बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

जालोर महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न,और अन्य खबरें


 जालोर महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न
जालोर 10 फरवरी -जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जालोर महोत्सव को तैयारियों के सम्बन्ध में जालोर विकास समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने महोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के समन्वयकों से सम्बन्धित कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए कहा कि उन्हें इन कार्यक्रमों मंे अगर किसी भी प्रकार की किसी भी प्रकार समस्या हो तो प्रशासन इसे निराकरण के लिए सदैव तत्पर हैं। बैठक में उपस्थित विभिन्न काॅर्डिनेटरों ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सम्बन्धित सभी आॅडिशन मंगलवार व बुधवार को पूर्ण हो चुके हैं। महोत्सव के लिए अन्तिम रूप से चयनित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व उनको प्रदर्शित करने का समय व दिन से सम्बन्धित कार्यक्रम शीघ्र ही उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इस बार महोत्सव मंे होने वाले कवि सम्मेलन में राहत इन्दौरी, हरि ओम पंवार, दिनेश सिंदल, मुन्ना बेटरी जैसे बडे दिग्गज कलाकार शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने आयोजकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे कार्यक्रमों की समय सारणी तय करते सयम यह अवश्य ध्यान रखे कि सभी कार्यक्रम तय समय सीमा में पूर्ण हो सके साथ ही तैयार किये जाने वाले मंच पर पहुंचने के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था भी की जाये जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने शौचालय, चेन्ज रूम, नाम सहित बैठक व्यवस्था आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में सभी विभागों द्वारा झांकी तैयार किये जाने के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज को निर्देश देते हुए कहा कि वे इसके साथ रन फोर जालोर, शोभा यात्रा आदि में सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित करे।

बैठक में जालोर महोत्सव के लिए तैयार किये गये थीम गीत जय जालोर को भी सुनाया गया। बैठक में महोत्सव स्थल पर प्रशासन की ओर से स्थापित किये जाने वाले नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी नूर मोहम्मद को बनाया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9166919885 हैं।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, कोषाध्यक्ष कालूराज मेहता, समन्वयक मानवेन्द्र पुरोहित, ईश्वरलाल शर्मा, महिला काॅर्डिनेटर निशा एम., कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी, तहसीलदार (भू.अ.) ममता लहुआ सहित विभिन्न कार्यक्रम समन्वयक व अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

पटवारी सीधी भर्ती प्रारम्भिक परीक्षा 13 को
जालोर 10 फरवरी - राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा पटवारी सीधी भर्ती प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा 13 फरवरी को निर्धारित 46 परीक्षा केन्द्रो पर दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जायेगी जिसके लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण की गई हैं।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर को समन्वयक तथा जालोर, भीनमाल व आहोर उपखण्ड मुख्यालय के लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों को अतिरिक्त समन्वयक नियुक्त किया गया हैं। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए जिले में कुल 46 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिन पर 13 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पटवारी परीक्षा के 46 परीक्षा केन्द्रों में जिला मुख्यालय पर 23, उपखण्ड मुख्यालय भीनमाल पर 17 व आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर 6 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए केन्द्राधीक्षक व सहायक केन्द्राधीक्षक की नियुक्त की गई हैं तथा प्रत्येक राजकीय परीक्षा केन्द्र के लिए एक पर्यवेक्षक एवं निजी शिक्षण संस्थाओं के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्रों के लिए 4 फ्लाईंग स्कवाॅड दल, भीनमाल उपखण्ड के लिए 3 व आहोर उपखण्ड मुख्यालय के लिए 1 फ्लाईंग स्कवाॅड दल का गठन किया गया हैं। परीक्षा के लिए 8 उप समन्वयक नियुक्त किये गये हैं तथा कोषाधिकारी को डबल लाॅक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।

परीक्षा समन्वयक व अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने बताया कि पटवारी सीधी भर्ती प्रारम्भिक प्रतियोगी परीक्षा 2015 के प्रयोजनार्थ कलेक्ट्रेट स्थित हैल्प लाईन में नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं जिसका प्रभारी सायला नायब तहसीलदार विजयसिंह को नियुक्त किया गया हैं। नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216, 226426 व 1077 (टोल फ्री) हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 11 फरवरी को दोपहर 1 बजे केन्द्राधीक्षकों, सहायक केन्द्राधीक्षकों तथा दोपहर 3.30 बजे पर्यवेक्षक, फ्लाईंग स्क्वाॅड व उप समन्वयकों की संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी।

---000---

राष्ट्रीय पोषाहार के लिए गेहॅू व चावल का आंवटन
जालोर 10 फरवरी -जिले में राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी से 31 मार्च के लिए 920 मै.टन गेहूं व 390 मै.टन चावल का आवंटन किया गया हैं।

जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि उपायुक्त, राष्ट्रीय पोषाहार कार्यक्रम राजस्थान के निर्देशानुसार जिले को मिड-डे-मील कार्यक्रम के अन्तर्गत चतुर्थ त्रौमास (1 जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2016) के लिए 920 मै.टन गेहूं व 390 मै.टन चावल का आवंटन किया गया हैं। उन्होनंे बताया कि आवंटन के तहत जालोर ब्लाॅक को 823 क्विंटल गेहूं व 335 क्विंटल चावल, सायला ब्लाॅक को 1295 क्विंटल गेहूं व 545 क्विंटल चावल, आहोर ब्लाॅक को 990 क्विंटल गेहूं व 450 क्विंटल चावल, भीनमाल ब्लाॅक को 1500 क्विंटल गेहूं व 500 क्विंटल चावल, रानीवाडा ब्लाॅक को 1128 क्विंटल गेहूं व 480 क्विंटल चावल, जसवन्तुपरा ब्लाॅक को 850 क्विंटल गेहूं व 350 क्विंटल चावल, चितलवाना ब्लाॅक को 1255 क्विंटल गेहूं व 560 क्विंटल चावल तथा सांचैर ब्लाॅक को 1359 क्विंटल गेहूं व 680 क्विंटल चावल का आवंटन किया गया हैं।

उन्होंने थोक विक्रेताओं को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्रा के विद्यालयों को खाद्यान्न पहुंचाकर सम्बन्धित संस्था प्रधान या पोषाहार प्रभारी से प्राप्ति रसीद लेना सुनिश्चित करें।

---000---





35 आरडी पर सिंचाई पानी के लिए दिया गया धरना समाप्त,जैसलमेर की अन्य खबरे


जैसलमेर,उपभोक्ता पखवाडे में उपभोक्ताओं को आधार संख्या/आईडी के बिना राषन सामग्री नहीं दी जावेगी
जैसलमेर, 10 फरवरी/पीडीएस के अंतर्गत जिले में कुल राषन कार्ड की सीडिंग लगभग 51 प्रतिषत हुई है। जिसमें से खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों की सीडिंग मात्र 65 प्रतिषत हुई है। पीडीएस सीडिंग के लिए अनिवार्य है कि राषन कार्ड धारक का आधार कार्ड बना हुआ हो अथवा उस राषन कार्ड में से परिवार के कम से कम किसी एक सदस्य का आधार कार्ड बना हो। जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया ने बताया कि यह अनिवार्य है कि जिले के समस्त राषन कार्ड धारक जो नियंत्रित वस्तुए प्राप्त करते है एवं मुख्य रुप से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी सर्वोच्च प्राथमिकता देकर मुख्या अथवा परिवार की एक सदस्य का रजिस्र्टेषन करवाकर 12 अंको का आधार नम्बर या 28 नम्बर की आधार आईडी उपलब्ध करावे तभी इन परिवार की पीडीएस सीडिंग सभंव हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार/ग्राम सेवक/ईमित्र कियोष्क धारक पीडीएस सीडिंग के लिए आधार नम्बर के अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित होने की स्थिति में हां या नहीं को आवष्यक रुप से अंकित करेंगे।

उपभोक्ता पखवाडा सप्ताह 10 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा इस दौरान खाद्य सामग्री का वितरण किया जायेगा। जिन परिवार को पास आधार संख्या/आईडी नहीं है उन्हंे तब तक खाद्य एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराना सम्भव नहीं होगा। जब उपभोक्ता आधार संख्या/आईडी प्रस्तुत कर देगा तभी उसे बकाया सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। सभी उपभोक्ताओ से अपेक्षा है कि इस उपभोक्ता पखवाडें में अपने परिवार के मुख्या अथवा राषन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से कम से कम एक सदस्य का आधार नं./आईडी जमा करावे नहीं तो वे सामग्री से वंचित रहेगे।

---000---



35 आरडी पर सिंचाई पानी के लिए दिया गया धरना समाप्त

धरने पर अनषन पर बैठे लोगो को जूस पिलाकर कराया धरना समाप्त


जैसलमेर, 10 फरवरी/नहरों में सिंचाई पानी की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ रामगढ के बैनर तले पिछले तीस दिनों से रामदेव वितरिका की 35 आरडी पर चल रहा धरना समाप्त हो गया है। धरने पर जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अधीक्षण अभियन्ता आईजीएनपी डूडी, तहसीलदार जैसलमेर धर्मराज गुर्जर ने धरने पर बैठे देवीलाल रिणवा, महिला किसान नेता गोमतीदेवी, प्रेमसिह, के साथ ही अन्य लोगो को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया।

---000---

जल स्वावलम्बन अभियान की प्रगति सुनिष्चित हो



जैसलमेर, 10 फरवरी/मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान अन्तर्गत चयनित गांवो मंे प्रस्तावित डीपीआर अनुसार कार्यो की पूर्ण पारदर्षिता और गुणवता के साथ क्रियान्विति सुनिष्चित किये जाने हेतु राज्य स्तर से कड़े कदम उठाये जा रहे है। कार्यो की क्रियान्विति हेतु विभिन्न मदो में जारी की गई राषि के विरूद्ध स्वीकृत कार्यो में से मौके पर कितने कार्य वास्तव मंे प्रारम्भ हुए है, की ठोस अनुपालना चाही जा रही है। इसी सिलसिले में आज राज्य स्तर से पूरे प्रांत के सभी जिला एवं ब्लाॅक मुख्यालय से विडियों काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से संवाद कर आयुक्त जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग ने फीडबेक लिया। इस वीसी में सभी जिला स्तर पर एडीएम भागीरथ शर्मा, सीईओ नारायण सिंह चारण, डीएफओ डाॅ ख्याति माथूर, एसई वाटरषेड भागीरथ विष्नोई और जलदाय विभाग, उपनिदेषक कृषि एवं सभी लाईन डिपार्टमेंन्ट के अधिकारी शामिल हुए। प्रत्येक ब्लाॅक स्तर से भी सभी स्थानीय अधिकारियों ने वीसी में भाग लिया। वीसी मंे इस योजना में प्रस्तावित एवं स्वीकृत कार्यो की प्रगति की मोनेटरिंग हेतु आॅन लाईन व्यवस्था की जानकारी राज्य स्तर से दी गई। इस अभियान में कार्यो की प्रगति की सूचना महज औपचारिक माध्यम की सूचना न रह कर प्रत्येक कार्य की भौतिक प्रगति मोबाईल एप्प के माध्यम से इकट्ठा करने की भी व्यवस्था विकसित की गई है।

जिसमंे प्रत्येक फिल्ड स्तर का कर्मचारी कार्य की प्रगति का फोटोग्राफ मोैके पर खडा होकर रियल टाईम वैबसाईट पर भेज सकेगा एवं जिला एवं राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी कार्यो की प्रगति की समीक्षा आॅन लाईन सीेधा मौैके से कर सकेगें। इस प्रकार की व्यवस्था राज्य मंे प्रथम बार लागू की गई है।

जैसलमेर जिले में प्रस्तावित कार्यो में स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा सहभागिता निभाने एवं पुलिस विभाग के श्रमदान एवं अन्य संभव भागीदारी हेतु पहल की गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने चयनित क्षेत्रों से सम्बंधित पुलिस थाना अधिकारियेां से उपयुक्त कार्य चयन करने हेतु कहा गया है।

विष्नोई ने बताया कि शीघ्र ही स्थान चयन कर संभवतः किन्ही पांच गांवो मंे कोई पांच कार्य पुलिस विभाग अपनी सहभागिता से सम्पादित करने की दिषा में कार्य कर रहा है। इसी प्रकार सुजलाॅन एनर्जी के स्थानीय प्रतिनिधि भी अभियान अन्तर्गत चयनित क्षेत्रों में से गांव तेजुवा, पोहडा, आसदे की ढाणी देवा आदि में प्रस्तावित कार्यो की जानकारी लेकर किसी एक गांव में सामुदायिक उपयोग के मुख्य कार्यो मंे कम्पनी की भागीदारी सुनिष्चित किये जाने हेतु कम्पनी के सक्षम स्तर से निर्णय की प्रक्रिया में है। शीघ्र ही यह कम्पनी सीएसआर के तहत् अपनी सहभागिता स्वरूप कार्य प्रारम्भ करने जा रही है।

योजना अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो की सघन मोनेटरिंग के तहत् सभी कनिष्ठ अभियंता, पंचायत समिति के जेटीए, जलग्रहण विभाग के डब्ल्यूडीटी आदि आवंटित गांवो का नियमित भ्रमण कर कार्यो की प्रगति सुनिष्चित कर रहे हेै। कार्यो में स्थानीय स्तर पर प्राप्त होने वाले सहयोग एवं सहभागिता को भी पृथक से रिकोर्ड किया जा रहा है।

जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा



जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को दी कृमि मुक्ति दवा
जैसलमेर। राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर शास्त्री कालोनी स्थित कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को कृमि निवारण दवा (एल्बेंडाजाॅल) खिलाई गई।

विद्यालय आयोजन प्रभारी श्रीमती मंजू ने बताया कि विद्यालय की वरिष्ठ षिक्षिकाओं की देखरेख में 3 से 9 वर्ष की आयु वर्ग के बालक - बालिकाओं को यह दवा दी गई। दवा से पूर्व बालक - बालिकाओं को इस दवा के बारे में जानकारी देते हुए पुष्पा शर्मा ने बताया कि यह दवा छोटे व बड़े बच्चों के पेट में होने वाले कृमि (कीड़े) मारने का कार्य करती है तथा चिकित्सा विभाग की देखरेख में दी जा रही यह दवा पूर्ण सुरक्षित है।

विद्यालय की षिक्षिका सुलोचना ने इससे पूर्व बालक - बालिकाओं से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा बताया कि यदि किसी बालक को सिरदर्द बुखार या अन्य कोई परेषानी या बीमारी है तो ये दवा न लें, विद्यालय में दीर्घ विश्राम के बाद बच्चों को दवा खिलाई गई।

इसके साथ ही बच्चों को सदैव सफाई स्वच्छता रखने के बारे में जानकारी देने के साथ ही सदैव साफ पानी पीने, खाने की वस्तुओं को ढक कर रखने खाना खाने से पूर्व हाथ धौने तथा खुले में शौच न करने की जानकारी दी गई।

------------------------------------------------------------

जैसलमेर महाविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मेलन

जैसलमेर महाविद्यालय के पूर्व छात्र सम्मेलन

जैसलमेर महाविद्यालय के एल्यूमिनी एषोसिएसन (पूर्व छात्र) की बैठक दिनांक 17.02.2016 को प्रातः 12ः00 बजे महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.के.पुरोहित ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के इस महाविद्यालय में षिक्षा प्राप्त कर चुके सभी पूर्व छात्र/छात्राएँ इस बैठक में उपस्थित होकर महाविद्यालय का गौरव बढायें। महाविद्यालय के पूर्व छात्र जो कि विभिन्न राजकीय गैर राजकीय व्यावसायिक क्षेत्रो में महाविद्यालय का मान-सम्मान बढा रहें है। वे इस अवसर पर उपस्थित होकर महाविद्यालय विकास में अमूल्य सुझाव दे सकते है।

पटवार भीर्ती परीक्षा में बोर्ड के निर्देशों का करें पालन- श्री सुरेश सिंधी



पटवार भीर्ती परीक्षा में बोर्ड के निर्देशों का करें पालन- श्री सुरेश सिंधी
अजमेर, 10 फरवरी। पटवार भीर्ती परीक्षा 2016 के जिला प्रभारी अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि शनिवार 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में परीक्षार्थी राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालायीक सेवा चयन बोर्ड के निर्देशों की पालना करें।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की वैबसाईट से ई प्रवेश पत्रा डाउनलोड करेंगे। प्रवेश पत्रा एवं एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्रा जो कि मतदाता पहचान कार्ड , पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस में से कोई एक होगा के आधार पर तलाशी उपरान्त परीक्षा केन्द्र में प्रातः 11 बजे प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, नीला पारदर्शी बाॅल पेन एवं चीकनी सतह का एक गत्ता, बोर्ड या तख्ती लाने की अनुमति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई है। बोर्ड द्वारा घड़ी, मोबाईल फोन, ब्ल्यूटूथ डिवाईस, संचार उपकरण, किताब, नोटबुक, पर्ची, केलकूलेटर, बेग एवं पर्स को परीक्षा केन्द्र में लाना प्रतिबन्धित किया है। परीक्षा के दौरान नकल करने के लिए अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाकर परीक्षा निरस्त की जाएगी तथा बोर्ड द्वारा भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के लिए रोक लगायी जा सकती है।

यह रहेगा ड्रेस कोड

श्री सिंधी ने बताया कि परीक्षार्थी साधे कपड़े पहनकर आएंगे। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेबों वाली जर्सी या स्वेटर जिसके बटन छोटे हो पहनकर आ सकेंगे। सूट, टाई, मफलर, जाकेट, कोट, ब्लेजर, जरकीन तथा शाॅल का उपयोग करने वालों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे कपड़े जिनमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाए जाने की संभावना हो पहनकर नहीं आवें। शर्ट पर किसी प्रकार का बैज लगा हुआ नहीं हो। महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सादा किस्म की हैयर पिन लगा कर आ सकती है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना स्वेटर, जर्सी, जुते, मोजे तथा स्कार्फ उतारकर तलाशी देनी होगी।




भूतपूर्व सैनिकों को करवाना होगा ज्वाईन्ट नोटिफिकेशन

अजमेर, 10 फरवरी। भूतपूर्व सैनिक जो एक जनवरी 1986 से पूर्व सेवानिवृत हुए है को अपनी पत्नी अथवा आश्रित का नाम पारिवारिक पेंशन के लिए पी.पी.ओ में ज्वाईन्ट नोटिफिकेशन करवाना होगा। इससे संबंधित प्रपत्रा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त कर जमा करवाना होगा।

बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज



बाड़मेर,जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर,10 फरवरी। बाड़मेर जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि माह के द्वितीय गुरूवार 11 फरवरी को जिला स्तर पर जन सुनवाई आयोजित होगी। इसमंे जिले के समस्त विधायकांे एवं जिला प्रमुख को आमंत्रित किया गया है। इसमंे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले के उपखंड अधिकारी एवं उपखंड स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारी भी भाग लेंगे। जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी इसके साथ आयोजित होगी। उनके मुताबिक परिवादियांे की संख्या के मददेनजर जन सुनवाई के समय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं स्थानीय निकाय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कोष एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे इस दौरान आवश्यक सूचनाआंे के साथ जन सुनवाई मंे उपस्थित हो।

बाड़मेर,जेब वाली शर्ट नहीं पहन सकेंगे पटवार परीक्षा के अभ्यर्थी



बाड़मेर,जेब वाली शर्ट नहीं पहन सकेंगे पटवार परीक्षा के अभ्यर्थी
बाड़मेर, 10 फरवरी। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी ऐसी शर्ट नहीं पहन सकेंगे, जिसमें जेब हो। इसके अलावा जेब वाले गर्म कपड़े स्वेटर-जर्सी के पहनने पर रोक रहेगी।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 13 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बोर्ड ने यह स्ष्पट कर दिया है कि अभ्यर्थियों को सादे कपड़े पहन कर ही आना होगा। सूट, टाई, मफलर, जैकेट, कोट, ब्लेजर, जरकिन, शॉल आदि पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही ऐसे कपडे पहन कर आने होंगे, जिसमें बटन न लगे हों। ऐसे कपड़े पहन कर आने वाले परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से रोक लिया जाएगा, जिनके कपडे देखकर ऐसा लगेगा कि इनमें कुछ आपत्तिजनक साम्रगी छुपाए जाने की आशंका हो। साथ ही शर्ट में किसी भी तरह का बैज और बड़े बटन वाले कपड़े भी नहीं पहन कर प्रवेश नहीं करने दिए जाएगा। महिलाआंे को अपने सिर में साधारण रबड़ बैंड और हेयर पिन लगाकर आने के निर्देश दिए गए है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने से पहले परीक्षार्थी को जूते-मोजे खोलकर और स्कार्फ हटाकर भी तलाशी देनी होगी।

बाड़मेर, महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे जोब कार्ड नवीनीकरण को निर्देश जारी



बाड़मेर, महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे जोब कार्ड नवीनीकरण को निर्देश जारी
बाड़मेर, 10 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जोब कार्डाें के नवीनीकरण करने के संबंध मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज ने निर्देश जारी किए है। जारी किए गए जोब कार्ड के पूर्णरूपेण भर जाने के उपरांत आवश्यकतानुसार नया जोब कार्ड जारी किया जा सकता है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है कि जोब कार्ड भर जाने अथवा फट जाने की स्थिति मंे नया जोब कार्ड तुरंत जारी किया जाए। इस दौरान यह ध्यान रखना होगा कि जोब कार्ड का नंबर परिवर्तित नहीं हो। साथ ही इस प्रकार से जारी किए गए जोब कार्ड पर नवीनीकरण का इन्द्राज भी आवश्यक रूप से किया जाए। इसके अतिरिक्त जोब कार्ड मंे श्रमिकांे की भुगतान राशि मय तिथि समेत सभी प्रविष्टियां आवश्यक रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारियांे को जोब कार्ड मंे रोजगार की मांग का विवरण, कार्य का नाम जिस पर रोजगार उपलब्ध कराया गया तथा किए गए भुगतान का विवरण संबंधित इन्द्राज करने के निर्देश दिए गए है।

केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री कल बाड़मेर आएंगे



केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री कल बाड़मेर आएंगे
बाड़मेर, 10 फरवरी। केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) एवं नागर विमानन राज्य मंत्री डा.महेश शर्मा गुरूवार को बाड़मेर के दौरे पर आएंगे। बाड़मेर प्रवास के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शिरकत करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री पर्यटन, संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) एवं नागर विमानन डा.महेश शर्मा गुरूवार रात्रि मंे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस मंे जन प्रतिनिधियांे एवं कार्यकर्ताआंे की बैठक लेंगे। इसके बाद प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर केन्द्रीय योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री शुक्रवार प्रातः 11 बजे पत्रकारांे से रूबरू होंगे। इसके उपरांत 11.30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

बाड़मेर जिले मंे 32 ग्राम पंचायतें होगी ओडीएफ



बाड़मेर जिले मंे 32 ग्राम पंचायतें होगी ओडीएफ
बाड़मेर, 10 फरवरी। बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समितियांे की 32 ग्राम पंचायतंे 31 मार्च तक ओडीएफ घोषित होगी। इस संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने संबंधित विकास अधिकारियांे को इन ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्ति के लिए प्रत्येक घर मंे शौचालय बनवाने के निर्देश दिए है। बाड़मेर जिले मंे अब तक दो ग्राम पंचायतांे बेरीवाला तला एवं गुमाने का तला को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 8 फरवरी को आयोजित हुई समीक्षा बैठक के दौरान विकास अधिकारियांे की ओर से बाड़मेर जिले की 32 ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ करवाना तय किया गया है। इसके तहत बालोतरा पंचायत समिति की बिठूजा, कनाना, बाड़मेर पंचायत समिति की मूढो की ढाणी,राणीगांव एवं भाड़खा, बायतू मंे कोसरिया एवं खीपर, चैहटन मंे बावड़ीकला, धनाउ मंे आलमसर, बुरहान का तला, धोरीमन्ना मंे खारी एवं धोरीमन्ना, गडरारोड़ मंे फोगेरा,गिड़ा मंे खोखसर पश्चिम, जाखड़ा,गुड़ामालानी मंे नगर एवं गुड़ा, कल्याणपुर मंे अराबा चैहान, पाटोदी मंे पाटोदी, बाणियावास, रामसर मंे पांधी का पार, रामसर, समदड़़ी मंे सरवड़ी, सेवाली, सेड़वा मंे सेड़वा, हरपालिया, शिव मंे झाफलीकला, निंबला, सिणधरी मंे चाडो की ढाणी, डंडाली, सिवाना मंे मोकलसर एवं पादरू को ओडीएफ घोषित करवाया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इन ग्राम पंचायतांे मंे वृहद स्तर शौचालय निर्माण करवाने एवं आमजन को प्रोत्साहित करने के लिए उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है।

जैसलमेर की खबरें। कचहरी परिसर से आज की खबरें

जैसलमेर की खबरें। कचहरी परिसर से आज की खबरें 
बच्चों को एलबेण्डाजोल गोली खिलाकर किया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आगाज
जैसलमेर, 10 फरवरी/स्वर्णनगरी जैसलमेर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चैनपुरा जैसलमेर में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी,जिला प्रमुख जैसलमेर अंजना मेधवाल, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, सभापति नगर परिषद जैसलमेर कविता खत्री,पार्षद वार्ड नम्बर 6 रेखा देवी द्वारा किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय में अध्ययनरत विधार्थियों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए अपने हाथ से एलबेण्डाजोल गोली खिलाकर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया । जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि जिले मे बच्चो में शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चो एवं किषोरो को स्कुलों व आंगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से एलबेण्डाजोल गोली दी जा रही है। उन्होने चिकित्सा विभाग, षिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को समन्वयक स्थापित कर कार्यक्रम का सफल संचालन करने के निर्देष दिये। जिला कलक्टर ने बताया कि ऐसे लक्षित बच्चे जो आज 10 फरवरी 2016 को बीमार होने, अनुपस्थित रहने अथवा अन्य किसी कारण से उक्त दवा से वंचित रह जाऐंगे उन्हे कृमि नियंत्रण औषधी (ऐलबेण्डाजोल) दिनांक 15 फरवरी 2016 को मोप-अप दिवस पर दी जावेगी।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शुभारम्भ अवसर पर संयुक्त निदेषक डाॅ.राजा चांवला, स्टेट नोडल अधिकारी डोडा पोस्त षिविर डाॅ. जायसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) डाॅ. मुरलीधर सोनी, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक प्रताप सिंह, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग स्नेहलता पंवार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चैनपुरा के प्रधानाध्यापक जानकी वल्लभ पुरोहित, अध्यापक सुखदेव सिंह व चुन्नीलाल पंवार, शांतिलाल शर्मा व चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शुभारम्भ समारोह का मंच संचालन उमेष आचार्यद द्वारा किया गया ।

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शरीर व दिमाग का सम्पूर्ण विकास नही हो पाता है, कुपोषण व खून की कमी होती है व हमेषा थकावट रहती है। डिवार्मिग की दवाई लेने से कृमि रोग से मुक्ति हो जायेगी। उन्होने चिकित्सा विभाग, षिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को कृमि संक्रमण की दवाई से सभी विद्यालयों एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चों को निःषुल्क आवष्यक रूप से प्रदान कर लाभान्वित करने की बात कही । जैसलमेर विधायक भाटी ने बच्चों को नाखून साफ रखने , जूते व चप्पल पहने रखने,स्वच्छ शौचालय का प्रयोग करने,खाने से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने, साफ व शुद्ध पानी पीने के लिए डंडी वाले लोटे का प्रयोग करने के कृमि संक्रमण से बचने कंे प्रमुख तरीके के बारे में जानकारी दी ।

जिला प्रमुख जैसलमेर अंजना मेधवाल ने भी बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए बच्चों को एलबेण्डाजोल गोली लेकर अभियान में सहयोग देने व अपने आस पास के बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के बारे में जानकारी प्रदान करने की बात कही ।

डाॅ.नायक द्वारा सभी मंचासीन अतिथियो का स्वागत किया गया । डाॅ. आर.पी.गर्ग, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्मकम में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिले मे बच्चो में शारिरीक एवं मानसिक विकास के लिए राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चो एवं किषोरो को स्कुलों व आंगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से एलबेण्डाजोल गोली दी जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में आज दिनांक 10 फरवरी 2016 को सभी विधालयो व आंगनवाडी केन्द्रों पर राष्ट्रीय कृमि नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत गोली खिलाई जावेगी।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चैनपुरा जैसलमेर में ही संचालित आॅगनवाडी केन्द्र वार्ड नम्बर 6 चैनपुरा में भी सभी अतिथियों जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी,जिला प्रमुख जैसलमेर अंजना मेधववाल, सभापति नगर परिषद जैसलमेर कविता खत्री,पार्षद वार्ड नम्बर 6 रेखा देवी द्वारा द्वारा उपस्थित 30 बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए अपने हाथ से एलबेण्डाजोल सिरप पिलाई गई। इस अवसर पर आॅगनवाडी केन्द्र पर महिला पर्यवेक्षक कान्ता आचार्य , आॅगनवाडी कार्यकर्ता सुधा बल्लाणी उपस्थित थी ।

-जिन विधालयों खेल मैदान की भूमि नहीं है वहां भूमि चिन्हित कर आंबटन के लिए प्रस्ताव पेष करे - जिला कलक्टर

विधालयों को विद्युत कनेक्षन के लिए विधायक एवं सांसद कोष से कराने के प्रयास करने के दिये निर्देष


जैसलमेर, 10 फरवरी/जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने रमसा गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देष दिये कि जिन विधालयों के संस्थाप्रधानों द्वारा विधालय विकास कोष की राषि खर्च नहीं की जाती है उनकी बैठक लेकर विधालय विकास कार्य के लिए वे पैसे खर्च कराने के निर्देष प्रदान करावें एवं उसके उपरान्त भी वे पैसे खर्च नहीं करते है तो उनको कारण बताओ नोटिस जारी करे। उन्होंने विधालय विकास कोष से किस - किस मद में पैसे खर्च किए जा सकते है उसकी चैक लिस्ट बनाकर संबंधित संस्थाप्रधानों को उपलब्ध करावें।

उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन विधालयों में खेल मैदान के लिए भूमि नहीं है उन संस्था प्रधानों को निर्देष करें कि वे खसरे का चयन कर खेल मैदान के लिए भूमि आंबटन के प्रस्ताव संबंधित तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारी को तत्काल ही पेष करे ताकि विधालयों के लिए खेल मैदान के लिए भूमि आंवटित करवाई जा सके। उन्होंने जिन 8 माध्यमिक विधालयों में विद्युत कनेक्षन नहीं है उनके लिए अधीक्षण अभियन्ता को पत्र भेजकर विद्युत कनेक्षन की कार्यवाही शीध्र करावे। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक से विधालयांे के विद्युत कनेक्षन की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 870 उच्च प्राथमिक/प्राथमिक विधालायों में विद्युत कनेक्षन नहीं है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने प्रारंभिक जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये परिपत्र की सूचना सहित जिले के दोनो सांसद एवं विधायकों को उनके विकास मद से विधालयों को विद्युत कनेक्षन के लिए आग्रह करावे।

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को रमसा की गतिविधि के लिए गठित जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा, एडीपीसी दलपत सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने बैठक में विधालयों में बालिकाओं को दी जा रही ट्रांस्पोर्ट सुविधा, विधालय विकास कोष, विधालयों में फर्नीचर की उपलब्धता, विद्युत कनेक्षन, कम्प्यूटर लैब की स्थिति, के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विधालयों में खेेल मैदानों को महानरेगा के तहत विकसित कराने के लिए प्रस्ताव पंचायत के माध्यम से पेष करवाकर उसको स्वीकृत कराने के निर्देष दिये।

उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि जिन विधालयों में फर्नीचर की उपलब्धता कम है वहां पर जन सहयोग से फर्नीचर क्रय करावें एवं साथ ही ऐसे विधालयों की सूची बनाकर संबंधित सांसद व विधायकों से भी उनके फंड से फर्नीचर खरीद के लिए आग्रह करावे। उन्होंने माॅडल विधालय में सभी षिक्षकों को आरकेसीएल के माध्यम से आईटी का प्रषिक्षण दिलावें एवं इस प्रकार से व्यवस्था करें कि इन विधालयों के साथ माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विधालय के 50 - 50 षिक्षकों का बैच बनाकर चिन्हित करे ताकि उनको नजदीकी केन्द्र से आरकेसीएल के माध्यम से प्रषिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जा सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जो 25 गांव चिन्हित किये गये है उनमें स्काउट, गाइड द्वारा जल संरक्षण के कार्यो में अवकाष के दिन श्रमदान भी करावे। उन्होंने जैसलमेर माॅडल विधालय में फर्नीचर क्रय की कार्यवाही शीध्र कराने के निर्देष दिये। उन्होंने शारदे बालिका छात्रावास भादरिया, नाचना एवं सोनू का कार्य शीध्र ही पूरा कराने के निर्देष दिये। उन्होंने सभी माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विधालयों में ग्रीन बोर्ड उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

बैठक में एडीपीसी दलपत सिंह ने रमसा की विभिन्न गतिविधियों की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला।

---000---

बलिकाओं के आत्म रक्षा के लिए प्रषिक्षण चालू करावें - जिला कलक्टर

जैसलमेर, 10 फरवरी/मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2015-16 में बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्म रक्षा प्रषिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उनको आत्मरक्षा का प्रषिक्षण दिया जाना है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने इस संबंध में राजकीय बालिका महाविधालय के साथ ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर एवं पोकरण के साथ ही बडे़ - बड़े कस्बें नाचना, मोहनगढ़, रामगढ़ में भी बालिकाओं की आत्म रक्षा के लिए प्रषिक्षण कराने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर शर्मा ने बालिकाओं के आत्म रक्षा प्रषिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन के संबंध में आयोजित बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर, प्रारंभिक प्रताप सिंह कसवा, एडीपीसी दलपत सिंह, खेल अधिकारी लक्षमण सिंह तंवर, उपनिदेषक महिला एवं बालविकास स्नेहलता चैहान, शहर कोतवाल देवीदान बारहठ, मैसर्स स्पोर्टस कंस्लटेंट के जिला र्कोडिनेटर वीरसिंह भी उपस्थित थे। खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत जिन माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विधालय में कक्षा 6 से 12 तक की बालिकाएं है एवं महाविधालय की बालिकाओं को आत्म रक्षा का प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा।

वीरसिंह ने बताया कि राजकीय बालिका महाविधालय में 321 एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में 698 बालिकाओं का आत्म रक्षा प्रषिक्षण के लिए पंजीयन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रषिक्षण 15 फरवरी से 26 फरवरी तक दिया जाएगा। जिला कलक्टर ने इस प्रषिक्षण के लिए महिला कोच एवं उनके सहयोगी की व्यवस्था प्राथमिकता से करने के निर्देष दिये। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक को कहा जाये कि उनके वहां महिला एसआई एवं कास्टेंबल है तो उनको भी इस प्रषिक्षण में शामिल करावे। उन्होंने षिक्षा विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे भी महिला शारीरिक षिक्षिकाओं को भी इसमें शामिल करें ताकि वे आगे मास्टर टेªनर के रुप में काम कर सके। ---000---

बाड़मेर,जालीपा मंे गौरव सैनानी रैली आज



बाड़मेर,जालीपा मंे गौरव सैनानी रैली आज
बाड़मेर, 10 फरवरी। गौरव सेनानियांे एवं विरांगनाओं के लिए जालीपा सैन्य मुख्यालय मंे गुरूवार को प्रातः 10 बजे से गौरव सैनानी रैली का आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर से.नि. हरदत्त शर्मा ने बताया कि रैली में सैनिकों से संबंधित समस्याओं का निराकरण एवं ई जीवित प्रमाण पत्र का पंजीकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी गौरव सैनानियों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पहचान पत्र, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि रैली के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से कैन्टीन सुविधा, ईसीएचएस रिकार्ड तथा अन्य समस्याओं का निवारण किया जाएगा।

सरकार का फैसला, मंत्रियों से छिनेगा गृह जिले का प्रभार!

सरकार का फैसला, मंत्रियों से छिनेगा गृह जिले का प्रभार!

गृह जिले में प्रभारी लगे मंत्रियों के दिन अब लदने वाले हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के चलते राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि जिस मंत्री का विधानसभा क्षेत्र उसके प्रभार वाले जिले में ही आ रहा है, उसका जिला बदला जाएगा।

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक सरकार की ओर से लिए गए फीडबैक मंे सामने आया कि इन मंत्रियों को ज्यादा जोर खुद के विधानसभा क्षेत्र का काम करवाने में ही रहता है। इसको लेकर कुछ जिलों से अधिकारियों पर दबाव डालने की शिकायतें भी मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली हैं। पंचायत और निकाय चुनावों में भी पार्टी गृह जिले में लगे एक मंत्री की मनमानी से हार चुकी है।

जिले के दूसरे विधायक भी गृह जिले में लगे मंत्रियों की मनमानी की कई बार शिकायत कर चुके हैं। करीब एक माह पहले इसे लेकर मुख्यमंत्री स्तर पर हुई बैठक के बाद मंत्रियों को नए जिले का प्रभार सौंपने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही नई सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। राज्य सरकार ने मंत्रिमण्डल विस्तार के बाद दिसम्बर, 2014 में ही जिलों के प्रभारी मंत्री लगाए थे।

तीन पहले ही हटाए जा चुके

बारां के प्रभारी कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी को कुछ समय पहले कोटा तथा सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान को नागौर से हटाकर झालावाड़ और बूंदी जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था। बूंदी के प्रभारी परिवहन राज्यमंत्री को बारां का प्रभारी मंत्री बनाया जा चुका है।

उठते रहे हैं सवाल

राजस्थान भाजपा के संगठन प्रभारी रह चुके सौदान सिंह ने भी एक बैठक में कहा था कि प्रभारी मंत्री जिलों में जाने के बाद लोगों से मिलते ही नहीं है। नजदीकी तीन-चार लोग ही उन्हें घेरे रहते हैं। मंत्रियों को पूरे जिले के लोगों से मिलना चाहिए।

इनसे वापस होगी जिम्मेदारी

गुलाब चंद कटारिया- उदयपुर

कालीचरण सराफ-जयपुर

नन्द लाल मीणा- प्रतापगढ़

राजेन्द्र राठौड़- चूरू, झुंझुनूं

गजेन्द्र सिंह खींवसर- जोधपुर, जालोर

सुरेन्द्र गोयल- पाली

डॉ. रामप्रताप- हनुमानगढ़

किरण माहेश्वरी- राजसमंद

हेम सिंह भडाना- अलवर

अजय सिंह किलक-नागौर, सीकर

अमराराम- बाड़मेर, जैसलमेर

कृष्णेन्द्र कौर दीपा- भरतपुर

वासुदेव देवनानी- अजमेर

सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी- श्रीगंगानगर

जीतमल खांट- बांसवाड़ा

ओटाराम देवासी- सिरोही

शर्ट में जेब तो पटवारी परीक्षा से बाहर, ये रहेगा ड्रेस कोड

शर्ट में जेब तो पटवारी परीक्षा से बाहर, ये रहेगा ड्रेस कोड


पिछले दिनों कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल के मामले सामने आने के बाद राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। नकल और पेपर आउट होने से रोकने में असफल रह रहे प्रशासन ने अभ्यर्थियों पर सख्ती शुरू कर दी हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थी ऐसी शर्ट नहीं पहन सकेंगे, जिसमें जेब हो। साथ ही ऐसे गर्म कपड़े स्वेटर-जर्सी भी नहीं पहन सकेंगे, जिनमें जेब लगी हो।

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में पटवारी भर्ती परीक्षा 13 फरवरी को प्रदेश भर में दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। बोर्ड ने यह स्ष्पट कर दिया है कि अभ्यर्थियों को सादे कपड़े पहन कर ही आना होगा। सूट, टाई, मफलर, जैकेट, कोट, ब्लेजर, जरकिन, शॉल आदि पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

साथ ही ऐसे कपडे पहन कर आने होंगे, जिसमें बटन न लगे हों। ऐसे कपड़े पहन कर आने वाले परीक्षाथियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश देने से रोक लिया जाएगा, जिनके कपडे देखकर ऐसा लगेगा कि इनमें कुछ आपत्तिजनक साम्रगी छुपाए जाने की आशंका हो। साथ ही शर्ट में किसी भी तरह का बैज और बड़े बटन वाले कपड़े भी नहीं पहन कर प्रवेश नहीं करने दिए जाएगा। महिलाएं भी अपने सिर में साधारण रबड़ बैंड और हेयर पिन लगाकर ही आएं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने से पहले परीक्षार्थी को जूते-मोजे खोलकर और स्कार्फ हटाकर भी तलाशी देनी होगी।

जयपुर।पत्नी के हत्यारे को मिली उम्र कैद की सजा



जयपुर।पत्नी के हत्यारे को मिली उम्र कैद की सजा



नशे में पत्नी को जलाकर मारने के प्रकरण में एडीजे-5 ने मंगलवार को आरोपित को उम्रकैद की सजा सुनाई।

अभियोजन पक्ष के अनुसार 25 अप्रेल 2014 को गंभीर रूप से झुलसी बगराना निवासी हनीफा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

प्रकरण की जांच में सामने आया कि नशे में धुत पति नूर इस्लाम ने पत्नी से झगड़े के बाद उस पर जलता हुआ लैंप फेंक दिया था। इससे हनीफा गंभीर रूप से झुलस गई थी।

यायिक कर्मचारी आज से आंदोलन पर

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार से शेट्टी आयोग की सिफारिशें लागू न किए जाने पर बुधवार से आंदोलन पर जाने का फैसला किया है।

संगठन के प्रवक्ता योगेश महर्षि, महामंत्री बद्रीलाल चौधरी ने बताया कि बुधवार को कलेक्ट्रेट सर्किल से लेकर शहीद स्मारक तक रैली निकाली जाएगी। फिर वापस यहां कलेक्ट्रेट सर्किल पर धरना दिया जाएगा। उच्च न्यायालय ने 9 फरवरी तक सिफारिशें लागू कराने का आश्वासन दिया था।