गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर खास आयोजन ड़िंगळ के विकास पर होगी चर्चा

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर खास आयोजन ड़िंगळ के विकास पर होगी चर्चा 

दीकरी का विमोचन जिला कलेक्टर करेंगे ,डॉ राजेंद्र बारहट करेंगे शिरकत 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर के तत्वाधान में शनिवार को जय नारायण व्यास महिला बी एड महाविद्यालय में मायड़ भाषा दिवस का आयोजन प्रातः ग्यारह बजे  जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रखा गया हैं। इस दिन राजस्थानी भाषा में लिखित पुस्तक दीकरी का लोकार्पण भी होगा ,साथ ही समिति के हाल ही में चुने गए जान प्रतिंनिधियो का सम्मान भी किया जायेगा ,समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ राजेंद्र सिंह बारहट कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ,वाही बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह  राठोड जलसे के ख़ास मेहमान होंगे। 

समिति के प्रदेश उप पाटवी  चन्दन सिंह भाटी ने बताया की मायड़ भाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा की ड़िंगळ शैली के विकास पर खास चर्चा होगी ,कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा के विद्वान नरपत दान जी आसिया ,राजस्थानी भाषा के रसखान मीठा खान मीर ,सुरेश दाधीच ,ओम प्रकाश उज्जवल खास मेहमान होंगे ,

उन्होंने बताया की कार्यक्रम के पहले सत्र में आर ऐ एस अधिकारी डॉ नखतदान बारहट लिखित राजस्थानी भाषा की पुस्तक दीकरी का लोकार्पण जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। इसी सत्र में राजस्थानी भाषा के विकास पर चर्चा होगी ,उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दूसरे सत्र में राजस्थानी भाषा शैली ड़िंगळ के व्यापक विकास पर चर्चा होगी और डिंगल में काव्य पाठ होगा ,इस सत्र में राजस्थानी भाषा समिति के उन सदस्यों का सम्मान किया जायेगा जो हाल ही में नगर परिषद और पंचायत चुनावो में निर्वाचित हुए हैं। 

राज्यपाल कल्याण सिंह के विमान की आपात लैंडिंग

जोधपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे भाग लेने जा रहे राज्यपाल कल्याण सिंह का विमान गुरूवार को डायवर्ट कर जोधपुर में उतारा गया।

जानकारी के मुताबिक कल्याण सिंह अपने विमान से श्रीगंगानर के सूरजगढ़ जा रहे थे। वहां पर घना कोहरा होने के कारण उनका विमान जोधपुर एयरपोर्ट पर सुबह 9.35 बज उतारा गया।


इसके बाद पीएम मोदी की सभा की सभा में भाग लेने के लिए वह सड़क के रास्ते से सूरजगढ़ पहुंचे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को सूरजगढ़ में राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ करेंगे।

भारत में 20 रूपए लीटर मिल सकता है पेट्रोल!



जयपुर दुनियाभर में कच्चे के तेल के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके चलते पेट्रोल-डीजल काफी सस्ता हुआ है। भारत में पिछले 7 महीनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कई बार कमी की गई।



हालांकि ये कमी भारत में उतनी नहीं हुई जितनी होनी चाहिए थी। लेकिन एक अमरीकी इकोनॉमिस्ट के अनुसार क्रूड ऑयल के दाम अगर 20 डॉलर तक और गिरते है तो भारत में पेट्रोल-डीजल 10 से 20 रुपए प्रति लीटर के दाम पर मिलने लगेगा।




अमरीकी इकोनॉमिस्ट ए गैरी शिलिंग के अनुसार, वेस्ट टेक्सास इंटरमिडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड की कीमत 10 से 20 डॉलर तक गिर सकती हैं। अमरीका में तेल खपत का बेंचमार्क डब्लूटीआई हैं।




अगर शिलिंग का अनुमान सही साबित होता है तो भारतवासियों के लिए ये बड़ी खुशी की बात होगी। ऐसा होने के बाद देशावासियों को 10 से 20 रुपए लीटर के दाम पर पेट्रोल-डीजल मिल सकेगा।




हालांकि देश में पेट्रोलियम कंपनियां सरकारी नियंत्रण से मुक्त हैं। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढाव के आधार पर ही पेट्रोलियम कंपनियां देश में पेट्रोल-डीजल के दामों को घटाती-बढ़ाती है। गौरतलब है कि फरवरी माह में ही पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी।

उद्योगों का पानी कैंसर का कारण: वसुंधरा राजे



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की लॉचिंग के मौके पर कहा कि उद्योगों का दूषित पानी राज्य की नहरों में मिल रहा है।



इससे राजस्थान में लोग कैंसर से पीडि़त हो रहे हैं। हालात यह हैं कि जो ट्रेन इस इलाके में होकर निकलती हैं उनका नाम ही कैंसर ट्रेन रख दिया गया है। इसके अलावा राजे ने कहा कि राजस्थान में अकाल पड़ता है।




लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी और प्रधानमंत्री मोदी की नदियों को जोडऩे की योजना से यह सूरत बदल सकती है। उन्होंने कहा राजस्थान सरकार ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।




साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश में अकाल पडऩे पर किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन राजस्थान में किसान पशु पालन कर जीवन यापन कर लेता है लेकिन आत्महत्या नहीं करता।




हालांकि सीएम राजे ने पीएम मोदी के सामने किसानों को उचित समर्थन मूल्य नहीं मिलने की मुद्दा भी उठाया।




इसके लिए समय-समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी होनी चाहिए। राजे ने कहा कि जैतून के उत्पादन में राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।




राजे ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है प्रधानमंत्री बजट में राजस्थान का ख्याल रखेंगे।

पीएम मोदी ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना को किया लॉन्च



सूरतगढ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के सूरतगढ़ में राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभरंभ किया।



बतौर प्रधानमंत्री मादी पहली बार राजस्थान में आए हैं। मोदी ने देशभर के चुनिंदा प्रगतिशील किसानों को कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया।




इस मौके पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री वुसंधरा राजे, राज्यपाल कल्याण सिंह, स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, केन्द्रीय मंत्री निहालसिंह मेघवाल सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद थे।




पंजाब-एमपी के सीएम पहुंचे

कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सूरतगढ़ पहुंचेंगे। उड़ीसा, गुजरात, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटक के कृषि मंत्री भी सूरतगढ़ पहुंचे हैं। कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित सभी नौ राज्यों के कृषि विभाग के प्रमुख सचिव और भारत सरकार के कृषि सचिव आशीष्ा बहुगुणा भी कार्यक्रम में पहुंचे।




स्वाइन फ्लू के लिए पांच टीमें

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभा स्थल पर पांच मेडिकल टीमें तैनात की हैं और सूरतगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन बिस्तरों वाला आईसीयू भी तैयार कर दिया है।




स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. बीआर मीणा के निर्देश पर प्रत्येक टीम को 30 एमजी और 75 एमजी की 100-100 टेब्लेट्स दी गई हैं और एन-95 व थ्री लेयर मास्क दिए गए हैं। लूणकरणसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एसपी मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है।

रामेश्वरम हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ



रामेश्वरम हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ है। यह तमिल नाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है। यह तीर्थ हिन्दुओं के चार धामों में से एक है। इसके अलावा यहां स्थापित शिवलिंग बारह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है।

भारत के उत्तर मे काशी की जो मान्यता है, वही दक्षिण में रामेश्वरम् की है। रामेश्वरम चेन्नई से लगभग सवा चार सौ मील दक्षिण-पूर्व में है। यह हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से चारों ओर से घिरा हुआ एक सुंदर शंख आकार द्वीप है। बहुत पहले यह द्वीप भारत की मुख्य भूमि के साथ जुड़ा हुआ था, परन्तु बाद में सागर की लहरों ने इस मिलाने वाली कड़ी को काट डाला, जिससे वह चारों ओर पानी से घिरकर टापू बन गया। यहां भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई करने से पूर्व एक पत्थरों के सेतु का निर्माण करवाया था, जिसपर चढ़कर वानर सेना लंका पहुंची व वहां विजय पाई। बाद में राम ने विभीषण के अनुरोध पर धनुषकोटि नामक स्थान पर यह सेतु तोड़ दिया था। आज भी इस 30 मील (48 कि.मी) लंबे आदि-सेतु के अवशेष सागर में दिखाई देते हैं। यहां के मंदिर के तीसरे प्राकार का गलियारा विश्व का सबसे लंबा गलियारा है।

रामेश्वरम् से दक्षिण में कन्याकुमारी नामक प्रसिद्ध तीर्थ है। रत्नाकर कहलानेवाली बंगाल की खाडी यहीं पर हिंद महासागर से मिलती है। रामेश्वरम् और सेतु बहुत प्राचीन है। परंतु रामनाथ का मंदिर उतना पुराना नहीं है। दक्षिण के कुछ और मंदिर डेढ़-दो हजार साल पहले के बने है, जबकि रामनाथ के मंदिर को बने अभी कुल आठ सौ वर्ष से भी कम हुए है। इस मंदिर के बहुत से भाग पचास-साठ साल पहले के है।

रामेश्वरम का गलियारा विश्व का सबसे लंबा गलियारा है। यह उत्तर-दक्षिणमें 197 मी. एवं पूर्व-पश्चिम 133 मी. है। इसके परकोटे की चौड़ाई 6 मी. तथ ऊंचाई 9 मी. है। मंदिर के प्रवेशद्वार का गोपुरम 38.4 मी. ऊंचा है। यह मंदिर लगभग 6 हेक्टेयर में बना हुआ है।

मंदिर में विशालाक्षी जी के गर्भ-गृह के निकट ही नौ ज्योतिर्लिंग हैं, जो लंकापति विभीषण द्वारा स्थापित बताए जाते हैं। रामनाथ के मंदिर में जो ताम्रपट है, उनसे पता चलता है कि 1173 ईस्वी में श्रीलंका के राजा पराक्त्रम बाहु ने मूल लिंग वाले गर्भगृह का निर्माण करवाया था। उस मंदिर में अकेले शिवलिंग की स्थापना की गई थी। देवी की मूर्ति नहीं रखी गई थी, इस कारण वह नि:संगेश्वर का मंदिर कहलाया। यही मूल मंदिर आगे चलकर वर्तमान दशा को पहुंचा है।

बुधवार, 18 फ़रवरी 2015

बाड़मेर बालोतरा जसोल रोड पर स्थित एच.आर.टी.एस प्लांट की दीवार टूटी

 बाड़मेर बालोतरा जसोल रोड पर स्थित एच.आर.टी.एस प्लांट की दीवार टूटी
ओम प्रकाश सोनी 
खेतो में भरा प्रदुषित पानी,किसान परेषान

बालोतरा। बाड़मेर जाने वाले नेषनल हाईवे से जसोल की ओर जाने वाले बाय पास मार्ग पर स्थित वाटर पोल्युषन ट्रस्ट का कच्चा वाटर प्लांट दोपहर के बाद में अचानक टूट गया। प्लांट के टुटने से रासायनिक प्रदुषित पानी आस पास के खेतो में भरने लगा। तेज वेग से आ रहे पानी से बाढ जेसा नजरा देखने को मिला। खेतो में काम कर रहे लोगो ने भागकर खुद को रासायनिक प्रदुषित पानी के सेलाब से बचाया। खेत के मालिको का आरोप है कि प्लांट की दीवार के टुटने की जानकारी तुरंत ही ट्रस्ट के पदाधिकारियो को दे दी गई थी पर एक घंटे के बाद ट्रस्ट पदाधिकारी मोके पर पर पहुचे पर तब तक खेतो में पानी भर गया। खेतो में रासायनिक पानी के भर जाने से किसानो को अब खेतो के बंजर होने का डर सता रहा है। बाद मे उपखंड अधिकारी उदय भानु चारण मोके पर पहुचे ओर दीवार को सही करवाया। गोरतलब है कि प्रदुषित पानी को भरने के लिये बने एच.आर.टी.एस. प्लांट की सही तरीके से देखरेख नही होने से आए दिन प्रदुषित पानी लुणी नदी ओर नदी के आस पास स्थित खेतो में भर जाता है। वाटर पोल्युषन ट्रस्ट हाईकोर्ट के आदेषो की अवहेलना करके लुणी नदी में रासायनिक प्रदुषित पानी छोड़ रहा है पर प्रदुषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी ओर प्रषासन हाईकोर्ट के आदेषो को ताक पर रखने वाले टेक्सटाईल युनिेटो के खिलाफ केाई कार्रवाही नही कर रहा है। 

बाडमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु प्रभावी पर्यवेक्षण के निर्देश


बाडमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु प्रभावी पर्यवेक्षण के निर्देश
बाडमेर, 18 फरवरी। जिले में ब्लाॅक स्तर पर स्वाइन फ्लू के उपचार, रोकथाम एवं बचाव संबंधी की जा रही कार्यवाही के प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लाॅक आवंटित कर संबंधित ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ नियमित रूप से संयुक्त भ्रमण कर व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग के निर्देश दिए गए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खुशवंत खत्री को चैहटन, सिणधरी व धोरीमना, जिला क्षय रोग अधिकारी बाडमेर डाॅ. पंकज खुराना को शिव, सिवाना व बालोतरा तथा जिला परियोजना समन्वयक आरएमएससी डाॅ. बी.एस. गहलोत को बायतु व बाडमेर ब्लाॅक में फील्ड विजित करने के निर्देश दिए गए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर अपने आप दवाईयां न ले तथा नीम हकीम के पास जाने से बचे। उन्होने उचित परामर्श व उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में परामर्श लेने को कहा है ताकि संदिग्ध रोगी होने पर उचित जांच व उपचार किया जा सकें। उन्होने बताया कि डब्लयुएसओ गाईड लाईन अनुसार किसी व्यक्ति के स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने पर अगर 48 घण्टे के अन्दर टेमीफलू दवाई मिल जाती है तो रोगी को गम्भीर बीमारी या मृत्यु से बचाया जा सकता है, जिसमें गर्भवती महिला भी शामिल है।

उन्होने सभी जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकताओं, गैर सरकारी संगठनों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उपरोक्त जानकारी से ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को स्वाइन फ्लू के बचाव, उपचार के संबंध में जागरूक करने की अपील की है ताकि आम जन को समय पर उपचार मिल सकें।

-0-

बाडमेर सांसद ने की विकास कार्यो की समीक्षा

बाडमेर सांसद ने की विकास कार्यो की समीक्षा योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन एंव प्रभावी माॅनिटरिंग के निर्देश

बाडमेर, 18 फरवरी। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन एवं प्रभावी माॅनिटरिंग के निर्देश दिए है ताकि सरकारी धन का सदुपयोग हो सकें। वह बुधवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर सांसद चैधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जन हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की सार्थकता इसी बात में निहित है कि उनका वास्तविक लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए जिनके लिए वे योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जनहित तथा जन सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं द्वारा सरकारी वित का प्रावधान किया जाता है ऐसे में जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय के साथ लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर कार्य को अंजाम दें।

सांसद चैधरी ने जनता से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारियोें से अपने दायित्वों के प्रति गम्भीरता बरत कर अपने कार्यो में जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा, सडक आदि मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने व्यवस्थाओं में सुधार करने तथा इसमें आत्मियता का रूप देने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी कार्यक्रम, इन्दिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित वाटरशेड प्रबन्धन कार्यक्रम, अनुसूचित जन जाति कार्यक्रम, पिछडा क्षेत्र अनुदान निघि सहित ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होने आगामी गर्मी के मद्देनजर जिले में पेयजल की समस्या का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश देते हुए अभी से कार्ययोजना बनाकर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में स्वीकृत हैण्डपम्प शीध्र खुदवाने तथा खराब हैण्ड पम्पों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन अभियान को अहम मुद्दा बताते हुए जन प्रतिनिधियों से व्यापक प्रचार प्रसार एवं सक्रिय सहयोग करने को कहा। उन्होने सख्त हिदायत दी कि योजनाओं के कियान्वयन में किसी भी स्तर पर अनियमितता अथवा भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर उसे गम्भीरता से लिया जाकर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राशि का सदुपयोग होना चाहिए तथा किए गए कार्यो की उपयोगिता स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए। उन्होने विभिन्न योजनाओं की बकाया यू.सी. एवं सी.सी. तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में जन प्रतिनिधियों ने जनता जल योजना के कनेक्शन पुनः जोडने, क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत स्वीकृत पेंशन का भुगतान समय पर कराने आदि की मांग रखी।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिले के प्रधान, मनोनित समिति सदस्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-2-

दौसा में अनियंत्रित होने से पलटी बस, 2 मरे, 37 घायल

दौसा जिले के गंगापुर लालसोट में भैरूबाबा प्याऊ के पास बुधवार को एक निजी बस के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि निजी बस जयपुर से करौली जा रही थी। बस जैसे ही भैरूबाबा प्याऊ के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया। इस कारण से बस पलट गई।


इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।


बस में करीब 50 यात्री सवार थे।

बाड़मेर प्रसूता ने दिया 108 एम्बुलेंस में लड़के को जन्म--------


बाड़मेर प्रसूता ने दिया 108 एम्बुलेंस में लड़के को जन्म--------
 

बाड़मेर अजीत,समदड़ी। आज सुबह अजीत से जोधपुर रेफेर किये गए प्रसव पीड़िता के एक केस में समदड़ी से 108 एम्बुलेंस चम्पादेवी/सुरेशकुमार 26 जाती-जोगी निवासी-अजीत को जोधपुर लेकर जा रही थी की रास्ते में प्रसावपीड़िता को दर्द ज्यादा होने के कारण एम्बुलेंस के उमेद हॉस्पिटल पहुचने से पहले ही 108 एम्बुलेंस में स्टाफ छगनलाल और किशनाराम ने महिला के सुरक्षित डिलिवरी करवाई जिसमे महिला ने प्रातः 6:30 बजे एक लड़के को जन्म दिया।प्रसव के बाद दोनों जच्चा-बच्चा को जोधपुर के उम्मीद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

पटना। 31 हजार लेकर भूल जाओ दुष्कर्म

पटना। बिहार में एक पंचायत ने दुष्कर्म मामले में बेतुका फैसला कर सबको हैरान कर दिया। पंचायत सदस्यों ने दुष्कर्म पीडिता को आरोपी से 31 हजार रूपए लेकर घटना को भूल जाने की हिदायत दी। लेकिन आरोपी ने दुष्कर्म पीडिता को पैसे देने से मना कर दिया। पंचायत के अन्यायपूर्ण फैसले के खिलाफ पीडिता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। 31,000 to victim to forget rape

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पटना के करीब 150 किमी दूर नावादा जिले के एक दबंग परिवार से ताल्लुक रखता है। आरोपी ने पीडिता को पैसे देने से मना कर दिया साथ ही मुंह खोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पुलिस अधिकारी बिरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि आरोपी ने पीडिता को मुंह खोलने पर उसे और उसके परिवारजनों को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। आखिरकार पीडिता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


पीडिता के पिता ने बताया कि पहले तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में मीडिया कर्मियों द्वारा मामला उठाए जाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।


पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले हफ्ते पीडिता जब शौच के लिए जा रही थी तभी आरोपी से उसका अपहरण कर दो दिन तक दुष्कर्म किया।

सभापति व पालिकाध्यक्षों महापौर व पार्षदों के भत्ते बढ़े



नगर निगम में जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्षदों के मासिक भत्तों में बढ़ोतरी की गई है। महापौर का मासिक भत्ता दोगुना कर दिया गया है जबकि पार्षदों के भत्तों में तीन गुना वृद्धि हुई है। नगर परिषदों के सभापति व पालिकाध्यक्षों के भत्ते भी बढ़ाए गए हैं। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से इस बारे में नगर निगम को आदेश मिले हैं। इसमें महापौर का मासिक भत्ता 10 से बढ़ाकर 20 हजार रूपए किया गया है। पार्षदों के मासिक स्टेशनरी, टेलीफोन और वाहन भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। साथ ही प्रति बैठक देय भत्ते बढ़ाए गए हैं। पहले प्रति बैठक 500 और अधिकतम 1500 रूपए (तीन बैठकों के लिए) देय थे। अब बढ़ाकर प्रति बैठक 600 और अधिकतम 1800 रूपए कर दिए गए हैं। ये भत्ते स्थानीय निकायों को स्व अर्जित आय से देने होंगे।



परिषद-पालिकाओं में पार्षदों के भत्ते

श्रेणी परिषद पालिका

टेलीफोन भत्ता 1000 600

स्टेशनी भत्ता 600 500

वाहन भत्ता 1000 750

कुल 2600 1850




नगर निगम में पार्षदों के भत्ते

श्रेणी पहले अब

टेलीफोन भत्ता 375 1500

स्टेशनरी भत्ता 500 750

वाहन भत्ता 300 1500

कुल 1175 3750

(भत्ते प्रतिमाह)

किसे कितना भत्ता
श्रेणी                         पहले                        अब
महापौर                    10000                      20000
सभापति                   7500                       12000
अध्यक्ष                     5000                        7500 

पेट्रोल से नहीं नारियल तेल से दौड़ा ट्रक






आपने पेट्रोल-डीजल से गाड़ी चलते देखा है लेकिन कभी आपने सोचा है कोई गाड़ी नारियल के तेल से दौड़ी हो। कोच्चि में कुछ वैज्ञानिकों ने ये कारनामा कर दिखाया है।




कोच्चि में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा वाहन बनाया है जो 1 लीटर नारियल तेल से 22 किमी. का माइलेज देता है।




डीजल इंजन वाले छोटे से ट्रक को पिछले एक साल से वे डीजल की जगह नारियल तेल से चला रहे हैं और उन्होंने इस जैव ईंधन को व्यावसायिक करने के लिए केन्द्र सरकार से सम्पर्क किया है।




ये वैज्ञानिक कोच्चि के एससीएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ बायोसाइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एंड डेवलपमेंट और एससीएमएस स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं।




वैज्ञानिकों ने कहा कि टाटा एसीई ट्रक बनाने वाली कंपनी का दावा है कि ये वाहन एक लीटर डीजल में 16 किलोमीटर का माइलेज देता है, जबकि जैव ईंधन से ये प्रति लीटर 22.5 किलोमीटर का माइलेज दे रहा है।




छह वैज्ञानिकों के इस दल का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक सी मोहनकुमार ने बताया, इस वाहन को हमने एक साल पहले खरीदा था। अब तक यह 20 हजार किलोमीटर चल चुका है और इसने साबित कर दिखाया है कि नारियल तेल डीजल की जगह ले सकता है।Ó




मोहनकुमार ने कहा कि अमेरिकी पेटेंट के लिए उन्होंने पहले ही आवेदन कर रखा है साथ ही जैव ईंधन के रूप में इसका व्यवसायीकरण करने के लिए केंद्र सरकार से भी संपर्क किया है।

झील को छूते ही हर चीज बन जाती है पत्थर!



पारस के पत्थर के बारे में आपने अक्सर सुना होगा जो कोई उसे छू ले सोना बन जाता है।



ये तो नहीं पता इस कहवात में कितनी सत्यता हैं लेकिन एक झील ऐसी जरूर है जिसे छूने पर हर चीज पत्थर बन जाती है।




जी हां, उत्तरी तंजानिया की नेट्रान लेक ऐसी झील है जिसे छूने पर हर चीज पत्थर बन जाती है।




एक वेबसाइट के अनुसार, फोटोग्राफर निक ब्रांड्ट जब उत्तरी तंजानिया की नेट्रान लेक की तटरेखा पर पहुंचे तो वहां के दृश्य ने उन्हें चौंका दिया।




झील के किनारे जगह-जगह पशु-पक्षियों के स्टैच्यू नजर आए। वे स्टैच्यू असली मृत पक्षियों के थे। दरअसल झील के पानी में जाने वाले पशु-पक्षी कुछ ही देर में कैल्सिफाइड होकर पत्थर बन जाते हैं।




ब्रांड्ट ने अपनी नई फोटो बुक में लिखा है, 'कोई भी निश्चित रूप से नहीं जानता है की ये कैसे मरे पर लगता है कि लेक की अत्यधिक रिफ्लेक्टिव नेचर ने उन्हें दिग्भ्रमित किया फलस्वरूप वे सब पानी में गिर गए।Ó




वो लिखते है 'पानी में नमक और सोडा की मात्रा बहुत ज्यादा है, इतनी ज्यादा कि इसने मेरी कोडक फिल्म बॉक्स की स्याही को कुछ ही सेकंड में जमा दिया।Ó




पानी में सोडा और नमक की ज्यादा मात्रा इन पक्षियों के मृत शरीर को सुरक्षित रखती है। झील के इस पानी में अल्कलाइन का स्तर पीएच9 से पीएच 10.5 है, यानी अमोनिया जितना अल्कलाइन।




लेक का तापमान भी 60 डिग्री तक पहुंच जाता है। पानी में वह तत्व भी पाया गया जो ज्वालामुखी की राख में होता है। इस तत्व का प्रयोग मिस्रवासी ममियों को सुरक्षित करने के लिए रखते थे।