बुधवार, 30 अप्रैल 2014

होटल के बाथरूम की खिड़की तोड़ बंदी फरार



जोधपुर।बोम्बे मोटर्स चौराहे के पास बुधवार सुबह एक होटल के बाथरूम की खिड़की तोड़ एक बंदी मध्यप्रदेश पुलिस की पकड़ से भाग निकला। पुलिस ने उसके गांव सहित अन्य संभावित ठिकानों पर तलाशी ली, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। प्रतापनगर थाने में फरार होने का मामला दर्ज किया गया है। इस वारदात में बंदी के परिजनों और एमपी पुलिस की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।
Guests escaped convict broke the bathroom window

थानाधिकारी विद्याधर सिंह डूडी के अनुसार फरार बंदी फलोदी तहसील के लोरडिया गांव में गाजी मगरा निवासी अब्दुल गनी उर्फ गनी खान (35) पुत्र निजामुद्दीन है। वह दो वष्ाü से एनडीपीएस एक्ट के तहत एमपी के जावद जेल में बंद था। पशु क्रूरता अधिनियम के एक अन्य मामले में मंगलवार को उसकी जालोर जिले की सांचौर कोर्ट में पेशी थी।

अजमेर होते हुए मध्यप्रदेश जाने वाली बस बुधवार सुबह होने के कारण उन्होंने रात को जोधपुर में ठहरने का निश्चय किया। परिजनों की सलाह पर उन्होंने बोम्बे मोटर्स चौराहे के पास स्थित होटल में कमरा लिया। बंदी के आग्रह पर सिपाही ने हथकड़ी खोल दी। फिर उसने दरवाजा अंदर से बंद किया और खिड़की की जाली तोड़कर पाइप के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गया। संभवत: वहां पहले से वाहन तैयार खड़ा था।

धक्का देकर भागा

एमपी पुलिस का दावा है कि उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद नहीं करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद बंदी ने सिपाही को धक्का देकर दरवाजा अंदर से बंद किया और फिर खिड़की से कूद गया। धक्का देने से सिपाही के हाथ में चोटें भी आई।

 

पुलिसकर्मी ने बीवी को पीट-पीटकर मार डाला



बांसवाड़ा।चरित्र पर शंका के चलते एक कांस्टेबल ने मंगलवार रात अपनी बीवी को लट से पीट-पीटकर मार डाला। कथित रूप से नशे में यह वारदात करने के बाद दूसरे दिन उसने हादसे में मौत बताने का प्रयास किया।
Wife beating policeman  killed knockout

हालांकि वह सफल नहीं हो पाया और पुलिस अधिकारियों ने तहकीकात कर शाम तक हत्या खुलासा किया। आरोपित ने भी वारदात कबूल की।पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार टांक ने बताया कि मूलत: आनंदपुरी क्षेत्र के आम्बादरा निवासी कांस्टेबल बापूलाल पुत्र कमजी पारगी को शाम को उसकी पत्नी सविता (30) की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।


वारदात रतलाम रोड पर कागदी पिक वियर के सामने आरोपित पारगी के किराए के कच्चे घर पर सोमवार रात में हुई। दोपहर बाद मामले को लेकर डीएसपी बागीदौरा एस.एस.भाटी के निर्देशन में सीआई चंद्रशेखर पालीवाल ने मौका मुआयना किया। मकान के आंगन में खून के धब्बे थे, वहीं खाट के पास बल्ली पर भी छींटे मिले।

खुलासे पर पुलिस ने मृतका के पिता सायण निवासी रूस्तम पुत्र कुहगा डामोर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर शाम को पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा।

 

महंगाई का वार, सरस दूध 2 रूपये लीटर



जोधपुर। जोधपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से दूध की कीमतों में दो रूपए की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। दूध की नई दर गुरूवार दोपहर दो बजे लागू होगी। डेयरी इस साल में पहली बार दूध की कीमतें बढ़ा रही है।
Saras dairy hikes milk price by 2 rupees per litre



डेयरी के मार्केटिंग हैड वाई के व्यास के अनुसार परिवहन दरें बढ़ने और आवश्यकता के मुकाबले दूध की आवक कम होने से प्रति लीटर दो रूपए की बढ़ोतरी की गई है। प्लांट प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि वर्तमान में डेयरी को बाड़मेर, बालोतरा, पाली, बिलाड़ा, पोकरण, फलोदी, जैसलमेर से 60 से 65 हजार लीटर दूध मिल रहा है। इतनी दूर से दूध की आवक होने से खर्चा बढ़ रहा है। इसलिए रेट बढ़ाई गई है।




अब यह रहेगी दूध की रेट

दूध - पहले - अब

गोल्ड 44 कोई बदलाव नहीं

स्टैंडर्ड 36 38

टोंड 32 34

डबल टोंड 30 32

स्किम्ड (लाइट) 24 26

(कीमत प्रति लीटर में)- 

 

बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत

बाड़मेर  सड़क हादसे में एक की मौत

बाड़मेर जिले के नेशनल हाई वे पन्द्र पर सनावड़ा गांव के समीप तेज गति और लापरवाही से वहां चला एक जने को टक्कर मर दी जिससे एक जने की मौत होगी . दिलीपकुमार पुत्र गोपाराम मेगवाल नि. सनावड़ा ने पुलिस थाना धोरीमना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम हीरदान पुत्र सुखदान चारण नि. भींयाड द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भतीज के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर महिला ने आत्महत्या की

बाड़मेर महिला ने आत्महत्या की 

बाड़मेर  पपूराम पुत्र बाबूराम राव नि. रामपुरा खारड़ा ने पुलिस थाना गिड़ा में रिपोर्ट पेष की कि मुस्तगीस की माता का दिमागी सन्तुलन ठीक नही होने से आत्महत्या करना वगैरा पर पुलिस थाना गिड़ा में मर्ग प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

डोडा पोस्त के लिए प्रदर्शन ,पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज

डोडा पोस्त के लिए प्रदर्शन ,पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज


बाड़मेर जिले में गत पांच माह से डोडा पोस्त की किल्लत के शिकार नशेड़ियों ने रम्पुरा गांव के समीप रास्ता जाम कर डोडा की आपूर्ति बढ़ने की मांग राखी तो पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ आम रास्ता जाम करने का मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ,पुलिस के अनुसार रूपाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली ने पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जगमालराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी रामदेरीया वगैरा 30 द्वारा डोडा पोस्त नही मिलने के कारण एन.एच. 15 पर पत्थर डालकर हाईवे को जाम करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज

बाड़मेर लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज 


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के  सिणली निवासी एक जने ने ने पुलिस थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम कालुराम पुत्र मोहनराम सरगरा वगैरा 3 द्वारा मुस्तगीस की बहिन को बहला फुसलाकर शादी करने की नियत से भगाकर ले जाना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

 

जैसलमेर शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाई अवैध हथियारों सहित बड़ी मात्र में शराब बरामद ,दो गिरफ्तार

जैसलमेर शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाई अवैध हथियारों सहित बड़ी मात्र में शराब बरामद ,दो गिरफ्तार 
जिले में शराब तस्करों के विरूद्ध पुलिस की 02 बडी कार्रवाईयाॅ


पुलिस कंट्रोल रूम की सतर्कता एवं मुस्तैद नाकाबंदी की बदौलत हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरी 02 बोलेरो गाडी एवं 01 जायलो गाडी बरामद, 01 गिरफ्तार

अवैध शराब से भरी बोलेरो गाडियों के आगे स्काॅटिंग वाहन जायलो गाडी बरामद तथा चालक भी गिरफ्तार

पिछा करती पुलिस पर फिल्मी स्टाईल में शराब से भरे पव्वे फेके, फिर भी पुलिस ने नहीं मानी हार लगातार करते रहे पिछा

 
जैसलमेर जिले की पुलिस ने शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद करने के साथ दो शराब तस्करो को मई हथियार गिरफ्तार किया .शराब तस्करो ने पुलिस की गाड़ियों पर बोतलों से हमला भी किया .इसके बावजूद पुलिस को  मिली

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा जिला जैसलमेर के आदेषानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही एंव लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.04.2014 को पुलिस थाना पोकरण के हल्का में हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरी 02 बालेरो गाडी एवं एवं शराब से भरे वाहनों की एस्कोटिंग करते 01 जायलो गाडी एवं जायलो गाडी के ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात रहे कि आज सुबह तड़के पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर को सुचना मिली की बाप की तरफ से 02 गाडियाॅ अवैध शराब का परिवहन करते हुए पोकरण की तरफ आ रही है। जिस पर पुलिस कंट्रोल ने इसकी सुचना वृताधिकारी पोकरण धरमाराम, प्रेमदान निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को दी तथा नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये। जिसकी सुचना मिलते ही प्रेमदान निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के निर्देशन में जेफाराम सउनि प्रभारी पुलिस थाना रामदेवरा, हैड कानि. चनणाराम, पुलिस थाना पोकरण, हैड कानि. सवाईसिंह हाईवे मोबाईल पोकरण के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर सरहद सादा में नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबंदी 02 बोलेरो वाहन बोलेरो सं. आर.जे. 19 यु.बी. 4967 व आर.जे. 04 टी.ए. 1123 व एक जायलो गाड़ी आते ही दिखाई दी जिनको रूकवाने का ईशारा दिया गया तो वह रूकी नहीं तथा नाकाबन्दी तोड़कर शगने लगी। जिसका पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा किया गया । दौरान पिछा बोलेरो में सवार शराब तस्करों द्वारा बोलेरो वाहन में श्री शराब के कार्टुनों में से शराब के पव्वे पुलिस के वाहन व जाब्ते पर फेकना शुरू किया। जिस पर भी पुलिस टीमों द्वारा हार नहीं मानी तथा लगातार पीछा जारी रखा। पिछा करने के काफी देर बार सरहद छायण में दो अलग-अलग वाहनों में अवैध शराब परिवहन करते हुऐ दो बोलेरो सं. आर.जे. 19 यु.बी. 4967 व आर.जे. 04 टी.ए. 1123 में क्रमषः 17 व 13 कार्टुन ईमपेक्ट ग्रीन विस्की पव्वों के हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद की गई। अवैध शराब परिवहन करने वाले वाहनों की एस्कोर्टिग करते हुऐ वाहन जाईलों वाहन सं. आर.जे. 19 टी.ए. 8300 को जब्त कर वाहन चालक सुरजमल पुत्र बंषीलाल ब्राहमण निवासी छायण पुलिस थाना रामदेवरा को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब तस्कर पृथ्वीसिंह ईन्दा निवासी बालेसर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी तलाष की जा रही है। बरामदा शराब पर पुलिस थाना रामदेवरा में पृथक पृथक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।



पुलिस थाना नोख के हल्का में शराब तस्करो के विरूद्ध कार्रवाई

30 कार्टुन अंगे्रजी शराब से भरे पव्वों से व एक पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस बरामद व मुल्जिम महेन्द्रसिंह गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेषानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही एंव लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी वृत नाचना के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.04.2014 को पुलिस थाना नोख के हल्का में अवैध शराब से भरी 01 टाटा जीनीयों में 30 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं 1440 पव्वे एवं एक देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस मुल्जिम महेन्द्रसिंह पुत्र जबरंिसह राजपूत निवासी सोलंकिया तला को गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 30.04.2014 को हैड कानि. अमृतलाल हैड कानि0 49 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की नगरासर की तरफ से शराब से भरी गाडि़याॅ नोख होकर गुजरेगी। जिस पर अमृतलाल हैड कानि. मय कानि0 खेतपालंिसह, दिलीप कुमार, षिषुपाल, हिमताराम, पुखराज द्वारा रात्रि मंे नाकाबन्दी कर सुबह 6.30 ए.एम. पर आते हुए वाहन को ईषारा देने पर नहीं रोकने पर पीछा किया गया। जिसको पिछा कर दस्तयाब कर वाहन टाटा जीनीयो आरजे 15 सीए 1541 के अन्दर से 30 कार्टुन अंगे्रजी शराब से भरे पव्वों से कुल 1440 पव्वे व एक देषी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस मुल्जिम महेन्द्रसिंह पुत्र जबरंिसह राजपूत निवासी सोलंकिया तला को गिरफ्तार कर बरामद किये व वाहन को जब्त किया वाहन चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाष जारी है। उक्त शराब की कीमत करीब एक लाख रूपये व वाहन कीमत करीबन दस लाख रूपये हेै। जिस पुलिस थाना नोख में आबकारी अधिनियम एवं आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं

पीटीईटी की परीक्षा तिथि घोषित



जोधपुर। बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) की परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है। इसके लिए प्रदेशभर में कुल 771 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
ptet date announced


पीटीईटी समन्यवक प्रो. रमन दवे ने बताया कि 11 मई को आयोजित पीटीईटी के लिए 3 लाख 5 हजार 293 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

जोधपुर से अमेरिका जा सकते हैं केवल 110 रूपए में

जोधपुर। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लगभग 12 साल से अमरीका का वीजा नहीं मिल पाया है लेकिन आप बिना किसी वीजा और पासपोर्ट के अमेरिका जा सकते हैं। वह भी जोधपुर से बस से, और मात्र 110 रूपए में।everyone can go to america by bus via jodhpur
शायद आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं हो रहा है तो हम आपको बताते हैं।

अमेरिका जाने के लिए सबसे पहले आपको जोधपुर जाना होगा। इसके बाद आप जोधपुर सिटी रोडवेज बसस्टैंड पहुंच जाएं। वहां से आप फलोडी जाने वाली बस पर बैठ जाएं। फिर आप बस कंडक्टर से अमेरिका के लिए टिकट मांगे।

अमेरिका नाम का छोटा सा गांव थार मरूस्थल के एक सिरे पर है। वह गांव जोधपुर जिले में आता है। यह जोधपुर से 110 किलोमीटर दूर है और फलोडी से 8 किलोमीटर दूर है।

इस गांव का नाम वास्तव में लोड़डियां है। लेकिन कुछ साल पहले यहां की पंचायत ने प्रस्ताव पास करके इस गांव का नाम अमेरिका रख दिया।

नाम बदलने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह था कि स्थानीय लोगों का मानना था कि इस गांव का पुराना नाम सुबह-सुबह लेने पर व्यक्ति को दिनभर खाना नहीं नसीब होता है। -  

17 साल की लड़की ने करा खौफनाक मजाक

वाशिंगटन। अमरीका के टेक्सास में एक उच्च विद्यालय को उस समय बंद कर दिया गया, जब एक छात्र के मोबाइल पर यह संदेश आया कि कोई छात्र स्कूल परिसर में हथियार लेकर आया है।texas student in custody after allegedly bring weapons to school
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बुधवार को बताया गया कि मंगलवार सुबह सेन एंटोनियो के मेडिसन हाई स्कूल में एक छात्र के मोबाइल पर अंजान नम्बर से संदेश आया, "मेरे पास हथियार है।

छात्र ने इस बात की सूचना शिक्षक को दी, जिसने स्कूल प्रशासन को अवगत कराया और उसके बाद सभी विद्याथियों को कमरों में बंद कर दिया गया। इसके तुरंत बाद उसी छात्र को फिर से एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था, "यह एक मजाक था।"

पुलिस ने पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कोई भी हथियार नहीं मिला। कुछ घंटों बाद स्कूल को सामान्य गतिविधि के लिए दोबारा खोल दिया गया। मामले में एक 17 वर्षीय किशोरी को गिरफ्तार किया गया है।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले के नाक-कान काटे



बागलान मरकजी (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में 14 साल की नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण करने वाले व्यक्ति को कड़ी सजा देने के इरादे से पीडिता के माता-पिता ने उसके नाक और कान काट लिए।
Parents chop off ears and nose of daughter`s rapist
लड़की के माता-पिता का आरोप है कि आरोपी ने कई बार उनकी बेटी का यौन शोषण किया। महिला कल्याण विभाग के प्रमुख खदिजा याकिन के अनुसार पीडिता ने अपने माता-पिता को बताया कि आरोपी ने चार महीने पहले उसका यौन शोष्ाण किया था। आरोपी पीडिता और उसके परिवार का जानकार है।

यह जानकारी मिलते ही लड़की के पिता अब्दुल कहर ने 32 वर्षीय आरोपी को अपने घर खाने पर बुलाया और फिर उसके नाक-कान काट लिए। पीडिता के पिता ने स्थानीय डारी भाषा में कहा, मैंने उसके नाक-कान काट लिए। मैं नहीं जानता कि उसके कान चूहे ले गए या नहीं, लेकिन उसकी नाक मैंने नाली में बहा दी।

पुलिस ने बुधवार को अब्दुल और उसकी पत्नी सुल्ताना को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि अब्दुल ने आरोपी के हाथ-पैर बांधकर बदला लेने के लिए उसके नाक कान काट लिए।
 

चांद दिखने की उम्मीद में खुला "जन्नती दरवाजा"

अजमेर। चांद रात में चांद दिखने की उम्मीद में सूफी संत ख्वाजा मोईनुददीन चिश्ती दरगाह में बुधवार तड़के जायरीन के लिए जन्नती दरवाजा खोल दिया गया। ख्वाजा साहब के 802वें सालाना उर्स के तहत सवेरे की खिदमत के बाद खोले गए जन्नती दरवाजे में प्रवेश करने के लिए जायरीन में होड़ लग गई। jannati darwaza opens
दरगाह परिसर में लोग मंगलवार रात से ही दरवाजे में प्रवेश के लिए लाइन लगाकर खडे थे। दरवाजे खुलते ही दरवाजे में प्रवेश के लिए जायरीन में धक्का मुक्की शुरू हो गई।

अंजुमन के उपाध्यक्ष सैयद कलीमुद्दीन ने बताया कि बुधवार को चांद रात है शाम को रजब माह का चांद दिखने की उम्मीद में आज आस्ताना खुलने के साथ ही जन्नती दरवाजा खोल दिया गया।

शाम को असर की नमाज के बाद यदि चांद दिखने की पुष्टि हिलाल कमेटी द्वारा कर दी जाती है तो ख्वाजा साहब के सालाना उर्स की रस्में शुरू हो जाएगी अन्यथा दरवाजा वापस बंद कर दिया जाएगा और गुरूवार को पुन: सवेरे जायरीन के लिए खोल दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चांद नहीं दिखा तो उर्स की पहली महफिल और ख्वाजा साहब की मजार का पहला गुसल गुरूवार की रात से शुरू होगा। उर्स की पहली महफिल और मजार के पहले गुसल की सदारत दरगाह दीवान जेनुल आबेदी की सदारत में होगा। ख्वाजा साहब का जन्नती दरवाजा जायरीन के लिए रजब माह की 6 रजब तक खुला रहेगा।

इससे पूर्व मंगलवार रात दस बजे बाद ख्वाजा साहब की खिदमत में खादिमों ने मजार पर साल भर पेश किए गए संदल को उतारने की रस्म शुरू की गई। खादिमों ने मजार से उतारे गए संदल को आस्ताने शरीफ में ही थैलियों में पैक किया गया।

ख्वाजा साहब की मजार से उतारे गए संदल को जायरीन में तवरूख के तौर पर वितरित किया जाता है। इस संदल को लेने के लिए जायरीन में होड़ देखी गई।

उल्लेखनीय है कि ख्वाजा साहब की मजार पर पूरे वर्ष संदल पेश किया जाता है जो सालाना उर्स शुरू होने के एक दिन पूर्व ही उतारा जाता है। जायरीन में संदल के प्रति विशेष उत्साह रहता है। जायरीन में यह धारणा है कि संदल के सेवन से कई तरह की बीमारियों से निजात मिली है।

चुनाव आयोग सख्त, रद्द हो सकती है उम्मीदवारी!

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बुधवार को अहमदाबाद की जनसभा को आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन टीवी चैनलों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने मोदी की की सभा का टेलीकास्ट किया।Election Commission, ec asks gujarat administration,  file fir against narendra modi, lok sabha election 2014
आयोग ने कहा है कि मोदी ने बुधवार सुबह मतदान करने के बाद अहमदाबाद में एक जनसभा की और उसका वीडियो आयोग ने देखा है। मोदी ने उसी लहजे एवं अंदाज में जनसभा को संबोधित किया और जिस तरह उन्होंने अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न कमल प्रदर्शित किया तथा बयान दिया और टीवी पर दिखा गया उससे पता चलता है कि उनका यह भाषण न केवल अहमदाबाद एवं बल्कि पूरे गुजरात तथा देश में चुनाव परिणामों को प्रभावित करने वाला है।

इसलिए आयोग का मानना हैे कि जिस दिन मतदान हो रहा है, उसदिन इस तरह की चुनावी सभा करना जन प्रतिनिधित्व कानून 195। की धारा 126 (1) तथा 126 (1) बी का सरासर उल्लंघन है। इसलिए आयोग मोदी तथा उन सबके खिलाफ एफआईआर या थाने में शिकायत दर्ज करने का निर्देश देता है जिन्होंने इस चुनावी सभा को संबोधित किया या आयोजित करने में भूमिका निभाई। अगर अहमदाबाद में निषेधाज्ञा कानून लागू किया गया हो तो भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 के तहत भी उनके खिलाफ एफआईआर या शिकायत दर्ज हो।

आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन टीवी चैनलों तथा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों ने मोदी की उस चुनावी सभा को दिखाया है, उनके खिलाफ भी जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 (1) बी के तहत एक अलग एफआईआर दर्ज किया जाए। आयोग ने यह भी कहा है कि मोदी तथा इन चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आयोग को बुधवार शाम तक इसकी सूचना भी दी जाए और प्राथमिकी एवं शिकायत की प्रतियां भी भेजी जाएं। गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की थी और मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की।

दिग्विजय ने टीवी एंकर से कबूल किया रिश्ता, करेंगे शादी



दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने टीवी एंकर अमृता राय से अपना रिश्ता कबूल लिया है। इस संबंध में दिग्विजय ने सोशल साइट टि्वटर के जरिए अपने दिल की बात जाहिर की। गौरतलब है कि सिंह की पत्नी आशा सिंह का पिछले साल 27 फरवरी को निधन हो गया था। ये अमृता राय वहीं हैं जिनके साथ दिग्विजय का मंदिर में गुप्त रूप से पूजा करने का वीडियो लीक हुआ था। हालांकि उस दौरान दिग्विजय ने राय से अपन संबंधों का खंडन किया था।

दिगी राजा ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि,"मुझे अमृता राय से अपने संबंधों को स्वीकारने को लेकर कोई परेशानी हिचक नहीं है। उन्होंने और उनके पति ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दे दी है। एकबार उस पर फैसला हो जाए इसके बाद हम अपने रिश्ते को अमलीजामा पहना देंगे। लेकिन हमारी निजी जिंदगी में किसी और के दखल की मैं निंदा करता हूं।"

वहीं अमृता राय ने भी दिग्विजय से अपना रिश्ता कबूल लिया है। राय ने ट्वीट किया कि,"मैं अपनी पति से अलग हो गई हूं और हमने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। इसके बाद मैंने दिग्विजय सिंह से शादी करने का फैसला लिया है।"

कौन है अमृता राय
अमृता राय वर्तमान में एक न्यूज चैनल में टीवी एंकर है। इससे पहले कई न्यूज चैनल्स में काम कर चुकी है। राय के पति इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। दिग्विजय सिंह और अमृता राय का कुछ दिनों पहले एक मंदिर में साथ पूजा करने का वीडियो भी लीक हुआ था। उस समय सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार का आरोप लगाया था। साथ ही अपने संबंधों को सिरे से नकार दिया था।