नेवी का विमान समुद्र में गिरा, दो अधिकारी लापता
जयपुर। गोवा के करीब समुद्र में मंगलवार देर रात नेवी का विमान क्रैश हो गया। घटना के समय इस डोर्नियर एयरक्राफ्ट में तीन लोग सवार थे। वहीं बताया जा रहा है कि जहाज के कमांडर को सुरक्षित बचा लिया गया है तो वहीं कैप्टन और ऑर्ब्जवर सहित दो लोग लापता हैं।
बताया जा रहा है कि लापता हुए दोनों सदस्य चालक दल के थे। समुद्र मे गिरे इन दोनों की तलीश जारी कर रखी है। यह हादसा रात गोवा के दक्षिण तट के करीब हुआ था। नौसेना के अधिकारियों के अनुसार इस विमान का अंतिम संपर्क 10 बजकर 08 मिनट पर हुआ था। प्राप्त ख़बरों के अनुसार हादसे के समय यह विमान प्रतिदिन की तरह ही ट्रेनिंग मिशन पर था।
बताया जा रहा है कि लापता हुए दोनों सदस्य चालक दल के थे। समुद्र मे गिरे इन दोनों की तलीश जारी कर रखी है। यह हादसा रात गोवा के दक्षिण तट के करीब हुआ था। नौसेना के अधिकारियों के अनुसार इस विमान का अंतिम संपर्क 10 बजकर 08 मिनट पर हुआ था। प्राप्त ख़बरों के अनुसार हादसे के समय यह विमान प्रतिदिन की तरह ही ट्रेनिंग मिशन पर था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें