बाड़मेर। रामनवमी महोत्सव को लेकर तैयारी जोरो पर ,28 निकलेगी शोभा यात्रा
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री राम नवमी महोत्सव का आयोजन बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है । श्री राम नवमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। राम नवमी के उपलक्ष्य में बाड़मेर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकली जाएगी।
समिति के प्रवक्ता रमेशसिंह इन्दा ने बताया की 28 मार्च को हाई स्कुल स्टेशन रोड से सुबह 9 बजे रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा शुरु कर सघं कार्यालय,विस्वकर्मा सर्किल,राय कोलोनी,तन जी का सर्किल,नगर परिसद का कार्यालय,अहिंसा सर्किल,आजाद चोक,भगवान दास दोसी के मकान के पास,गाडा चोक,इलोजी मार्केट से हो कर 12 बजे हनुमान जी के मन्दिर के आगे आकर भगवान श्री राम व हनुमान जी की विधि पूरक आरती कर सभी भक्तोओ में प्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा का समापन किया जायेगा। इन्दा ने बताया की श्री राम नवमी महोत्सव समिति ने सभी हिन्दू माताओ,बहनों व् सभी महिला मंडलों से निवेदन किया की शोभा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलश यात्रा में भाग ले। कलश यात्रा में कलश की व्यवस्था श्री राम नवमी महोत्सव समिति की और से की गई है
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री राम नवमी महोत्सव का आयोजन बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है । श्री राम नवमी महोत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। राम नवमी के उपलक्ष्य में बाड़मेर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकली जाएगी।
समिति के प्रवक्ता रमेशसिंह इन्दा ने बताया की 28 मार्च को हाई स्कुल स्टेशन रोड से सुबह 9 बजे रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा शुरु कर सघं कार्यालय,विस्वकर्मा सर्किल,राय कोलोनी,तन जी का सर्किल,नगर परिसद का कार्यालय,अहिंसा सर्किल,आजाद चोक,भगवान दास दोसी के मकान के पास,गाडा चोक,इलोजी मार्केट से हो कर 12 बजे हनुमान जी के मन्दिर के आगे आकर भगवान श्री राम व हनुमान जी की विधि पूरक आरती कर सभी भक्तोओ में प्रसाद वितरण कर शोभा यात्रा का समापन किया जायेगा। इन्दा ने बताया की श्री राम नवमी महोत्सव समिति ने सभी हिन्दू माताओ,बहनों व् सभी महिला मंडलों से निवेदन किया की शोभा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कलश यात्रा में भाग ले। कलश यात्रा में कलश की व्यवस्था श्री राम नवमी महोत्सव समिति की और से की गई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें