शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

रक्षा प्रयोगषाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

रक्षा प्रयोगषाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन

जोधपुर आज रक्षा प्रयोगषाला जोधपुर में नोबेल पुरस्कार विजेता एवं विष्व विख्यात वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन की स्मृति में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। प्रयोगषाला के निदेषक डा. सम्पत राज वडेरा ने समारोह का विधिवत उदघाटन किया और इस दिवस की महत्ता पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर डा. अनुराधा बेरा, वैज्ञानिक र्इ द्वारा 'गामा रेडिएषंस के विज्वल डिटेक्षन के लिए रेडियोक्रोमिक फिल्म विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। डा. बेरा को डी आर डी ओ मुख्यालय से प्राप्त मेडल व प्रषसित पत्र से सम्मानित किया गया। व्याख्यान के बाद प्रयोगषाला के पूर्व निदेषक डा. नरेन्द्र कुमार ने अपनी स्वरचित पुस्तक के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी तथा जीवन की सुरक्षा में उपयोगी नैनो तकनीकी की भूमिका का विषेष उल्लेख किया। एम्स, जोधपुर के निदेषक डा. संजीव मिश्रा, विषिष्ठ अतिथि ने डा. नरेन्द्र कुमार द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रयोगषाला के पूर्व निदेषक डा. ए.आर. रेडडी, मुख्य अतिथि के रूप में उपसिथत थे। जिन वैज्ञानिकों के लेख राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाषित हुए हैं तथा जिन्होंने पेटेन्ट अर्जित किए हैं उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया गया। विज्ञान दिवस के उपलक्ष में आयोजित विज्ञान प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता में अव्वल रहे विदयार्थियों को निदेषक महोदय ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए। डा. एस.एस. राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री राकेष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें