बाड़मेर सदर पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिए टीमे गठित कि
बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र मे लगातार दिनो दिन बढ रही चोरी की वारदातो को गंभीरता से लेते जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने सदर थानाधिकारी ओपी उज्जवल के नेतृत्व मे तीन पुलिस टीमो का गठन किया गया। जिस पर गठित पुलिस टीम ने जांच करते हुए चोर गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। आरोपियो ने रामनगर,बलदेव नगर,तिलक नगर,शिवकर रोड़ से चोरी की करीब तीन वारदात करना कबुल किया है। सदर थानाधिकारी ओपी उज्जवल ने बताया की पुलिस टीम ने गोपनीय तरीके से सादा वस्त्रो मे संदिग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जिस पर पुलिस को इन तीन आरोपियो पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने शहर के अम्बेडकर कॉलोनी से कॉलेज मे पढने वाले तीन छात्र चौखाराम,औमप्रकाश,नाजाराम इन तीनो को हिरासत मे लिया तथा कड़ाई से से पूछताछ की। जिस पर आरोपियो ने करीब तीन चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर गहनता से पुछताछ कर रही है। जिससे पुलिस को और भी वारदातो के खुलने की संभावना है। पुलिस ने तीन आरोपियो द्वारा चोरी किए गये माल की बरामदी के प्रयास भी तेज कर दिये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें