श्रीगंगानगर.पत्नी ने कहा, ससुराल से दिलाओ मेरा पति
श्रीगंगानगर. प्रेमनगर में ससुराल में बैठी महिला ने एक तरफ पति और सास-ससुर पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवा रखा है वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को पति को अगवा करने के आरोप लगा दिए हैं।
एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उसके पति का सास ससुर ने अपहरण कर कहीं छुपा रखा है। उसे पति से मिलवाया जाए। पुष्पा वर्मा और उसके कई समर्थक मंगलवार सुबह एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी को दिए परिवाद में बताया गया कि उसका पति विक्रम माहर चार दिन से गायब है। उसे संदेह है कि उसे ससुर पूर्णचंद और सास मायादेवी ने कहीं छुपा रखा है। उसके ससुर ने कुछ दिन पहले धमकी दी थी कि उसके बेटे विक्रम को कुछ हुआ तो पीडि़ता के पिता और भाईजिम्मेदार होंगे।
पीडि़ता ने संदेह जताया कि आरोपी सास और ससुर ने उसके पति को कहीं छुपा रखा है और उसके अपहरण और एेसे ही गंभीर प्रकृति के आरोप में उसके पीहर के लोगों को मुकदमा दर्ज कर फंसाया जा सकता है। उसने मांग की कि उसके पति को पुलिस बरामद करे, जिससे सभी आशंकाओं का समाधान हो। हालांकि इससे पहले पुष्पा ने रविवार दोपहर महिला थाना में पति, सास और ससुर पर दहेज प्रताडऩा के आरोप में मामला
दर्ज कराया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें