बाड़मेर सरहदी कसबे हरसाणी के लोगों ने शराब बंदी की ली सौगंध
हरसानी । सीमावर्ती कस्बे हरसानी के सभी ग्रामवासियों ने नवरात्री की
स्थापना के दिन पुरे गाँव को शराब से मुक्त करने का संकल्प लिया।
राजीव गाँधी सेवा केंद्र में हरसानी के छतीस कौमों के मोजिज लोगों की
उपस्थिति में युवाओं ने शराब को छोड़ने का संकल्प लिया।
ग्रामीणों ने हर पूर्णिमा के दिन गाँव के प्रतिष्ठान बंद रख कर सार्वजनिक
स्थानों, तालाब और उसके आगोर, मंदिर परिसरों की सफाई करने और उसी दिन
सामूहिक बैठक कर गाँव की समस्याओं और उसके निराकरण हेतु विचार विमर्श
करने का निर्णय लिया। आगामी दशहरा के दिन हरसानी नवयुवक मंडल और
मार्गदर्शक समिति के गठन का भी निर्णय लिया।
इस बैठक में स्वरूपसिंह, चेनसिंह, मेहताबसिंह, दौलतसिंह, सबलसिंह,
बाबूलाल जैन, संजय गोठी, खुशालचंद महेश्वरी, जीवनदान चारण, दुर्ग भारती
गोस्वामी, खेतमल खत्री, दीपाराम सोनी, नेमीचंद दर्जी, अर्जुनसिंह रावणा
राजपूत, सांगसिंह राजपुरोहित, प्रभुराम धन्दे, केवलाराम, उम्मेदाराम
गवारिया, किशनाखान मेरासी, रमधान कुम्हार, ओमाराम हरिजन सहित सैकड़ों
ग्रामवासी उपस्थित रहे।
स्थापना के दिन पुरे गाँव को शराब से मुक्त करने का संकल्प लिया।
राजीव गाँधी सेवा केंद्र में हरसानी के छतीस कौमों के मोजिज लोगों की
उपस्थिति में युवाओं ने शराब को छोड़ने का संकल्प लिया।
ग्रामीणों ने हर पूर्णिमा के दिन गाँव के प्रतिष्ठान बंद रख कर सार्वजनिक
स्थानों, तालाब और उसके आगोर, मंदिर परिसरों की सफाई करने और उसी दिन
सामूहिक बैठक कर गाँव की समस्याओं और उसके निराकरण हेतु विचार विमर्श
करने का निर्णय लिया। आगामी दशहरा के दिन हरसानी नवयुवक मंडल और
मार्गदर्शक समिति के गठन का भी निर्णय लिया।
इस बैठक में स्वरूपसिंह, चेनसिंह, मेहताबसिंह, दौलतसिंह, सबलसिंह,
बाबूलाल जैन, संजय गोठी, खुशालचंद महेश्वरी, जीवनदान चारण, दुर्ग भारती
गोस्वामी, खेतमल खत्री, दीपाराम सोनी, नेमीचंद दर्जी, अर्जुनसिंह रावणा
राजपूत, सांगसिंह राजपुरोहित, प्रभुराम धन्दे, केवलाराम, उम्मेदाराम
गवारिया, किशनाखान मेरासी, रमधान कुम्हार, ओमाराम हरिजन सहित सैकड़ों
ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें