शुक्रवार, 31 अक्तूबर 2014

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई: राठौड़

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश में डेंगू, मलेरिया व स्क्र ब टाईफस सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को विशेष्ा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने झोला छाप चिकित्सकों के विरूद्ध भी नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।
rajendra rathore orders to action against fake doctors

राठौड़ ने मच्छरों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वल गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने एवं मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए पानी के ठहराव वाले स्थानों पर एमएलओ डलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीने के पानी के टांकों में टेमीफोस डलवाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सभी जिलों में हैचरीज का समुचित रख रखाव सुनिश्चित करने एवं हैचरीज से गम्बूशिया मछलियां तालाब एवं टांको में डलवाने के लिए भी कहा है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि मलेरिया पीएफ रोगी एवं डेंगू रोगी पाए जाने पर रोगी के आसपास के 50 घरों में पायरेथम का फोकल स्प्रे किया जा रहा है।

उन्होंने बुखार पीडित रोगियों की त्वरित जांच एवं उपचार करने के साथ ही आउटब्रेककी स्थिति में आवश्यक दवाईयां एवं चिकित्सकीय दल, रैपिड रेस्पोंस टीम की उपलब्धता सुनिशिचत करने के लिए कहा है। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सकों व पैरामेडिकल नर्सिंग स्टॉफ का मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने प्रदेश में क्र ब टाईफस के पॉजिटिव मामले पाये जाने परप्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर बुखार पीडितों को डॉक्सीसाइक्लिन दवा दिए जाने के निर्देश दिए हैं। राज्य में स्क्र ब टायफस की जांच सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज एवं सेंट्रल लैब में की जा रही है। सभी चिकित्सा संस्थानों में स्क्र ब टायफस के नि:शुल्क उपचार हेतु डॉक्सीसाइक्लिन एवं एजीथ्रॉमाइसीन दवाएं समुचित मात्रा में उपलब्ध कराई गई है। - 

बच्ची ने की दर्द की शिकायत, हकीकत जान मां के उडे होश


बेंगलुरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में 10 दिनों के भीतर दूसरी बार एक मासूम बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पूर्वी बेंगलुरू के एक निजी स्कूल में हिंदी के एक टीचर ने 6 साल की बच्ची से मंगलवार और बुधवार को दो बार रेप किया।

उस अरोपी शिक्षक कीपहचान 37 वर्षीय जयशंकर के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है। ऎसा अनुमान है कि उसने लड़कों के टॉयलेट में बच्ची से रेप किया है।

ऎसे सामने आई दरिंदगी
कक्षा एक में पढ़ने वाली पीडित मासूम बच्ची ने मंगलवार को अपने प्राइवेट पार्ट में जलन होने की शिकायत अपनी मां से की। तब उसकी मां को लगा कि इंफे क्शन के कारण ऎसा होगा।

फिर अगले दिन बुधवार शाम को भी उसने अपने प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की शिकायत की। तब उसकी मां उसे एक डॉक्टर के पास लेकर गई। लेकिन डॉक्टर ने सच्चाई बताई तो उसकी मां के होश उड़ गए।

डॉक्टर ने बताया कि बच्ची से रेप किया गया है लेकिन डॉक्टर ने इसे लिखित में देने या पुलिस कार्रवाई में मदद करने से इनकार कर दिया।

6 year old girl raped by school teacher in bangalore

आरोपी को देख चौंक पडे घरवाले
इस पर उसकी मां ने बच्ची को गुरूवार को भी स्कूल भेज दिया। वह एक निजी कंपनी में काम करती है। वहां उसने अपने साथियों, एक सामाजिक कार्यकर्ता और बाल कल्याण समिति की मदद से जीवन बीमा नगर थाने से संपर्क किया।

वह अपनी बेटी को दोपहर साढे तीन बजे थाने ले गई। वहां पीडिता ने अपने शिक्षक का नाम बताया। इस पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया। लगभग रात 9 बजकर 40 मिनट पर पुलिस जांच के लिए स्कूल पहुंची। परिवार वाले उस आरोपी को देखकर चौंक पडे क्योंकि उस शिक्षक ने पीडिता की मां को ट्युशन में पढ़ाया था।

रेप का मामला दर्ज
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्ची का देर रात मेडिकल जांच किया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि पीडिता ने अपनी मां को बताया है कि 28 और 29 को उससे दरिंदगी हुई थी। प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी से पूछताछ हो रही है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जोधपुर में नीलोफर व पश्चिमी विक्षोभ के बादल आमने-सामने

जोधपुर। अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान नीलोफर और अधिक कमजोर हो गया है।

मौसम विभाग ने इसकी तीव्रता की श्रेणी दो स्तर घटाकर केवल चक्रवाती तूफान की (वैरी सीवियर साइक्लोनिक स्ट्रॉम से साइक्लोनिक स्ट्रॉम) कर दी है।

नीलोफर शुक्रवार देर रात को गुजरात के नलिया तट से टकराएगा तब 60 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवा चलेगी और सौराष्ट्र व कच्छ के इलाकों में भारी बारिश होगी।

Cyclone Nilofar impact in rajasthan

उधर जोधपुर सहित थार के इलाकों में गुरूवार दोपहर बाद नीलोफर के असर से बादल आना शुरू हो गए। ठीक इसी समय जम्मू कश्मीर के ऊपर आए भूमध्यसागरीय पश्चिमी विक्षोभ भी नीलोफर से नमी लेकर नीचे उतरने लगा।

जोधपुर में नीलोफर और पश्चिमी विक्षोभ दोनों मौसमी तंत्रों के बादल आसमां में मंडरा रहे हैं। यहां शुक्रवार व शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है। यदि पश्चिमी विक्षोभ को और अधिक नमी मिल जाती है तो जोधपुर में नीलोफर की बजाय पश्चिमी विक्षोभ से अधिक छींटे गिरेंगे।

शहर में गुरूवार देर रात को कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। इससे गुलाबी सर्दी का एहसास हुआ। दो तीन दिनों मे बादल बारिश के मौसम से शहर में दिन का तापमान 30 डिग्री से लुढ़ककर नीचे आ जाएगा।

पश्चिमी विक्षोभ आया : भूमध्यसागर से पश्चिमी विक्षोभ भी गुरूवार को जम्मू कश्मीर में प्रवेश कर गया। इस मौसमी तंत्र को अरब सागर में उठे नीलोफर तूफान से नमी मिल गई और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।

राजस्थान में असर कम
नीलोफर के कमजोर पड़ने से जोधपुर सहित राजस्थान के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में तेज बारिश की संभावना खत्म हो गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक नीलोफर गुरूवार को गुजरात से 560 किलोमीटर दूर था और इसकी हवा की गति बीते दो दिनों में 200 किलोमीटर प्रतिघण्टा से कम होकर 100 किलोमीटर प्रतिघण्टा रह गई है।

जब यह शुक्रवार देर रात गुजरात से टकराएगा तब भी इसकी गति 60 किलोमीटर प्रति घण्टा रहेगी। संभावना जताई जा रही है कि नीलोफर राजस्थान में प्रवेश करने से पहले ही खत्म हो जाएगा। हालांकि इसके असर से दक्षिणी पश्चिमी हिस्सों में कुछ बारिश होगी लेकिन तूफान जैसी कोई स्थिति नहीं है।

पीएम ने "रन फॉर यूनिटी" को दिखाई हरी झंडी, खुद भी दौड़े -



नई दिल्ली। सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के पटेल चौक पहुंचे और सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
pm modi to flagged off run for unity for patel birth anniv



इस मौके पर उनके साथ वित्त मंत्री अरूण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायड़, दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग के साथ कई नेता मौजूद थे।




इसके बाद पीएम मोदी राजपथ पहुंचे और रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर मोदी ने कहा कि जो देश इतिहास को भूला देता वह कभी आगे नहीं बढ़ता है।




हम इतिहास और विरासतों को हम अपने दायरों में नहीं बांटे। पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी जयंती के अवसर पर उनका नाम तो लेकिन उनके बारे कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि इतिहास पुरूष वह धरोहर होेेते हैं जो आने वाले वाली पीढ़ी के लिए प्रेरक होते हैं। विचाराधारा से इतिहास को बांटना नहीं चाहिए। अंग्रेजों को पटेल ने हिला दिया था।




मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बिना रामकृष्ण परमहंस अधूरे है उसी प्रकार सरदार पटेल के बिना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अधूरे थे।




गांधी जी ने दांडी यात्रा का जिम्मा सरदार पटेल को सौंपा था। अंग्रेजों को इरादा था कि हम लड़ते रहें लेकिन पटेल ने 550 रियासतों को पटेल ने एक सूत्र में बांधा। उन्होंने कहा कि पटेल का जीवन देश की एकता को समर्पित है। मोदी ने इस अवसर पर एकता कि शपथ दिलाई। - 

गुरुवार, 30 अक्तूबर 2014

इजरायल : 21 पत्नियां रखने के आरोप में 30 साल की सजा -



तेल अवीव। इजराल की अदालत ने एक बहुपत्नी समर्थक नेता गोएल राट्जन को यौन अपराध मामले में मंगलवार को 30 साल के कारावास की सजा सुनाई। स्थानीय जिला अदालत ने राट्जन को कई घरों में 21 पत्नियों और 38 बच्चों को बंधक बनाए रखने का दोषी पाया।
Man having 21 wives sentenced to 30 years in jail for sexual crimes


हालांकि राट्जन (64) ने खुद पर लगे बलात्कार और दुर्व्यवहार के आरोपों का खण्डन किया है। राट्जन का कहना है कि उसके साथ रहने वाली महिलाएं अपनी सहमति से रह रही हैं। राट्जन की कई पत्नियों में से एक की पहचान मायन के रूप मेंकी गई है जिसने राट्जन को मिली सजा का स्वागत किया है।

 

नीलोफर इफेक्ट बाड़मेर में बूंदा-बांदी शुरू नेषनल डिजास्टर मेनेजमेन्ट का 30 सदस्यीय दल बाड़मेर पहुंच चुका


राजस्थान गुजरात के क्षेत्रों में आज देर रात तक पहुंचने वाले नीलोफर तूफान से ठंडे मुल्कों से उड़कर थार रेगिस्तान में आने वाले कई प्रत्याषी पक्षियों पर भी खतरा मंडराने लगा हैं उधर इस तूफान के कारण होने वाली भारी वर्षा के कारण वन्य जीव प्राणियों की सुरक्षा के भी कई इंतजाम किये है, जबकि बाड़मेर में बूंदा-बांदी शुरू हो गई हैं, तथा नेषनल डिजास्टर मेनेजमेन्ट का 30 सदस्यीय दल बाड़मेर पहुंच चुका हैं।

सेव वल्चर कम्युनिटी के डाॅ. दाउ लाल बोहरा ने बताया कुछ प्रवासी पक्षी महत्वपूर्ण प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों में से कुछ orientalis, Houbara या Macqueen के बस्टर्ड Chlamydotis macqueeni, कान्य क्रेन सारस बाज ईगल, Gyps गिद्धों, larks, pipits, इंपीरियल या काले पेट वाले Sandgrouse Pterocles हैं प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों प्रभाव Strom निलोफर आदि आते हैं इस साईक्लोन से संभवतः इन पर प्रभाव पड़ सकता है।

वाईल्ड लाईफ के सी.सी.एफ गोविन्द सागर भारद्वाज ने बताया कि नीलोफर साईक्लोन से होने वाले भारी वर्षा की संभावना को देखते हुवे एतिहात के तौर पर सभी वाईल्ड लाईफ की चैकियों, डेजर्ट नेषनल पार्क आदि इलाकों में वन्य जीव प्राणियों की सुरक्षा के प्रबंध सुनिष्चित करने के दिषा निर्देष दिये हैं, खासकर चिंकारा हिरणों के बारिष की वजह से कीचड़ आदि में फंसने की संभावना के मुद्वेनजर ऐसी घटनाएं न हो इस संबंध में निर्देष दिये है।

उन्होंने बताया कि इन ठंडे मुल्क से बड़ी संख्या में प्रत्याषी पक्षी थार डेजर्ट में आते हैं लेकिन इस साईक्लोन का उन पर कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं ये कहना मुष्किल है। उधर मौसम विभाग जयपुर के प्रभारी बी.एन.विष्नोई ने बताया कि नीलोफर चक्रवात के फलस्वरूप गुरूवार देर रात जैसलमेर जोधपुर बाड़मेर जालौर पाली आदि जिलों में बादल छा जायेंगे, तथा शुक्रवार से इन क्षेत्रों में हल्की मध्य वर्षा होने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि चक्रवात गुरूवार दिन में नलिया गुजरात से करीब 620 कि.मी. की दूरी पर तथा कराची से 650 कि.मी. की दूरी स्थित था। इसके तेजी से गुजरात की और बढ़ने की जानकारी मिली है

मधुसूदन शर्मा बाड़मेर के नए कलेक्टर

मधुसूदन शर्मा बाड़मेर के नए कलेक्टर 

बाड़मेर मधुसूदन शर्मा बाड़मेर के नए कलेक्टर होंगे ,राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार रात आदेश जारी कर दो दिन से रिक्त पड़े बाड़मेर के कलेक्टर पद पर मधुसूदन शर्मा को नियुक्त किया हैं 

भारत में वैध होगी वेश्यावृत्ति!



ई दिल्ली। देश में बढ़ रहे यौन अपराध को रोकने औऱ यौनकर्मियों के पुनर्वास के मकसद से वेश्यावृति को वैध करने के लिए फिर से मुहिम तेज हो गयी है। वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता देने के लिए आठ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पैनल में इस कानून को मान्यता देने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।







राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की समिति वेश्यावृत्ति को वैध बनाने के प्रस्ताव को राष्ट्रीय रायशुमारी में आठ नवंबर को पेश करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला 2011 में यौनकर्मियों के पुनर्वास को लेकर दाखिल गई पीआईएल के बाद लिया है। कोर्ट ने 2011 में एनसीडब्ल्यू को समिति की बैठक में शामिल होने का भी निर्देश दिया था। वहीं कुमारमंगलम का कहना है कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सम्मान पूर्वक जीवनयापन की परिस्थिति मुहैया कराने के लिए अनैतिक आवागमन (निवारण) अधिनियम-1956 (आईटीपीए) में कुछ संभावित संशोधन की सिफारिश की मांग की थी।



ओपिनियन पोल

क्या भारत में वेश्यावृत्ति को वैध करना चाहिए ?


हांनहीं

वहीं महिला आयोग के इस प्रस्ताव का कई अन्य संगठनों ने जमकर विरोध किया है। सेंटर ऑफ सोशल रिसर्च की निदेशक रंजना कुमारी का कहना है कि वेश्यावृत्ति को वैधता प्रदान करना अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की सम्मानजनक कार्य की परिभाषा के खिलाफ है, क्योंकि आइएलओ वेश्यावृत्ति को संकट के कारण देह की बिक्री मानता है।

उन्होंने कहा कि देह व्यापार को अपराध घोषित किए जाने के बजाए हम यौनकर्मियों को शोषण करने वाले लोगों के हाथ में नहीं सौंप सकते हैं। यौनकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोग इन्हें बाजार में खरीदना और बेचना शुरु कर देंगे।

अंडरवर्ल्ड डॉन संतोष शेट्टी प्रोडक्शन वारंट पर अरेस्ट



चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में निवासरत एक मार्बल व्यवसायी के अपहरण मामले में मुख्य अभियुक्त मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन संतोष शेट्टी को मुंबई की जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार कर गुरूवार को यहां लाया गया व भारी सुरक्षा बंदोबस्त के साथ न्यायालय में पेश किया गया।
underworld don santosh shetty arrested by rajasthan police by production warrant



पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा ने बताया कि मार्च 2009 में यहां कुम्भानगर निवासी मार्बल व्यवसायी अरूण भराडिया का दो करोड़ रूपए की फिरौती की मांग के साथ कुख्यात अपराधी रवि पुजारी गिरोह ने अपहरण कर लिया था व उसे बैंकाक में बंधक बना लिया था जिसे पुलिस ने मुक्त कराया था।




उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व में तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया था जिन्होंने इस कांड के मुख्य आरोपी के रूप में पुजारी के करीबी संतोष शेट्टी का नाम बताया था जिसे दो साल पहले मुंबई पुलिस ने अन्य मामलों में गिरफ्तार किया था और तब से ही चित्तौड़गढ़ पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी जिसमें बुधवार को सफलता मिली और मुंबई कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट पर पुलिस को सौंप दिया।गुरूवार सुबह ही चित्तौड़गढ़ पुलिस उसे मुम्बई की आर्थर रोड जेल से यहां ले आई और चंदेरिया थाने पर दर्ज इस मामले में गिरफ्तारी बता दोपहर को यहां मेडिकल के लिए न्यायालय में पेश किया। उन्होंनेे बताया कि मेडिकल के बाद उसे शुक्रवार को पुन: न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।