शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

पेट्रोल व डीजल फिर हुआ मंहगा

नई दिल्ली। देश में शुक्रवार को मध्य रात से पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। इस बढ़ोतरी में वैट शामिल नहीं है।
तेल विपणन करने वाली देश की सबसें बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कर सहित 73.16 रूपए प्रति लीटर हो गई है जबकि पहले यह 72.43 रूपए प्रति लीटर थी।

इसी तरह अब डीजल की कीमत कर सहित 55.48 रूपए प्रति लीटर हो गई है जबकि पहले यह 54.91 रूपए प्रति लीटर थी।

कंपनी ने कहा है कि पिछली बार गत चार जनवरी को पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी और उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतें बढ़ी है। इसके मद्देनजर उसे इसकी कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।

कंपनी ने कहा है कि डीजल की कीमतों में प्रति महीने मामूली वृद्धि करने के सरकार के निर्देश के तहत 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। डीजल की कीमतों में यह वृद्धि किए जाने के बाद भी उसे 8.37 रूपए प्रति लीटर कर नुकसान हो रहा है।

इसी तरह से कैरोसिन पर 36.34 रूपए प्रति लीटर का और घरेलू रसोई गैस पर प्रति सिलेंडर 605.50 रूपए का घाटा हो रहा है। चालू वित्त वर्ष में डीजल कैरोसिन और रसोई गैस की लागत से कम पर बिक्री करने से कंपनी को 74 हजार करोड़ रूपए के नुकसान का अनुमान है।

उसने कहा है कि इससे तेल विपणन कंपनियों को कुल मिलाकर 1.43 लाख करोड़ रूपए का घाटा हो सकता है।

एसबीबीजे का चीफ मैनेजर घूस लेते दबोचा

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के मुख्य प्रबंधक (सिविल) अनंत कुमार सिन्हा को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।एसबीबीजे का चीफ मैनेजर घूस लेते दबोचा
एसीबी ने उसे तिलक मार्ग स्थित एसबीबीजे के प्रधान कार्यालय में रिश्वत लेते दबोचा। एसीबी की आईजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि पेशे से इंजीनियर राजकुमार कुमावत की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

अनंत ने एसबीबीजे के फ्लैट और भवन की मरम्मत के 30 लाख रूपए के ठेका बिल पास करने के बदले पेशे से कुमावत से यह रिश्वत ली थी।

लोकसभा चुनाव। । जयपुर में पेश हुई दावेदारियां जसवंत सिंह में जताया विशवास कार्यकर्ताओ ने

लोकसभा चुनाव। । जयपुर में पेश हुई दावेदारियां जसवंत सिंह में जताया विशवास कार्यकर्ताओ ने


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासियो के फीड बेक बैठक जयपुर में सम्पन हुई जंहा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित बाड़मेर के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,सहित अग्रीम संघठनो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए ,बैठक में लोक सभा चुनावो के लिए जसवंत सिंह ,डॉ प्रियंका चौधरी ,तन सिंह चौहान ,ऍन आर चौधरी के नाम सामनरे आये वाही अधिकांस कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो ने एक स्वर से जसवंत सिंह को बाड़मेर चुनाव लड़ाने कि बात कही। कार्यकर्ताओ ने कहा कि बाड़मेर कांग्रेस कि परंपरागत सीट हें जो सिर्फ जसवंत सिंह ही भाजपा के लिए सीट निकाल सकते हें। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाअध्यक्ष मौलवी अब्दुल करीम ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के चार लाख मुस्लिम भाजपा के साथ जसवंत सिंह के जरिये ही जुड़ सकते हें ,उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाताओ के सहयोग के बिना बाड़मेर कि सीट कोई नहीं निकाल सकता ,जसवंत सिंह सरहदी क्षेत्र के मुस्लिमो में बेहद लोक प्रिय हें मुस्लिमो का उन्हें विशवास प्राप्त हें। अन्य कार्यकर्ताओ ने जसवंत सिंह को चुनाव लड़ाने कि बात कही ,बैठक में डॉ प्रियंका चौधरी कि तरफ से मजबूत दावेदारी पेश हुई ,वाही अन्य दावेदारियों में तन सिंह चौहान ,और नाथू राम चौधरी के नाम भी सामने आये। बैठक के दौरान वसुंधरा राजे ने कहा कि लोक सभा के लिए जिताऊ उम्मीदवार कार्यकर्ताओ कि भावना को ध्यान में रख कर चुने जायेंगे। पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़े तभी टारगेट पूरा कर पाएंगे

शनिवार को वसुंधरा राजे लेगी विद्युत् विभाग का फीडबेक

शनिवार को वसुंधरा राजे लेगी विद्युत् विभाग का फीडबेक


बाड़मेर राज्य कि मुखिया वसुंधरा राजे शनिवार को राज्य भर के समस्त अधिकारियो के साथ अहम् बैठक कर राज्य में विद्युत् कि स्थति कि समीक्षा करेगी ,शनिवार को सभी जिलो के अधीक्षण अभियंता ,अधिशासी अभियंता ,मुह्य अभियंता सहित आला अधिकारी उपस्थित रह कर अपने अपने जिलो का फीड बेक देंगे ,बैठक में ऊर्जा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर भी उपस्थित रहेंगे

बाड़मेर सदर पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिए टीमे गठित कि

बाड़मेर सदर पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिए टीमे गठित कि 

बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र मे लगातार दिनो दिन बढ रही चोरी की वारदातो को गंभीरता से लेते जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने सदर थानाधिकारी ओपी उज्जवल के नेतृत्व मे तीन पुलिस टीमो का गठन किया गया। जिस पर गठित पुलिस टीम ने जांच करते हुए चोर गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। आरोपियो ने रामनगर,बलदेव नगर,तिलक नगर,शिवकर रोड़ से चोरी की करीब तीन वारदात करना कबुल किया है। सदर थानाधिकारी ओपी उज्जवल ने बताया की पुलिस टीम ने गोपनीय तरीके से सादा वस्त्रो मे संदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जिस पर पुलिस को इन तीन आरोपियो पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने शहर के अम्बेडकर कॉलोनी से कॉलेज मे पढने वाले तीन छात्र चौखाराम,औमप्रकाश,नाजाराम इन तीनो को हिरासत मे लिया तथा कड़ाई से से पूछताछ की। जिस पर आरोपियो ने करीब तीन चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ कर रही है। जिससे पुलिस को और भी वारदातो के खुलने की संभावना है। पुलिस ने तीन आरोपियो द्वारा चोरी किए गये माल की बरामदी के प्रयास भी तेज कर दिये है। 


बाड़मेर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन

बाड़मेर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन


बाड़मेर श्री बजरंग सत्संग समिति, बाड़मेर द्वारा पिछले 12 वशोर्ं से प्रत्येक शनिवार का सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता हैं इसी क्रम में शनिवार 01 मार्च 2014 को समिति का पाठ सायं 8.30 बजे समिति के 6035वें सप्ताह में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन, सरदार पटेल मार्ग, नगर पालिका के पीछे श्रीमती अयोध्या देवी पारीक के निवास स्थान पर रखा गया है।

रक्षा प्रयोगषाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

रक्षा प्रयोगषाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

जोधपुर आज रक्षा प्रयोगषाला जोधपुर में नोबेल पुरस्कार विजेता एवं विष्व विख्यात वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन की स्मृति में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। प्रयोगषाला के निदेषक डा. सम्पत राज वडेरा ने समारोह का विधिवत उदघाटन किया और इस दिवस की महत्ता पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर डा. अनुराधा बेरा, वैज्ञानिक र्इ द्वारा 'गामा रेडिएषंस के विज्वल डिटेक्षन के लिए रेडियोक्रोमिक फिल्म विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। डा. बेरा को डी आर डी ओ मुख्यालय से प्राप्त मेडल व प्रषसित पत्र से सम्मानित किया गया। व्याख्यान के बाद प्रयोगषाला के पूर्व निदेषक डा. नरेन्द्र कुमार ने अपनी स्वरचित पुस्तक के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी तथा जीवन की सुरक्षा में उपयोगी नैनो तकनीकी की भूमिका का विषेष उल्लेख किया। एम्स, जोधपुर के निदेषक डा. संजीव मिश्रा, विषिष्ठ अतिथि ने डा. नरेन्द्र कुमार द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रयोगषाला के पूर्व निदेषक डा. ए.आर. रेडडी, मुख्य अतिथि के रूप में उपसिथत थे। जिन वैज्ञानिकों के लेख राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाषित हुए हैं तथा जिन्होंने पेटेन्ट अर्जित किए हैं उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया गया। विज्ञान दिवस के उपलक्ष में आयोजित विज्ञान प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता में अव्वल रहे विदयार्थियों को निदेषक महोदय ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए। डा. एस.एस. राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री राकेष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया।

जैसलमेर शिकायत पेटी से प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही

जैसलमेर शिकायत पेटी से प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही
बालिका विधालय के सामने यातायात कर्मी लगाने की मांग

जैसलमेर शहर जैसलमेर मेें कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा बालिका एवं महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा की पहल पर शहर में स्थापित कालेज, स्कुल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शिकायत पेटिया लगार्इ गर्इ। उक्त शिकायत पेटियों में आये दिन नामजद एवं गुमनाम शिकायतें प्राप्त हो रही है। जिसमें एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुर्इ कि बालिका उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर के सामने वाली सड़क पर काफी भिड़भाड़ रहती हैै। जिस पर कोर्इ भी यातायात कर्मी नहीं होता है। उक्त शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा रविन्द्र बौथरा प्रभारी यातायात शाखा को तुरंत यातायात कर्मी लगाने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में यातातात प्रभारी द्वारा तुरंत यातायात कर्मी लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधों की रोकथाम हेतु शहर में स्थापित कालेज, स्कुल एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर शिकायत पेटिया लगार्इ गर्इ। जिसमें कोर्इ भी व्यकित कानून एवं व्यवस्था संबंधी शिकायत, शिकायत पेटी में डाल सकता है। उक्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी तथा शिकायत कर्ता का नाम गुप्त रखा जायेगा। इसके साथ-साथ कोर्इ भी व्यकित शिकायत पेटी के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 252100 एवं 100 तथा सोशल नेटवर्किग ीजजचेरूध्ध्ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्ेचण्रंपेंसउमत पर भी अपनी शिकायत पेश कर सकता है।

बाड़मेर हादसो में दो कि मौत

बाड़मेर हादसो में दो कि मौत
बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में अलग अलग हादसो में दो जनो कि मौत हो गयी। पुलिस शर्मा ने बताया कि राणाराम पुत्र मोहनराम जाति पटेल निवासी ओपजी की ढाणी ने पुलिस थाना कल्याणपुर में प्रकरण दर्ज करवाया कि मेरा भार्इ खेताराम तालाब पर पानी पीने गया अचानक पैर फिसल जाने से तालाब में डूब जाने से मृत्यु हो गर्इ वगैरा पर मर्ग संख्या 114 धारा 174 दप्रसं.पुलिस थाना कल्याणपुर में दर्ज कर जांच की जा रही है।इसी तरह सवार्इसिंह पुत्र चिमनसिंह कानि. जी.आर.पी. बाड़मेर ने पुलिस थाना रामसर में प्रकरण दर्ज करवाया कि अज्ञात व्यकित की ट्रेन के आगे कटने से मृत्यु हो गर्इ है वगैरा पर मर्ग संख्या 114 धारा 174 दप्रसं.पुलिस थाना रामसर में दर्ज कर जांच की जा रही है।