गुरुवार, 25 सितंबर 2014

बाड़मेर आबकारी पुलिस की कार्रवाह़ी ,ट्रक से अवैध शराब की बरामद

बाड़मेर आबकारी पुलिस की कार्रवाह़ी ,ट्रक से अवैध शराब की बरामद

बाड़मेर जिले के आबकारी विभाग ने प्रभावी कार्यवाही कर पेंटालिश कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। 
जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया ने दी जानकारी कि  विभाग की पुलिस ने 45 कार्टन हरियाणा चंढीगढ निर्मित शराब की बरामद
एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया जबकि अन्य  फरार होने के कामयाब हो गया।
सूत्रानुसार यह ट्रक आरोपियो ने शहर मे कई जगह शराब की सप्लाईकरने के बाद शिवकर रोड पर माल उतरने जा रहा था जहा विभाग ने दबिश देकर 
शहर के शिवकर रोड़ से शराब व ट्रक किया बरामद  कर लिया 

बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग हेराफेरी। । मुख्यमंत्री निशुल्क जाँच योजना में कार्मिको की भर्ती में हुई थी धांधली


बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग हेराफेरी। । मुख्यमंत्री निशुल्क जाँच योजना में कार्मिको की भर्ती में हुई थी धांधली

बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अंधेरगर्दी का आलम हे ,अधिकारियो पर कार्मिक हावी हे जो भरष्टाचार के जरिये विभाग को खोखला बनाने में जूता हैं। गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत एक संता के माध्यम से लगाये गए कार्मिको की भर्ती में जैम कर फर्जीवाड़ा किया गया था ,


मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने तत्काल चिकितसलयो में लेब टेक्नीशियन ,रेडिओग्राफर ,जी इन एम ,ए इन एम सहित कई पदो पर भर्ती के आदेश दिए थे ,जिसके तहत जालोर की एक संस्था जो विभाग के एक कार्मिक के रिश्तेदार की थी को काम दिया गया ,उक्त संस्थाको कार्मिको की भर्ती अनुबंध आधार पर करनी थी ,

संस्था द्वारा विभागीय कार्मिको को ओब्लाइज करने के उद्देश्य से गैर योग्यताधारियों को नियुक्त कर दिया ,जिन लोगो ने आवेदन किया था उनके दस्तावेजो की जांच किसी स्तर पर करने की बजाय सीधे नियुक्ति आदेश थमा दिए ,इन कार्मिको से संस्था पन्द्र फीसदी सुविधा शुल्क भी वसूल कर रही थी ,जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखित में देने के बाद भी संस्था के कार्यवाही नहीं हुई ,कार्मिको की बिना योग्यता फर्जी दस्तावेजो के आधार पर नियुक्ति की पोल तब खुली जब बाड़मेर के रानीगाँव में एक रेडिओग्राफर की नियुक्ति की गयी ,इस नियुक्त रेडियोग्राफर की ग्रामीणो द्वारा शिकायत की गयी की यह रिडिओग्राफर पद पर कार्य करने वाला वास्तव में दशवी कक्षा भी पास नहीं कर पाया कभी ,ग्रामीणो ने दशवी फेल के दस्तावेज तक प्रस्तुत कर दिए थे ,इसी तरह जिले में फर्जी दस्तावेज के आधार पर लेब टेक्नीशियनों रेडिओग्राफर ,जी इन एम और ए इन एम की भारतीय की गयी ,




इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ में मुख्यमंत्री को पात्र भेज कर मुख्य मंत्री निशुल्क जांच योजना के दौरान अनुबंध पर लगे गए तकनिकी कार्मिको के दस्तावेजो की जांच की मांग की हैं।




सूत्रों ने बताया फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करने के लिए बाड़मेर में एक गिरोह सक्रीय हे जिनकी विभागीय कार्मिको से मिलीभगत हैं ,मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की भर्ती प्रक्रिया की पूर्ण जांच की जाए तो बहुत बड़ी साज़िश सामने आ सकती हैं

कंडोम में गोल्ड, प्राइवेट पार्ट में छिपा कर लाए

जयपुर। जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर गुरूवार को कस्टम विभाग ने दिल्ली के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1300 ग्राम सोना बरामद किया। इन तीनों में से एक तस्कर ने तो गोल्ड लाने का नायाब तरीका अपनाया।smuggler had hid the gold in condoms, 3 held at jaipur airport
कस्टम विभाग के उपायुक्त होनहार सिंह ने बताया कि सोने की तस्करी के आरोप में दिल्ली के हमीद दानिश, एजाज तथा एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि हमीद के कब्जे से करीब 800 ग्राम तथा एजाज और उसके साथी के कब्जे से 525 ग्राम के सोने के बिस्किट बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि हमीद ने सोने की छड़ों को कण्डोम में रख कर मलद्वार में छिपा कर रखा था इसके बावजूद वह पकड़ा गया। तीनों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। - 

किन्नरों के साथ ऎसा सुलूक, जो उड़ा देगा आपके होश

कुआलालंपुर। मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में किन्नरों के साथ बेहद बुरा सुलूक होने की बात सामने आई है।
extorting to attack in malaysia on eunuchs

ह्यूमेन राइट्स वॉच की गुरूवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मलेशिया में किन्नरों पर हमले उनसे जबरन वसूली करना तथा धार्मिक समुदायों और पुलिस द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करना बेहद आम है।

करीब 40 किन्नरों के साथ की गई बातचीत पर आधारित इस रिपोर्ट में सरकारी अधिकारियों, राजनीतिज्ञों और इस देश में रहने वाले मुस्लिम धार्मिक नेताओं पर किन्नरों के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है।

73 पृष्ठों की इस रिपोर्ट में कई ट्रांसजेंडर महिलाओं के अनुभवों को भी साझा किया गया है। एक किन्नर ने आपबीती बताते हुए कहा कि उसके साथ देश के धार्मिक विभाग के अधिकारियों ने शारीरिक शोषण किया।

ट्रांसजेंडर महिलाओं ने बताया कि उन्हें तीन सालों तक पुरूषों वाले बैरक में जेल मे रखा गया जहां अन्य कैदियों ने उनके साथ शारीरिक शोषण किया।

कई ट्रांसजेंडर महिलाओं ने इस्लामी कानून और शरिया को चुनौती देते हुए नेगेरी सेम्बिलन प्रांत की अदालत में मामला भी दर्ज कराया है। - .

 

मंगलयान ने भेजी मंगल की पहली तस्वीर और कहा,"यहां का नजारा बहुत खूबसूरत है" -

नई दिल्ली। मंगल ग्रह पर पहुंचे भारत के मंगलयान ने मंगल ग्रह की तस्वीरें भेजनी शुरू कर दी है। इसरो ने मंगलयान की भेजी पहली तस्वीर को सोश्यल नेटवर्किग साइट टि्वटर और फेसबुक पर आम जनता के साथ शेयर किया। इसरो के मुताबिक ये तस्वीरें लाल ग्रह के की परिक्रमा करते हुए खींची।Mangalyaan sends first picture of Mars, tweets `The view is nice up here`
इस फोटोग्राफ को शेयर करते हुए इसरो ने लिखा, "यहां का नजारा बहुत खूबसूरत दिखता है।"

उल्लेखनीय है कि बुधवार को मंगलयान की सफलता से भारत विश्व का चौथा और एशिया का पहला देश बन गया है जिसने न केवल सफलतापूर्वक अंतरग्रहीय मिशन पूरा किया बल्कि पहली ही बार में सफल भी हुआ। भारतीय उपग्रह मंगल की परिक्रमा करते हुए वहां पर जीवन के रहस्यों की खोज करेगा। - 

बाड़मेर सरहदी कसबे हरसाणी के लोगों ने शराब बंदी की ली सौगंध

बाड़मेर सरहदी कसबे हरसाणी के लोगों ने शराब बंदी की ली सौगंध 

हरसानी । सीमावर्ती कस्बे हरसानी के सभी ग्रामवासियों ने नवरात्री की
स्थापना के दिन पुरे गाँव को शराब से मुक्त करने का संकल्प लिया।
राजीव गाँधी सेवा केंद्र में हरसानी के छतीस कौमों के मोजिज लोगों की
उपस्थिति में युवाओं ने शराब को छोड़ने का संकल्प लिया।
ग्रामीणों ने हर पूर्णिमा के दिन गाँव के प्रतिष्ठान बंद रख कर सार्वजनिक
स्थानों, तालाब और उसके आगोर, मंदिर परिसरों की सफाई करने और उसी दिन
सामूहिक बैठक कर गाँव की समस्याओं और उसके निराकरण हेतु विचार विमर्श
करने का निर्णय लिया। आगामी दशहरा के दिन हरसानी नवयुवक मंडल और
मार्गदर्शक समिति के गठन का भी निर्णय लिया।
इस बैठक में स्वरूपसिंह, चेनसिंह, मेहताबसिंह, दौलतसिंह, सबलसिंह,
बाबूलाल जैन, संजय गोठी, खुशालचंद महेश्वरी, जीवनदान चारण, दुर्ग भारती
गोस्वामी, खेतमल खत्री, दीपाराम सोनी, नेमीचंद दर्जी, अर्जुनसिंह रावणा
राजपूत, सांगसिंह राजपुरोहित, प्रभुराम धन्दे, केवलाराम, उम्मेदाराम
गवारिया, किशनाखान मेरासी, रमधान कुम्हार, ओमाराम हरिजन सहित सैकड़ों
ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिश्ता तार-तार, दूध लेने गई भाभी को कहीं का नहीं छोड़ा

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में देवर और भाभी का रिश्ता कलंकित हो गया। यहां एक देवर ने अपनी ही भाभी की अस्मत लूट ली। पीडिता ने बुधवार को इस्तगासे के जरिए एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
married woman raped by brother in law in chomu jaipur

पुलिस ने बताया कि चौमूं के वार्ड 10 बुनकरों का मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि 31 अगस्त को वह दूध लेने घर से निकली थी।

तभी रिश्ते में देवर चाचा ससुर के लड़के नवीन कुमार खर्रा ने उसे उसकी मां के बस स्टैण्ड पर खड़ी होने की बात कही और मिलने को कहा।


इस पर वह विवाहिता को गाड़ी बैठाकर ले गया। रामपुरा टोल टैक्स के समीप एक मकान में ले जाकर नवीन ने उसके साथ मारपीट कर जबरन दुष्कर्म किया। -पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडिता का अभी मेडिकल मुआयना नहीं हुआ है। -

बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान का आगाज़

बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान का  आगाज़ 


बाड़मेर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का हर कोना साफ-सुधरा स्वच्छ हो। इसके लिए 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत हर शहर-गांव में कार्य योजना के तहत सफाई करवाईगई । नगर परिषद बाड़मेर के आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने बताया कि इस अभियान के तहत 25 सितंबर को सुभाष चौक से अहिंसा सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट तक मुख्य मार्ग की सफाई प्रभात फेरी में निकली गई।  इस दौरान पूरे कलेक्ट्रेट की भी सफाई की गई । इसके सहयोग के लिए जिला प्रशासन, स्वयं सेवी संस्था, जनप्रतिनिधि, विद्यालय बालक-बालिकाएं, कार्यालय स्टाफ आम नागरिक शामिल हुए । 26 को राजकीय चिकित्सालय परिसर, तिलक बस स्टैंड, वृद्धिचंद जैन बस स्टैंड, महावीर पार्क, हमीरपुरा, क्रियागरों का मोहल्ला, ढाणी बाजार, मोहनजी का क्रेशर, 27 को भगवान महावीर टाउन हॉल के पीछे टैक्सी स्टैंड से सर्किट हाउस तक, मल्लीनाथ सर्किल ग्रामीण बस स्टैंड, 28 को कारेली नाडी का सफाई कार्य, गांधी नगर, जटियों का नया वास ऑफिसर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी लक्ष्मीनगर, 29 को तनसिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल, शहीद स्मारक, इंदिरा सर्किल श्मशान घाट, 30 को इंद्रा नगर, होमगार्ड कार्यालय के आसपास, संस्कृत विद्यालय, हिंगलाज मंदिर, सरदारपुरा महावीर नगर, 1 अक्टूबर को बेरियों का वास, रॉय कॉलोनी, सरदारपुरा, लक्ष्मीपुरा, अंबेडकर कॉलोनी, रेलवे कुआं नंबर 3 के पास, वार्ड 2 40, आदर्श स्टेडियम, 2 अक्टूबर को बापू कॉलोनी, समस्त उद्यान, समाज कल्याण छात्रावास, अहिंसा सर्किल, स्वामी विवेकानंद सर्किल क्षेत्रों में सफाई करवाई जाएगी। 

आजसुबह 8 बजे अभियान का आगाज 

स्वच्छभारत अभियान का आगाज गुरुवार को सुभाष से स्वच्छ भारत अभियान का आगाजकिया  इस दौरान स्कूली बच्चों की ओर से रैली भी निकाली  । जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों की ओर से अभियान का शुभारंभ किया  । इस कार्यक्रम में शहरवासियों शहर के गण मान्य नागरिको सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे 

पंचायत चुनाव को लेकर राजे ने लिया बड़ा फैसला

पंचायत चुनाव को लेकर राजे ने लिया बड़ा फैसला


जयपुर। पंचायत चुनाव लड़ना है तो अब घर में शौचालय होना जरूरी होगा। पंचायत राज विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हरी झंडी दे दी है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की दो दिवसीय समीक्षा बैठक में बुधवार को गुलाब चंद कटारिया ने यह जानकारी दी।

इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में समीक्षा बैठक के दौरान कटारिया ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में पचास प्रतिशत राशि के काम हो चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी समय में मात्र 12 प्रतिशत काम हुआ था।

इसी वित्तीय वर्ष में पंचायत चुनाव हैं। इसलिए आगामी दो माह में अधिकतम राशि के काम स्वीकृत कराने के प्रयास किए जाएं।
toilets mandatory to fight panchayat polls in rajasthan
उन्होंने कहा कि विभाग के कार्मिकों के लिए तबादला नीति बनाई गई है। इसके तहत तीन वष्ाü में एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों की सूची बनाकर उनसे तीन वैकल्पिक स्थान मांगे जाएंगे।

विभाग के प्रमुख सचिव श्रीमत पांडे ने कहा कि 1900 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए राशि भेज दी गई है। इनका निर्माण पूरा होने पर 4 हजार 850 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए राशि जारी कर दी जाएगी।

पंचायत राज विभाग के सचिव राजेश यादव ने कोटा संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में आवास योजना की समीक्षा कर किश्तों की स्वीकृति समय पर जारी की जाए। -

देश की बदलेगी तस्वीर, मोदी शुरू करेंगे "मेक इन इंडिया" अभियान

देश की बदलेगी तस्वीर, मोदी शुरू करेंगे "मेक इन इंडिया" अभियान


नई दिल्ली। वित्तीय समावेशन को मूर्तरूप देने के लिए जन धन योजना को मिल रही अपार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विनिर्माण का हब बनाने के अपने लक्ष्य को अमलीजामा पहनाने के लिए गुरूवार को "मेक इन इंडिया" कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।

"मेक इन इंडिया" के लांच के लिए विज्ञान भवन में जोरशोर से तैयारियां हुई हैं। मोदी ने लाल किले से अपने पहले संबोधन में दुनिया के मानचित्र पर भारत को विनिर्माण का हब बनाने की घोषणा की थी।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा है कि वह विश्व के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि आईए, भारत में निर्माण कीजिए, आईए भारत में उत्पादन कीजिए। विश्व के किसी भी देश में अपने उत्पाद बेचें लेकिन उनका उत्पादन यहां कीजिए। भारत के पास दक्षता, प्रतिभा, अनुशासन एवं पक्का इरादा है। 
pm narendra modi to launch make in india campaign

उन्होंने कहा कि वे विश्व को भारत में आने का एक अवसर देना चाहते हैं। आईए और भारत में बनाईए।

"मेक इन इंडिया" का मकसद
राजग सरकार ने अपने इस अभियान का मकसद भी बताया है। इस कार्यक्रम का मकसद निवेश को बेहतर बनाना है। साथ ही नई खोजों, दक्षता, कौशल विक ास, बैदि्धक संपदा की रक्षा, रक्षा क्षेत्र में उत्पादन, श्रेष्ठ का निर्माण करना है।

सरकार का कहना है कि भारत में निर्माण और उत्पादन के लिए इससे अच्छा समय कभी न होगा।

मोदी का लक्ष्य है कि देश का विनिर्माण क्षेत्र सालाना दस प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढे। पिछले माह जापान की यात्रा पर गए मोदी ने वहां के निवेशकों को भारत में आने का न्यौता देते हुए कहा था कि हमारे यहां अब रेड टेप नहीं निवेशकों के लिए रेड कार्पेट बिछा है।

जापानी, फ्रेंच और जर्मन समेत कई भाषाओं में मोदी का भाषण
विज्ञान भवन में मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत सुबह साढे दस बजे होगी और करीब डेढ घंटे तक मोदी देश-विदेश के नामी गिरामी उद्योगपतियों के समक्ष अपनी सरकार की योजना को विस्तार से रखेंगे।

मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी भी विभिन्न कंपनियों के प्रमुखों के साथ बातचीत करेंगे। सूत्रों के अनुसार घरेलू उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ, एसोचैम, फि क्की और पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग मंडल समेत अन्य उद्योग संगठन भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री का मूल भाषण हिंदी में होगी, जिसको अंग्रेजी समेत जापानी, फ्रेंच और जर्मन समेत कई अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट किया जाएगा। इस शो के लिए एक बड़ी डिजीटल दीवार बनाई जा रही है। शो के दौरान मोदी की सरकार के सत्ता में आने के बाद भारत में कारोबार को सहज बनाने के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। - 

खुलासा, राजस्थान विवि की छात्राओं का शोषण करते हैं शिक्षक

खुलासा, राजस्थान विवि की छात्राओं का शोषण करते हैं शिक्षक


जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में शोध (पीएचडी) के लिए आने वाली छात्राओं से डिग्री के बदले में उनकी अस्मत तक मांगने की जुर्रत उनके गाइड प्रोफेसर कर देते हैं। शोध कराने वाले कुछ प्रोफेसरों (गाइड) की बदनीयती का शिकार कई छात्राएं बन रही हैं।

rajasthan university teachers sexually exploit studentsकॅरियर और इज्जत बचाने की मजबूरी में घिरी छात्राएं दबी जुबान से विरोध भी कर रही हैं। इनकी पीड़ा को भांपकर राजस्थान पत्रिका के मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) ने पड़ताल की तो परत दर परत कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जो विश्वविद्यालय के कई प्रोफेसरों के घिनौने चेहरे को बेनकाब करते हैं।

मैग टीम ने पहले विश्वविद्यालय में सर्वे किया तो शोधार्थी छात्राओं ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर प्रोफेसरों की हरकतों को बयां किया। कुछ छात्राओं से बातचीत के बाद कुछ प्रोफेसरों की पड़ताल शुरू की तो कइयों के मुखौटे उतरते नजर आए।

ऎसा कुछ नहीं, सब सहमति से
छात्राओं को परेशान करने के बारे में बॉटनी के एक प्रोफेसर से शोध की बात की गई। उनको प्रोफेसर की बदनीयत के बारे में बताया गया। उन्होंने इस पर कहा, हमारे विवि में ऎसा कुछ नहीं है। जो होता है आपसी सहमति से होता है। इसे हरेसमेंट नहीं कहा जा सकता। यदि कोई गलत हरकत करे तो छात्राएं खुद को बचा सकती हैं।

सच आया सामने
मैग टीम ने विवि के 350 शोध छात्र-छात्राओं के बीच सर्वे किया। 81 प्रतिशत छात्राएं यौन उत्पीड़न के बारे में नहीं जानती हैं। 77 प्रतिशत जानती हैं कि यौन उत्पीड़न होता है।

तीन साल पहले हुआ था खुलासा
विवि में तीन साल पहले एक छात्रा ने शोध के बदले अस्मत मांगने का मामला उठाया था। इसमें भौतिकी के दो शिक्षकों को निलंबित किया था। विवि में और शिकायतें सामने आई हैं, शुरूआत में मामला दबा दिया।

पकड़ा था रैकेट
लोक प्रशासन विभाग के प्रोफेसर के घर पर पिछले साल सैक्स रैकेट पकड़ा था। मामले से जुड़े शिक्षकों को जेल भेजा था।

मैं बच गई
एक छात्रा ने बताया कि वे जिस शिक्षक के पास पीएचडी करने गई थी, उनकी सीट भर गई थी। बाद में पता चला कि वे लड़कियों के करीब आने की कोशिश करते हैं। खुद को खुशनसीब समझती हूं कि ऎसे शिक्षक के अंडर में शोध से बच गई।

शर्मनाक हरकतें
विवि हॉस्टल में रहने वाली शोध छात्रा ने बताया कि कई वरिष्ठ प्रोफेसर कई बार घर पर बुलाते हैं, जब घर वाले नहीं होते हैं तो बेशर्मी शुरू करते हैं। शुरूआत में सहानुभूति जताते हैं और नजदीकी बढ़ाते हुए बदतमीजी का प्रयास करते हैं।

हाथ देखने के बहाने बुलाते हैं
दर्शनशास्त्र प्रोफेसर की हरकतों का खुलासा कर छात्रा ने बताया कि वे पीएचडी और पीजी की छात्राओं को तीन बजे बाद विभाग में बुलाते हैं। वे हाथ देखने के बहाने हाथ पकड़ते हैं और असामान्य हरकतें करते हैं। डर और बदनामी के चलते छात्राएं चुप रह जाती हैं।

शिक्षा के मंदिर का सच
पढ़ाई के लिए विवि आने वाली छात्राओं के सामने प्रोफेसर की हकीकत आती है तो वे बदनामी के डर से अपनी बात किसी से शेयर नहीं कर पातीं।

81फीसदी छात्राएं यौन उत्पीड़न पर नहीं बोलती

77 फीसदी जानती है होता है शारीरिक उत्पीड़न -

अलवर में भिड़े छात्र गुट, चाकूबाजी में तीन घायल

अलवर में भिड़े छात्र गुट, चाकूबाजी में तीन घायल


three students  injured in knife attack  in alwarअलवर। राजस्थान में अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब दस छात्रों के चाकू से किए हमले में तीन छात्र घायल हो गए। 

पुलिस के अनुसार सिटी अस्पताल के सामने पढ़ाई कर रहे छात्र रवि, विष्णु और दिलीप को एक अन्य छात्रों के गुट के के छात्र ने धोखे से बुलाकर उन पर हमला बोल दिया जिसमें वे घायल हो गए।

इनमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। -

जैसलमेर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा


जैसलमेर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले को तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा

जैसलमेर जिलाएवं सेशन न्यायाधीश ओमप्रकाश सींवर ने दुष्कर्म की कोशिश करने वाले अभियुक्त को दोषी मानते हुए तीन वर्ष के कठोर कारावास 10 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है।

मामले के अनुसार पीड़िता के पति ने 29 सितंबर 2011 को सम थाने में अपनी पत्नी के साथ उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसी दिन दोपहर पौने तीन बजे उसकी पत्नी उसकी छोटी बच्ची पानी भरने के लिए सुथार नाड़ी पर गई थी। इस दौरान उसकी पत्नी का मनवरराम ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसके द्वारा चिल्लाने पर पप्पूराम दौड़कर आया, जिसको आता देखकर मनवरराम वहां से भाग गया। अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक महेन्द्र चौधरी ने 8 गवाहों के बयान करवाए तथा 7 दस्तावेज प्रस्तुत किए।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने बहस सुनने के बाद अभियुक्त को धारा 376/511 के तहत दोषी मानते हुए 3 वर्ष के कठोर कारावास 10 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया।

वैष्णो देवी का बुलावा क्यों बुलाता है भक्तों को अपने द्वार

पवित्र भारत भूमि का कण-कण देवी-देवताओं के चरणरज से पवित्र है इसलिए भारत में हर जगह तीर्थ है, परन्तु कुछ तीर्थ ऐसे हैं जो भारत ही नहीं पूरे विश्व की धर्म प्राण जनता को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन तीर्थों के दर्शन हर वर्ष लाखों स्त्री-पुरुष करते हैं और अपना जीवन सफल बनाते हुए अपनी मनोकामनाओं का मनोवांछित फल पाते हैं। इनमें से ही एक तीर्थ है जम्मू के पास स्थित माता वैष्णो देवी का दरबार। यहां महालक्ष्मी, महासरस्वती और महाकाली तीन भव्य पिण्डियों के रूप में विराजमान हैं।वैष्णो देवी का बुलावा क्यों बुलाता है भक्तों को अपने द्वार
चाहे गर्मी हो, सर्दी हो या चाहे बरसात हो। माता वैष्णो देवी के दरबार में चैबीसों घण्टे, 365 दिन हर समय ही भक्तों का मेला लगा रहता है और खासकर नवरात्रों के समय तो भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि इस दौरान मां के दर्शन करने के लिए भक्तों को तीन से चार दिन तक का इंतजार भी करना पड़ता है। यहां आस्था से लबरेज धर्मप्राण जनता ही नहीं, बल्कि सभी आयु वर्गों के लोग बच्चे, बूढ़े, जवान,
नवविवाहित युगल, माता के दरबार में दर्शन करने आते हैं। आखिर ऐसा क्या आकर्षण है मां के इस मंदिर में? सम्पूर्ण भारत में मां के मंंदिर तो और भी कई जगह हैं पर मां के इस मंदिर में इतनी रंगत क्यों? इसका कारण है इस मंदिर की भौगोलिक स्थिति का भारतीय वास्तुशास्त्र एवं चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के सिद्धान्त के अनुरूप होना।

भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में ऊंचाई होना और पश्चिम दिशा में ढलान व पानी का स्रोत होना अच्छा नहीं माना जाता परन्तु देखने में आया है कि ज्यादातर वो स्थान जो धार्मिक कारणों से प्रसिद्ध हैं, चाहे वह किसी भी धर्म से सम्बन्धित हों, उन स्थानों की भौगोलिक स्थिति में काफी समानताएं देखने को मिलती हैं। ऐसे स्थानों पर पूर्व की तुलना में पश्चिम में ढलान होती है और दक्षिण दिशा हमेशा उत्तर दिशा की तुलना में ऊंची रहती है। उदाहरण के लिए ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन, पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर इत्यादि। वह घर जहां पश्चिम दिशा में भूमिगत पानी का स्रोत जैसे भूमिगत पानी की टंकी, कुंआ, बोरवेल, इत्यादि होता है, उस भवन में निवास करने वालों में धार्मिकता दूसरो की तुलना में ज्यादा ही होती है।

वास्तु के सिदधांत:
1 त्रिकुट पर्वत पर स्थित मां का भवन (मंदिर) पश्चिम मुखी है जो समुद्रतल से लगभग 4800 फीट ऊंचाई पर है। मां के भवन के पीछे पूर्व दिशा में पर्वत काफी ऊंचाई लिए हुए है और भवन के ठीक सामने पश्चिम दिशा में पर्वत काफी गहराई लिए हुए है जहां त्रिकुट पर्वत का जल निरन्तर बहता रहता है।

2 भवन की उत्तर दिशा ठीक अंतिम छोर पर पर्वत में एकदम उतार होने के कारण काफी गहराई है। यह उत्तर दिशा में विस्तृत गहराई पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ती गई है।

3 भवन की दक्षिण दिशा में पर्वत काफी ऊंचाई लिए हुए है जहां दरबार से ढ़ाई किलोमीटर दूर भैरव जी का मंदिर है। समुद्रतल से इसकी ऊंचाई 6583 फीट है और यह ऊंचाई लगभग पश्चिम नैऋत्य तक है जहां पर हाथी मत्था है।

4 गुफा का पुराना प्रवेश द्वार जो कि काफी संकरा (तंग) है। लगभग दो गज तक लेटकर या काफी झुककर आगे बढ़ना पड़ता है, तत्पश्चात लगभग बीस गज लम्बी गुफा है। गुफा के अन्दर टखनों की ऊंचाई तक शुध्द जल प्रवाहित होता है। जिसे चरण गंगा कहते हैं। वास्तु का सिद्धान्त है कि जहां पूर्व में ऊंचाई हो और पश्चिम में निरन्तर जल हो या जल का प्रवाह हो वह स्थान धार्मिक रूप से ज्यादा प्रसिद्धि पाता
है।

5 आज से लगभग 26-27 वर्ष पूर्व प्रवेश द्वार संकरा होने के कारण दर्शनार्थियों को आने-जाने में काफी समय लगता था और अन्य यात्रियों को बहुत देर तक प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, जिस कारण सीमित संख्या में लोग दर्शन कर पाते थे। तब भवन की उत्तर ईशान कोण वाले भाग में सन् 1977 में दो नई गुफाएं बनाई गई। इनमें से एक गुफा में से लोग दर्शन करने अन्दर आते हैं और दूसरी गुफा से बाहर निकल जाते हैं।

इन दोनों गुफाओं के फर्श का ढाल भी उत्तर दिशा की ओर ही है। यह दोनों ही गुफाएं भवन में ऐसे स्थान पर बनी जिस कारण इस स्थान की वास्तुनुकूलता बहुत बढ़ गई है। फलस्वरूप इस मंदिर की प्रसिद्धि में चार चांद लगे हैं, इन गुफाओं के बनने के बाद इस स्थान पर दर्शन करने वालों की संख्या पहले की तुलना में कई गुना बढ़ गई है और वैभव भी बहुत बढ़ गया है।

फेंगशुई के सिद्धान्त:
फेंगशुई का सिद्धान्त है कि किसी भी भवन के पीछे की ओर ऊंचाई हो, मध्य में भवन हो तथा आगे की ओर नीचा होकर वहां जल हो, वह भवन प्रसिद्धि पाता है और सदियों तक बना रहता है। इस सिद्धान्त में किसी दिशा विशेष का महत्व नहीं होता है।

मां वैष्णो देवी भवन के पूर्व में त्रिकुट पर्वत की ऊंचाई है। मंदिर के अन्दर मां की पिण्ड़ी के आगे पश्चिम दिशा में चरण गंगा है जहां हमेशा जल प्रवाहित होता रहता है। भवन के बाहर सामने पश्चिम दिशा में पर्वत में काफी ढलान है जहां पर पर्वत का पानी निरन्तर बहता रहता है।

इस प्रकार माता वैष्णोदेवी का दरबार वास्तु एवं फेंगशुई दोनों के सिद्धान्तों के अनुकुल होने से माता का यह दरबार विश्व में प्रसिद्ध है। इन्हीं विशेषताओं के कारण ही यहां भक्तों का तांता लगा रहता है, खूब चढ़ावा आता है और भक्तों की मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।

नवरात्र स्पैश्ल : क्या करें, क्या न करें ...

नवरात्रि के दिनों में मां आदिशक्ति के समस्त रूपों का पूजन किया जाता है। प्रत्येक दिन मां के एक रूप की पूजा करने का विधान है। इन नौ दिनों में पवित्रता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है। पवित्र और उपवास में रहकर इन नौ दिनों में की गई हर तरह की साधनाएं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। अपवित्रता से रोग और शोक उत्पन्न होते हैं। जिस घर में मां आदिशक्ति का स्वरूप विराजित हो वहां नकारात्मक तत्व कमजोर पड़तें हैं। वे नकारात्मकता को सकारात्मकता में परिवर्तित करती है। कठिनाइयों को भी उनके समक्ष खड़े होने में कठिनता अनुभव होती है। नवरात्र स्पैश्ल : क्या करें, क्या न करें ...
नवरात्र में क्या करें :-
* जवारे रखें।

* सुबह और शाम मां के मंदिर जाएं दीपक प्रज्जवलित करें। संभव हो तो वहीं बैठकर मां का पाठ करें अन्यथा अपनी सुविधा अनुसार पाठ जरूर करें।

* मां को जल चढ़ाएं।

* संभव हो तो नंगे पैर रहें अन्यथा चप्पल का प्रयोग कम से कम करें।

* नौ दिन तन और मन से उपवास रखें।

* मां के श्री स्वरूप अथवा चित्रपट के प्रतिदिन वस्त्र बदलें और सुंदर श्रृंगार करें।

* अष्टमी-नवमीं पर विधि विधान से कंजक पूजन करें और उनसे आशीर्वाद जरूर लें।

* घर पर आई किसी भी कन्या को खाली हाथ विदा न करें।

* घर में माता की अखंड ज्योत प्रज्जवलित करने से मां स्वयं उस घर की रक्षा करती हैं।

* ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें। संभव हो तो जमीन पर शयन करें

नवरात्र में क्या न करें :-
* छौंक नहीं लगाना चाहिए।

* जहां तक संभव हो नौ दिन उपवास करें। अगर संभव न हो तो लहसुन-प्याज का सेवन न करें। यह तामसिक भोजन की श्रेणी में आता है।

* कैंची का प्रयोग जहां तक हो सके कम से कम करें। दाढ़ी, नाखून व बाल काटना नौ दिन तक बंद रखें।

* निंदा, चुगली त्याग कर हर समय मां का गुनगाण करते रहें।

* मां के मंदिर में अन्न रहित भोग प्रशाद अर्पित करें।