अहमदाबाद।आज दिल्ली में नई पार्टी की घोषणा करेंगे हार्दिक!
राज्य में पाटीदार समुदाय को ओबीसी के तहत आरक्षण दिए जाने को लेकर पिछले कुछ महीनों से जारी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल बुधवार को नई दिल्ली में नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। पार्टी का नाम पटेल नव निर्माण सेना (पीएनएनएस) होगा।
इस अवसर पर नए राजनीतिक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक पार्टी अध्यक्ष हार्दिक के नेतृत्व में आयोजित होगी। दिल्ली में हार्दिक के सहयोगी अखिलेश कटियार पार्टी के महासचिव होंगे।
कटियार इससे पहले उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से जुड़े थे। झारखंड से अहमदाबाद लौटेते समय सोमवार को हार्दिक कुछ समय के लिए दिल्ली ठहरे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें