बुधवार, 27 अगस्त 2014

जयपुर। जेडीए के अकाउंटेंट को घूस लेते दबोचा झुंझुनूं एएसआई रामचन्द्र ओला गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के जोन 10 में पदस्थ लेखाकार कमलेश शर्मा को 1500 रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
JDA accountant held by anti corruption bureau for accepting bribe
ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी सोनू वर्मा ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पिता के नाम पालडी मीणा में एक भूखण्ड था जो जेडीए द्वारा निरस्त कर दिया गया था। इस भूखण्ड को पुन: प्राप्त करने हेतु पत्रावली चलाने की एवज में कमलेश ने 2500 रूपए की रिश्वत मांगी थी, आखिर मामला 1500 रूपए में तय हुआ।

श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो की विशेष इकाई ने शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को कार्रवाई कर कमलेश को परिवादी से 1500 रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिश्वत लेते एएसआई रामचन्द्र ओला गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झुंझुनूं जिले के नवलगढ थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक रामचन्द्र ओला को दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। परिवादी सुभाष ने ब्यूरो की चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बड़े भाई ने मारपीट का मामला थाने में दर्ज करवाया था जिसकी तफ्तीश रामचन्द्र ओला के पास थी। रामचन्द्र ने परिवादी सुभाष की पत्नी का नाम मामले से हटाने एवं मदद करने की एवज में 5 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी।

सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर ब्यूरो के दल ने कार्रवाई कर रामचन्द्र ओला को परिवादी से दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। रामचन्द्र ओला ने एक हजार रूपए जमानत के समय तथा एक हजार रूपए सत्यापन के समय ले लिए थे।

टूटा "फीमेल" फैंस का दिल, जब पहली बार सामने आई हनी सिंह की पत्नी

मुंबई। रैपर यो यो हनी सिंह की दीवानी लाखों फीमेल फैंस का दिल तब टूट जाएगा जब हनी फैंस से अपनी पत्नी शालिनी को मिलवाएंगे। जी हां, अपनी निजी जिंदगी को हमेशा छुपाकर रखने वाले हनी सिंह को हाल ही में टीवी शो इंडियाज रॉ स्टार" के सेट पर उनकी पत्नी शालिनी के साथ देखा गया। यह पहला मौका है जब यो यो पत्नी के साथ नजर आए। इस दौरान शालिनी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी। Honey Singh`s wife comes out in public for the first time
सूत्रों के अनुसार "इंडियाज रॉ स्टार" के दूसरे दिन उनका नया एलबम "देसी कलाकार" लॉन्च होने वाला था। शूट के दौरान रैपर सिंगर हनी सिंह बेहद ही परेशान और नर्वस थे। इस दौरान हनी सिंह शूटिंग करने से मना कर दिया। इसके चलते कुछ घंटो तक शूटिंग नहीं हो पाई। तभी एक लड़की वहां आई जिसने हनी सिंह को संभाला। पहले तो कोई समझ नहीं पाया कि वह कौन है। बाद में पता चला कि वह कोई और नहीं बल्कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी हैं।

शालिनी ने हनी को समझाया फिर शूट शुरू हुआ। बाद में हनी ने पत्नी शालिनी को स्टेज पर आमंत्रित किया और उनका परिचय करवाया। हनी सिंह ने कहा की उनकी पत्नी उनकी लाइफ में बेहद खास जगह रखती है। 4 घंटे शो में देरी होने के कारण हनी सिंह ने माफी मांगी और भविष्य में ऎसा नहीं करने का वादा किया।

उल्लेखीय है कि सिंगर यो यो हनी सिंह ने कभी भी मीडिया के सामने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात नहीं की। उन्होंने 2011 में उड़ी उनकी शादी की खबरों को अफवाह बताया था, हालांकि बाद में उन्होंने शादी की बात कबूल कर ली थी।

16 वर्षीय लड़की को घसीटकर घर से बाहर निकाला, 9 गोलियां दागी

चिरांग। आसाम के चिरांग जिले में बोडो आतंकवादियों ने एक 16-वर्षीय लड़की को घर से जबरन घसीटकर बाहर निकाला, उसके साथ मारपीट की और उसके माता-पिता के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (सोंगबीजित) को संदेह था कि मृतक किशोरी प्रिया पुलिस के लिए मुखबिरी कर रही थी।16-Year old girl dragged, shot in front of parents by militant groups
पुलिस सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार पिछले सप्ताह हथियारबंद आतंकी भारत-भूटान सीमा पर स्थित गांव दि्वमग्री में जबरन प्रिया बासुमारी के घर में घुस आए। उन्होंने दिनदहाड़े प्रिया को जबरन घर से बाहर निकाला और बंदूक की नोंक पर उसके घरवालों को उसकी मौत देखने के लिए विवश किया। आतंकियों ने उस पर नौ गोलियां चलाई।

माना जा रहा है कि मृतक किशोरी की मृत्यु हाल ही में एक मुठभेड़ में मारे गए पांच आतंकवादियों की मौत का बदला लेने के लिए की गई थी। उन्होंने किशोरी पर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाया।

किशोरी की हत्या इतने भीषण ढंग से की गई थी कि उसके परिवार वालों ने 2 दिन तक उसकी लाश खुले में पड़े रहने दी। गौरतलब है कि इसी वर्ष जून माह में मेघालय में भी एक 35-वर्षीय महिला की भी एक अन्य आतंकी संगठन ने पुलिस मुखबिर होने के संदेह में हत्या कर दी थी। रिपोट्üस के अनुसार महिला के पांच बच्चों को उसके पति के साथ एक कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद महिला को प्रताडित किया गया और फिर सिर में गोली मार दी गई थी।

जैसलमेर रामदेवरा बाबा के बीज पर उमड़ा आस्था का ज्वार ,रिकार्ड तोड़ आए मेलार्थी

बाबा के बीज पर उमड़ा आस्था का ज्वार ,रिकार्ड तोड़ आए मेलार्थी
जैसलमेर रामदेवरा , 27 अगस्त/ द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कुलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा-शुक्ला द्वितीया के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में सम्पन्न हुई मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकूट प्रतिष्ठापन्न के साथ 630 वाॅं अंतर प्रांतीय बाबा रामदेवरा मेला बुधवार, 27 अगस्त से विधिवत् रूप प्रारम्भ हो गया है। देश के पश्चिमी अंचल के कुम्भ माने जाने वाले सुविख्यात मेले के शुभारम्भ अवसर पर जिला कलक्टर एन.एल.मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा , बाबा के वंषज और गादीपति भोंमसिंह तँवर , ने बाबा रामदेव जी की समाधी की पूजा-अर्चना की एवम् देश व प्रदेश में खुशहाली की कामना की।

जिला कलक्टर मीना , पुलिस अधीक्षक शर्मा , पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल ने श्रृद्धाभावना सहित बाबा रामदेव जी की समाधी के दर्शन किए तथा समाधी का पंचामृत से अभिषेक किया । उन्होंने समाधी पर इत्र एवं प्रसाद चढ़ाया एवं समाधी पर चंवर ढुलाया तथा बाबा के अखण्ड जौत के दर्शन किए एवं मंदिर परिसर का भ्रमण कर मेला व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंगला आरती के अवसर पर दूध , दही , सहद ,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया। बाबा को मेवा मिष्ठान एवं मिश्री का भोग लगाया गया। पूजारी कमल छंगाणी ,ओम शर्मा के साथ ही बाबा के वंषज तँवर समाज के गणमान्य नागरिक भी मंगला आरती के अवसर पर उपस्थित थे। बाबा की समाधी पर नई चादर चढ़ाई गयी एवं बुधवार को प्रातः बाबा की भोग आरती की गई।

मंगला आरती के दौरान समिति के पूजारी कमल छंगाणी ने जिला कलक्टर मीना एवं पुलिस अधीक्षक शर्मा से शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना करायी। बाबा की समाधी पर चढ़ाये गये मुकूट के केषर से तिलक लगाया गया एवं बाबा की समाधी पर चढ़ाई गई मालाएं इन अतिथियों को पहनाई गई।

सहायक मेलाधिकारी एवं तहसीलदार पोकरण सुभाष हेमानी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी रमेष मोर्य ,सहायक मेलाधिकारी एवं विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार , तहसीलदार भणियांणा पुखराज भार्गव ,सरपंच रामदेवरा भोमाराम मेघवाल , ग्रामसेवक मोतीराम ,पटवारी रामदेवरा गोकुलराम के साथ ही मंदिर समिति के पदाधिकारीगण भी मंगला आरती के समय उपस्थित थे एवं उन्होंने बाबा की अखण्ड जौत के दर्शन किए एवम् समाधी के आगे नतमष्तक होकर नमन् किया।

मंगला आरती के अवसर पर मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वार के खुलते ही मेलार्थी बाबा के जयकारे लगाते हुए बड़े उत्साह के साथ निज मंदिर में प्रवेश किया। अनेक श्रृद्धालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर अपने ईष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। श्रृद्धालूगण बाबा की अवतरण तिथि भादवासुदी बीज के अवसर पर ईष्ट देव के दर्शन करने के लिये रात्रि में ही बैरीकेटिंग के मध्य डेरा जमाए रखा था।

हिसार।भिवानी में पकड़ा गया घर से फरार प्रेमी जोड़ा

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में सातरोड गांव से फरार प्रेमी जोड़े को भिवानी रेलवे स्टेशन पर काबू कर लिया। आरपीएफ पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं और दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं। hisar lovers trapped by railway police in bhiwani
घटना सोमवार तड़के करीब डेढ़ बजे की है। गहन पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस ने दोपहर में दोनों के माता पिता को बुलाया और उन्हें सुपुर्द कर दिया। पुलिस के मुताबिक सातरोड गांव की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसी के गांव का 23 वर्षीय युवक रविवार रात हिसार-जयपुर ट्रेन से भिवानी लेकर आया था। दोनों भिवानी के प्लेट फार्म नंबर दो के समीप पैदल पथ ओवरब्रिज पर बैठे थे और बातें कर रहे थे।

वहीं गश्त लगा रहे रेलवे पुलिस के कांस्टेबल सुरेंद्र राघव ने जब दोनों को देर तक बैठे हुए देखा तो उन्हें शक हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने उनके फोन नंबर भी गलत बताए, बाद में दोनों सच बता दिया।

आरपीएफ थाना प्रभारी बीपी सैनी ने दोनों के परिजनों के पास फोन किया। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे दो दिन घर से लापता हैं और वे उन्हें हिसार में ही तलाश रहे हैं। उनके परिजन थाने पहुंचे। इससे पहले युवती पुलिस को बयान दे चुकी थी। उसके साथी युवक ने उसके साथ कुछ गलत नहीं किया। इस पर पुलिस ने उन दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

हापुड़ "तुम रख लो उसकी पत्नी"

हापुड़। आधुनिक युग में हमारा मुल्क जहां रोज नई उपलब्धियां हांसिल कर रहा है वहीं, इसी देश में कुछ ऎसे भी इलाके हैं जहा कुछ नहीं बदला।khap panchayat gives order to villager to swap his wife with the other man in hapur uttar pradesh
पुरानी रवायतें ज्यों की त्यों चली आ रही हैं। पुराने भारत की बात करें और पंचायतों के फरमान का जिक्र न हो ऎसा हो ही नहीं सकता।

भारत में अभी भी कई ऎसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां आज भी पंचायत का आदेश सर्वोपरी माना जाता है। पंचायत ने जो आदेश कर दिया वो पत्थर की लकीर बन जाता है।

पंचायत के फरमान का एक चौंका देने वाला किस्सा उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सामने आया है।

शादी के बाद इश्क से खड़ा हुआ बवाल
हापुड़ से सटे बाबूगढ़ क्षेत्र के एक युवक की तकरीब छह साल पहले मेरठ की रहने वाली युवती से शादी हुई थी।

शादी के कुछ दिन बाद तक दोनों में प्यार बना रहा। कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए। मियां और बीवा एक दूसरे को नापसंद करने लगे।

रोजाना दोनों में झगड़ा होने लगा। पति से मन हटने के बाद युवती गांव के ही एक युवक से करीबी बनाने लगी। दोनों के बीच करीबी इस कदर बढ़ी की दोनों ने भागकर शादी का फैसला कर लिया।

गौर करने वाली बात यह कि युवक भी शादीशुदा था। दोनों एक माह पहले गांव छोड़कर भाग निकले। काफी खोजबीन के बाद जब दोनों की सुध लगी तो मामला और पेचीदा होता गया।

पुलिस की नींद टूटती तो न बिगड़ते हालात
पत्नी के प्रेमी संग भागने के बाद पीडित पति ने पुलिस से मदद मांगी थी।

तब पुलिस ने दुखियारे पति को फटकार कर भगा दिया था। उस वक्त पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो हालात इतन न बिगड़े होते।

ऎसे हुई पंचायत की इंट्री
पत्नी के छल से दुकी पति को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। तब उसने गांव के कुछ बड़े बुजुर्ग से राय-मशविरा किया।

युवक को लोगों ने गांव की पंचायत की शरण में जाने का रास्ता सुझाया। कुछ भी ठीक नहीं हो रहा था। युवक पंचायत के पंचों के पास पहुंचा। पंचों ने काफी सोचने के बाद फैसला लिया।

पत्नी के बदले मिली प्रेमी की पत्नी
हुक्का गुड़गड़ते पंचों ने जो फरमान सुनाया उसके बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते है। पीडित पति को इंसाफ देने के लिए पंचायत ने फैसला सुनाया कि वो अब अपनी भागी पत्नी के प्रेमी की पत्नी के साथ रहेगा।

इतना ही नहीं दोषी प्रेमी को पीडित युवक को 10 हजार रूपये जुर्माने के तौर पर भी देने पड़ेंगे। फरमान सुनकर सभी चौंक गए।

पीडित भी पंचायत के आदेश से परेशान है। वो परेशान है कि भागी पत्नी उसके पांच साल के बेटे को भी साथ ले गई है। पंचायत का फरमान आग की तरह फैलने लगा तो पुलिस की नींद टूटी।

एसपी आरपी पांडेय ने कहा है पंचायत व पंचायत का फरमान बेबुनियाद है इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अच्‍छे दि‍नों की उम्‍मीद में गुजर गए 100 दि‍न, मोदी के वादों और इरादों पर डालें एक नजर

अच्‍छे दि‍नों की उम्‍मीद में गुजर गए 100 दि‍न, मोदी के वादों और इरादों पर डालें एक नजर


नई दि‍ल्‍ली। अच्‍छे दि‍नों की उम्‍मीद में बाजार, नि‍वेशकों और जनता ने भाजपा को करोड़ो वोट देकर सरकार बनाने का मौका दि‍या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने 26 मई को शपथ ली, लि‍हाजा मोदी सरकार को काम करते हुए 100 दिन पूरे होने वाले हैं। ऐसे में अगले हफ्ते जनता के सामने अपने 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड रखने के लि‍ए मोदी और उनके मंत्री जुटे हुए हैं। मोदी ने महंगाई, रोजगार, 24 घंटे बि‍जली और अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लि‍ए कई वादे कि‍ए थे। वि‍शेषज्ञों एवं अर्थशास्‍त्रि‍यों की राय में मोदी ने आर्थि‍क चुनौति‍यों से नि‍पटने के लि‍ए अभी पुख्‍ता जमीन भी तैयार नहीं कर पाए हैं। आइये हम उन वादों और मोदी सरकार के 100 दि‍न में लिए गए फैसलों पर एक नजर डालते हैं।अच्‍छे दि‍नों की उम्‍मीद में गुजर गए 100 दि‍न, मोदी के वादों और इरादों पर डालें एक नजर

मोदी सरकार के बड़े वादे

महंगाई: मोदी सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में महंगाई से नि‍पटने और खाने-पीने की चीजों को सस्‍ता करने का वादा कि‍या था। कीमतों को नि‍यंत्रि‍त करने कीमत स्‍थि‍रता कोष बनाना, एकल राष्‍ट्रीय कृषि‍ बाजार बनाना, कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लि‍ए वि‍शेष अदालत बनाना आदि‍।

फैसले: सरकार ने बजट में कीमत स्‍थि‍रता कोष बनाने के लि‍ए घोषणा की। एफसीआई के कामकाज को बदलने के लि‍ए उच्‍च स्‍तरीय समि‍ति‍ बनाई। प्‍याज और आलू के एक्‍सपोर्ट को रोकने के लि‍ए एमईपी बढ़ाई।

असर : रिटेल महंगाई दर 8.59 फीसदी रही थी, जो मई में घटकर 8.28 फीसदी और जून में 7.31 फीसदी पर आ गई। लेकि‍न अप्रैल में थोक महंगाई दर 5.2 फीसदी रही और मई में बढ़कर 6.01 फीसदी हो गई है, लेकिन जून में ये 5.43 फीसदी रही। बाजार में सब्‍जि‍यों और फलों की कीमतों में उछाल जारी है।

रोजगार : भाजपा ने जनता से रोजगार और उद्यमि‍ता के अवसरों को उच्‍च प्राथमि‍कता देने का वादा कि‍या था। प्रत्‍येक माह 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी।

फैसला : मोदी ने 15 अगस्‍त को लाल कि‍ले से भाषण देते हुए मैन्‍युफैक्‍चरिंग और मैन्‍युफैक्‍चरिंग के जरि‍ए युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लि‍ए मैक इन इंडि‍या का ऐलान लि‍या।

असर : मैक इन इंडि‍या की घोषणा को कि‍ए 12 दि‍न ही हुए हैं। हालांकि‍, सेवा क्षेत्र के लि‍ए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

खाद्य सुरक्षा : मोदी सरकार ने घोषणा पत्र में कहा था कि‍ वह फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडि‍या (एफसीआई) के ढांचे को बदलेगी। इसके अलावा, पीडीएस मॉडल की समीक्षा, दाल, तेल और खाद्यान्‍न के उत्‍पादन को बढ़ावा देना और सार्वजनि‍क वि‍तरण प्रणाली में बदलाव कि‍या जाएगा।

फैसला : कुछ दि‍न पहले ही एफसीआई के ढांचे को बदलने के लि‍ए उच्‍च स्‍तरीय समि‍ति‍ बनाई गई है। शेष काम बाकी है।

100 स्मार्ट सिटी : मोदी सरकार देश भर में 100 स्मार्ट सिटीज बनाना चाहती है।

फैसले : सरकार ने 100 स्मार्ट सिटीज की स्थापना के लिए बजट में 7060 करोड़ रुपए के फंड का एलान किया है।

असर : 100 स्‍मार्ट शहरों के लि‍ए 7060 करोड़ रुपए यानी 1 स्‍मार्ट शहर के नसीब में मात्र 70 करोड़ रुपए आएंगे। फि‍लहार, शहरों की पहचान का काम चल रहा है। कैसे और कब बनेंगे ये स्‍मार्ट शहर इस पर कोई स्‍पष्‍ट रणनीति‍ सामने नहीं आई है।

सरकार ने उठाए कई कदम
मोदी सरकार ने पर्यावरण मंजूरी के लि‍ए ऑनलाइन सेवा शुरू की है।
भूमि‍ अधि‍ग्रहण बि‍ल में सुधार के प्रयास कि‍ए जा रहे हैं।
हर परिवार को बैंकिंग सेवा से जोड़ने और एक लाख रुपए की बीमा मुहैया कराने के लिए जनधन योजना।
लेबर कानून में बड़े सुधारों के लिए कैबिनेट से प्रस्ताव।
महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में बिजली परियोजनाओं की बुनियाद रखना।
सागरमाला प्रोजेक्ट के तहत मुंबई के JNPT बंदरगाह पर मल्टी प्रोजेक्ट SEZ की बुनियाद रखना।
जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र समेत दस राज्यों में 14 हाइवे प्रोजेक्ट शुरू करना।
मुंबई मेट्रो और वैष्णो देवी रेल परियोजना की शुरुआत।
काले धन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने की तारीफ। सुप्रीम कोर्ट ने SIT की अंतरिम रिपोर्ट में माना है कि विदेशों में काले धन की जांच के काम में प्रगति हुई है।
बीमा और रक्षा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का फैसला।

कोहरा प्रकरण : जैसलमेर स्वतस्फूर्त बंद

कोहरा प्रकरण : जैसलमेर स्वतस्फूर्त बंद

कोहरा प्रकरण : जैसलमेर स्वतस्फूर्त बंद

कोहराप्रकरण को लेकर मंगलवार को जैसलमेर शहर में आयोजित महारैली के दौरान बाजार भी बंद रहे। हालांकि हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति ने शहर में केवल महारैली का आह्वान किया था, बंद का नहीं। लेकिन शहरवासियों ने किसी अप्रिय घटना को देखते हुए स्वेच्छा से दुकानें बंद रखी। वहीं जिन लोगों ने दुकानें खोली थी उन्हें कुछ युवकों ने दुकानें बंद करने की चेतावनी भी दी।

दोपहर में आसरी मठ से लेकर हनुमान चौराहा तक विशाल मौन जुलूस निकाला गया। हजारों की तादाद में लोग इसमें शामिल हुए। मौन जुलूस के दौरान शांति बनी रही। जुलूस के बाद हनुमान चौराहा पर विशाल सभा का आयोजन हुआ। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

विशालमौन जुलूस निकाला
कोहरा प्रकरण : जैसलमेर स्वतस्फूर्त बंद
आसरीमठ से स्वामी प्रतापपुरी महाराज के नेतृत्व में विशाल मौन जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। आसरी मठ से गड़ीसर चौराहा, आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक होते हुए जुलूस हनुमान चौराहा पहुंचा। जुलूस के आगे-आगे सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल भी चल रहा था।

आसरीमठ हनुमान चौराहा पर सभा का आयोजन

मंगलवारको सुबह से ही रैली में शामिल होने के लिए आसरी मठ में लोगों की भीड़ जुटने लगी। पहले आसरी मठ में सभा का आयोजन किया गया। जहां वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद हनुमान चौराहा पर आयोजित सभा को तारातरा मठ के प्रतापपुरी महाराज, विश्व हिन्दू परिषद के अनोपसिंह राजेन्द्रसिंह आदि ने संबोधित किया।

स्वेच्छासे बाजार रखा बंद

हिन्दूरक्षा संघर्ष समिति ने मंगलवार को बंद का आह्वान नहीं किया था। लेकिन मंगलवार सुबह अधिकांश दुकानें बंद रही। लोगों ने स्वेच्छा से ही बाजार बंद रखा। इस दौरान जो दुकानें खुली थी उसे बंद करवाने के लिए कुछ युवक भी शहर में घूमे और दुकानें बंद करवाई। इस तरह से पूरा बाजार बंद रहा। देर शाम को कुछ दुकानें खुलनी शुरू हो गई।

प्रतिनिधिमंडल मिला कलेक्टर एसपी से

कोहराप्रकरण को लेकर जैसलमेर में निकाले गए जुलूस के बाद एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर एसपी से मिला। जिसमें पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी, बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह, हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के संयोजक जेठाराम प्रजापत, भाजपा प्रवक्ता कंवराजसिंह चौहान, सवाईसिंह देवड़ा, दीनदयाल जसोड़, पृथ्वीसिंह सिवाना

अष्टटविनायक मंदिर: पौराणिक और धार्मिक महत्व

अष्टविनायक यात्रा में आठ गणेश मंदिरों की तीर्थयात्रा को महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण माना जाता है।

तीर्थ गणेश के ये आठ पवित्र मंदिर स्वयं उत्पन्न और जागृत हैं।

धार्मिक नियमों से तीर्थयात्रा शुरू की जानी चाहिए। यात्रा निकट मोरगांव से शुरू कर और वहीं समाप्त होनी चाहिए। पूरी यात्रा 654 किलोमीटर की होती है।

पुराणों व धर्म ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि भगवान ब्रह्मदेव ने भविष्यवाणी की थी कि हर युग में श्रीगणेश विभिन्न रूपों मे अवतरित होंगे।

Ashtavinayak A tour of eight abodes of Lord Ganesha


कृतयुग में विनायक, त्रेता युग में मयूरेश्वर, द्वापर युग में गजानन व धूम्रकेतु नाम से कलयुग के अवतार लेंगे। भगवान गणेश के आठों शक्तिपीठ महाराष्ट्र में ही हैं। दैत्य प्रवृतियों के उन्मूलन हेतु ये ईश्वरीय अवतार हैं।

मंदिरों का पौराणिक महत्व और इतिहास बताता है कि यहां विराजित गणेश प्रतिमाएं स्वयंभू हैं अर्थात यह स्वयं प्रकट हुई हैं और इनका स्वरूप प्राकृतिक माना गया है। अष्टविनायक की यात्रा से आध्यात्मिक सुख, आनंद की प्राति होती है। अष्टविनायक दर्शन की शास्त्रोक्त क्रमबद्धता इस प्रकार है-

1. मोरेश्वर मंदिर मोरगाव, जिला पुणेे
2. सिद्धिविनायक मंदिर सिद्धटेक, जिला अहमदनगर
3. बल्लालेश्वर मंदिर पाली, जिला रायगढ़
4. वरदविनायक मंदिर महाड, जिला रायगढ़
5. चिंतामणि मंदिर थेऊर, जिला पुणे
6. गिरिजात्मज मंदिर लेण्याद्री, जिला पुणे,
7. विघ्नहर मंदिर ओझर, जिला पुणे
8. महागणपति मंदिर रांजणगांव, जिला पुणे

इन आठ पवित्र तीर्थ में 6 पुणे में हैं और 2 रायगढ़ जिले में हैं। सबसे पहले मोरेगांव के मोरेश्वर की यात्रा करनी चाहिए और उसके बाद क्रम में सिद्धटेक, पाली, महाड, थियूर, लेनानडरी, ओजर, रांजणगांव और उसके बाद फिर से मोरेगांव अष्टविनायक मंदिर में यात्रा समाप्त करनी चाहिए।