बुधवार, 30 सितंबर 2015

नई दिल्ली।त्यौहारों के मौसम में दिल्ली और राजस्थान में आतंकी हमला कर सकता है 'आईएस' , खुफिया रिपोर्ट



नई दिल्ली।त्यौहारों के मौसम में दिल्ली और राजस्थान में आतंकी हमला कर सकता है 'आईएस' , खुफिया रिपोर्ट


कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट 'आईएस' त्यौहारों के मौसम में दिल्ली और राजस्थान में आतंकी हमला करने की फिराक में है। ये चौंकाने वाला खुलासा खुफिया एजेंसियों ने किया है। एजेंसियोंं ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने अंदेशा जताया है कि दिल्ली में आतंकी हमला मुजाहिदीन तरीके से किया जा सकता है और संभवत इसमें एक आतंकी शामिल हो सकता है। हालांकि खुफिया एजेंसियों ने 2-3 आतंकियों के द्वारा मिलकर किसी वारदात को अंजाम दिए जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया है।

बताया जाता है कि 'आईएस' और अंसर उल तवाहिद फी बिला अल हिंद(एयूटी) के आपस में हाथ मिला लेेने के बाद दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा और बढ़ गया है।

बीते साल सितंबर माह में 'एयूटीÓ ने 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी थी। उसने सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक संदेश में बाटला हाउस कांड में मारे गए आतंकियों को शहीद जेहादियों का दर्जा दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें