गुरुवार, 25 सितंबर 2014

पंचायत चुनाव को लेकर राजे ने लिया बड़ा फैसला

पंचायत चुनाव को लेकर राजे ने लिया बड़ा फैसला


जयपुर। पंचायत चुनाव लड़ना है तो अब घर में शौचालय होना जरूरी होगा। पंचायत राज विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने हरी झंडी दे दी है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की दो दिवसीय समीक्षा बैठक में बुधवार को गुलाब चंद कटारिया ने यह जानकारी दी।

इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में समीक्षा बैठक के दौरान कटारिया ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में पचास प्रतिशत राशि के काम हो चुके हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी समय में मात्र 12 प्रतिशत काम हुआ था।

इसी वित्तीय वर्ष में पंचायत चुनाव हैं। इसलिए आगामी दो माह में अधिकतम राशि के काम स्वीकृत कराने के प्रयास किए जाएं।
toilets mandatory to fight panchayat polls in rajasthan
उन्होंने कहा कि विभाग के कार्मिकों के लिए तबादला नीति बनाई गई है। इसके तहत तीन वष्ाü में एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों की सूची बनाकर उनसे तीन वैकल्पिक स्थान मांगे जाएंगे।

विभाग के प्रमुख सचिव श्रीमत पांडे ने कहा कि 1900 आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए राशि भेज दी गई है। इनका निर्माण पूरा होने पर 4 हजार 850 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए राशि जारी कर दी जाएगी।

पंचायत राज विभाग के सचिव राजेश यादव ने कोटा संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में आवास योजना की समीक्षा कर किश्तों की स्वीकृति समय पर जारी की जाए। -

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें