बुधवार, 30 सितंबर 2015

नई दिल्ली।त्यौहारों के मौसम में दिल्ली और राजस्थान में आतंकी हमला कर सकता है 'आईएस' , खुफिया रिपोर्ट



नई दिल्ली।त्यौहारों के मौसम में दिल्ली और राजस्थान में आतंकी हमला कर सकता है 'आईएस' , खुफिया रिपोर्ट


कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट 'आईएस' त्यौहारों के मौसम में दिल्ली और राजस्थान में आतंकी हमला करने की फिराक में है। ये चौंकाने वाला खुलासा खुफिया एजेंसियों ने किया है। एजेंसियोंं ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने अंदेशा जताया है कि दिल्ली में आतंकी हमला मुजाहिदीन तरीके से किया जा सकता है और संभवत इसमें एक आतंकी शामिल हो सकता है। हालांकि खुफिया एजेंसियों ने 2-3 आतंकियों के द्वारा मिलकर किसी वारदात को अंजाम दिए जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया है।

बताया जाता है कि 'आईएस' और अंसर उल तवाहिद फी बिला अल हिंद(एयूटी) के आपस में हाथ मिला लेेने के बाद दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा और बढ़ गया है।

बीते साल सितंबर माह में 'एयूटीÓ ने 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी थी। उसने सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक संदेश में बाटला हाउस कांड में मारे गए आतंकियों को शहीद जेहादियों का दर्जा दिया था।

अहमदाबाद।आज दिल्ली में नई पार्टी की घोषणा करेंगे हार्दिक!



अहमदाबाद।आज दिल्ली में नई पार्टी की घोषणा करेंगे हार्दिक!


राज्य में पाटीदार समुदाय को ओबीसी के तहत आरक्षण दिए जाने को लेकर पिछले कुछ महीनों से जारी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल बुधवार को नई दिल्ली में नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। पार्टी का नाम पटेल नव निर्माण सेना (पीएनएनएस) होगा।

इस अवसर पर नए राजनीतिक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक पार्टी अध्यक्ष हार्दिक के नेतृत्व में आयोजित होगी। दिल्ली में हार्दिक के सहयोगी अखिलेश कटियार पार्टी के महासचिव होंगे।

कटियार इससे पहले उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से जुड़े थे। झारखंड से अहमदाबाद लौटेते समय सोमवार को हार्दिक कुछ समय के लिए दिल्ली ठहरे थे।

भादरा.विवाहिता को जलाया

भादरा.विवाहिता को जलाया

भादरा. गांव छानी बड़ी में विवाहिता को तेल छिड़कर जलाने का मामला प्रकाश में आया है। उसे सोमवार को गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां से स्थिति गंभीर होने पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार छानी बड़ी निवासी प्रियंका ने भिरानी पुलिस को बयान दिया कि रविवार रात उसका पति मिठू सिंह वाल्मीकि शराब पीकर घर आया। नशे में झगड़ा किया और उसके बाद तेल छिड़क कर जला दिया। उसने सास कृष्णा व पति पर दहेज प्रताडऩा का आरोप भी लगााया है। विवाहिता के जलने की सूचना मिलने पर ऐलनाबाद से आए पीहर पक्ष के लोगों ने उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। पुलिस ने विवाहिता के पति व सास के खिलाफ धारा 307 व 498 में मामला दर्ज कर

जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए पकड़वा दी अपनी ही गैंग

राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए पकड़वा दी अपनी ही गैंग

श्रीगंगानगर . लग्जरी गाडि़यां चोरी कर बेचने की अंतराज्यीय गैंग चलाने के मामले में राजस्थान पुलिस के मोस्ट वांटेड आरोपी विक्रम बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से हाथ मिलाकर अपनी ही गैंग को पकड़ा दिया। पंजाब पुलिस ने साफ तौर पर स्वीकार किया है कि विक्रम उनका मुखबिर है और उसी की सूचना पर वाहन चोर गिरोह को पकड़ा गया है।

पंजाब के गुमजाल निवासी विक्रम बिश्नोई पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई को राजस्थान पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने का भय सता रहा था। उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए श्रीगंगानगर कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी, जो खारिज हो गई थी। उसके बाद उसने हाईकोर्ट से राहत मांगते हुए अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी, लेकिन वहां भी याचिका खारिज कर दी गई। ऐसे में विक्रम की गिरफ्तारी तय थी। श्रीगंगानगर की कोतवाली पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए चार बार दबिश भी दी और दो बार पेश होने के लिए नोटिस भी जारी किया। लेकिन विक्रम के भाई निर्मल बिश्नोई ने जांच अधिकारी पर ही मामले में झूठा फंसाने के आरोप लगाते हुए 15 अगस्त को आईजी बीकानेर को शिकायत की। आईजी के निर्देश पर इस प्रकरण की फाइल एसपी ने सीओ सिटी को सौंप दी। राजस्थान पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी थी। इसी बीच, विक्रम ने पंजाब पुलिस से सांठगांठ कर ली और पंजाब पुलिस का मुखबिर बन बैठा। पंजाब पुलिस ने विक्रम से मिल कर पांच आरोपी पकड़े और 68 वाहनों की

बरामदगी दिखाई।

यार हुआ गद्दार

आरोपी विक्रम ने खुद को बचाने के लिए अपनी ही मित्र मंडली को पंजाब पुलिस की झोली में डाल दिया। पंद्रह जेड निवासी ताराचंद स्वामी, मिनी मायापुरी निवासी मिस्त्री सुखवीरसिंह उर्फ सोनी, साधुवाली निवासी अमित कुमार कुम्हार, बापूनगर निवासी महेदं्रकुमर और सुखचैन निवासी विजयपाल उर्फ रामदास विक्रम बिश्नोई की वाहन चोर गैंग के सदस्य थे। इसके बावजूद उसने खुद को बचाने के लिए इन सब को पंजाब पुलिस के हाथों पकड़वा दिया।

चुराई मिलकर, फंसाया साथियों को

पंजाब पुलिस से हुई डील के बाद आरोपी विक्रम ने अपनी गैंग के सदस्यों को पहले पकड़वाया। इसके बाद इन पांचों गैंग सदस्यों के यहां से चोरी गए 68 वाहन बरामद करने दिखाए गए। बाकायदा पंजाब पुलिस ने अपनी बरामदगी रपट में बताया है कि उसने किस-किस व्यक्ति से कितने वाहन बरामद किए। पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर यकीन किया जाए तो ताराचंद स्वामी के घर 15 जेड से 15 वाहन बरामद किए गए। अर्थात पंजाब पुलिस दस-पन्द्रह बार गांव आई और तलाशी ली या फिर एक साथ सभी वाहन बरामद किए। इतनी बड़ी संख्या में वाहन बरामद करते वक्त गांव में किसी को भनक तक नहीं लगी।

इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई मिनीमायापुरी में मिस्त्री सुखवीरसिंह उर्फ सोनी के गैराज पर हुई। यहां से 12 वाहन चोरी के बरामद करने दिखाए गए। तीसरी कार्रवाई साधुवाली निवासी अमित कुमार कुम्हार के यहां की गई। उसके साधुवाली स्थित खेत में किन्नू के बाग से 17 वाहन बरामद करने दिखाए गए। चौथी कार्रवाई जिला अस्पताल के पीछे बापूनगर में की गई। यहां महेंद्रकुमार के घर से 12 वाहन बरामद करने दिखाए गए। पांचवी कार्रवाई सुखचैन गांव में की गई। यहां से विजयपाल के खेत से चोरी के 12 वाहन बरामद करना दिखाया गया। हकीकत में पंजाब पुलिस ने राजस्थान के उक्त स्थानों से एक भी वाहन बरामद नहीं किया। यदि इतने वाहन बरामद होते तो संबंधित क्षेत्रों एवं गांवों में पंजाब पुलिस को आमद को लोगों ने देखा होता अथवा राजस्थान पुलिस की भी मदद

ली गई होती।

आईजी बोले वह हमारा गुप्तचर

पंजाब पुलिस की ओर से 21 सितंबर को फाजिल्का में हुई पत्रकार वार्ता में बठिंडा जोन के आईजी बीके बावा ने साफ किया था कि विक्रम बिश्नोई पंजाब पुलिस का मुखबिर है। उसी की सूचना पर इतने बड़े गैंग को पकड़ा जा सका। इसी कारण उसे इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया। पूरे प्रकरण में विक्रम का कहीं नाम नहीं आने पर उसकी भूमिका पर पत्रकारों ने सवाल किए थे।

जांच हो तो झूठ से उठे पर्दा

पंजाब पुलिस के इस कारनामें की जांच हो तो सारी सच्चाई सामने आ जाए। इतने वाहनों को बरामद कर पंजाब ले जाने के लिए जाहिर है, बड़े स्तर पर पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर आए होंगे। उनके नाम और उनके मोबाइल की उस तारीख की कॉल डिटेल और मोबाइल लॉकेशन की जांच की जा सकती है। दूसरा जिन स्थानों से पंजाब पुलिस ने इतनी बड़ी संख्या से वाहन बरामदगी दिखाई उसका भौतिक सत्यापन कराकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा सकती है। तीसरा सवाल उठता है कि इतने वाहनों की बरामदगी में क्या पंजाब पुलिस को एक बार भी राजस्थान पुलिस की आवश्यकता नहीं पड़ी।

हमारे पास कोई जानकारी नहीं

पंजाब पुलिस ने मिनी मायापुरी में कब दबिश दी और कितनी गाडि़यां यहां से बरामद की। इसकी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। पंजाब पुलिस ने इस बरामदगी के दौरान हमसे संपर्क नहीं किया।

अवधेश सांंधू

थाना प्रभारी पुरानी आबादी।

पंजाब पुलिस ने नहीं किया सहयोग

पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हमारी टीम दो बार उनके पास गई। दोनों बार ही पंजाब पुलिस ने सहयोग नहीं किया और गिरफ़्तार आरोपियों से मिलवाया तक नहीं। हमने इसकी रिपोर्ट आईजी कार्यालय को भेज दी है।

राहुल कोटोकी

पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर

अजमेर।तुरन्त भर लें एग्जाम फॉर्म, फिर मौका नहीं देगा राजस्थान बार्ड



अजमेर।तुरन्त भर लें एग्जाम फॉर्म, फिर मौका नहीं देगा राजस्थान बार्ड


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने इस वर्ष पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं शुल्क जमा करवाकर अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने का अवसर दिया है। इसके तहत विद्यार्थी सामान्य और अतिरिक्त परीक्षा शुल्क जमाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि पूरक परीक्षा-2015 में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं शुल्क जमाकर अनुपस्थित रहे विद्यार्थी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। विद्यार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क से 8 अक्टूबर और एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।

बैंक में शुल्क जमा कराने की तिथि क्रमश : 12 और 19 अक्टूबर होगी। यह व्यवस्था केवल उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं शुल्क जमाकर अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों के लिए होगी। इसमें अन्य विद्यार्थी आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे।

श्रीगंगानगर.पत्नी ने कहा, ससुराल से दिलाओ मेरा पति

श्रीगंगानगर.पत्नी ने कहा, ससुराल से दिलाओ मेरा पति 

श्रीगंगानगर. प्रेमनगर में ससुराल में बैठी महिला ने एक तरफ पति और सास-ससुर पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवा रखा है वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को पति को अगवा करने के आरोप लगा दिए हैं।

एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उसके पति का सास ससुर ने अपहरण कर कहीं छुपा रखा है। उसे पति से मिलवाया जाए। पुष्पा वर्मा और उसके कई समर्थक मंगलवार सुबह एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी को दिए परिवाद में बताया गया कि उसका पति विक्रम माहर चार दिन से गायब है। उसे संदेह है कि उसे ससुर पूर्णचंद और सास मायादेवी ने कहीं छुपा रखा है। उसके ससुर ने कुछ दिन पहले धमकी दी थी कि उसके बेटे विक्रम को कुछ हुआ तो पीडि़ता के पिता और भाईजिम्मेदार होंगे।

पीडि़ता ने संदेह जताया कि आरोपी सास और ससुर ने उसके पति को कहीं छुपा रखा है और उसके अपहरण और एेसे ही गंभीर प्रकृति के आरोप में उसके पीहर के लोगों को मुकदमा दर्ज कर फंसाया जा सकता है। उसने मांग की कि उसके पति को पुलिस बरामद करे, जिससे सभी आशंकाओं का समाधान हो। हालांकि इससे पहले पुष्पा ने रविवार दोपहर महिला थाना में पति, सास और ससुर पर दहेज प्रताडऩा के आरोप में मामला

दर्ज कराया था।

जयपुर: 9 माह के बच्चे के पेट से निकाली पथरी, अस्पताल का विश्व रिकॉर्ड तोडऩे का दावा



जयपुर: 9 माह के बच्चे के पेट से निकाली पथरी, अस्पताल का विश्व रिकॉर्ड तोडऩे का दावा
एसएमएस मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जेके लोन अस्पताल के डॉक्टरों ने कॉलेज से ही संबंद्ध दूसरे अस्पताल एसएमएस का विश्व रिकॉर्ड तोडऩे की तैयारी कर ली है।

अस्पताल में दुनिया के सबसे कम उम्र के बच्चे के गाल ब्लेडर से कई सारे स्टोन (पथरी) निकालने का दावा किया गया है। लेप्रोस्कोपिक तकनीक से किए गए ऑपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ है और उसे जल्द ही छुट्टी दिए जाने की तैयारी है। हाल ही एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने दो साल के बच्चे से इस बीमारी को दूर किया था।

एसएमएस के डॉक्टरों ने पाकिस्तान के डॉक्टरों का रिकॉर्ड तोड़ा था। ऑपरेशन करने वाले जेके लोन के डॉ.अरविन्द शुक्ला ने बताया कि करौली निवासी शिशु 6-7 महीने की उम्र में ही उनके पास आ गया था।

वह काफी रोता था। उसे 22 सितंबर को भर्ती किया गया। सोनोग्राफी जांच में उसके गाल ब्लेडर में कई सारे स्टोन होने की जानकारी मिली।

इस पर उसका लेप्रोस्कोपिक तकनीक से ऑपरेशन किया गया। शुक्ला ने बताया कि इतने छोटे बच्चे में लेप्रोस्कोपिक तकनीक से ऑपरेशन करना जटिल था, क्योंकि ऑपरेशन में काम लिए जाने वाले उपकरण बड़े होते हैं और बच्चे का पेट काफी छोटा होता है।

ऑपरेशन में उसके पित्ताशय की थैली को निकाला गया। डॉ.शुक्ला ने बताया कि यह ऑपरेशन गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में भेजा जाएगा। ऑपरेशन में डॉ.राम डागा, डॉ.प्रमिला, डॉ.अतुल मीणा व डॉ.नीलम डोगरा का भी सहयोग रहा।

जोधपुर 1 अक्टूबर से 9 बजे खुलेंगे अस्पताल

जोधपुर 1 अक्टूबर से 9 बजे खुलेंगे अस्पताल

मौसम में बदलाव के साथ डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों का समय भी गुरुवार से बदल जाएगा। महात्मा गांधी, कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय, मथुरादास माथुर अस्पताल और उम्मेद अस्पताल का आउटडोर एक अक्टूबर से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा। अभी तक यहां सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी चल रही है।

इसके अलावा जिला अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल, डिस्पेंसरी और स्वास्थ्य केन्द्रों का समय भी सुबह आठ बजे की बजाय नौ बजे हो जाएगा। इनकी पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और दूसरी पारी शाम 4 से 6 बजे तक संचालित होगी। रविवार व अवकाश के दिन ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 11 बजे तक संचालित होगी।

मुंबई।2006 के मुंबई लोकल ट्रेन सीरियल ब्लास्ट के दोषियों पर कोर्ट का फैसला आज



मुंबई।2006 के मुंबई लोकल ट्रेन सीरियल ब्लास्ट के दोषियों पर कोर्ट का फैसला आज
मुंबई में 2006 में हुए लोकल ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट केस के मामले में करीब नौ साल बाद बुधवार को विशेष अदालत12 दोषियों को सजा सुना सकती है। सीरियल ब्लास्ट में 188 लोग मारे गए थे तथा 829 लोग घायल हुए थे।

विशेष न्यायाधीश यतिन डी शिंदे ने पिछले सप्ताह सजा पर दलीलों को लेकर सुनवाई पूरी की थी। तब अभियोजन पक्ष ने 12 में से आठ दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की थी।

विशेष मकोका अदालत ने 23 सितंबर को मामले में सजा पर अपना आदेश 30 सितंबर के लिए सुरक्षित रखा था।

इससे पहले 13 सितंबर 2015 को कोर्ट ने 13 में से 12 आरोपियों को दोषी करार दिया था और एक आरोपी को बरी कर दिया था। इन सभी पर आरोप था कि कि ये प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य रहे हैं।

कोर्ट ने आरोपियों को विस्फोटक अधिनियम, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से रोकथाम अधिनियम और भारतीय रेलवे अधिनियम के तहत दोषी पाया है।इसके अलावा कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को मकोका की धारा-3(1) (आई) के तहत भी दोषी पाया जिसमें मौत की सजा सुनाई जा सकती है।

इन्हें पाया दोषी

कोर्ट ने जिन 12 आरोपियों को दोषी पाया है, उनमें कमाल अहमद अंसारी, तनवीर अहमद अंसारी, मोहम्मद फैसल शेख, एहतेशाम सिद्दीकी, मोहम्मद माजिद शफी, शेख आलम शेख, मोहम्मद साजिद अंसारी को दोषी पाया है।