शनिवार, 28 दिसंबर 2013

11-12-13 को शादी, 26 को रफूचक्कर हुई दुल्हन



लखनऊ। कानपुर में विजय तिवारी ने शादी को यादगार बनाने के लिए तय किया कि वो विवाह के फेरे ऐतिहासिक तिथि में लेगा। इसके लिए पंद्रह दिन पहले बीती 11-12-13 से अच्छी तिथि भला क्या हो सकती थी। अनूठे संयोग में उसने गृहस्थ जीवन में कदम रखा। वह अभी दोस्तों, संबंधियों को प्रीति भोज देने की तैयार कर ही रहा था कि जीवन संगिनी धोखा देकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। जाते-जाते घर में रखे जेवर व रिसेप्शन के लिए रखे 90 हजार रुपये भी समेट ले गई।

बिहार निवासी विजय तिवारी पनकी के एक बैंक के एटीएम का गार्ड है। वह रतनपुर कालोनी में किराये के कमरे में रहता है। उसने 11-12-13 के अनूठे संयोग पर बिहार की रहने वाली युवती संग सात फेरे लिए। विजय ने बताया कि शादी के बाद वह गांव चला गया था। दस दिन बाद माता-पिता के साथ शहर आ गया। रतनपुर में उसके साथ उसका छोटा भाई संजय भी साथ में रहता है। उसको कल मकान में रहने वाले एक अन्य किरायेदार ने उसे सूचना दी कि उसके घर कोई युवक आया था। इस पर विजय ने पत्नी को फोन करके पूछा तो उसने बताया कि उसकी बुआ का बेटा आया है, वह उसे छोडऩे स्टेशन जा रही है। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। इस पर उसे आशंका हुई और जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी के सारे जेवर व रिसेप्शन के लिए रखे रुपये गायब थे। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घटना की जानकारी से इन्कार करते हुए तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें