बाड़मेर भलीसर दोहरा हत्याकांड का पर्दाफास। । आरोपी जयपुर से गिरफ्तार
बाड़मेर पांच माह पूर्व बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र के भालीसर गाँव में हुए दोहरे हत्याकांड मामले का पर्दाफास करते हुए बाड़मेर पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। इस काण्ड में अभियुक ने दो महिलाओ कि सोते हुए हत्या कर दी थी हत्या के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि नौ स्रम्बर को भालीसर गांव में ठाकराराम गोदारा के घर सौ रही ठाकराराम कि पत्नी श्रीमती सुगनी देवी उम्र सत्तावन साल तथा ठाकराराम कि बहन श्रीमती ढाई देवी कि कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी गयी थी। साथ ही हत्यारा घर से आभूषण और नकदी चुराके साथ ले गया था। हत्या के आरोपी ॐ प्रकाश को जयपुर के रेलवे स्टेसन से गिरफ्तार किया गया। तीन माह पूर्व हुए इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी ने खुलासा किया कि सुगनी देवी ने उसके तथा उसकी पत्नी के बारे में लोगो में अपशब्द बाद से उसकी हत्या था। उसकी हत्या का वह दो मर्तबा ठाकराराम के घर रात्रि में पर मौका नहीं मिला। नौ सितम्बर को ठाकराराम के परिवार के लोग रामदेवरा मेले में दर्शन को गए हुए थे तथा ठाकराराम कि गड़रा निवासी बहन आई हुई थी ,नौ सितम्बर कि रात को ठाकराराम के घर ननद भोजाई सौ रही थी ,जहा ॐ प्रकाश ने पहुच कुल्हाड़ी के वार से दोनों कि हत्या कर दी बाद में उसने मृतका के पुत्र के कपडे और चप्पल पहने तथा घर में रखे नकदी और गहने लेकर फरार हो गया। आरोपी इस दौरान हरिद्वार तथा आठ धाम कि यात्रा भी कर आया ,उसने कुछ आभूशण बेच दिए। इस दौरान आरोपी उत्तर के चार राज्यो में पुलिस को धोखा देते हुए घूम रहा था। ओम प्रकश कि तलाशी में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पूरी टीम तलाश में जुटी थी इस अनुसन्धान में परंपरागत और का इस्तेमाल करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुँचाने में सफल हुई। ग़ोदर ने बताया कि आई टी शेल पुलिस के पनाराम प्रजापत धोरीमना थानाधिकारी रामचंर चौधरी और रामसर थानाधिकारी देवी चंद का सराहनीय प्रयास रहा। आरोपी से गहनता से इस प्रकरण के बारे में पूछताछ कर रही हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें