शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

जैसलमेर शिकायत पेटी से प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही

जैसलमेर शिकायत पेटी से प्राप्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही
बालिका विधालय के सामने यातायात कर्मी लगाने की मांग

जैसलमेर शहर जैसलमेर मेें कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा बालिका एवं महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा की पहल पर शहर में स्थापित कालेज, स्कुल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शिकायत पेटिया लगार्इ गर्इ। उक्त शिकायत पेटियों में आये दिन नामजद एवं गुमनाम शिकायतें प्राप्त हो रही है। जिसमें एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुर्इ कि बालिका उच्च माध्यमिक विधालय जैसलमेर के सामने वाली सड़क पर काफी भिड़भाड़ रहती हैै। जिस पर कोर्इ भी यातायात कर्मी नहीं होता है। उक्त शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा रविन्द्र बौथरा प्रभारी यातायात शाखा को तुरंत यातायात कर्मी लगाने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में यातातात प्रभारी द्वारा तुरंत यातायात कर्मी लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधों की रोकथाम हेतु शहर में स्थापित कालेज, स्कुल एवं महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर शिकायत पेटिया लगार्इ गर्इ। जिसमें कोर्इ भी व्यकित कानून एवं व्यवस्था संबंधी शिकायत, शिकायत पेटी में डाल सकता है। उक्त शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जायेगी तथा शिकायत कर्ता का नाम गुप्त रखा जायेगा। इसके साथ-साथ कोर्इ भी व्यकित शिकायत पेटी के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 252100 एवं 100 तथा सोशल नेटवर्किग ीजजचेरूध्ध्ूूूण्ंिबमइववाण्बवउध्ेचण्रंपेंसउमत पर भी अपनी शिकायत पेश कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें