बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान का आगाज़
बाड़मेर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का हर कोना साफ-सुधरा स्वच्छ हो। इसके लिए 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत हर शहर-गांव में कार्य योजना के तहत सफाई करवाईगई । नगर परिषद बाड़मेर के आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने बताया कि इस अभियान के तहत 25 सितंबर को सुभाष चौक से अहिंसा सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट तक मुख्य मार्ग की सफाई प्रभात फेरी में निकली गई। इस दौरान पूरे कलेक्ट्रेट की भी सफाई की गई । इसके सहयोग के लिए जिला प्रशासन, स्वयं सेवी संस्था, जनप्रतिनिधि, विद्यालय बालक-बालिकाएं, कार्यालय स्टाफ आम नागरिक शामिल हुए । 26 को राजकीय चिकित्सालय परिसर, तिलक बस स्टैंड, वृद्धिचंद जैन बस स्टैंड, महावीर पार्क, हमीरपुरा, क्रियागरों का मोहल्ला, ढाणी बाजार, मोहनजी का क्रेशर, 27 को भगवान महावीर टाउन हॉल के पीछे टैक्सी स्टैंड से सर्किट हाउस तक, मल्लीनाथ सर्किल ग्रामीण बस स्टैंड, 28 को कारेली नाडी का सफाई कार्य, गांधी नगर, जटियों का नया वास ऑफिसर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी लक्ष्मीनगर, 29 को तनसिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल, शहीद स्मारक, इंदिरा सर्किल श्मशान घाट, 30 को इंद्रा नगर, होमगार्ड कार्यालय के आसपास, संस्कृत विद्यालय, हिंगलाज मंदिर, सरदारपुरा महावीर नगर, 1 अक्टूबर को बेरियों का वास, रॉय कॉलोनी, सरदारपुरा, लक्ष्मीपुरा, अंबेडकर कॉलोनी, रेलवे कुआं नंबर 3 के पास, वार्ड 2 40, आदर्श स्टेडियम, 2 अक्टूबर को बापू कॉलोनी, समस्त उद्यान, समाज कल्याण छात्रावास, अहिंसा सर्किल, स्वामी विवेकानंद सर्किल क्षेत्रों में सफाई करवाई जाएगी।
आजसुबह 8 बजे अभियान का आगाज
स्वच्छभारत अभियान का आगाज गुरुवार को सुभाष से स्वच्छ भारत अभियान का आगाजकिया इस दौरान स्कूली बच्चों की ओर से रैली भी निकाली । जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों की ओर से अभियान का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में शहरवासियों शहर के गण मान्य नागरिको सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे
बाड़मेर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का हर कोना साफ-सुधरा स्वच्छ हो। इसके लिए 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत हर शहर-गांव में कार्य योजना के तहत सफाई करवाईगई । नगर परिषद बाड़मेर के आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने बताया कि इस अभियान के तहत 25 सितंबर को सुभाष चौक से अहिंसा सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट तक मुख्य मार्ग की सफाई प्रभात फेरी में निकली गई। इस दौरान पूरे कलेक्ट्रेट की भी सफाई की गई । इसके सहयोग के लिए जिला प्रशासन, स्वयं सेवी संस्था, जनप्रतिनिधि, विद्यालय बालक-बालिकाएं, कार्यालय स्टाफ आम नागरिक शामिल हुए । 26 को राजकीय चिकित्सालय परिसर, तिलक बस स्टैंड, वृद्धिचंद जैन बस स्टैंड, महावीर पार्क, हमीरपुरा, क्रियागरों का मोहल्ला, ढाणी बाजार, मोहनजी का क्रेशर, 27 को भगवान महावीर टाउन हॉल के पीछे टैक्सी स्टैंड से सर्किट हाउस तक, मल्लीनाथ सर्किल ग्रामीण बस स्टैंड, 28 को कारेली नाडी का सफाई कार्य, गांधी नगर, जटियों का नया वास ऑफिसर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी लक्ष्मीनगर, 29 को तनसिंह सर्किल, अंबेडकर सर्किल, शहीद स्मारक, इंदिरा सर्किल श्मशान घाट, 30 को इंद्रा नगर, होमगार्ड कार्यालय के आसपास, संस्कृत विद्यालय, हिंगलाज मंदिर, सरदारपुरा महावीर नगर, 1 अक्टूबर को बेरियों का वास, रॉय कॉलोनी, सरदारपुरा, लक्ष्मीपुरा, अंबेडकर कॉलोनी, रेलवे कुआं नंबर 3 के पास, वार्ड 2 40, आदर्श स्टेडियम, 2 अक्टूबर को बापू कॉलोनी, समस्त उद्यान, समाज कल्याण छात्रावास, अहिंसा सर्किल, स्वामी विवेकानंद सर्किल क्षेत्रों में सफाई करवाई जाएगी।
आजसुबह 8 बजे अभियान का आगाज
स्वच्छभारत अभियान का आगाज गुरुवार को सुभाष से स्वच्छ भारत अभियान का आगाजकिया इस दौरान स्कूली बच्चों की ओर से रैली भी निकाली । जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों की ओर से अभियान का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में शहरवासियों शहर के गण मान्य नागरिको सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें