बुधवार, 24 जून 2015

दोस्त के पेट में छुरा घोंपा

दोस्त के पेट में छुरा घोंपा


कोटा। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को उसे हिरासत में लिया है।

थानाधिकारी रामनाथ सिंह ने बताया कि गांधी गृह निवासी आशीष गुप्ता (27) और चिंकू उर्फ नाजिम अली दोस्त हैं। मंगलवार रात दोनों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर चिंकू ने अजय आहूजा पार्क के पास आशीष पर चाकू से कई वार किए।

इससे उसके पेट, जांघ और मुंह पर गम्भीर चोटें लगी हैं। उसे रात को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से बुधवार सुबह एमबीएस अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

सीआई ने बताया कि आशीष बदमाश प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ चेन स्नेचिंग, चोरी व मारपीट समेत करीब एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

बांसवाड़ा हिस्ट्रीशीटर का कांस्टेबल पर हमला, अंगुली चबाई

बांसवाड़ा हिस्ट्रीशीटर का कांस्टेबल पर हमला, अंगुली चबाई

कोतवाली थाना क्षेत्र के एक आदतन अपराधी को पाबंद करने के लिए बुधवार को क्षेत्र में गए एक कांस्टेबल पर हिस्ट्रीशीटर और उसकी पत्नी ने हमला बोल दिया। लट्ठबाजी के बाद एक आरोपित ने उसकी अंगुली चबा डाली।
वारदात में गंभीर घायल कांस्टेबल को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इत्तला पर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे राजतलाब चौकी प्रभारी नारायण सिंह ने आरोपित को गिरफ्तार किया और थाने लेकर आए। इस दरम्यान शोर शराबा सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस के अनुसार वारदात उस समय हुई जब कोतवाली क्षेत्र के आदतन अपराधी परतापुर हाल सरगड़ाबड़ा निवासी फिरोज उर्फ पीपा पुत्र सलीम खां को पाबंद करने के लिए कांस्टेबल कल्याणसिंह उसके घर पहुंचा। यहां कांस्टेबल ने पीपा की पत्नी से पूछा कि फिरोज कहां है।
इस पर पीपा की पत्नी कल्याणसिंह पर बरस पड़ी और कहा कि अब क्या अपराध किया है। इतने में ही पीपा आया और उसने कल्याण को पकड़ लिया। मौके पर पीपा की पत्नी से पीछे से कांस्टेबल के सिर पर लट्ठ से वार किया, वहीं पीपा ने उसकी अंगुली काट ली।

जोधपुर पार्षद के भाई के घर में नकली गुटखे की फैक्ट्री

जोधपुर पार्षद के भाई के घर में नकली गुटखे की फैक्ट्री


महामंदिर थाना पुलिस ने मंगलवार शाम भदवासिया के तिलक नगर स्थित मकान में दबिश देकर नकली गुटखा बनाने की एक फैक्ट्री पकड़कर संचालक को गिरफ्तार किया। मकान से भारी मात्रा में गुटखा बनाने की सामग्री, तीन ब्राण्डों के हजारों रैपर तथा गुटखा व जर्दा बनाने की सामग्री जब्त की है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) कैलाश सिंह सांदू के अनुसार तिलक नगर में नारायण पुरी गोस्वामी के मकान में नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी मिली। इस पर थानाधिकारी इन्द्रसिंह के निर्देशन में दबिश दी गई, जहां मकान में बड़े स्तर पर गुटखा फैक्ट्री सामने आई।

पुलिस ने मौके से माता का थान गांधी नगर निवासी गुटखा फैक्ट्री संचालक अमित (30) पुत्र सुरेश कुमार सिंधी को गिरफ्तार किया। साथ ही मकान मालिक नारायण पुरी गोस्वामी के बारे में भी जांच की जा रही है। उसने यह मकान फैक्ट्री के लिए किराए पर दे रखा था। उसकी भूमिका सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। नारायणपुरी का भाई विजय पुरी क्षेत्र का पार्षद है।
भारी मात्रा में गुटखा-जर्दा बनाने की सामग्री जब्त
पुलिस ने मकान से पैकिंग के साथ-साथ गुटखा बनाने की मशीनें जब्त की हैं। इसके अलावा विमल, जाफरी तथा गणेश ब्रांड के नकली गुटखे व जर्दे के हजारों-लाखों रैपर भी बरामद किए गए हैं। साथ ही भारी मात्रा में सुपारी, जर्दा, कत्था, खुशबू के लिए मिलाने में प्रयुक्त होने वाली एसेंस की बोतलें भी जब्त की गई है। कच्चे माल की तुलाई व रैपरों की गिनती देर रात तक जारी थी।

2 लाख शिक्षकों को दीपावली से पहले मिल सकता है तोहफा

2 लाख शिक्षकों को दीपावली से पहले मिल सकता है तोहफा

राज्य के 2 लाख से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादले के लिए अभी चार माह और इंतजार करना पड़ेगा। उनके तबादले अब अक्टूबर में किए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने दीपावली से पहले तबादला सूची निकालने का निर्णय किया है।

दरअसल, तबादलों पर पुन: रोक लगने में अब सात दिन शेष है। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर विभागीय स्तर पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

प्रारंभ में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले कौन करेगा, यह स्थिति स्पष्ट नहीं होने से शिक्षा विभाग ने जनप्रतिनिधि और संगठन को जो प्रारूप भेजा उसमें उनका उल्लेख भी नहीं किया।

अब स्थानांतरण पर पाबंदी लगने से महज कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग को पंचायतीराज में लगे शिक्षकों के तबादला अधिकार भी मिल गए। एेसे में विभाग का मानना है कि यदि इन शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया अभी शुरू की तो शिक्षा सत्र के पहले ही दिन समस्या खड़ी हो जाएगी।

2010 के बाद नहीं हुए तबादले

शिक्षा विभाग ने पिछले पांच साल से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किए हैं। अंतिम बार घोषित तौर पर 2010 में इनके तबादले किए गए थे।

इसके बाद हर साल सरकारी आदेश के तहत कुछ शिक्षकों के तबादले किए जा रहे हैं। इस साल भी पिछले माह तबादलों पर रोक हटने से एक दिन पहले जयपुर में एक तृतीय श्रेणी शिक्षक का तबादला किया गया था।

गुड़गांव में नया आर्इफोन-6 बात करते समय फटा!

गुड़गांव में नया आर्इफोन-6 बात करते समय फटा!


गुड़गांव में हैंड्स फ्री पर बात करते हुए एपल के आईफोन-6 फटने का एक कथित मामला सामने आया है। जिस शख्स के साथ यह हादसा हुआ है, उसका आईफोन महज दो दिन ही पुराना था।

आईफोन फटने के बाद जब यूजर ने सर्विस सेंटर पर शिकायत की, तो वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुर्इ।

परेशान होकर मोबाइल के मालिक ने इस संबंध में पुलिस में मंगलवार को एफआईआर दर्ज करवाई है। वजीराबाद निवासी किशन यादव रेस्टोरेंट चेन चलाते हैं।

उन्होंने 20 जून को डीएलएफ गैलेरिया स्थित द मोबाइल स्टोर से आईफोन-6 खरीदा था। 64 जीबी के इस फोन की कीमत 60 हजार रुपए है, जिसका पेमेंट किशन ने कैश में किया था, लेकिन उनका यह फोन सिर्फ दो दिन ही चला।


यदि वह हैंड्स फ्री पर बात ना कर रहे होते, तो उनके साथ गंभीर शारीरिक हादसा भी हो सकता था।

यादव ने बताया कि एमजी रोड पर वे उस समय अपने दोस्त से फोन पर बात कर रहे थे। इस दोस्त से उन्हें थोड़ी देर बाद मुलाकात करनी थी। अचानक उन्होंने अपने फोन से चिनगारी निकलते देखी। घबराकर उन्होंने उसे अपनी कार से नीचे सड़क पर फेंक दिया। फोन इतना गर्म हो चुका था कि सड़क पर गिरते ही वह फट गया।

यादव ने दावा किया है कि अगर वे फोन सड़क पर नहीं फेंकते तो उनका चेहरा झुलस सकता था। फेंकते समय फोन पर काॅल चालू थी आैर उसकी बैटरी 70 प्रतिशत बाकी थी।

युवती को भारी पड़ा स्किन टाइट जींस पहनना

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में एक युवती को स्किन टाइट जींस ने अस्पताल पहुंचा दिया। मामला एडिलेड का है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एक महिला ने चुस्त जींस पहन रखी थी, जिसकी वजह टांगों की धमनियों में रक्त संचरण रुक गया।
इससे मांसपेशियां क्षतिग्रस्त हो गईं और युवती निढाल होकर गिर पड़ी। स्थिति यहां तक बन आई कि वह उठ न सकी और मदद हासिल करने के लिए उसे रेंगना पड़ा। घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसे चार दिन गुजारने पड़े।
टांगे मोड़कर बैठने से बनी स्थिति
एबीसी के मुताबिक, रॉयल एडिलेड हॉस्पिटल में कंसल्टेंट न्यूरॉलजिस्ट थॉमस किंबर ने कहा, महिला के एकदम स्किन टाइट जींस पहनने की वजह से यह घटना हुई। वह पूरा दिन उकड़ू बैठी रही।
किंबर ने बताया कि महिला की टांगों से दो अहम नसें दब गई, जिससे पैरों में कमजोरी आ गई। उसने उठकर चलने की कोशिश की, लेकिन लडख़ड़ाकर गिर गई। कुछ देर तक वह वहीं पड़ी रही, बाद में घिसटते हुई सड़क के किनारे तक आई। यहां से वह अस्पताल पहुंची। महिला की टांगों में बहुत ज्यादा सूजन आ गई थी, जिससे उसकी जींस काटनी पडी।

इस्लामाबाद कराची में रेंजर्स कर्मियों के साथ मुठभेड़ में 10 संदिग्ध आतंकी ढेर



इस्लामाबादपाकिस्तान में कराची के मंघोपीर काथोर में सुपर हाइवे के पास सिंध रेंजर्स ने खुफिया अभियान में 10 संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया।
रेंजर्स के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। इस अभियान में 2 अर्धसैनिक कर्मी भी घायल हो गए।
प्रवक्ता ने कहा कि रेंजर्स जैसे ही आतंकियो के ठिकानों पर पहुंचे वैसे ही आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में रेंजर्स कर्मियों ने भी गोलीबारी की जिसमें दो संदिग्ध आतंकी मारे गए।
प्रवक्ता के अनुसार अर्धसैनिक बलों ने जब संदिग्धों को खदेड़ना शुरू किया तो वे भागने लगे। रेंजर्स ने उनका पीछा किया और दोनों तरफ से जारी मुठभेड़ में 4 और संदिग्ध आतंकी मारे गए।
रेंजर्स कर्मियों ने उनके कब्जे से गोला बारूद, विस्फोटक सामग्री और एक आत्मघाती जैकेट बरामद किया है।

मेड़ता रोड युवक की हत्या के बाद नग्न शव रेलवे ट्रेक से बांधा, सिर कटा



मेड़ता रोड युवक की हत्या के बाद नग्न शव रेलवे ट्रेक से बांधा, सिर कटा


अज्ञात लोगों ने सोमवार रात को एक युवक की हत्या करने के बाद पहचान मिटाने के लिए शव को नग्न अवस्था में मेड़ता रोड से सात किलोमीटर दूर खेडूली रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक से बांध दिया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पटरियों से गुजर रही हावड़ा एक्सप्रेस के चालक ने पटरियों पर शव बंधा देख स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

मौके पर पहुंची मेड़ता रोड थाना पुलिस और जीआरपी ने मौका मुआयना करने के बाद शव कब्जे में लिया। परिजनों की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया। मृतक को कुछ दिन पहले ही अजमेर डिस्कॉम में हैल्पर पद पर नियुक्ति मिली थी। वह ट्रेनिंग के लिए नागौर आया था।

थानाधिकारी छितरसिंह ने बताया कि कुचामन क्षेत्र के ग्राम इण्डोली निवासी चैनाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया कि उसका रिश्तेदार अजय कुमार (21) पुत्र घासीराम सारण अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में हैल्पर पद पर नियुक्त हुआ था। सोमवार को वह ट्रेनिंग के लिए इण्डोली से नागौर आया था। रात में अज्ञात व्यक्तियों ने अजय की हत्या कर दी।

सबूत व शिनाख्त मिटाने की नियत से शव को मेड़ता रोड-खेडूली रेल मार्ग पर पिलर संख्या -514 के 4 व 5 के बीच पटरियों पर बांध दिया। मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक अमरजीत सिंह बेदी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा।

शव पटरियों पर बंधा रहा, ट्रेनें गुजरती रही

पटरियों के बीचों-बीच शव बंधा होने के बावजूद ,जोधपुर-चुरू साधारण टे्रन, मण्डोर एक्सप्रेस , मेड़ता - हिसार डीएमयू, दिल्ली -जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेक से गुजर गई। किसी भी ट्रेन के चालक ने पटरियों पर शव पड़ा होने की सूचना नहीं दी। सुबह साढ़े सात बजे हावड़ा एक्सप्रेस के चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

प्रेम प्रसंग के चलते हत्या होना आया सामने

अजय की हत्या के मामले में प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। मृतक नागौर में ट्रेनिंग के दौरान किस तरह खेडूली पहुंचा। उसके मोबाइल से किन-किन लोगों का संपर्क हुआ, सहित अन्य पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोमवार रात में मृतक के पास दो अलग-अलग नम्बरों से कॉल आए थे, जो दो लड़कियों के नाम से सेव किए हुए थे।

घटना स्थल पर मिला मृतक का सामान

पुलिस को घटना स्थल पर एक मोबाइल, मृतक के आईटीआई प्रशिक्षण व शिक्षा सबंधी दस्तावेज एसबीबीजे बैंक की पास बुक, मृतक के कपड़े व उसे बांधने में काम ली गई रस्सी सहित कई सामान ट्रेक के पास मिला।

मंगलवार, 23 जून 2015

गंगापुरसिटी नाबालिग बालिका से दुष्कर्म

गंगापुरसिटी नाबालिग बालिका से दुष्कर्म

शहर में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय में पीडि़त बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण करा एक जने के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
उपनिरीक्षक राजेन्द्रसिंह जादौन ने बताया कि कोलीपाडा निवासी एक जने ने हरलोदा निवासी सत्येन्द्र उर्फ शीतेन्द्र कोली के खिलाफ 13 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है।
आरोपित पीडि़त बालिका के घर के पास ही एक मकान मे किराए से रहता है। प्राथमिकी में बताया है कि सोमवार रात करीब 12 बजे बालिका पेशाब करने बाहर आई तो आरोपित जबरन उसे किराए वाले मकान में एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस आरोपित को तलाश कर रही है।