शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

बाड़मेर। थार पर इंद्र देवता हुए मेहरबान जमकर बरसी बरखा

बाड़मेर। थार पर इंद्र देवता हुए मेहरबान जमकर बरसी बरखा


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर दिनभर की गर्मी 
के बाद शुक्रवार शाम को अचानक इन्द्र देवता मेहरबान हो गए जिससे थारनगरी में मौसम खुशगवार हो गया। तेज बारिश के बाद मौसम में ठण्डक घुलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह जहां गर्मी और उमस से दिन का आगाज हुआ। दोपहर में लोगों को गर्मी ने परेशान किया। इस दौरान सूरज की तेज रोशनी के चलते दिन में गर्मी का प्रचण्ड रूप दिखा। शाम होते-होते बादल छाने लगे और तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। आसमान तकते तकते ,उमस गर्मी सहते सहते लोगो ने आज राहत की साँस ली। बाड़मेर शहर सहित आसपास के गांवों में अच्छी बरसात के समाचार है। समाचार लिखे जाने तक बाड़मेर में बारिश का दौर जारी था।




बाड़मेर। कांग्रेस की अति आवष्यक बैठक कल

बाड़मेर। कांग्रेस की अति आवष्यक बैठक कल 


कांग्रेस की अति आवश्यक बैठक के लिए चित्र परिणामबाड़मेर। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक कल शनिवार आयोजित  होगी। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुकेष जैन ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी की अति आवष्यक बैठक जिलाध्यक्ष फतेह खान की अध्यक्षता में शनिवार  सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में रखी गई है इस बैठक में बढती हुई महंगाई, प्रदेष में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, एवं संगठन के मुद्दो पर विचार विमर्ष किया जायेगा।


जिला कांग्रेस कमेटी की होने वाली इस बैठक में, प्रदेष उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी हिरालाल विष्नोई, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय सचिव हरीष चैधरी एवं प्रदेष महासचिव शब्बीर खान हुसैन, प्रदेष सचिव उम्मेदसिंह तंवर, प्रदेष सचिव जगदीष चैधरी , प्रदेष सचिव शम्मा बानो, पूर्व मंत्री हेमाराम चैधरी, पूर्व मंत्री अमीन खां, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित पूर्व विधायक, प्रधान, पूर्व प्रधान, सरपंच, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण व सदस्यगण, अग्रिम संगठन के पदाधिकारी व सदस्य महिला कांग्रेस उपस्थित रहेगें।

बाड़मेर। बैंकों की राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल सफल रही, बैंकों के ताले तक नहीं खुले

बाड़मेर। बैंकों की राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल सफल रही, बैंकों के ताले तक नहीं खुले



बाड़मेर। स्थानीय एसबीबीजे स्टेषन रोड़ बाड़मेर के आगे एक दिवसीय हड़ताल के तहत बैंक के कार्मिकों ने व्यापक प्रदर्षन किया। अधिकारी वर्ग भी हड़ताल पर रहे। बाड़मेर यूनिट इकाई अध्यक्ष खेतसिंह राठौड़ ने बताया कि इस एक दिवसीय हड़ताल से रोकड़ लेन-देन 80 लाख व समाषोधन कार्य ढप्प रहने से करीब 2 करोड़ से ज्यादा चैक अटके रहे। प्रदर्षन में दीपक अग्रवाल, गोविन्द भूत, दिलीप दवे, सुरेष सोनी, धनराज सोनी, माधोसिंह, भंवरलाल जैलिया, आदि ने सम्बोधित किया। 


एस पी आमेटा ने हड़ताल कर्मचारियो  को सम्बोधित करते हुए बताया कि एसबीबीजे का भारतीय स्टेट बैंक में विलिय विरोध में  जिला स्तर पर सभी बैंकर्स में रोष है। अंत में खेतसिंह राठौड़ ने उपस्थित कर्मचारियांे को हड़ताल को सफल बनाने हेतू धन्यवाद ज्ञापित किया।


जोधपुर। क्या सेलेब्रिटी होने के कारण ही उलझे सलमान? शिकार मामलों में वन विभाग का दोहरा रवैया

जोधपुर। क्या सेलेब्रिटी होने के कारण ही उलझे सलमान? शिकार मामलों में वन विभाग का दोहरा रवैया



जोधपुर

हरिण शिकार के मामलों में वन विभाग का दोहरा रवैया सामने आ रहा है। 18 साल पुराने चिंकारा शिकार प्रकरण में जिस तरह वन विभाग के अफसरों ने तत्परता दिखाई, एेसी तत्परता आए दिन हो रहे शिकार प्रकरणों में दिखाई नहीं दे रही। जबकि अपराध की नजर से कोई आम व खास नहीं होता। अफसरों की लापरवाही कहे या ढिलाई, किसी भी केस को प्रभावी नहीं बना पाने से अधिकतर आरोपी सजा तक नहीं पहुंचे। अधिकतर मामले जुर्माना और बरी होने तक ही निपट गए।

सलमान प्रकरण में बार-बार बयान बदलने वाला दुलानी फरार नहीं लेकिन अविश्वसनीय

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को हरिण शिकार के मामलों में 18 साल तक सेलिब्रिटी होने की वजह से ही कानूनी दांवपेंच में उलझना पड़ा। यदि सलमान खान बॉलीवुड के 'सुल्तान' नहीं होते तो शायद वन विभाग इस केस को लेकर गंभीर नहीं होता। वन विभाग ने इन 18 बरसों के दौरान 71 चिंकारों व काला हरिण के प्रकरण पर एफआर लगा कर फाइल बंद कर दी थी।


क्या सेलेब्रिटी होने के कारण ही उलझे सलमान? शिकार मामलों में वन विभाग का दोहरा रवैया

सलमान खान चिंकारा शिकार केस : कोर्ट ने कथित मुख्य गवाह को 32 बार बुलाया, वह एक बार भी नहीं आया

दस साल में दर्ज हुए 406 मामले

वर्ष 2001 से 2010 तक वन्य जीव अपराध के कुल 406 मामले दर्ज हुए जिनमें 241 एेसे मामले थे, जो प्रशमन योग्य मानते हुए विभागीय स्तर पर निस्तारण कर वन्यजीव अपराधियों से 14 लाख 34 हजार जुर्माना राशि वसूल कर छोड़ दिया गया। वर्ष 2010 से अप्रेल 2015 तक कुल 342 वन्यजीव शिकार प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें 168 मामलों को कम्पाउंड कर आरोपियों से 11 लाख 67 हजार रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई।

सलमान प्रकरण के बाद भी नहीं थमा वन्यजीवों का शिकार, जारी है लुकाछिपी का खेल

दो दशक में वन्यजीव शिकार व अपराध से जुड़े करीब 900 से अधिक मामलों में करीब 600 मामले तो कम्पाउण्ड और केवल सौ मामलों में चालान पेश किया गया। पचास से अधिक प्रकरण में शिकार के आरोपी बरी हो गए थे। वन्यजीव अपराध होने पर वनकर्मियों की ओर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज तो कर ली जाती है लेकिन सभी मुकदमों का अनुसंधान समय पर नहीं होता है।

चिंकारा शिकार मामलाः: सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा विश्नोई समाज

इसीलिए वर्ष दर वर्ष लम्बित अपराध प्रकरणों की संख्या बढ़ती जाती है। इसका दुष्पपिणाम यह होता है कि समय बीतने के साथ वन्यजीव अपराध साक्ष्य मिलने की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं। पेशी पर आने-जाने के लिए कोई भुगतान नहीं मिलने के कारण गवाह रु चि नहीं लेते हैं।

जब सलमान खान से अफसरों ने कहा, सॉरी, प्रशंसक रोए अपने हीरो के लिए

वर्तमान में शिकार के लम्बित प्रकरण

वन्य जीव शिकार के कुल 138 मामलों में 45 मामले विभाग और 92 कोर्ट में लंबित हैं। इनमें एक साल से कम अवधि के 2, एक वर्ष से अधिक अवधि के 7, तीन वर्ष से अधिक अवधि के 37 और तीन वर्ष से अधिक पुराने मामले 46 हैं। लंबित मामलों में 35 काले हरिण व चिंकारा और 15 नील गाय व खरगोश शिकार के मामले हैं।

फलोदी /जोधपुर। स्कूल की दीवार धराशायी, हादसा टला

फलोदी /जोधपुर। स्कूल की दीवार धराशायी, हादसा टला


फलोदी/जोधपुर

शहर के सुभाष रोड स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, उम्मेदपुरा की एक दीवार गुरुवार शाम धमाके के साथ धराशायी हो गई। दीवार का मलबा गिरने से क्षेत्रवासी खौफजदा है। इस दौरान विद्यालय के निकट खड़ी एक स्कूटी मलबे में दब गई। गमीनत रही कि हादसा विद्यालय समय के दौरान नहीं हुआ। इस हादसे में आस-पास के घरों में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए। विद्यालय धराशायी होने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पंहुची।

स्कूल की दीवार धराशायी, हादसा टला

आज शाम करीब 8 बजे राउप्रावि, उम्मेदपुरा के मुख्य द्वार की ऊपरी दीवार अचानक धराशायी हो गई, जिससे मलबा नीचे गिरने से हुए धमाके बाद क्षेत्रवासी सहम से गए। साथ ही विद्यालय के धराशायी होने का अंदेशा बना हुआ है। (निसं)

...इधर मकान की छत धराशायी
शहर के लटियाल मंदिर के निकट गुरुवार शाम को एक मकान में स्टोर रूम की छत अचानक धराशायी हो गई। जिससे वहां रखी किराणा सामग्री व अन्य सामान मलबे में दब गया। संयोग से कोई जनहानि नहीं हुई।

लटियाल मंदिर के निकट महेशकुमार थानवी के मकान में बने स्टोर रूम की छत की छत एकाएक धसककर नीचे गिर गई। जिससे स्टोर रूम में रखी किराणा सामग्री, पंखे आदि मलबे में दब गए। छत गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। (निसं)

बालोतरा। खुलासा, पांचवी उत्तीर्ण को बनाया मनोनीत पार्षद

बालोतरा। खुलासा, पांचवी उत्तीर्ण को बनाया मनोनीत पार्षद


भवानी प्रकाश@बालोतरा.
प्रदेश में नगर निकाय (नगर पालिका, नगर परिषद व नगर निगम) में न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण ही पार्षद बन सकता है। नगर पालिका अधिनियम के अनुसार यह चुनाव लडऩे वालों के साथ ही मनोनीत किए जाने वाले सदस्यों पर भी लागू होता है। लेकिन नगर परिषद बालोतरा में हाल ही में मनोनीत 4 सदस्यों में से दुर्गा देवी सोनी 5वीं उत्तीर्ण ही हैं।


खुलासा, पांचवी उत्तीर्ण को बनाया मनोनीत पार्षद

उन्होंने नवम्बर-2014 में पार्षद चुनाव के नामांकन में पेश किए हलफनामे में खुद की शैक्षणिक योग्यता 5वीं उत्तीर्ण बताई थी। सोनी को उपखंड अधिकारी शपथ भी दिला चुके हैं। हालांकि सोनी खुद को 10वीं उत्तीर्ण बता रही हैं, लेकिन दस्तावेज दिखाने के सवाल पर वे जवाब नहीं दे पाई। इस मामले में शपथ दिलाने वाले उपखंड अधिकारी से पूछा गया तो वे उल्टा यह कहने लगे कि कौन कहता है कि 5वीं उत्तीर्ण पार्षद नहीं बन सकता। वहीं नगर परिषद आयुक्त का कहना है कि बालोतरा बोर्ड के गठन के दौरान 10वीं उत्तीर्ण वाला नियम नहीं था।





राज्य सरकार ने जून-2015 में नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण से पहले ही पार्षद का चुनाव लडऩे की योग्यता में भी 10वीं उत्तीर्ण होना जोड़ दिया। स्थानीय निकायों में होने वालों कार्यों की सही मोनिटरिंग और निष्पादन के लिए सरकार ने इसे जरूरी बताया।





यह योग्यता होना जरूरी
नगर पालिका अधिनियम-2009 के तहत नगर निकायों में कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या के 10 फीसदी तक पार्षदों का मनोनयन राज्य सरकार की ओर से किया जाता है। इस क्रम में गत दिनों बालोतरा नगर परिषद में चार सदस्यों का मनोनयन हुआ, जिन्हें उपखंड अधिकारी ने शपथ दिलाई। एक्ट के अनुसार मनोनीत होने वाले सदस्य के पास भी निर्वाचित सदस्य वाली योग्यता होना जरूरी है।





यह योग्यता निम्नानुसार है-
- वह व्यक्ति 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो।

- उस पर किसी निकाय में कोई बकाया नहीं हो।

- शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण हो।

- उसके घर में शौचालय हो।





सोनी ने खुद बताया 5वीं उत्तीर्ण
मनोनीत पार्षद दुर्गा देवी सोनी ने नवम्बर-2014 में बालोतरा नगर परिषद के वार्ड-11 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था। नामांकन के साथ पेश किए शपथ-पत्र में उन्होंने खुद की शैक्षणिक योग्यता 5वीं उत्तीर्ण होना दर्शायी थी। यह शपथ-पत्र राज्य निर्वाचन आयोग की वेब साइट पर भी उपलब्ध है।





नियमानुसार हुआ है मनोनयन
मुझे नियमानुसार मनोनीत पार्षद बनाया गया है। नवम्बर-2014 में चुनाव लडऩे के वक्त मैं 8वीं उत्तीर्ण थी। अब मैं 10वीं भी उत्तीर्ण हो गई हूं। अभी तक मुझे प्रमाण-पत्र नहीं मिला है।

दुर्गादेवी सोनी, नगर परिषद में मनोनीत पार्षद





जिम्मेदारों के बेतुके बोल

नप आयुक्त : राज्य सरकार के स्तर का मामला

राज्य सरकार की ओर से पार्षद बनने की योग्यता में 10वीं उत्तीर्ण जोड़ा जरूर है, लेकिन बालोतरा में जब बोर्ड बना तब यह नियम नहीं था। फिर भी यदि गलत मनोनयन हुआ है तो यह सरकार के स्तर का मामला है।

शिवपालसिंह राजपुरोहित, आयुक्त, नगर परिषद, बालोतरा




उपखंड अधिकारी : मुझे नहीं पता, क्या है नियम?

नगर निकाय में पार्षद बनने के लिए 10वीं उत्तीर्ण की योग्यता जोडऩे का नियम कब लागू हुआ, यह मुझे पता नहीं है। शपथ दिलाने वाले का यह काम नहीं है कि वह नियम देखे। मैंने तो शपथ दिला दी थी।

उदयभानु चारण, उपखंड अधिकारी, बालोतरा

बालोतरा। .. देर रात तक हो रही शराब बिक्री, पुलिस और आबकारी महकमे अनजान

बालोतरा। .. देर रात तक हो रही शराब बिक्री, पुलिस और आबकारी महकमे अनजान


बालोतरा। शहर सहित क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी-लूट की वारदातें, सरकारी शराब के ठेकों के बाहर देर रात तक जमे रहते हैं समाजकंटक, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भी अधीनस्थों ने नहीं की कार्रवाई ,शहर में संचालित सरकारी शराब की दुकानों पर देर रात तक शराब की बिक्री चल रही है। इसके आस-पास शराबियों का जमघट लगा रहता है। आबकारी व पुलिस महकमे की शह के चलते इन दुकानदारों के खिलाफ आमजन की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।

.. देर रात तक हो रही शराब बिक्री, पुलिस और आबकारी महकमे अनजान

गांधीपुरा में लूणी नदी के किनारे व छतरियों का मोर्चा बायपास मार्ग स्थित शराब की दुकानें देर रात तक खुली देखी जा सकती है। विभागीय महकमों की मेहरबानी के चलते संचालक शटर खुले रख बेखौफ शराब की बिक्री कर रहे हैं। मुख्य मार्ग व आबादी के सटी इन दुकानों के देर रात तक संचालन होने से यहां शराबी बैठ उत्पात मचाते रहते हैं।

ऐसे में रहवासियों व अन्य राहगीरों के इस मार्ग से गुजरने के दौरान हर वक्त अनहोनी का अंदेशा बना रहता है। इसे लेकर स्थानीय लोगों की ओर से कई बार पुलिस व आबकारी विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

बुधवार रात 'पत्रिका' टीम ने दुकानों के बंद होने का समय रात 8 बजे के बाद इन क्षेत्रों में पहुंचे तो शराब की दुकानें खुली मिली। रात 8:15 बजे गांधीपुरा में लूणी नदी किनारे स्थित दुकान में खुले शटर में शराब की बिक्री हो रही थी, वहीं 8:25 बजे बायपास मार्ग स्थित दुकान भी खुली थी।

औपचारिकता निभा रही पुलिस
गत दिनों में करीब 8-10 चोरी की वारदातें हो गई है। वहीं मंगलवार देर रात को किराणा व्यापारी से 3.40 लाख रुपए की लूट हो चुकी है। अमूमन इन घटनाओं में नशेड़ी प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हैं। इसके बावजूद शहर में देर रात तक शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। उच्चाधिकारियों को शिकायत के बाद पुलिस इन दुकानों तक पहुंचती जरूर है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर जल्दी दुकानें बंद करने की हिदायत देकर गुजर जाते हैं।

बुधवार को भी पुलिस का यही रवैया देखने को मिला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू के निर्देश पर एएसआई दलीपसिंह, राजेन्द्रदान मय जाप्ता गांधीपुरा स्थित दुकान पर पहुंचे और शराब की दुकान के आगे लगे केबिन के संचालक को बंद करने की हिदायत देकर चलते बने।

ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अधीनस्थ पहुंचे जरूर, लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना यूं ही चले गए। ऐसे में पुलिस की कार्य शैली पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।

आबकारी महकमा भी बेखबर
देर रात तक दुकानें खुली रख शराब की बिक्री संचालकों के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है। संचालक नियत समय के बाद तय दरों से अधिक वसूली कर बेखौफ संचालन कर रहे हैं।

नया बस स्टैण्ड, गांधीपुरा व बायपास मार्ग, समदड़ी रोड पर संचालित इन दुकानों पर हर रोज यह नजारा देखा जा सकता है। इस स्थिति से आबकारी विभाग भी अच्छी तरह वाकिफ है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।

जयपुर मुख्यमंत्री ने बायतू विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिकाओं का विमोचन किया

जयपुर  मुख्यमंत्री ने बायतू विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिकाओं का विमोचन किया

जयपुर/सिरोही, 28 जुलाई। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने गुरूवार को सिरोही में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान बायतू विधायक   कैलाश चैधरी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका ’बायतु विकास के दो साल’ का विमोचन किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी। 
पुस्तिका में विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी शामिल की गई है। 
---

गुरुवार, 28 जुलाई 2016

झालावाड़ सामाजिक सुरक्षा पेंषन के लाभार्थी भौतिक सत्यापन करवायें

झालावाड़ सामाजिक सुरक्षा पेंषन के लाभार्थी भौतिक सत्यापन करवायें

झालावाड़ 28 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों से अपील की है कि जिले में चल रहे खण्ड स्तरीय भामाशाह सुविधा शिविरों में अपना भौतिक सत्यापन करवायें।
जिला कलक्टर आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति की तृतीय फेज की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी पेंशनर्स को भौतिक सत्यापन के लिये प्रोत्साहित करें। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स (वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा) के लाभार्थियों को हर साल भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है। पेंशन योजनाओं के लाभार्थी अपने निकटतम ई-मित्र केन्द्रों एवं अटल सेवा केन्द्रों पर भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। ई-मित्र केन्द्र पर इस कार्य के लिये 10 रुपये का शुल्क निर्धारित है।
जिला कलक्टर ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गागरोन फोर्ट तथा गढ़ पैलेस सहित जिले में पर्यटन विभाग के विभिन्न जीर्णोद्धार कार्यक्रम चल रहे हैं, उनकी कार्यकारी ऐजेन्सी से समन्वय स्थापित करके कार्य में गति लायें।
बैठक में रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक एस.के. गर्ग ने जानकारी दी कि दक्षपुरा, खेरासी तथा धानोदी में 92.13 हैक्टेयर निजी एवं सरकारी भूमि की अवाप्ति की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने जानकारी दी कि जिले में 2083 बेरोजगार स्नातकोत्तर युवाओं को शिक्षित बेरोजगारी भत्ता 500 रुपये प्रति माह स्वीकृत किया गया। यह भत्ता अधिकतम दो वर्ष तक जारी रह सकता है तथा जिन युवाओं को छात्रवृत्ति मिलती है उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलता है। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को खानपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने बताया कि ट्रेक्टर के पीछे लगने वाली ट्राली का परिवहन विभाग में पंजीकरण कराने के बाद ही उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए परिवहन विभाग टेªेक्टर की कीमत का एक प्रतिशत पंजीयन शुल्क लेता है।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक बी.एल.मीणा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में इस वर्ष जिले को अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 26 युवाओं को लाभान्वित करने के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र में 25 से 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 15 से 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। लाभार्थी को कुल 25 लाख रुपये तक का वित्त पोषण उपलब्ध कराया जाता है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने बैठक का संचालन किया। बैठक में एसीपी आर.एस. बैरवा, मुख्य आयोजना अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
---00---
भामाषाह सुविधा शिविर डग में पहले दिन 477 आवेदन प्रस्तुत

झालावाड़ 28 जुलाई। पंचायत समिति डग में आयोजित भामाशाह सुविधा शिविर में 27 जुलाई को 477 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किये।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में 437 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 209 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशनों से संबंधित 35 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 28 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी 22 प्रकरण दर्ज हुए जिनमें से 15 प्रकरण सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से तथा 7 प्रकरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित हैं। इनके निस्तारण की भी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर के पहले दिन 142 लोगों ने नकद राशि का आहरण किया तथा 75 लोगों ने पॉस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन करवाया। इस दौरान 7 परिवारों के 28 सदस्यों का नवीन भामाशाह नामांकन करवाया गया।