बाड़मेर। रात्रि चौपाल में सुने आमजन के अभाव-अभियोग
बाड़मेर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को बाछड़ाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन के अभाव-अभियोग सुने। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करवाकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने इससे पहले लीलसर मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।
बाड़मेर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को बाछड़ाउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन के अभाव-अभियोग सुने। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करवाकर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर शर्मा ने इससे पहले लीलसर मंे जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे को जागरूक होकर सरकारी योजनाआंे का फायदा उठाने की बात कही। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाआंे की जानकारी देते हुए ग्रामीणांे से स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने घर मंे शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग करें। उन्हांेने जागरूक नागरिकांे एवं जन प्रतिनिधियांे से भी अधिकाधिक ग्रामीणांे को प्रेरित करवाकर उनके घर मंे शौचालय निर्माण करवाने मंे सहयोग करने का आहवान किया। जिला कलक्टर ने इस दौरान बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं सड़क सुविधा समेत विभिन्न प्रकरणांे मंे संबंधित अधिकारियांे को प्रभावी कार्रवाई करते हुए निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान पंचायत समिति धनाउ के विकास अधिकारी, लीलसर मठ के महंत, पूर्व प्रधान मूलाराम बेनिवाल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें