शनिवार, 28 दिसंबर 2013

11-12-13 को शादी, 26 को रफूचक्कर हुई दुल्हन



लखनऊ। कानपुर में विजय तिवारी ने शादी को यादगार बनाने के लिए तय किया कि वो विवाह के फेरे ऐतिहासिक तिथि में लेगा। इसके लिए पंद्रह दिन पहले बीती 11-12-13 से अच्छी तिथि भला क्या हो सकती थी। अनूठे संयोग में उसने गृहस्थ जीवन में कदम रखा। वह अभी दोस्तों, संबंधियों को प्रीति भोज देने की तैयार कर ही रहा था कि जीवन संगिनी धोखा देकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जाते-जाते घर में रखे जेवर व रिसेप्शन के लिए रखे 90 हजार रुपये भी समेट ले गई।

बिहार निवासी विजय तिवारी पनकी के एक बैंक के एटीएम का गार्ड है। वह रतनपुर कालोनी में किराये के कमरे में रहता है। उसने 11-12-13 के अनूठे संयोग पर बिहार की रहने वाली युवती संग सात फेरे लिए। विजय ने बताया कि शादी के बाद वह गांव चला गया था। दस दिन बाद माता-पिता के साथ शहर आ गया। रतनपुर में उसके साथ उसका छोटा भाई संजय भी साथ में रहता है। उसको कल मकान में रहने वाले एक अन्य किरायेदार ने उसे सूचना दी कि उसके घर कोई युवक आया था। इस पर विजय ने पत्नी को फोन करके पूछा तो उसने बताया कि उसकी बुआ का बेटा आया है, वह उसे छोडऩे स्टेशन जा रही है। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। इस पर उसे आशंका हुई और जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी के सारे जेवर व रिसेप्शन के लिए रखे रुपये गायब थे। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की जानकारी से इन्कार करते हुए तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

अगवा कर दोस्तों संग किया पत्नी से दुष्कर्म



लखनऊ। आपसी विवाद में मुरादाबाद में पति ने वहशीपन की हदें पार कर दीं। पत्नी का अपहरण कर उसे चार दिन तक बंधक बनाए रखा। फिर भाई व दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। बदहवास पीड़िता को सड़क किनारे फेंक दिया।

एसएसपी आशुतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को पीड़िता की तहरीर पर पति राम अवतार, देवर जयवीर व दो अज्ञात साथियों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जाएगा।

 


मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नियामतपुर इकरौटिया के जंगल में कल युवती बदहवास मिली। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती कटघर दस सराय निवासी एक मजदूर की बेटी है। वह महानगर के महाविद्यालय से स्नातक कर रही थी। इसी दौरान डेढ़ वर्ष पहले पाकबड़ा के मोढ़ातैया निवासी राम अवतार से उसके प्रेम संबंध हो गए। दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली, मगर कुछ महीने बाद ही दोनों में विवाद होने लगा।

परेशान होकर युवती मायके में आकर रहने लगी। युवती ने पति रामअवतार पर जुलाई में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी तारीखें पड़ रही थीं। 23 दिसंबर को एसीजेएम द्वितीय के न्यायालय में मुकदमे की तारीख थी और दिन में 12:30 बजे वह तारीख से वापस लौट रही थी।

आरोप है कि कचहरी के पीछे गेट के पास राम अवतार मिला और समझौते की बात कही। काले शीशे वाली गाड़ी में गुमराह कर बैठा लिया गया। उसी समय गाड़ी में तीन लोग और आ गए, जिनमें राम अवतार का भाई जयवीर भी था। चारों लोगों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और खेतों के पास मकान में ले गए।

कभी चाय में नशीला पदार्थ तो कभी नशीला इंजेक्शन लगा दिया जाता था। वहां उसके साथ चार दिन तक भाई व दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। शुक्रवार सुबह युवती को रामपुर हाइवे किनारे नंदन कानन रेस्टोरेंट के पास बेहोशी की हालत में फेंक दिया। होश आने पर उसने एकत्र लोगों को आपबीती सुनाई।

सूचना पर पहुंचे मूंढापांडे थाना प्रभारी ने पीड़िता को प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए शरीर पर जख्म भी दिखाए। एसएसपी आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट पति राम अवतार, देवर जयवीर व दो अज्ञात साथियों के खिलाफ दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया जाएगा।

मनोहर खत्री चौहटन राजस्थानी भाषा समिति के ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत

-मनोहर खत्री चौहटन राजस्थानी भाषा समिति के ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर का विस्तार करते हुए जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने मनोहर खत्री को चौहटन का बोलक अध्यक्ष मनोनीत किया हें। जिला पाटवी दांता ने बताया कि प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार चौहटन में मनोहर खत्री को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत कर सात दिवस में कार्यकारिणी के गठन के निर्देश दिए गए हें। उन्होंने बताया राजस्थानी भाषा के राज्य स्तरीय सम्मलेन कि तैयारिया जोर शोर से चल रही हें।

कांग्रेस स्‍थापना दिवस पर विचार गोष्ठि आयोजित


कांग्रेस स्‍थापना दिवस पर विचार गोष्ठि आयोजित

भारत निमार्ण में कांग्रेस के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : जोशी

बाड़मेर। कांग्रेस के 128वें स्‍थापना दिवस पर शनिवार को जिले भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रमों की शुरूआत झण्‍डारोहण के साथ की गयी। कांग्रेस जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने झण्‍डारोहण कर कार्यक्रमों की विधिवत शुरूआत की। इस क्रम में एक विचार गोष्ठि का भी आयोजन किया गया।

विचार गोष्ठि को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने कहा कि भारत के गौरवमयी इतिहास की तरह कांग्रेस के 128 साल को भी गौरवमयी इतिहास है। जोशी ने कहा‍कि स्‍वतंत्रता प्राप्ति में लाल-बाल-पाल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जोशी ने बताया कि आजादी के बाद भी भारत निमार्ण में महात्‍मा गांधी, जवारलाल नेहरू, इंदिरागांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विचार गोष्ठि को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख मदन कौर ने कांग्रेस के इतिहास, आजादी की लड़ाई और आजादी के बाद के भारत निमार्ण में कांग्रेस की भूमिका पर प्रकाश डाला। मदनकौर ने कहा कि कांग्रेस के बिना भारत की कहानी अधुरी है।

इस मौके पर विचार गोष्ठि को हरीशचंद सोंलकी, बलवंतसिंह, किरणमंगल, आलोक सिंहल, गोरधनसिंह, सोहनलाल टाक, इशाक खान,सिमरथाराम प्रधान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर चैनसिंह भाटी, जगजीवनराम, मूलाराम मेघवाल, डा.मूलचंद चौधरी, श्रवण चंदेल, भैरोसिंह फुलवारिया, नरसिंग मेघवाल, मेवाराम सोनी, आसुराम जैसाराम, किशोर शर्मा, दमाराम परमार, शंकरसिंह पार्षद, रेवंतसिंह, नारायण दर्जी, लक्ष्‍मण गोदारा, हसंराज गोदारा, अशोक थोरी, भवंरलाल शर्मा, पदमसिंह, महोदवसिंह, मगराज सेन, ईश्‍वरलाल, प्रहलाद धतरवाल, नरेशदेव सारण, रामेशवर जोशी, मोहन सोंलकी, दलाराम, आनंद शर्मा, रूपाराम, भूराराम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। शहर अध्‍यक्ष दमाराम ने उपस्थित जनों का धन्‍यवाद अदा किया।

धन्‍यवाद यात्रा के दौरान सरहदी गांवों में पहुंचे मानवेन्‍द्र



धन्‍यवाद यात्रा के दौरान सरहदी गांवों में पहुंचे मानवेन्‍द्र

सभी वर्गो को विकास के समान अवसर प्रदान किए जाएगें : मानवेन्‍द्र

बाड़मेर। धन्‍यवाद यात्रा के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों के दौरे के दौरान शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने लोगों का आभार जताते हुए जनता के सुख दुख की हर घड़ी में खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्वता दोहराते हुए कहा कि बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभुत सुविधाओं के साथ प्राथमिकता के आधार पर पूरे क्षेत्र का समग्र विकास करवाया जाएगा।

मानवेन्‍द्र ने आरोप लगाया कि पूर्ववती कांग्रेस राज में जन योजनाओं में भी पक्षपात किया गया था, लेकिन भाजपा की ऐसी परिपाटी नहीं है। शिव विधायक ने कहा कि भाजपा राज पारदर्शिता और निष्‍पक्षता से सभी लोगों और वर्गो को विकास के समान अवसर प्रदान करने के हरसंभव प्रयास किए जाएगें। धन्‍यवाद यात्रा के दौरार मानवेन्‍द्र ने शनिवार को फोगेरा, विशाला, दुधोड़ा, जानसिंह की बेरी, तिबनियार आदि गांवों का दौरा किया।

इस दौरान विशाला में ग्रामीणों द्वारा शिव विधायक का भव्‍य स्‍वागत किया गया। शनिवार को मानवेन्‍द्र ने फोगेरा में नारायणसिंह की स्‍मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का भी उदघाटन किया।

बाड़मेर भालीसर दोहरा हत्याकांड का पर्दाफास। । आरोपी जयपुर से गिरफ्तार


बाड़मेर भलीसर दोहरा हत्याकांड का पर्दाफास। । आरोपी जयपुर से गिरफ्तार


बाड़मेर पांच माह पूर्व बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र के भालीसर गाँव में हुए दोहरे हत्याकांड मामले का पर्दाफास करते हुए बाड़मेर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। इस काण्ड में अभियुक ने दो महिलाओ कि सोते हुए हत्या कर दी थी हत्या के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि नौ स्रम्बर को भालीसर गांव में ठाकराराम गोदारा के घर सौ रही ठाकराराम कि पत्नी श्रीमती सुगनी देवी उम्र सत्तावन साल तथा ठाकराराम कि बहन श्रीमती ढाई देवी कि कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गयी थी। साथ ही हत्यारा घर से आभूषण और नकदी चुराके साथ ले गया था। हत्या के आरोपी ॐ प्रकाश को जयपुर के रेलवे स्टेसन से गिरफ्तार किया गया। तीन माह पूर्व हुए इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी ने खुलासा किया कि सुगनी देवी ने उसके तथा उसकी पत्नी के बारे में लोगो में अपशब्द बाद से उसकी हत्या था। उसकी हत्या का वह दो मर्तबा ठाकराराम के घर रात्रि में पर मौका नहीं मिला। नौ सितम्बर को ठाकराराम के परिवार के लोग रामदेवरा मेले में दर्शन को गए हुए थे तथा ठाकराराम कि गड़रा निवासी बहन आई हुई थी ,नौ सितम्बर कि रात को ठाकराराम के घर ननद भोजाई सौ रही थी ,जहा ॐ प्रकाश ने पहुच कुल्हाड़ी के वार से दोनों कि हत्या कर दी बाद में उसने मृतका के पुत्र के कपडे और चप्पल पहने तथा घर में रखे नकदी और गहने लेकर फरार हो गया। आरोपी इस दौरान हरिद्वार तथा आठ धाम कि यात्रा भी कर आया ,उसने कुछ आभूशण बेच दिए। इस दौरान आरोपी उत्तर के चार राज्यो में पुलिस को धोखा देते हुए घूम रहा था। ओम प्रकश कि तलाशी में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पूरी टीम तलाश में जुटी थी इस अनुसन्धान में परंपरागत और का इस्तेमाल करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुँचाने में सफल हुई। ग़ोदर ने बताया कि आई टी शेल पुलिस के पनाराम प्रजापत धोरीमना थानाधिकारी रामचंर चौधरी और रामसर थानाधिकारी देवी चंद का सराहनीय प्रयास रहा। आरोपी से गहनता से इस प्रकरण के बारे में पूछताछ कर रही हें

कांग्रेस का 128 वां स्थापना दिवस के कार्यक्रम में विधायक और जिला अध्यक्ष नदारद



बाड़मेर कांग्रेस के राजस्थान में सूपड़ा साफ़ होने के बाद अब नेता पार्टी के कार्यक्रम से भी नदारद हो गए है चंद महीनो पहले कांग्रेस ऐसे कार्यक्रमो में नेताओ और कार्यकर्ता का जमवाड़ा लगा रहता था लेकिन अब सब कुछ बदल गया है कांग्रेस का 128 वां स्थापना दिवस आज बाड़मेर मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय मे मनाया गया। कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष व विधायक मेवाराम जैन के नही पहुंचने पर कार्यकर्ताओ का चर्चा का विषय बना रहा। इस मौके पर कांग्रेस के इतिहास और लोकतंत्र मे कांग्रेस पार्टी के योगदान पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी मे पार्टी पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओ ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जिला प्रमुख मदनकौर,यज्ञदत जोशी,ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष गौरधनसिंह,सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे

पत्नियां कर सकेंगी फिर से विवाह

श्रीनगर। जम्मू एव कश्मीर में पिछले दो दशकों से चले आ रहे आतंकवाद के दौर में जिन महिलाओं के पति लापता हो गए हैं उनकी पत्नियां अब पुनर्विवाह कर सकेंगी।
यह फैसला राज्य के प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरूओं ने लिया है। ज्ञात रहे कि बीते दो दशकों से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का दौर जारी है और यहां कई महिलाएं ऎसी हैं जिनके पति लापता हैं।

ये महिलाएं काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं और ताजा फैसला इन्हीं की स्थितियों को देखते हुए लिया गया है।

फतवा आएगा जल्द
लापता लोगों की पत्नियों की दुर्दशा पर विचार व समस्या को हल करने का जिम्मा "अहसास" सामाजिक संस्था ने उठाया है। संस्था ने प्रमुख मौलानाओं को विचार को बुलाया।

गुरूवार को समाप्त विचार गोष्ठी के अंत में अंजुमन-ए-नुसरतुल के मोहम्मद सईद उर रहमान शम्स ने कहा, इस बारे में विस्तार से फतवा जल्द जारी होगा।

उलेमाओं ने कहा, जिनके पति चार साल से लापता हैं या कोई खोज खबर नहीं है, वह पुनर्विवाह करना चाहती हैं तो वो ऎसा कर सकती हैं इनकी संपत्ति से जुड़े विवादों को भी इस्लामिक कानून के हिसाब से सुलझाया जा सकेगा।

पत्नी से नाराज पति,बच्चों को काट डाला

बलिया। पत्नी किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी, बाद में पति ने कहा मोबाइल मुझे दो, पत्नी ने मोबाइल नहीं दिया। बस बात इतनी बिगड़ी पति हैवान बन गया। दो बच्चों को कुल्हाड़ी से काट डाला, पत्नी पर वार किए और वह लहूलूहान हो गई। तीन बच्चे डर के मारे छिप गए और उनकी जान बच गई।

मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रेवती क्षेत्र के गायघाट गांव का है। घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से पति फरार है। अपर पुलिस अधीक्षक के.सी.गोस्वामी ने बताया कि गायघाट गांव का गोवर्धन राम मुम्बई में काम करता था। इन दिनों वह गांव आया हुआ था। शुक्रवार की शाम उसकी पत्नी चांदमुनि (35) मोबाइल फोन से किसी से बात कर रही थी। बात समाप्त होने के बाद गोवर्धन ने उससे मोबाइल फोन मांगा लेकिन पत्नी ने फोन देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में देर रात तक झगड़ा हुआ।

सुबह होने पर गोवर्धन ने पत्नी से फिर मोबाइल फोन की मांग की। पत्नी ने जब फोन नहीं दिया तो क्रोधित गोवर्धन ने कुल्हाडी से पत्नी पर प्रहार किया। जब उसके दो बच्चे रिंकू (12) और रिशु (11) मां को बचाने लगे तो उसने अपने बच्चों को भी कुल्हाडी से काट डाला। गोवर्धन के तीन बच्चे राकेश (08) शैलेष (05) और पिंकी (06) डर के मारे घर में छिप गए। इस हादसे में दोनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद से फरार गोवर्धन की पुलिस तलाश कर रही है।