बुधवार, 25 मार्च 2015

हाड़ौती में किसानों की मौत का मामला सदन में गूंजा

हाड़ौती में किसानों की मौत का मामला सदन में गूंजा


— सदमे से किसानों की मौत का मामला उठा सदन में
— कांग्रेस विधायक रमेश मीणा ने शून्यकाल में उठाया मामला
— रमेश मीणा ने कहा, फसल खराबे के सदमे से किसान सदमे में है, किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, सदमें से मर रहे हैं किसान
— बूंदी में 7, कोटा में 4, बारां में 3 किसानों की सदमे और आत्महत्या से मौतें हो चुकी है
— फस्ट इंडिया ने प्रमुखता से उठाया था इस मामले को
— आपदा राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा
— पेड़ से लटककर मरने वालों को हमारे खांते में डालना गलत
— कटारिया ने कहा, 28 तक आएगी गिरदावरी की रिपोर्ट
— जिलों के खाते में पैसा डाल दिया है, कलेक्टर मांगेेंगे तो अगले दिन पैसा खाते में डाल दिया जाएगा
— राज्य ने केंद्र से मांगा 1 लाख टन अतिरिक्त गेहूं, खराबा प्रभावितों को गेहूं दिया जाएगा


जयपुर। हाड़ौती में फसल खराबे के चलते सदमे से किसानों की मौत और आत्महत्याओं का मामले की विधानसभा में गूंज सुनारई दी।  कांग्रेस विधायक रमेश मीणा ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि फसल खराबे के सदमे से किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, सदमें से किसान मर रहे हैं। बूंदी में 7, कोटा में 4, बारां में 3 किसानों की सदमे और आत्महत्या से मौतें हो चुकी है हाड़ौती का किसन मदद के इंतजार में मर रहा है।

deaths-of-farmers-in-hadauti-region-of-rajasthan-coined-in-assembly-house-42022

आपदा राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सभी कलेक्टरों के खाते में आपदा प्रबंधन विभाग ने पैसा डाल दिया है, 50 फीसदी खराबे वाले किसान को मदद देने के निर्देश दे दिए हैं, पूरे जिले की बजाय एक गांव की गिरदावरी भी पूरी हो गई है तो भी मदद देने के निर्देश हैं। कटारिया ने कहा, पेड़ पर लटककर मर जाने वाले को हमारे खाते में डालना गलत है। आपदा में 34 व्यक्तियों की मौत हुई है उनको मदद दे दी है ।



सभी जिलों की गिरदावरी रिपोर्ट 28 मार्च तक आएगी। कलेक्टरों को निर्देश हैं कि पूरे जिले की गिरदावरी का इंतजार नहीं करें और जितने गांवों की या खेतों की रिपोर्ट आ गई है, उन्हें मदद दें। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 1 लाख टन अतिरिक्त गेहूं मांगा है, प्रभावित लोगों को गेहूं भी दिया जाएगा। 25 फीसदी नुकसान वालों को केंद्र से सहायता आने पर मदद मिलेगी।

नेवी का विमान समुद्र में गिरा, दो अधिकारी लापता

नेवी का विमान समुद्र में गिरा, दो अधिकारी लापता

जयपुर। गोवा के करीब समुद्र में मंगलवार देर रात नेवी का विमान क्रैश हो गया। घटना के समय इस डोर्नियर एयरक्राफ्ट में तीन लोग सवार थे। वहीं बताया जा रहा है कि जहाज के कमांडर को सुरक्षित बचा लिया गया है तो वहीं कैप्टन और ऑर्ब्जवर सहित दो लोग लापता हैं।

navy-aircraft-crashes-near-goa-63165

बताया जा रहा है कि लापता हुए दोनों सदस्य चालक दल के थे। समुद्र मे गिरे इन दोनों की तलीश जारी कर रखी है। यह हादसा रात गोवा के दक्षिण तट के करीब हुआ था। नौसेना के अधिकारियों के अनुसार इस विमान का अंतिम संपर्क 10 बजकर 08 मिनट पर हुआ था। प्राप्त ख़बरों के अनुसार हादसे के समय यह विमान प्रतिदिन की तरह ही ट्रेनिंग मिशन पर था।

मंगलवार, 24 मार्च 2015

बाड़मेर । देश पर मर मिटने का जज्बा होना चाहिएः कौर

बाड़मेर । देश पर मर मिटने का जज्बा होना चाहिएः कौर

               शहीद दिवस पर कई प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन
बाड़मेर । देश के लिए जीना और देश के लिए मर मिटने का जज्बा होना चाहिए। देश हित सबसे पहले होना चाहिए। युवा वर्ग देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। यह बात सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र, बाड़मेर द्वारा किसान कन्या छात्रावास में भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यवस्थापिका अमृत कौर ने कही। उन्होंने कहा कि शहीदों ने हमेशा देश का हित सर्वोपरि माना है। उन्होंने कहा कि भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव जैसे शहीदों से देशवासियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

DSC01004.JPG दिखाया जा रहा है

जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने कहा कि शहीदों ने अगर देश के लिए बलिदान नहीं दिया होता तो हम आज देशवासी स्वतंत्र व आजादी से जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि शहीदों ने देश को आजाद कराने के लिए व युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से किया, अपने प्राणों का बलिदान दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला साक्षरता कार्यालय के जिला समन्वयक राजेश जोशी ने कहा कि शहीदों ने अपनी सारी खुशियां देश के लिए त्याग दी। देश के हित को अपना हित माना। यह जज्बा प्रत्येक देशवासी में होना चाहिए। कार्यक्रम में फतेहसिंह, सोनाराम के जाट ने संबोधित किया।

DSC00970.JPG दिखाया जा रहा है

प्रतियोगिता का आयोजनः किसान कन्या छात्रावास में शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के शहीद दिवस पर चित्रकला, निबंध प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम सीरू, द्वितीय बसंती व तृतीय जसवंत रही। इसी तरह निबंध प्रश्नोतरी कार्यक्रम में प्रथम कृष्णा, द्वितीय किरण व तृतीय परमेश्वरी रही।

बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 40 पार

बाड़मेर-जैसलमेर में पारा 40 पार


जोधपुर थार पर सूरज के आंखें तरेरने के चलते सोमवार को बाड़मेर-जैसलमेर सहित कई रेगिस्तानी हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। वहीं, जोधपुर में यह चालीस के करीब ही 39.5 डिग्री पर पहुंच गया। गर्मी की वजह से पंखे पूरी गति से चलाने पड़े। कुछ दफ्तरों और घरों में एसी शुरू कर दिए गए। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम में किसी बड़े बदलाव से इनकार किया है।
temperature increase, summer start in jodhpur
सूर्यनगरी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 20.2 और अधिकतम 39.5 डिग्री रहा। सुबह से ही तेज धूप निकलने से तपिश जैसा ही मौसम रहा। दिन बढऩे के साथ चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया।
धूप में खड़े दुपहिया व चार पहिया वाहन भी गर्म होने लग गए, जिससे गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो रहा था। दोपहर में तो हालत यह थी कि बगैर पंखे पसीना आने लग गया। पंखे भी तेज गति से चलाने पड़े।
कुछ दफ्तरों में एसी ऑन करने पड़ गए तो कहीं सेंट्रल कूलिंग सिस्टम और कूलर की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। बाड़मेर और जैसलमेर में गर्मी का मौसम रहा। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 23.5 व अधिकतम 40.6 डिग्री रहा। वहीं, जैसलमेर में रात का तापमान 22.8 व दिन का 40.3 डिग्री मापा गया।

राजसाथान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस अंबवानी

राजसाथान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस अंबवानी


जयपुर। राजभवन में आज को राज्यपाल कल्याण सिंह ने राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अंबवानी को शपथ दिलाई है। शपथ ग्रहण से पहले मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने मुख्य न्यायाधीश का नियुक्ति वारंट पढ़कर सुनाया।

justice-ambavani-became-the-chief-justice-of-rajasthan-high-court-65645

इसके बाद राज्यपाल कल्याण सिंह ने जस्टिस सुनील अंबवानी को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल के सदस्यों के साथ अन्य अधिकारियों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुनील अंबवानी को बधाई दी।कार्यक्रम में राजस्थान हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मंत्री राजेन्द राठौड, कालीचरण सराफ, हेमसिंह भडाना, क्रष्णेन्द कौर दीपा और अन्य सदस्यों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।



अब फायर सिस्टम नहीं तो होगी कार्रवाई

अब फायर सिस्टम नहीं तो होगी कार्रवाई

जयपुर| राजधानी में आए दिन हो रही आगजनी की घटनाओं के कारण जान और माल का काफी बड़े स्तर पर नुकसान हो रहा है। इस तरह की किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने अब कमर कस ली है। जिला कलेक्ट्रेट की ओर से एक नया फरमान जारी किया गया है जिसके तहत अब बिल्डिंग, मॉल और फैक्ट्रियों में फायर सेफ्टी सिस्टम को अनिवार्य किया जा रहा है।

district-collector-has-ordered-fire-system-will-necessity-65465

राजधानी में आगजनी से होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए आज जिला कलेक्टर कृष्ण कुणाल ने एक आदेश जारी किया। इस आदेश के तहत जिस बिल्डिंग, मॉल या फिर फैक्ट्री में फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं लगा होगा उन्हें सीज किया जाएगा। इसके तहत राजधानी में कल से अभियान की शुरूआत की जाएगी।



जिला कलक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बहुत से बहुमंजिला इमारत तो बन गई, लेकिन उनमें आग की घटनाएं बार-बार होती है। ऐसे में फायर सिस्टम नहीं लगा होने के कारण जान माल का काफी नुकसान होता है। इसके तहत कल से अभियान शुरू किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

चार दिन से लापता पति को खोजने के लिए पत्नी ने लगाईं एसपी से गुहार

चार दिन से लापता पति को खोजने के लिए पत्नी ने लगाईं एसपी से गुहार

अजमेर। अजमेर में चार दिन पहले घर से निकला ओम प्रकाश आज तक घर नही लौटा। परिजनों ने रामगंज थाने में अपहरण का शक जताया। मगर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करने की बजाय गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उन्हें चलता कर दिया। ओम प्रकाश की खोज खबर पाने के लिए परेशान परिजनों ने रेगर समाज के लोगों के साथ पुलिस के बड़े अधिकारियो का दरवाजा खट खटाया है।

wife-of-missing-husband-complain-to-superintendent-of-police-41055

पति ओम प्रकाश के लापता होने से बसंती और उसके दो बच्चों के सामने भारी मुसीबत खड़ी हो गई है। जिसकी कमाई से घर चलता था। वह कहीं लापता हो गया। यह मामला है रामगंज थाना क्षेत्र के चंद्रवरदाई नगर स्थित ए ब्लॉक का। जहां ओम प्रकाश अपने परिवार के साथ रहता था। पेशे से ओम प्रकाश बिजली कनेक्शन का काम करता था। मगर परिवार को चलाने के लिए रात को चौकीदारी भी किया करता था। 21 मार्च को ओम प्रकाश पास ही एक निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी के लिए रात को घर से निकला। सुबह जब वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश में परिजन निर्माणाधीन मकान पर पहुंच गए। वहा ओम प्रकाश तो नही मिला मगर चारपाई पर रखा उसका मोबाइल और पास रखी उसकी चप्पल उन्हें मिली। आस पड़ौस में पूछताछ की गई तो परिजनों के पैरों तले जमीन सरक गई। बसंती का आरोप है कि निर्माणाधीन मकान के पास ही एक मकान में गैर कानूनी काम होते है। वहा लोगों का आना जाना लगा रहता है। इस आधार पर बसंती ने उसके पति ओम प्रकाश के अपहरण का शक जाहिर किया है। उसने बताया कि रामगंज पुलिस को जब उसने अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा तो पुलिस ने उसे धमकाया और थाने से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने एसपी के समक्ष उसके पति को खोजने की गुहार लगाईं है।



अपने के लपाता होने की पीड़ा झेल रहे परिजनों का दुख पुलिस के सख्त रवैये की वजह से और बढ़ गया है। यही वजह है कि परिजनों के साथ रेगर समाज खड़ा हो गया है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कुछ संदिग्ध लोगो के नाम पुलिस को दिए भी थे। मगर पुलिस उनसे पूछ ताछ करने की बजाय थाने पर उनकी आवभगत कर रही है।

फिर से सेमीफाइनल हारा साउथ अफ्रीका एक गेंद शेष रहते जीता न्यूज़ीलैंड

फिर से सेमीफाइनल हारा साउथ अफ्रीका एक गेंद शेष रहते जीता न्यूज़ीलैंड


वर्ल्ड कप 2015 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हुए रोचक मुकाबले में साउथ अफीका की टीम एक बार फिर से चोकर्स साबित हुई और मेज़बान कीवी टीम ने इस मैच में बाजी मार ली। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के सामने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 298 रन का लक्ष्य रखा था , जिसे न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद रहते छक्के के साथ हासिल किया। स्टेन की गेंद को बाउंड्री के बाहर जाते देखकर अफ्रीकी टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स समेत कई खिलाड़ी मैदान पर बैठकर ही रोने लग गए थे। कीवी टीम का मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।

newzealand-beats-southafrica-in-crucial-game-of-semifinal-08734

ब्रैंडन मैकल्लम ने दी आक्रमक शुरूआत

पहली बार किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे न्यू जीलैंड ने पारी की आक्रामक शुरुआत की और पहले पांच ओवरों में ही 71 रन बना दिए। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने तूफानी पारी खेली और 26 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। 2001 के बाद शुरुआती पांच ओवरों में इससे ज्यादा रन सिर्फ एक बार बने हैं, तब न्यू जीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में शुरुआती पांच ओवरों में 78 रन बनाए थे।


ग्रांट इलियट ने दिए कीवी टीम को महान क्षण

जल्द विकेट गिरने के बाद कोरी एंडरसन और ग्रांट इलियट ने संयम के साथ अर्धशतक बनाकर टीम को 250 रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, इसके तुरंत बाद तेज शॉट खेलने के चक्कर में एंडरसन 58 के स्कोर पर मोर्केल की गेंद पर कैच आउट हो गए। लेकिन अपना स्वभाविक खेल खेलते हुए इलियट ने 73 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 84 रन बनाए और स्टेन की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। अफ्रीका की ओर से मोर्केल ने 3, स्टेन और डुमिनी ने 1-1 विकेट लिए।


फिर बारिश बनी साउथ अफ्रीका के लिए बाधा

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इस वर्ल्ड कप के सबसे सफल बोलर ट्रेंट बोल्ट ने अफ्रीकी टीम को 2 शुरुआती झटके दिए, जिससे टीम आधे ओवर खेलने तक नहीं उबर सकी। अफ्रीकी पारी के 38वें ओवर के दौरान बारिश के चलते करीब 2 घंटे के लिए रोकना पड़ा और इसके बाद मैच 43 ओवरों का कर दिया गया। लेकिन बारिश रुकने के बाद मैदान पर उतरी अफ्रीकी टीम को अच्छा खेल रहे फाफ डु प्लेसिस का विकेट गंवाना पड़ा। उन्हें एंडरसन ने विकेट के पीछे कैच कराया, जिसे अम्पायर ने पहले वाइड करार दिया था, लेकिन न्यू जीलैंड की टीम के अम्पायर रिव्यू लेने पर पता चला कि गेंद प्लेसिस के बल्ले को छूकर निकली थी। प्लेसिस के आउट होने पर मैदान में आए मिलर ने तेज हाथ दिखाए और अफ्रीकी टीम का स्कोर 250 पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में आउट होने से पहले मिलर ने 17 गेंदों में 49 रन बनाए। न्यू जीलैंड की ओर से एंडरसन ने 3 और बोल्ट ने 2 विकेट हासिल किए।

सोमवार, 23 मार्च 2015

बाड़मेर। रामनवमी महोत्सव को लेकर तैयारी जोरो पर ,28 निकलेगी शोभा यात्रा

बाड़मेर। रामनवमी महोत्सव को लेकर तैयारी जोरो पर ,28 निकलेगी शोभा यात्रा 



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाड़मेर में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री राम नवमी महोत्सव का आयोजन बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है । श्री राम नवमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। राम नवमी के उपलक्ष्य में बाड़मेर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकली जाएगी। 



समिति के प्रवक्ता रमेशसिंह इन्दा ने बताया की 28 मार्च को हाई स्कुल स्टेशन रोड से सुबह 9 बजे रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा शुरु कर सघं कार्यालय,विस्वकर्मा सर्किल,राय कोलोनी,तन जी का सर्किल,नगर परिसद का कार्यालय,अहिंसा सर्किल,आजाद चोक,भगवान दास दोसी के मकान के पास,गाडा चोक,इलोजी मार्केट से हो कर 12 बजे हनुमान जी के मन्दिर के आगे आकर भगवान श्री राम व हनुमान जी की विधि पूरक आरती कर सभी भक्तोओ में प्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा का समापन किया जायेगा। इन्दा ने बताया की श्री राम नवमी महोत्सव समिति ने सभी हिन्दू माताओ,बहनों व् सभी महिला मंडलों से निवेदन किया की शोभा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलश यात्रा में भाग ले। कलश यात्रा में कलश की व्यवस्था श्री राम नवमी महोत्सव समिति की और से की गई है


बाड़मेर ओनलाईन आशा सॉफ्ट एंट्री में लापरवाही बरतने पर किया एपिओ |

बाड़मेर ओनलाईन आशा सॉफ्ट एंट्री में लापरवाही बरतने पर किया एपिओ |
बाड़मेरराज्य सरकार द्वारा आशा सहयोगिनी को आशा सॉफ्ट के माध्यम से ऑनलाईन भुगतान करने हेतु एक नई योजना नवम्बर 14 माह से शुरुवात की गई है | माह फ़रवरी एवं मार्च 15 की आशा सॉफ्ट के माध्यम से एंट्री दिनांक 20 मार्च से 25 मार्च 15 तक की जायेगी | आशा सॉफ्ट की एंट्री व वेरिफिकेशन समय पर पूर्ण होने पर ही आशा सहयोगिनीयो को भुगतान किया जा सकता है, जिले में आशा सॉफ्ट के माध्यम से एंट्री और वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है, इस कार्य को राज्य स्तर से श्रीमान मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन के निर्देशन के तहत बाड़मेर जिले में परियोजना निदेशक मेटरनल हेल्थ जयपुर डॉ तरुण चोधरी को मोनिटरिंग हेतु दो दिन जिले में लगाया गया है, बाड़मेर जिले आशा सॉफ्ट की एंट्री बहुत कम हो रही है जिसको श्रीमान मिशन निदेशक जयपुर ने गंभीरता से लिया है, आशा सॉफ्ट एंट्री में लापरवाही बरतने वाले दो पीएचसी हेल्थ सुपरवाइजर एवं 6 बीएनओ को एपीओ कर जिला मुख्यालय पर बुलाया गया | साथ ही चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, प्रा. स्वा. केंद्र, भाड़का, परेउ, हिरा की ढानी, बाटाडू, झाक, मलवा, कानासर, खलिपे की बावड़ी, उन्डू, गडरा रोड, गिराब, जे. स्टेशन, शिव, भियाड, रतेऊ, भिमडा, गिडा, बायतु, भेडाना, नान्द, बिशाला, रानिगाव, भादरेस, मिठड़|,तारातरा मठ, सिन्धरी, दांखा, सरनु, नोसर, खारा महेचान, भाटाला, बावड़ी कला, भाकरपुरा, बमराला, दुदवा, को नोटिस दिया गया

बाड़मेर जिले के महत्वपूर्ण सरकारी समाचार कचहरी परिसर से

बाड़मेर जिले के महत्वपूर्ण सरकारी समाचार कचहरी परिसर से 
निजी अस्पतालों की तर्ज पर रूप निखरेगा राजकीय अस्पतालों का


बाडमेर, 23 मार्च। जिला अस्पताल समेत जिले के समस्त राजकीय अस्पतालों का निजी चिकित्सालयों की तर्ज पर रूप निखारा जाएगा तथा वहां पर स्वास्थ्य अनुकूल वातावरण बनाया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में चिकित्सा विभाग को आवश्यक कार्यवाही इसी माह तक करने को कहा गया। बिश्नोई ने बताया कि मार्च माह के अन्त तक जिले के सभी चिकित्सालयों में निर्बध कोष में उपलब्ध राशि का उपयोग कर ये सुविधाएं जुटाई जाए। उन्होने कहा कि सभी राजकीय चिकित्सालयों में रंग रोगन के अलावा आकर्षक बैंचों समेत बैठक व्यवस्था, प्रतिक्षा गृहों में भी निजी अस्पतालों की तरह बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराई जाए ताकि वहां आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य तथा सुकून भरा माहौल मिल सकें।

इस अवसर पर बिश्नोई ने जिले में परिवार कल्याण के मामलें में इस माह विशेष कार्ययोजना बनाकर उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होने इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी के कार्मिकों तथा आशा सहयागिनियों की सहायता लेकर परिवार नियोजन के प्रति प्रोत्साहन की हिदायत दी। इसके अलावा परिवार कल्याण के प्रोत्साहन के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं की सहायता लेने के भी निर्देश दिए। उन्होने जिले में आयोजित होने वाले परिवार कल्याण शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होने जिले में स्वाइन फ्लू की स्थिति पर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होने गर्मीयों के मद्दे नजर पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने पाईप लाईनों के लिकेेज शीध्र ठीक करवाने तथा खराब हैण्ड पम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद में एकीकृत नियन्त्रण कक्ष एक्टिव रखने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियन्ता मांगीलाल जाट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी
बाडमेर, 23 मार्च। मंगलवार 24 मार्च को प्रातः 11.30 बजे से 13.30 बजे तक 132 केवी बाडमेर- मेहलू लाईन के शटडाउन की वजह से 132 केवील जीएसएस मेहलू से निकलने वाले समस्त 33 केवी फीडर्स मेहलू, सोबाला, ए.के.बी. मालपुरा एवं सनावडा की सप्लाई त्रैमासिक रख रखाव कार्य हेतु बन्द रहेगी।

-0-

अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार  के मामलों के त्वरित कार्यवाही पर जोर
बाड़मेर, 23 मार्च। जिले में अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों पर जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। वह सोमवार को अपने कक्ष में इस संबंध में आयोजित जिला स्तरीय समिति में ऐसे मामलों की समीक्षा कर रहे थे।

इस मौके पर शर्मा ने अनुसूचित जाति व जनजाति पर अत्याचार संबंधी लम्बे समय से बकाया प्रकरणों के शीघ्र निपटारे को कहा। उन्होंने बताया कि छः माह से अधिक ऐसे बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने बकाया मामलों में शीघ्र अनुसंधान कर न्यायालय में चालान पेश करने की भी हिदायत दी। उन्होंने साथ ही अनुसंधान निष्पक्ष व सही करने के साथ साथ त्वरित चालान के भी निर्देश दिए।

शर्मा ने अनुसूचित जाति जन जाति पर अत्याचार के मामलों में आरोपियों के अदालत में बरी हो जाने के प्रकरणों को गंभीरता से लिया तथा ऐसे मामले में कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए तथा झूठे मामले दर्ज करवाने पर मुआवजा राशि ब्याज समेत वसूल करने के निर्देश दिए। साथ ही झूठे मामले दर्ज करवाने पर न्यायिक कार्यवाही भी अमल में लाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि बाड़मेर में अजा व जजा पर अत्याचार के अधिक प्रकरणों के मद्ये नजर बाड़मेर में उनके निवारण के लिए पृथक से उप अधीक्षक का पद सृजित कर दिया गया है इसलिए ऐसे मामलों में शीध्र जांच कर चालान पेश किए जाए। उन्होंने समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक कार्यवाही व मुआवजे के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने अनुसूचित जाति पर अत्याचार के मामलों में संवेदनशीलता के साथ निष्पक्ष रूप से जांच करवाने पर जोर दिया तथा बार-बार जांच अधिकारी बदलने को अनुचित बताया। बैठक में पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई समेत समिति सदस्य उपस्थित थे।

इसी प्रकार महिला सहायता समिति एवं पेरोल सलाहकार समिति तथा पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय समितियों की बैठके भी जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिनमें समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया ।

-0-

जिला आयोजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु बैठक आज
बाडमेर, 23 मार्च। जिला आयोजना समिति के जिले के ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्र से जनसंख्या के बीच में अनुपात के समानुपात में क्रमशः ग्रामीण क्षेत्र से 19 सदस्यों तथा नगरीय क्षेत्रों से 1 सदस्य का निर्वाचन किए जाने हेतु मंगलवार 24 मार्च को दोपहर 12.00 बजे जिला परिषद कार्यालय बाडमेर में पीठासीन अधिकारी एवं अति0जिला कलक्टर बाडमेर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।

पीठासीन अधिकारी जिला आयोजना समिति सदस्य निर्वाचन एवं अतिरिक्त कलक्टर ओं.पी. बिश्नोई ने बताया कि बैठक में जिला परिषद बाडमेर के समस्त निर्वाचित सदस्य एवं नगर परिषद बाडमेर तथा नगर परिषद बालोतरा के निर्वाचित सदस्य भाग लेंगे। उन्होने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला आयोजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु बैठक 24 मार्च को दोपहर 12.00 बजे आयोजित होगी। नाम निर्देश पत्र प्राप्त करने का समय दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक रहेगा। नाम निर्देश पत्रों की जांच दोपहर 1.45 बजे से 2.30 बजे तक होगी तथा नाम निर्देशन (अभ्यर्थी) के पत्र की वापसी दोपहर 2.30 बजे से 3.00 बजे तक हो सकेगी। जिला आयोजना समिति सदस्य का चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की सूची 3.00 बजे से 3.30 बजे तक जारी कीे जाएगी तथा मतदान

-3-

यदि आवश्यक हुआ तो 3.45 बजे से 4.30 बजे तक कराया जाकर सायं 5.00 बजे मतगणना व चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होने बताया कि समस्त जिला परिषद सदस्य/पार्षद अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र एंव फोटोयुक्त पहचान पत्र अनिवार्यतः बैठक में साथ लेकर आए।

-0-

अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का करना होगा इन्द्राज
बाड़मेर, 23 मार्च। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट मधुसूदन शर्मा ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन शर्मा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। शर्मा द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के काॅल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

-0-



जयपुर में अवैध कोचिंग सेंटरों पर होगी कार्रवाई, बनेंगे नियम



जयपुर। राजस्थान विधानसभा में जयपुर शहर में संचालित कोचिंग सेंटर का मामला उठा। बांदीकुई विधायक अलका सिंह ने सोमवार को शून्यकाल के दौरान जयपुर शहर में संचालित अवैध कोचिंग सेंटर का मुद्दा उठाया।



सिंह ने कहा कि जयपुर के लालकोठी क्षेत्र सहित कई जगहों पर अवैधरूप से कोचिंग सेंटर संचालित है। उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में उन्होंने ये मामला उठाया था लेकिन तब एक समाचार पत्र ने इसमें उनका निजी हित बता दिया था।




सिंह ने अध्यक्ष से संरक्षण मांगते हुए कहा कि इसमें मेरा निजी हित नहीं है बल्कि जनता को समस्या से निजात दिलाने का है। उन्होंने कहा कि इन कोचिंग सेंटरों में ना तो फायर सेफ्टी के इंतजाम है और ना ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है।




उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर की गाडिय़ां मैन रोड पर खडी कर दी जाती है जिससे क्षेत्रवासियों को यातायात में परेशानी का सामना करना पड़ता है। बांदीकुई विधायक ने कोचिंग सेंटरों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के रहने का मामला भी उठाया।




उन्होंने कहा कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन के इन कोचिंग सेंटर के हॉस्टलों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी रहते है। कोचिंग सेंटर बिना पुलिस वेरिफिकेशन कराए पैसों के लालच में इन लोगों को रहने देती है।




उन्होंने कहा कि अधिकांश कोचिंग सेंटरों में आग से बचने के उपकरण नहीं है ऐसे में अगर कोई घटना हो जाती है तो विद्यार्थियों की जान जोखिम में पड़ सकती है। अलका सिंह ने नगरीय विकास मंत्री से अवैधरूप से संचालित कोचिंग सेंटरों के लिए नियम बनाने की मांग की।




नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि कोचिंग सेंटरों के लिए बायलॉज बनाने का काम नगरीय विकास विभाग का नहीं है। ये काम शिक्षा विभाग का है फिर भी इस बारे में शिक्षा विभाग को लिखा जाएगा।




मंत्री ने बताया कि कोचिंग संस्थानों के लिए कोई नियम नहीं बना हुआ है लेकिन हॉस्टलों के लिए नियम है। ऐसे में कोचिंग सेंटरों के लिए भी नियम बनाए जाएंगे। गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि हॉस्टलों में रहने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन कराना जरूरी है।

बाडमेर।निजी अस्पतालों की तर्ज पर निखरेगा राजकीय अस्पताल

बाडमेर। निजी अस्पतालों की तर्ज पर निखरेगा राजकीय अस्पताल
                                       
                                           साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित 


बाडमेर, 23 मार्च। जिला अस्पताल समेत जिले के समस्त राजकीय अस्पतालों का निजी चिकित्सालयों की तर्ज पर रूप निखारा जाएगा तथा वहां पर स्वास्थ्य अनुकूल वातावरण बनाया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए।

news के लिए चित्र परिणाम

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में चिकित्सा विभाग को आवश्यक कार्यवाही इसी माह तक करने को कहा गया। बिश्नोई ने बताया कि मार्च माह के अन्त तक जिले के सभी चिकित्सालयों में निर्बध कोष में उपलब्ध राशि का उपयोग कर ये सुविधाएं जुटाई जाए। उन्होने कहा कि सभी राजकीय चिकित्सालयों में रंग रोगन के अलावा आकर्षक बैंचों समेत बैठक व्यवस्था, प्रतिक्षा गृहों में भी निजी अस्पतालों की तरह बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराई जाए ताकि वहां आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य तथा सुकून भरा माहौल मिल सकें।

इस अवसर पर बिश्नोई ने जिले में परिवार कल्याण के मामलें में इस माह विशेष कार्ययोजना बनाकर उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होने इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी के कार्मिकों तथा आशा सहयागिनियों की सहायता लेकर परिवार नियोजन के प्रति प्रोत्साहन की हिदायत दी। इसके अलावा परिवार कल्याण के प्रोत्साहन के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं की सहायता लेने के भी निर्देश दिए। उन्होने जिले में आयोजित होने वाले परिवार कल्याण शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होने जिले में स्वाइन फ्लू की स्थिति पर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होने गर्मीयों के मद्दे नजर पेयजल की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने पाईप लाईनों के लिकेेज शीध्र ठीक करवाने तथा खराब हैण्ड पम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद में एकीकृत नियन्त्रण कक्ष एक्टिव रखने के निर्देश दिए।

बैठक में नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त सिंघल, अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियन्ता मांगीलाल जाट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बालोतरा। गांव की गलियों में आ गया काला पानी..,ग्रामीण गाँव से पलायन करने पर मजबूर

बालोतरा। गांव की गलियों में आ गया काला पानी..,ग्रामीण गाँव से पलायन करने पर मजबूर 

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 
बालोतरा। काले पानी का दंश झेल रहे इस गांव के निवसियों का रंग भी काला हो गया है। इस गांव की हालत पर दया कोई दया नहीं कर रहा है। दरअलस ये कहानी है बाड़मेर जिले की एक गांव की, जो तीन सालों से काले पानी का दंश भुगत रहा है।जोधपुर शहर से आने वाले काले पानी से जिले की सीमा पर बसा डोली गांव घिरा हुआ नज़र आ रहा है। ये ग्रामीण इस समस्या के कारण गांव छोड़ने पर मजबूर हो रहे है, लेकिन सरकारी कारिंदें इस गांव की ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।

barmer-district-in-village-has-arrived-of-black-water-46546


दरअसल जोधपुर की औद्योगिक इकाईयों व सीवरेज से निकलने वाले प्रदूषित पानी जोजरी नदी से बहता हुआ डोली तक पहुंच कर चारों ओर फ़ैल जाता है। इस प्रदूषित पानी से गांव के तालाब, कुएं दूषित हो चुके है। इतना ही नहीं बल्कि खेत भी बंजर होते जा रहे है।बरसात के दिनों में हालत और भी खराब हो जाती है। गांव के चारों ओर गलियो में प्रदूषित पानी से मच्छर पनप रहे है। जो कई बीमारियों को न्योता दे रहे हैं।तीन साल से चली आ रही इस समस्या को लेकर दोनों जिलों का प्रशासन इसका स्थाई समाधान नहीं कर पाया है। अब ग्रामीण इस समस्या का समाधान नहीं निकलता देख आंदोलन का मन बना चुके है।

बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गाँव भयंकर अकाल की चपेट में,विपक्ष के अलावा कोई नही उठा रहा मुद्दा !

बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गाँव भयंकर अकाल की चपेट में,विपक्ष के अलावा कोई नही उठा रहा मुद्दा !
 


रिपोर्ट :- पप्पू कुमार बृजवाल /बाड़मेर 



बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांव इस समय भयंकर अकाल की चपेट में है। बाड़मेर जिले में देश का सर्वाधिक गोवंश पाया जाता है, जिसमें कई दुर्लभ एवं उत्कृष्ट नस्ल की गायें पायी जाती हैं। लेकिन चारा और पानी के अभाव के कारण आज इस क्षेत्र में गायों के कंकालों के ढेर लग रहे हैं। और आये दिन चारे पानी के अभाव के चलते पशुधन दम तोड़ रहा है पशु पालक अपने सामने पशुओ को दम तोड़ता देख उनकी स्थिति पागलों जैसी हो गई है। 


 

उसके बावजूद भी इनकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है गडरा रोड तहसील के कई गाँवो के लोग पिछले कई दिनों से अकालग्रस्त गाँवो में पशु शिविर खोलने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए है मगर अभी तक यंहा पर प्रशानिक अधिकारियो के अलावा सरकार का कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं पंहुचा है ग्रामीणों का कहना है की जिले के सभी जनप्रतिनिधि एक साथ उनकी पैरवी करे तो सरकार को मजबूर होकर पशुपालको के लिए कुछ कदम उठाना ही पड़ेगा ।