बुधवार, 25 मार्च 2015

हाड़ौती में किसानों की मौत का मामला सदन में गूंजा

हाड़ौती में किसानों की मौत का मामला सदन में गूंजा


— सदमे से किसानों की मौत का मामला उठा सदन में
— कांग्रेस विधायक रमेश मीणा ने शून्यकाल में उठाया मामला
— रमेश मीणा ने कहा, फसल खराबे के सदमे से किसान सदमे में है, किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, सदमें से मर रहे हैं किसान
— बूंदी में 7, कोटा में 4, बारां में 3 किसानों की सदमे और आत्महत्या से मौतें हो चुकी है
— फस्ट इंडिया ने प्रमुखता से उठाया था इस मामले को
— आपदा राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा
— पेड़ से लटककर मरने वालों को हमारे खांते में डालना गलत
— कटारिया ने कहा, 28 तक आएगी गिरदावरी की रिपोर्ट
— जिलों के खाते में पैसा डाल दिया है, कलेक्टर मांगेेंगे तो अगले दिन पैसा खाते में डाल दिया जाएगा
— राज्य ने केंद्र से मांगा 1 लाख टन अतिरिक्त गेहूं, खराबा प्रभावितों को गेहूं दिया जाएगा


जयपुर। हाड़ौती में फसल खराबे के चलते सदमे से किसानों की मौत और आत्महत्याओं का मामले की विधानसभा में गूंज सुनारई दी।  कांग्रेस विधायक रमेश मीणा ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि फसल खराबे के सदमे से किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, सदमें से किसान मर रहे हैं। बूंदी में 7, कोटा में 4, बारां में 3 किसानों की सदमे और आत्महत्या से मौतें हो चुकी है हाड़ौती का किसन मदद के इंतजार में मर रहा है।

deaths-of-farmers-in-hadauti-region-of-rajasthan-coined-in-assembly-house-42022

आपदा राहत मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सभी कलेक्टरों के खाते में आपदा प्रबंधन विभाग ने पैसा डाल दिया है, 50 फीसदी खराबे वाले किसान को मदद देने के निर्देश दे दिए हैं, पूरे जिले की बजाय एक गांव की गिरदावरी भी पूरी हो गई है तो भी मदद देने के निर्देश हैं। कटारिया ने कहा, पेड़ पर लटककर मर जाने वाले को हमारे खाते में डालना गलत है। आपदा में 34 व्यक्तियों की मौत हुई है उनको मदद दे दी है ।



सभी जिलों की गिरदावरी रिपोर्ट 28 मार्च तक आएगी। कलेक्टरों को निर्देश हैं कि पूरे जिले की गिरदावरी का इंतजार नहीं करें और जितने गांवों की या खेतों की रिपोर्ट आ गई है, उन्हें मदद दें। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से 1 लाख टन अतिरिक्त गेहूं मांगा है, प्रभावित लोगों को गेहूं भी दिया जाएगा। 25 फीसदी नुकसान वालों को केंद्र से सहायता आने पर मदद मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें