अजमेर।तुरन्त भर लें एग्जाम फॉर्म, फिर मौका नहीं देगा राजस्थान बार्ड
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने इस वर्ष पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं शुल्क जमा करवाकर अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने का अवसर दिया है। इसके तहत विद्यार्थी सामान्य और अतिरिक्त परीक्षा शुल्क जमाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि पूरक परीक्षा-2015 में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं शुल्क जमाकर अनुपस्थित रहे विद्यार्थी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। विद्यार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क से 8 अक्टूबर और एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।
बैंक में शुल्क जमा कराने की तिथि क्रमश : 12 और 19 अक्टूबर होगी। यह व्यवस्था केवल उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं शुल्क जमाकर अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों के लिए होगी। इसमें अन्य विद्यार्थी आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें