बुधवार, 9 सितंबर 2015

जैसलमेर समाचार डायरी आज की सरकारी खबरें

जैसलमेर समाचार डायरी आज की सरकारी खबरें 

जिला स्तरीय बैंकर्स समिति में विविध पहलूओं पर विस्तार से समीक्षा

बैठक में उपस्थित नही हुए बैंकर्स को नोटिस जारी करें, नियंत्रक को लिखें


जैसलमेर, 09 सितंबर/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने वर्ष 2015-16 के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और पाया कि उसमें धीमी प्रगति हुई है। उन्होंने इस संबंध में सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गरीबों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं में ऋण स्वीकृत एवं ऋण वितरण की कार्यवाहीं में धीमी प्रगति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कडे निर्देश दिए कि बैंकर्स ऋण आवेदन पत्र प्राप्त होने के 15 दिवस में उसमे स्वीकृति की कार्यवाहीं करावें एवं इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते।

तीन दिवस में खोले भामाषाह के खाते

जिला कलक्टर ने बैंक शाखा प्रबंधको को निर्देष दिए कि जिले में चलाए गए भामाषाह योजना षिविरों के दौरान महिला मुखियाओं के बैंक में खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र भरवाए गए लेकिन संबंधित बैंक द्वारा अभी भी कई महिलाओं के खाते खुले नहीं या खाते खोले है तो खाता नंबर आवंटित नहीं किए है इसलिए राज्य सरकार इसको गंभीरता से ले रही है। बैंकर्स इसमे लीड बैंक अधिकारी से सूची प्राप्त करके शनिवार तक किसी भी सूरत में खाते खोलकर उनको खाता नंबर आबंटित करें। उन्होंने कहा कि भामाषाह योजना को आधार से सिडिंग किया जा रहा है इसलिए इस योजना में सभी को खाता नंबर आबंटित करवाकर संबंधित को सूचित करावें। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन आवेदन पत्रो में उनको सही जानकारी नही मिल रही है तो संबंधित नगरीय निकाय के अधिकारी एवं विकास अधिकारी को सूची उपलब्ध करवा दें ताकि वे भी उसमें उन्हें सहयोग कर सकें।

एक माह में ऋण वितरण की कार्यवाहीं करें

जिला कलक्टर शर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामीण पोप, शहरी पोप योजना, एसटी पोप योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, पीएमईजीपी योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार ऋण वितरण योजना, नवजीवन योजना, एम पाॅवर्स की गतिविधियों की वर्ष 2015-16 की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की एवं बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गरीबो के उत्थान के लिए इन संचालित योजनाओं में सकारात्मक भाव रखते हुए ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण में किसी प्रकार की देरी नही करें। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिए कि वे भी इसकी नियमित रूप से प्रतिमाह माॅनिटरिंग करें एवं जहां भी कहीं कमी पाई जावें तो संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स के साथ बैठकर उसका निराकरण करावें। बैठक में आरबीआई के एलडीओं पी.सी. चैधरी, नाबार्ड के डिप्टी महाप्रबंधक माणकचंद रेगर, लीड बैंक अधिकारी आर.के. भवरायत, प्रबंधक एससीडीसी हिम्मतसिंह कविया के साथ ही अन्य बैंकर्स अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

अनुपस्थित बैंक अधिकारियों को नोटिस जारी करें

जिला कलक्टर शर्मा ने विशेष रूप से जिला स्तरीय बैठक में जो बैंकर्स एवं अधिकारी अनुपस्थित रहे है उनको कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ ही उनके नियंत्रक एवं उच्च अधिकारियों को शासकीय पत्र लिखाने के कडे निर्देश दिए। उन्होंने जिन बैंको का ऋण साख जमा अनुपात कम रहा है एवं वार्षिक साख योजना में ऋण अनुपात कम रहा है उनको भी निर्देष दिए कि वे अधिक से अधिक ऋण वितरण की कार्यवाहीं करावें। उन्होंने निर्देष दिए कि जिन बैंको द्वारा अभी तक बीसी नियुक्त नहीं किए है वे शीघ्र ही इनकी नियुक्ति करावें।

आरसेटी प्रषिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के लिए बैंक से ऋण दिलावें

जिला कलक्टर ने आरसेटी द्वारा संचालित स्वरोजगार प्रषिक्षण की विस्तार से जानकारी ली एवं उनके द्वारा अभी तक कम से कम लोगों के ऋण आवेदन पत्र तैयार करने को गंभीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि जिन 220 बेरोजगारों ने स्वरोजगार के लिए प्रषिक्षण प्राप्त किया है उनको शत प्रतिषत ऋण दिलवाने की कार्यवाहीं करें तभी इस प्रषिक्षण की उपादेयता सिद्व होगी। उन्होंने इस कार्य में गति लाने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि 29 सितंबर को जो लीड बैंक द्वारा वितीय मेला लगाया जा रहा है जिसमें कुटीर एवं लघु कुटीर उद्योगों को ऋण उपलब्ध कराया जाना है इस संबंध में उन्होंने बैंकर्स को निर्देष दिए कि वे अभी से ही ऐसे व्यक्तियों के ऋण आवेदन पत्र तैयार करने की पूरी कार्यवाहीं करवा दें ताकि उस मेले के दौरान उनको ऋण स्वीकृत किया जा सकें।

बकरीपालन योजना में अधिकाधिक ऋण वितरण की कार्यवाहीं करें

नाबार्ड के डीडीएम रेगर ने बताया कि नाबार्ड द्वारा वर्ष 2016-17 का प्लान बनाया जा रहा है जिसमें कृषि टर्म लोन, होर्टीकल्चर, डेयरी को विषेष महत्व दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने बैंक अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस प्रकार के ऋण आवेदन पत्र अभी से ही तैयार करवाना शुरू करवावें। इसके साथ ही उन्होंने बकरीपालन योजना जिसमें 90 हजार रूपये का ऋण बैंको द्वारा दिया जा रहा है जिसमें 15 प्रतिषत लाभार्थी को देने पडते है एवं 85 प्रतिषत बैंक ऋण उपलब्ध करा सकता है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने एम पावर के प्रतिनिधि एवं आरसेटी को निर्देष दिए कि वे इसमे अधिक से अधिक ऋण आवेदन पत्र भरवाकर बैंको से स्वीकृत करवावें। उन्होंने इसके लिए बैंकर्स को 10-10 के लक्ष्य देने के भी निर्देष दिए।

रोडा एक्ट वसूली प्राथमिकता से कराई जाएगी

जिला कलक्टर ने रोडा एक्ट की बकाया वसूली के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस वसूली के संबंध में उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को उनकी ओर से शासकीय पत्र लिखावें। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि इन अधिकारियों को निर्देश देकर रोडा एक्ट में प्रभावी वसूली करवाई जावेगी। उन्होंने मुख्मंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत भी प्रस्तुत किए गए ऋण आवेदन पत्रों में प्राथमिकता के साथ ऋण वितरण की कार्यवाहीं कराने के निर्देश दिए।

सभी किसानों को किसान कार्ड जारी करें

उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे राजस्व विभाग से जिले में कुल कितने किसान है उसकी सूची प्राप्त करें एवं उसमें से कितने किसानो को किसान कार्ड जारी हो गए है उसकी सही सूचना प्राप्त करके प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी किसान किसान कार्ड से वंचित नही रहे, यह सुनिश्चित कर लें।

ऋण वितरण में ढिलाई न करें

आरबीआई के एलडीओ चैधरी ने भी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण स्वीकृति एवं वितरण में किसी प्रकार की देरी नहीं करें। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के निर्देषों के अनुसार ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के 15 दिवस में ऋण स्वीकृति की कार्यवाहीं करवाना अनिवार्य है। इसलिए वे इस नियम का पूरा ध्यान रखें। साथ ही यदि वे विषेष कारण से आवेदन पत्र निरस्त करते है तो संबंधित विभागीय अधिकारी को तत्काल ही सूचना प्रदान करें। उन्होंने रूपी कार्ड की भी विस्तार से जानकारी दी एवं इसका भी वितरण कराने के निर्देष दिए।

दी जानकारी

लीड बैंक अधिकारी आर.के. भवरायत ने बैठक में वितीय वर्ष 2015-16 की वार्षिक साख योजना के साथ ही ऋण जमा अनुपात, प्राथमिक प्राप्त क्षेत्रों में ऋण वितरण के साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण की कार्यवाहीं की प्रगति से अवगत कराया। सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना ने भामाषाह योजना में बैंकवार कितने महिलाओं के खाते नहीं खुले उसकी पूरी जानकारी प्रदान की।

---000---

रामदेवरा मेला - 2015

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामदेवरा में 24 घण्टे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध


जैसलमेर, 09 सितंबर/ चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा रामदेवरा मेला 2015 के अवसर पर आने वाले जातरूओ को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रामदेवरा पर 24 धंटे पर्याप्त चिकित्सा एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। डाॅ. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में पीएचसी रामदेवरा में 4 चिकित्सकों व कार्यरत नर्सिंग स्टाॅफ द्वारा क्रमबद्ध रूप से ओपीडी में मरीजो का उपचार कर सेवाएॅ प्रदान की जा रही है। वर्तमान में रामदेवरा में दो आपातकालीन 108 एम्बुलेंन्सों व एक 104 जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंन्स भी संचालित की जा रही है।

उन्होने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामदेवरा में पर्याप्त मात्रा में दवाईयाॅ व उपचार के लिए आवष्यक सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है। रामदेवरा मेला क्षैत्र में मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए डीडीटी का स्प्रै करवाया गया है तथा जल शुद्धीकरण के लिए भी आवष्यक कार्यवाही की गई है।

डाॅ. नायक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण में भी चिकित्सा विभाग द्वारा रामदेवरा मेले में आने वाले जातरूओं को 24 धंटे पर्याप्त चिकित्सा एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। पोकरण में भी तीन आपातकालीन 108 एम्बुलेंन्सों का संचालन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोकरण में वर्तमान में 2 चिकित्सक मेडिसन, 2 स्त्री रोग विषेषज्ञ व 1 षिषु रोग विषेषज्ञ द्वारा सेवाए प्रदान की जा रही है।

---000---

जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक स्थगित

जैसलमेर, 09 सितंबर/ जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक जो 14 सितंबर को रखी गई थी जिसको अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी तिथि निर्धारित होने पर अलग से बैठक की सूचना जारी कर दी जाएगी।

उजळो जैसाणो कार्यक्रम के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जैसलमेर, 09 सितंबर/ जिले को खुले शौच से मुक्त करने के लिए जिला प्रषासन की पहल पर 3 सितंबर से प्रारंभ किए गए ‘‘उजळो जैसाणो’’ कार्यक्रम के सफल संचालन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे परिवारों में से शौचालय विहिन परिवारों के लिए शौचालय निर्माण तथा उपयोग सुनिष्चित करने के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है।

जिला कलक्टर शर्मा ने एक आदेष जारी कर ग्राम पंचायत छत्रैल के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगाराम विष्नोई को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नंबर 9414531542 है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत डाबला के लिए के.सी. मीणा अधिषाषी अभियंता जलदाय को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9414441297 है। ग्राम पंचायत बासनपीर जूनी के लिए रणजीत सिंह सर्वा सहायक निदेषक कृषि विस्तार को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9413074383 है। ग्राम पंचायत काठोरी के लिए जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रतापंिसंह कस्वा को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9571892785 है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत भू के लिए डाॅ. बृजलाल मीना को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नंबर 9414805833 है। ग्राम पंचायत देवा के लिए उम्मेदसिंह राव अधीक्षण अभियंता आईडब्ल्यूएमपी को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9414201389 है। ग्राम पंचायत सोनू के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति सम लादूराम विष्नोई को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9414425388 है। ग्राम पंचायत कनोई के लिए उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9414773880 है। ग्राम पंचायत खेतोलाई के लिए राजकुमार विष्नोई जिला साक्षरता अधिकारी को लगाया है जिनके मोबाईल नंबर 9414425404 है। ग्राम पंचायत झाबरा के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा टीकमाराम चैधरी को लगाया गया है जिनके मोबाईल नंबर 9680550777 है।

जिला कलक्टर के आदेषानुसार यह सभी प्रभारी अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करवाने के लिए समस्त गतिविधियां संपादित करवाएंगे एवं उसकी माॅनिटरिंग करेंगे तथा प्रगति से उनको अवगत भी कराएंगे।

ग्राम सभाओं का कार्यक्रम निर्धारित

जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिन दस पंचायतो पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है उन पंचायतो के लिए ग्राम सभाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेष के अनुसार ग्राम पंचायत डाबला में 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे ग्राम सभा का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत छत्रैल में 14 सितंबर को, ग्राम पंचायत सोनू में 16 सितंबर को, ग्राम पंचायत कनोई में 17 सितंबर को, ग्राम पंचायत भू में 21 सितंबर को, ग्राम पंचायत काठोडी में 22 सितंबर को, ग्राम पंचायत देवा में 24 सितंबर को, ग्राम पंचायत खेतोलाई में 28 सितंबर को, ग्राम पंचायत झाबरा में 29 सितंबर को तथा ग्राम पंचायत बासनपीर जूनी में 30 सितंबर को ग्राम सभाओं का आयोजन रखा गया है। आदेष के अनुसार इन पंचायतो के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी इसमें उपस्थित रहेंगे। इन ग्राम सभाओं में षिक्षा, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, रसद, पेयजल एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा स्वच्छता के क्षेत्र में आवष्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

---000---

उजळो जैसाणो कार्यक्रम के लिए महिला एवं बाल विकास ये गतिविधियां करें

जैसलमेर, 09 सितंबर/ जिले में स्वच्छता कार्यक्रम के लिए नवाचार के रूप में प्रारंभ किए गए उजळो जैसाणो कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास को पत्र प्रेषित कर निर्देषित किया है कि वे आंगनबाडी केन्द्रों पर स्वच्छता अभियान से संबंधित गतिविधियों का संचालन करेंगे।

जिला कलक्टर ने उपनिदेषक को जिले में संचालित सभी आंगनबाडी केन्द्र में उपलब्ध स्वच्छता सुविधाएं जैसे शौचालय स्वच्छ एवं उपयोगी हो उसको सुनिष्चित करेंगे इसके साथ ही केन्द्रों पर नियमित रूप से खुले में शौच के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बच्चों में शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करने की प्रवृति विकसित करेंगे। इसके साथ ही आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं, सहायिका, आषा सहयोगिनी को भी निर्देषित करेंगे कि वे ग्राम पंचायत में संपर्क करके महिलाओं को शौचालय निर्माण कराने एवं उसके उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने विषेष रूप से खुले में शौच मुक्त के लिए वर्तमान में चिन्हित की गई ग्राम पंचायतों में इनकी बैठक करवाके स्वच्छता की गतिविधियां संपादित करवाएंगे। गतिविधियों से आए परिणामों से जिला कलक्टर को अवगत कराएंगे।

भामाशाह योजना में कैश-नाॅन कैश लाभ, माइक्रो एटीएम-पाॅस मशीनों से होगी राह आसान

भामाशाह योजना में कैश-नाॅन कैश लाभ,
माइक्रो एटीएम-पाॅस मशीनों से होगी राह आसान



बाड़मेर, 09 सितंबर। ई-मित्रा केन्द्रों पर भामाशाह कार्डधारक प्रतिदिन अधिकतम दो हजार रूपए तक नकद निकासी या यूटिलिटी सेवाओं जैसे पानी-बिजली के बिल भुगतान सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह मौजूदा समय मंे किसी बड़े शाॅपिंग माॅल, आधुनिक रेस्टोरेंट या लग्जरी होटल आदि में डेबिट या क्रेडिट कार्ड’ को स्वाइप करके भुगतान किए जाने वाली प्रक्रिया की तरह होगा।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि भामाशाह योजना के तहत बैकिंग सेवाएं गांव-गांव उपलब्ध करवाने के लिए ई-मित्रा केन्द्रों पर माइक्रो एटीम लगाए जा रहे है। इसके तहत कार्डधारक अपने खाते से पैसे निकालने या फिर खाते में उपलब्ध राशि से ’यूटिलिटी’ (पानी-बिजली बिल) का भुगतान करने की सुविधा ई-मित्रा पर प्राप्त कर सकता है। सरकार ने इसके लिए स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, बैंक आॅफ बड़ौदा तथा पंजाब नेशनल बैंक के साथ करार किया है जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कम से कम एक माइक्रो एटीएम की स्थापना कर बैकिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
ई-मित्रा केन्द्रों पर ’माइक्रो एटीएम’ से बैंकिंग सेवाएंः राज्य भर में ई-मित्रा केन्द्रों पर 12 हजार ’माइक्रो एटीएम’ मशीनें लगाई जा चुकी है जिनमें से लगभग 8000 माइक्रो एटीएम ग्रामीण क्षेत्रों मे लगाये गये हैं। भामाशाह कार्डधारकों को अपने घर के नजदीक नकद निकासी की सुविधा प्रदान करने के लिए ई-मित्रा कियोस्क को बैकिंग प्रतिनिधि (बी.सी.) भी बनवाया गया है। बैंक आॅफ बड़ौदा तथा पंजाब नेशनल बैंक के साथ करार के तहत राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अतिरिक्त रूप से 10-10 हजार माइक्रो एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी। भामाशाह कार्डधारी अपना डेबिट, रुपये कार्ड इन मशीनों पर ’स्वाइप’ कर खाते में उपलब्ध राशि में से निकासी अथवा बिलों का भुगतान कर सकेंगे।
पाॅस मशीनों से मिलेगा राशन (नाॅन कैश लाभ)ः भामाशाह कार्ड धारकों को अपने बायोमेट्रिक (अगुंली की छाप) सत्यापन द्वारा राशन की दुकानों से गेहूं, चीनी व केरोसिन आदि सामग्री पाॅस (पीओएस-प्वाइंट आॅफ सेल) मशीनों के जरिये पारदर्शी तरीके से वितरण की व्यवस्था राज्य के आठ जिलों में आरम्भ की गई हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए 53 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। प्रथम चरण में अजमेर, टोंक, सीकर, झुंझुनूं, धौलपुर, बारां, बूंदी एवं झालावाड़ जिलों में पाॅस मशीनों से उचित मूल्य की दुकानों पर राशन सामग्री के वितरण का परीक्षण चल रहा है। सितंबर माह से इन जिलों में राशन सामग्री के विधिवत् वितरण की शुरूआत होगी। इन आठ जिलों के राशन डीलर्स को पाॅस मशीनों की स्थापना एवं संचालन से सम्बन्धित आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पाॅस मशीनांे से राशन वितरण व्यवस्था द्वितीय चरण में कोटा, अलवर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर व भरतपुर जिलों में लागू होगी। इसके बाद तीसरे चरण में शेष सभी जिलों में भामाशाह योजना के गैर-नकद लाभों का वितरण पाॅस मशीनों से प्रारम्भ होगा।


ऐसे होगा राशन सामग्री का वितरणः राशन की दुकान से गेहूं, केरोसिन व चीनी जैसे नाॅन कैश लाभ भामाशाह कार्ड के माध्यम से प्राप्त करने के लिए कार्डधारक को अपनी पहचान के लिए भामाशाह कार्ड प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद ’बायोमैट्रिक’ पहचान सत्यापित कर परिवार को देय राशन में से मांगी गई सामग्री का वितरण किया जा सकेगा। उपभोक्ता नियमानुसार भुगतान कर सामग्री ले सकेंगे तथा उन्हें इसकी कंप्यूटराइज्ड रसीद मिलेगी। यह पाॅस मशीनें, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग के ’सेन्ट्रलाईज्ड सर्वर’ तथा ’भामाशाह डेटा हब’ से इन्टरनेट द्वारा जुड़ी रहेंगी। इससे लाभार्थी द्वारा ली जाने वाली सामग्री तथा राशन डीलर के पास शेष कोटे की आॅनलाइन माॅनिटरिंग होगी। इस प्रक्रिया से पारदर्शी, सुगम और सरल तरीके से राशन वितरण सुनिश्चित होगा। राशन डीलर्स को ’बायोमैट्रिक’ पहचान लेकर ही पाॅस मशीनों से सामग्री वितरण के लिए पाबंद किया गया हैै। भामाशाह योजना नागरिकों को मिलने वाले सभी सरकारी लाभ पारदर्शी और प्रभावशाली तरीके से देने की योजना है। यदि किसी नागरिक के पास भामाशाह कार्ड नहीं है तो उसको सभी लाभ कार्ड बनाने तक पूर्ववत मिलते रहंेगे।
इस खबर के फोटो है.................
सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण स्वीकृत एवं ऋण वितरण की देरी को बर्दाश्त नही किया जाएगा - जिला कलक्टर
भामाषाह योजना में जिन बैंको ने षिविरों में आवेदन पत्र भरे है उनके तीन दिवस में खाते खोलकर खाता नंबर देने के दिए कडे निर्देष

जालोर डायरी जालोर जिले से सरकारी समाचार आज के

जालोर डायरी जालोर जिले से सरकारी समाचार आज के 

बालिका नीति के क्रियान्वयन के लिए समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 9 सितम्बर - राजस्थान राज्य बालिका नीति के क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए समिति की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मंे विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर भाषण व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए शिक्षा विभाग एवं महिला अधिकारिता विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उन्होनें निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग के महिला शारीरिक शिक्षकों को पुलिस विभाग के माध्यम से महिला आत्म सुरक्षा प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया जायें। प्रशिक्षण प्राप्त महिला शारीरिक शिक्षक अपने क्षेत्रा की बालिकाओं को आत्म सुरक्षा की तकनीके सीखाकर उन्हें सबल बनाने का कार्य करेंगी। चैधरी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिले की सभी 23 सोनोग्राफी मशीनों के ट्रेकर कीे नियमित रूप से जांच करने के लिए पीसीपीएनडीटी समन्वयक शंकर सुथार को कहा गया। सुथार ने बैठक में बताया कि 15 सितम्बर के पश्चात् जिले में स्थापित होने वाली सोनोग्राफी मशीनों पर ट्रेकर के साथ-साथ जीपीएस उपकरण भी लगा होगा जिससे सोनोग्राफी मशीनों पर प्रभावी माॅनिटरिंग की जा सके। चैधरी ने जिले में बाल श्रम के विरूद्ध नियमित कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता बताई।

इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सूर्यप्रकाश शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवडा, श्रम निरीक्षक सुनील सक्सेना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---000--

प्रेरणा योजना के तहत ब्लाॅकों में लक्ष्यों का निर्धारण

जालोर 9 सितम्बर -चिकित्सा विभाग की प्रेरणा योजना के लिए प्रत्येक ब्लाॅक से 10-10 महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया।

जिला स्तरीय बालिका नीति के क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण के लिए गठित समिति की बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रेरणा योजना के लिए जिले के समस्त ब्लाॅकों को 10-10 महिलाओं को लाभान्वित करने का न्यूनतम लक्ष्य दिया गया । मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि प्रेरणा योजनान्तर्गत बीपीएल कार्डधारक दम्पति को राज्य सरकार द्वारा लाभान्वित किया जाता हैं वही 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरान्त शादी होने तथा 21 वर्ष की महिला के प्रथम संतति होने पर राज्य सरकार द्वारा नकद राशि प्रदान की जाती हैं। प्रथम सन्तान लडका होने पर 10 हजार रूपये और लडकी होने पर 12 हजार रूपयों की सहायता राशि देय हैं। इसी प्रकार 3 वर्ष पश्चात् द्वितीय सन्तान होने पर परिवार नियोजन अपनाने के पश्चात् लडके की माता को 5 हजार अथवा लडकी की माता को 7 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। जालोर जिले में अधिकतम व्यक्तियों को बीपीएल कार्डधारकों को प्रेरणा योजना का अधिकाधिक महिलाओं को लाभ प्रदान करने के लिए सभी ब्लाॅकों को निर्देशित किया गया हैं।

---000---

मेटों का ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण गुरूवार को

जालोर 9 सितम्बर - महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत मेटों के लिए ब्लाॅक स्तरीय नियमित प्रशिक्षण सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित किए जायेगें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना में कार्यरत मेटों का नियमित प्रशिक्षण 10 सितम्बर अथवा 17 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित किये जायेगे। मेटों के कौशल एवं क्षमता में संवर्द्धन के लिए आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रत्येक ब्लाॅक से दो-दो ग्राम पंचायतों का चयन कर प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण ब्लाॅक क्षेत्रा में स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होंगे। प्रशिक्षण के प्रभावी पर्यवेक्षण के अधिशाषी अभियन्ता (नरेगा) हरिकृष्ण एवं आईसीसी समन्वयक वोराराम जीनगर को नियुक्त किया गया हैं।

---000---

गुरूवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 9 सितम्बर - जालोर शहर में 10 सितम्बर गुरूवार को 33/11 केवी जीएसएस पर आवश्वक मरम्मत कार्य के लिए रिको प्रथम व द्वितीर चरण तथा नर्मदा जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम (रिको) की कनिष्ठ अभियन्ता कोमल ने बताया कि जालोर शहर में 10 सितम्बर गुरूवार को 33/11 केवी जीएसएस पर आवश्यक मरम्मत कार्य किया जायेगा जिसके कारण रिको प्रथम व द्वितीय चरण तथा नर्मदा जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7.30 बजे से 10 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण इन्द्रापुरी काॅलोनी, शास्त्राी नगर, बापू नगर, कस्तुरबां काॅलोनी, हनुमान नगर, बडी पोली, लाल पोल, गोडीजी, गणेश नगर, रिको प्रथम चरण व द्वितीय चरण के औद्योगिक क्षेत्रा एवं उसके आस-पास के क्षेत्रा की विद्युत अपूर्ति गुरूवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

निःशुल्क थैरेपी शिविर का आयोजन

जालोर 9 सितम्बर - सामान्य चिकित्सालय की आयुष आयुर्वेद यूनिट में कोरियन थर्मल थैरेपी, मसाज एवं एक्यूप्रेशर निःशुल्क थैरेपी शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने किया।

आयुष आयुर्वेद यूनिट के चिकित्सा अधिकारी श्री राम ने बतााया कि शिविर में कमर दर्द, लकवा, स्काईकल, सोन्डिलाइरिस, घुटने का दर्द, गुरदे की पथरी, गर्दन का दर्द, अनिद्रा, साइटिका, पैर में दर्द, खडे रहने में परेशानी, घुटने में बल आसन पर बैठने में परेशानी, पित की थैली का दर्द, गाल कटान, शरीर की गांठे, स्तन की गांठ आदि रोगों की बिना दवा के मशीन द्वारा एक्यूप्रेशर मसाज करके मरीजों को राहत प्रदान की गई। इस मशीन का संचालन कमलेश पूर्बिया ने किया एवं रोगियों को चिकित्सा परामर्श दिया गया। शिविर में 100 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया। उद्घाटन अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पी.आर.चुण्डावत, चिकित्सा डाॅ. वल्लभ भण्डारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. विक्रमादित्य सान्दू सहित अन्य उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि यह निःशुल्क शिविर 10 सितम्बर गुरूवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित रहेगा।

---000---

ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग की बैठक अब 19 को

जालोर 9 सितम्बर -ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक अब संशोधित कार्यक्रमानुसार 19 सितम्बर को आयोजित की जायेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक 10 सितम्बर को आयोजित की जानी थी जिसे अब संशोधित कार्यक्रमानुसार 19 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित किया जायेगा।

बाड़मेर।हाजियों का जत्था हुआ रवाना

बाड़मेर।हाजियों का जत्था हुआ रवाना



बाड़मेर। हज सेवक बच्चू खां कुम्हार ने बताया कि बुधवार मालाणी एक्सप्रेस एवं मंगलवार को गोहाटी एक्सप्रेस से अल्लाह के घर की जियारत के लिए चैथा जत्था 20 हाजियों व हजन टेªन से रवाना हुए काफी संख्या मंे गणमान्य लोग मौजूद रहे एवं पूरा रेल्वे स्टेषन भरा नजर आया। हाजी अमीर ग्रुप, हाजी रमदान ग्रुप, हाजी खां ग्रु, हाजी जमाल खां ग्रुप, हाजी सईदाद ग्रुप, हाजी नवाब गु्रप जिन्हें बुधवार को रेलवे स्टेषन से सैयद गुलाम शाह बामणोर, अषरफ अली खिलजी, अबरार मोहमद, इरफान मलिक, इस्लाम खां, सुभान खां, चैहटन, प्रिसिंपल हाजी लतीफ खां, हाजी समद खां, हनीफ खां कुम्हार, बच्चू खां खलीफा, रोषन खलीफा, उम्मेदा खां, जल्लालुदीन, सिद्धिक खां, जुम्मा खां, वकिल कमाल खां, पूर्व सरपंच अमीन खां मापूरी, हाजी शौकत, मौलवी कायम खां, जीतू भाई ठाकूर, प्रकाष राजा, ईषाक पदमड़ा, हाजी हयात खां, हाजी अकबर, बरकत खां, रसीद खां सीआई, मगन खां एएसआई एवं गोहाटी एक्सप्रेस टेªन पर हाजी खां ग्रुप को हज सेवक बच्चू खां, सैयद गुलाम खां, एवं उमराव शेख ने फूल मालाओं से एव गले लगकर हाजियांे को रवाना किया उनसे देष में अमन शांति एवं विष्व शक्ति बनने के लिए दुआ करने को कहा।

news के लिए चित्र परिणाम

जैसलमेर। भामाशाह से संबंधित क्षेत्रीय कार्य पटवारी भी करेंगेः- जिला कलक्टर

जैसलमेर। भामाशाह से संबंधित क्षेत्रीय कार्य पटवारी भी करेंगेः- जिला कलक्टर




जैसलमेर। 9 सितंबर। राज्य सरकार द्वारा वर्तमान में भामाशाह योजना से संबंधित घर-घर जाकर क्षेत्रीय कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नियुक्त पटवारियो को भाामाशाह योजना से सबंधित सुरक्षा पेंशन योजना, आधार नंबर, भामाशाह नंबर, महिला मुखिया कंे बैंक खाते एवं राशन कार्ड आदि की सूचना संकलन करने हेतु निर्देषित करें।

01 DTO MEETING.JPG दिखाया जा रहा है

उन्होंने बताया कि पटवारी आवंटित ग्राम की सूची संबंधित विकास अधिकारी से आज ही प्राप्त कर भामाशाह से संबंधित क्षेत्रीय कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। इसमें किसी भी पटवारी द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाने पर उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।

जैसलमेर। परिवहन राज्य मंत्री शनिवार को रामदेवरा आएंगे

जैसलमेर। परिवहन राज्य मंत्री शनिवार को रामदेवरा आएंगे



जैसलमेर, 9 सितंबर। परिवहन राज्य मंत्री बाबूलाल वर्मा शनिवार को रामदेवरा आएंगे। वे शनिवार सवेरे 8.15 बजे रेलगाड़ी के जरिए रामदेवरा पहुचेंगे। यहां सवेरे 11 बजे परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। दो बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 7 बजे यहां से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

जैसलमेर। बीएलओ की बैठक शुक्रवार को

जैसलमेर। बीएलओ की बैठक शुक्रवार को 



जैसलमेर, 9 सितंबर। जैसलमेर तहसील के सभी भू अभिलेख निरीक्षकों तथा विभिन्न बूथों के बीएलओ की बैठक शुक्रवार 11 सितंबर को सवेरे 11 बजे कलक्ट्रेट स्थित डीआरडीए हाॅल में होगी।


news के लिए चित्र परिणाम
एसडीएम जयसिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अर्हता दिनांक 01.01.2016 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में होने वाली इस बैठक में जैसलमेर के भाग संख्या 23, 44, 47, 67, 72, 73, 89, 99, 104, 113, 132, 148, 151, 153, 172, 175, 183, 188, 189, 203, 219, 220, 229, 230, 263, 270, 271, 307, 330, 331, 304 के बीएलओ एवं तहसील जैसलमेर के सभी भू अभिलेख निरीक्षको (जिनको बीएलओ पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है) को इस बैठक में भाग लेना अनिवार्य है।

बालोतरा। बरसी महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब



बालोतरा। बरसी महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

-मंदिर परिसर में हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान।

-लोकप्रिय भजनगायकों की सुमधुर भजनों स्वरलहरियों पर झूमें श्रोता।

-भजन संध्या में लगाई विभिन्न चढ़ावें की बोलियों में भक्त-भाविकों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग।


-सुख-समृद्धि व खुषहाली के लिए यजमानों ने दी यज्ञवेदी में आहुतियां।

बालोतरा। निकटवर्ती ऊमरलाई गांव में स्थित जूना अखाड़ा पर स्व. श्री खुशालगिरी महाराज की समाधि की 192 वीं बरसी एवं समाधि स्थल पर निर्मित मंदिर प्रतिष्ठा का 17 वां महोत्सव बुधवार को उत्साह व उमंग के साथ धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय बरसी महोत्सव के दौरान अखाड़ा के महंत रामानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। क्षेत्र की खुशहाली के लिए वेदपाठी ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने यज्ञवेदी में आहुतियां दी तथा सुख-समृद्धि की कामना की। बरसी महोत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या में लगाई गई विभिन्न चढ़ावे की बोलियों में धर्मप्रेमी बंधुओं से उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। महोत्सव कार्यक्रम में आस-पास के संत-महात्माओं, मठाधीशों के अलावा जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।

महंत रामनंद सरस्वती महाराज ने बताया कि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में बुधवार को प्रातःकालीन शुभवेला में मंदिर प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को पंचामृत से स्नानादि करवाकर आरती की गई। इसके लाभार्थी परिवारजनों ने मंदिर नवीन ध्वज पताका फहराई। इसके बाद वेदपाठी ब्राताणों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों ने आहुतियां देकर सुख-समृद्धि के साथ क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने बताया कि आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधार्थ की गई विभिन्न व्यवस्थाओं में पूनमसिंह, मांगीलाल, तुलससिंह, भंवरसिंह, नारायण सैन, विक्रमसिंह, देेवीसिंह गोयल, बंशीलाल प्रजापत सहित कई लोगों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान काकराला सरपंच वगताराम प्रजापत, कनाना सरपंच प्रतिनिधि मोहनसिंह राजपुरोहित, तिलोकाराम चैधरी जेठंतरी सहित आस-पास इलाके के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कैलाशचंद्र मीणा ने किया।

चढ़ावे की बोलियों में इन्होंने दिया आस्था का परिचयः- खुशालगिरी महाराज की समाधि एवं समाधि स्थल पर निर्मित मंदिर प्रतिष्ठा एवं बरसी महोत्सव को लेकर लगाई गई विभिन्न चढ़ावे की बोलियों में धर्मावलंबियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान लाभार्थी परिवार शैतानसिंह भूरसिंह राठौड़ ऊमरलाई ने मंदिर षिखर पर नवीन ध्वज पताका फहराने का लाभ लिया। वहीं पूर्व सरपंच वगतावरसिंह माधोसिंह दहिया ने पुष्पवर्षा का लाभ लिया तथा गुलाल वर्षा का लाभ लाभार्थी परिवार सोमराज पीराराम पालीवाल ऊमरलाई ने लिया। इसी प्रकार मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के लिए पक्के मंच निर्माण करवाने का लाभ प्रवीणसिंह मालमसिंह राठौड़ परिवार ऊमरलाई ने लिया। समारोह में आए साधु-संतों की भेंट पूजा का लाभ जबरसिंह किषनसिंह सेवड़ परिवार ने लिया। वहीं बरसी महोत्सव में आए श्रद्धालुओं के लिए ऊमरलाई ग्रामवासियों की ओर से महाप्रसादी रखी गई।

सुर सरिता में रात भर गोते लगाते रहे श्रोताः- महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित भजन संध्या में लोकप्रिय भजन गायकों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा। भजन संध्या का आगाज मषहूर भजन गायक षिवपुरी महाराज ने गणपति वंदना की प्रस्तुति देकर किया। वहीं भजन गायक रामेष्वर माली, बाबुलाल नाई पटाऊ, घेवर सुथार सरवड़ी, केराराम मेघवाल, चंद्रदास संत ऊमरलाई, भंवर गोयणा व डूंगरभारती पचपदरा ने गुरु महिमा, हेली, फकीरी सहित विभिन्न देवी-देवताओं के जीवन पर आधारित भजन प्रस्तुति देकर वाह-वाही लूटी। भजन संध्या में स्थानीय सरपंच रूपसिंह, उप सरपंच अमराराम सुथार, समाजसेवी युसुुफ भाई भांतगर, ओमप्रकाष प्रजापत बालोतरा, लूणाराम राजपुरोहित सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

जैसलमेर। बसों से हटेंगे कैरियर व सीढि़यां

जैसलमेर। बसों से हटेंगे कैरियर व सीढि़यां


जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने यातायात सलाहकार समिति की बैठक में दिए निर्देष, कहा- निर्धारित स्थानों पर ही रूकें बसें व आॅटो, निर्धारित गति सीमा में ही चलें वाहन, यातायात व्यवस्थाओं में हो सुधार


जैसलमेर, 9 सितंबर। बसों पर रखे सामान व ऊपर बैठकर यात्रा करने वाली सवारियों के चलते होने वाले हादसों पर नियंत्रण के लिए जिले में संचालित सभी बसों पर लगाए गए कैरियर व सीढि़यां हटाई जाएंगी।
बुधवार को जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने जिला स्तरीय यातायात समिति की बैठक में जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम को इन निर्देषों की पालना के निर्देष दिए और कहा कि इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाष्त नहीं की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हमें सख्ती से इन निर्देषों की पालना करानी होगी। इस मौके पर उन्होंने शहर के भीतर एवं बाहर वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने के निर्देष देते हुए कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जरूरी है कि सभी वाहन निर्धारित सीमा के भीतर ही गति से चलें। कलक्टर ने बैठक के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पिकअप, कैंपर आदि वाहनों के जरिए सवारियों के परिवहन पर नाराजगी जताते हुए डीटीओ तथा पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार दवे को निर्देष दिए कि वे इस पर नियंत्रण के लिए ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी थानाधिकारियों को भी इस संबंध में कार्यवाही के लिए निर्देषित करें। कलक्टर ने कहा कि जिले में क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले निजी वाहनों, मिनी बसों की सघन जांच करें तथा क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने पर वाहन मालिक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के आवष्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि बिना हेल्मेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों तथा दो से अधिक सवारी बैठने वालों पर भी कार्रवाई करें। 

news के लिए चित्र परिणाम

उन्होंने जैसलमेर नगर में ट्रांसपोर्ट कंपनियों, सीमेंट के गोदाम व वाहनों की मरम्मत करने वाले वर्कषाॅप एक सप्ताह में ट्रांसपोर्ट नगर में स्थानांतरित करने के निर्देष दिए तथा शहर में भारी वाहनों का प्रवेष रात्रि 9 बजे से सवेरे 9 बजे तक र्विर्जत रखने के निर्देषों की कड़ाई से पालना के लिए कहा। कलक्टर ने कहा कि फलसूंड व सांकड़ा में चैराहों पर टैक्सी स्टेंड व वाहनों के पार्किंग स्थल के लिए स्थान निर्धारित करें तथा पोकरण में व्यास चैराहे के पास टैक्सी स्टैंड तय करें। वाहन जनित प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए आवष्यक कदम उठाएं तथा साउंड सिस्टम के उपयोग पर भी नियंत्रण लगाएं। उन्होंने कहा कि जैसलमेर शहर में किसी भी अनाधिकृत स्थान पर बस खड़ी नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, नगर परिषद एक्सईएन व डीटीओ टीकूराम को निर्देष दिए कि जैसलमेर के एयरफोर्स चैराहे से बसों को डेडानसर स्थानांतरित किए जाने के मामले में निरीक्षण कर आवष्यक कार्यवाही करें। 


जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने अब तक की गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि विभाग की ओर से 16 जून 2015 से 31 अगस्त 2015 तक 86 वाहनों का चालान कर 2.14 लाख रुपए की राषि वसूल की गई है। इसी प्रकार बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के 54 वाहनों के चालान कर 41 हजार 400 रुपए वसूल किए गए हैं। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। 

गल्र्स काॅलेज को पी. जी. करने की माॅग को लेकर एबीवीपी छात्राओं ने दिया ज्ञापन

गल्र्स काॅलेज को पी. जी. करने  की माॅग  को लेकर एबीवीपी छात्राओं ने दिया ज्ञापन

बाड¬़मेर 09.09.2015


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने राजकीय कन्या माहविद्यालय बाड़मेर को स्नातकोतर ;च्ळद्ध करवाने की माॅग को लेकर माननीय उच्च षिक्षा मंत्री को प्राचार्य के मार्फत ज्ञापन भेजा। जिला छात्रा प्रमुख लीला लखारा ने बताया की बाड़मेर जिले का सबसे बड़े कन्या माहविद्यालय में च्ळ पाठयक्रम नहीं होने से छात्राएं स्नातक करने के पष्चात आगे की पढाई नही कर पाती है। विद्यार्थी परिषद व छात्राओं की यह मांग निरन्तर जारी रहेगी जब तक इस मांग को स्वीकार नहीं किया जाता है। छात्रासघं महासचिव प्यारी प्रजापत ने बताया की विद्यार्थी परिषद छात्राओं के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेगा। इस दौरान नगर छात्रा प्रमुख ममता कुर्डियाए सोनल डुगरवालए पुजा जटियाए निर्मला चैधरीए पुर्व उपाध्यक्ष हेमलता मेघवालए डिम्पल सोनीए  मोनिका जोषीए ललिताए बरखा डागाए ज्योतिए लक्ष्मीए अंजना सोलकीए निषाए नीताए वन्दना शर्माए निकिताए अनिता एंव अन्य छात्राऐं उपस्थित रही। 

बाडमेर।जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ की तैयारी जोरों पर

बाडमेर।जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ की तैयारी जोरों पर



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

माजीसा के लिए चित्र परिणाम

बाडमेर। हर साल की तरह इस साल भी जसोल पैदल यात्रा के लिये बाडमेर से जसोल पैदल यात्रियो का जत्था होगा रवाना। जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ के सदस्य यात्रा की तैयारियों में जुट गए है। जसोल माता राणी भटियाणी पावन पद यात्रा संघ 22 सितम्बर मंगलवार को प्रात 10 बजे हमीरपुरा मंठ से गाजे-बाजे व सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा। पैदल यात्रा संघ के सदस्य नरेश माली ने बताया कि पावन पद यात्रा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं जिसे बहुत जल्द अंतिम रूप दिया जायेगा । पैदल यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था जो उत्तरलाई ,कवास, बायतु ,खेड, बालोतरा होते हुऐ 26 सितम्बर को जसोल पहुँच माता राणी भटियाणी के दर्शन करेंगे।


बाड़मेर भामाशाह सीडिंग कि बिना पेंशन नही मिलेगी


बाड़मेर भामाशाह सीडिंग कि बिना पेंशन नही मिलेगी

बाड़मेर, 09 सितम्बर। जिले मे विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा का लाभ भामाशाह पोर्टल के माध्यम से हस्तान्तरित किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोइ ने बताया कि वर्तमान में पेंशन की राशि भामाशाह पोर्टल के माध्यम से हस्तान्तरित की जा रही है भविष्य में अन्य योजनाओं का लाभ भी भामाशाह पोर्टल के माध्यम से ही हस्तान्तरित होगा। भामाशाह पोर्टल पर सीडिंग की प्रविष्टि नहीं होने पर योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। अतः जिन लाभार्थियों के भामाशाह, आधार नामांकन हो चुका है एवं खाता खुल चुका है एवं भामाशाह पोर्टल पर प्रविष्टि नहीं हुई है वे लाभार्थी सम्बन्धित ग्रामसेवक को अपना विवरण उपलब्ध करवागें। जिन लाभार्थियों का अभी तक भामाशाह/आधार नामांकन नहीं हुआ है वे नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर नामांकन करवावें। जहां यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। जिन लाभार्थियों के अभी तक बैंक खाते नहीं खुले हैं वे नजदीकी बैंक/बीसी से खाते खुलवालें। कोआॅपरेटिव बैंक भी कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ गया है अतः अपने नजदीकी क्षेत्र के बैंक/बीसी से सम्पर्क कर खाता खुलवालें एवं वांछित सूचना ग्रामसेवक/सम्बन्धित कार्मिक को उपलब्ध करावें ताकि प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण की सुविधा में किसी प्रकार की समस्या उपत्पन्न न हो।

-0-

मंगलवार, 8 सितंबर 2015

प्रियंका प्रकरण जैसलमेर।।माहेश्वरी हॉस्पिटल के खिलाफ कमिटी करेगी जांच



प्रियंका प्रकरण जैसलमेर।।माहेश्वरी हॉस्पिटल के खिलाफ कमिटी करेगी जांच


जिला कलेक्टर के आदेश पर विशेषज्ञो की जांच कमेटी गठित।।सात दिन में देनी  रिपोर्ट।।

जैसलमेर माहेश्वरी अस्पताल के चिकित्सको की लापरवाही से अपनी जान गँवा चुकी जैसलमेर की बेटी प्रियंका की मौत के कारण ढूँढने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विशेषज्ञो की जांच कमिटी गठित की हैं।यह कमिटी सात दिवस में पुरे प्रकरण की जांच कर जिला कलेक्टर को रिपोर्ट करेंगे।।


स्थानीय माहेश्वरी अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ द्वारा प्रसूता प्रियंका को दूषित खून चढाने के बाद मौत के मामले को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी को उक्त मामले मई जांच विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम से करा सात दिन में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ब्लड बैंक विशेसञ् डॉ दामोदर खत्री और डॉ एस के व्यास की डीओ सदस्य तीन गठित कर पुरे प्रकरण की बिंदु वार जांच कर सात दिन में रिपोर्ट करने के आदेश जारी किये।।

जिला कलेक्टर ने प्रकरण को पूरी गंभीरता से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सको से जांच का निर्णय लिया।।BNT@@$