीगणों के अधिवक्ताओं ने दलील दी कि जेल की जिस भूमि पर अतिक्रमण की बात कही जा रही है, कई लोगों के पास उस भूमि के पट्टे हैं और कुछ के पक्ष में जिला न्यायालय की डिक्री भी है। सभी पक्षों की सुनवाई के बाद वरिष्ठ न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायाधीश कैलाश चंद्र शर्मा की खंडपीठ ने बाड़मेर जिला कलक्टर को राजस्व रिकाॅर्ड के अनुसार अतिक्रमण करने वालों को सुनवाई का अवसर देते हुए विधिक प्रक्रिया से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं।