बुधवार, 27 नवंबर 2013

रूपाराम ने किया शहर में जनसम्पर्क

रूपाराम ने किया शहर में जनसम्पर्क

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस पार्टी के उम्मीदवार रूपाराम ने आज जैसलमेर शहर में जनसम्पर्क किया, रूपाराम ने शहर में पैदल मार्च किया। जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोष एवं खुषी की लहर छाई हुई थी। कांगे्रस प्रत्याषी के साथ पूर्व विधायक गोरधन कल्ला, नगरपरिषद चैयनमेन अषोक तंवर, यूआईटी चैयनमेन उम्मेदसिंह तंवर, कालूराम पुरोहित, सिकन्दर अली, उम्मेद आचार्य, शंकर लाल व्यास, उगम सिंह पार्षद, गोपाल सिंह पार्षद, गिरिष व्यास, आनंद व्यास, विकास व्यास, मानसिंह देवड़ा, आनंद केवलिया, और दीपू आचार्य (मिसर),महेन्द्र मेघवाल आदि साथ थे।

जैसलमेर हरिजन व ओड समाज ने दिया भाजपा को समर्थन

भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह का ग्रामीण दौरा
जैसलमेर।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी किये जा रहे चुनाव प्रचार के तहत आज विधायक भाटी जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर थे। भाजपा जिला प्रवक्ता कंवराजसिंह चौहान ने बताया कि विधायक भाटी के साथ पूर्व विधायक डॉ. जितेन्द्रसिंह, पूर्व विधायक संागसिंह भाटी, तारेन्द्रसिंह झिनझिनयाली, तनसिंह देवडा, शंकरसिंह राजपुरोहित, पूर्व प्रधान सुमेरसिंह देवडा, उत्तमसिंह राजपुरोहित, नरपतसिंह, उत्तमसिंह कपूरिया, गंगासिंह तेजमालता, वीरसिंह तेजमालता, आत्माराम मेघवाल, प्रेमाराम भील, ओंकारराम बेलदार सहित कई कार्यकताओं ने ग्रामीणों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। दौरे में भाजपा प्रत्याशी भाटी अपने कार्यकर्ताओं के साथ लखा, भाडली, सियांबर, कपुरिया, खींयाराम की ढाणी, प्रेमाराम की ढाणी, लाखा, पांचा, हरभा, तोगा, झिनझिनयाली, कोडा, देवडा, तेजमालता, जोगीदास का गांव, मोढा, रणधा, पोहडा, कुण्डा व फतेहगढ सहित कई गावों में गये व भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विभिन्न गांवों में ग्रामीणों द्वारा भाटी के काफिले का भव्य स्वागत किया गया और पूरे उत्साह के साथ भाजपा का साथ देने की बात कही गई।


हरिजन व ओड समाज ने दिया भाजपा को समर्थन

जैसलमेर।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व विधायक छोटूसिंह भाटी का मंगलवार को हरिजन समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। हरिजन बस्ती में आयोजित किये गये कार्यक्रम में समाज के युवा कार्यकर्ता रवि के नेतृत्व में सैकडों हरिजन बंधुओं ने भाजपा का समर्थन करते हुए आगामी चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का वादा किया। इस अवसर पर भाटी के साथ नखतसिंह भाटी, स्वरूपसिंह, कमल ओझा, चन्द्रप्रकाश सारदा, गोपीकिशन मेहरा, भगवानदार गोपा, प्रेमलता भाटिया, मनोरमा वैष्णव विमला वैष्णव, गीता भाटी, गोदावरी देवी, देवकी बाई महेन्द्र तंवर, अरूण पुरोहित जुगल बोहरा, दलपत मेघवाल, प्रेमाराम भील, मगन सेन, और कई लेाग मौजूद थे। हरिजन समाज के युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ लोगों द्वारा विधायक भाटी के पिछले कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए अन्य समाजों से भी अपील की गई कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने को है ऐसे में जैसलमेर जिले भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह को जिता कर जिले के विकास में अपनी सहभागिता निभायें।
इसी कडी में बुधवार को बब्बर मगरा स्थित ओड समाज के लोगों द्वारा भी भाजपा प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी का भव्य स्वागत करते हुए ओड समाज द्वारा शत प्रतिशत सहायोग देने का वादा किया गया। कांग्रेस छोड कर भाजपा में आये पार्षद नरसिंह ओड के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में ओड समाज के युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों ने भाटी का माला पहना कर भव्य स्वागत किया गय।

इन चीजों को खाने से बढ़ेगी "सेक्स पावर"

जयपुर। प्रकृति की कई ऎसी चीजें हैं जो शरीर की ऊर्जा और क्षमता को बढ़ाने का काम करती हैं। ये चीजें सर्व सुलभ हैं और आपके आस-पास हैं। इनकी उपयोगिता को यदि गंभीरता से सीखा और जाना जाए तो ये बेहद कारगर साबित हो सकती हैं। दुनियाभर में इन वस्तुओं पर इतने प्रयोग हो चुके हैं कि ये भी सामने आया है कि यह आपकी सेक्स क्षमता को भी कई गुना बढ़ा सकती हैं। यहां हम आपको ऎसी ही गुणकारी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके संबंधों और जिन्दगी को और बेहतर बनाने में काम आ सकती हैं। इन चीजों को खाने से बढ़ेगी "सेक्स पावर"

अदरक

अदरक का सेवन करने से सेक्स के दौरान उत्तेजना में बढ़ोतरी होती है। रात में डिनर के वक्त इसे खाया जाए या फिर अदरक वाली चाय का सेवन किया जाना चाहिए। इसके सेवन से दिल की धड़कन बढ़ती है, खून का प्रवाह तेज होता है जिससे उत्तेजना बढ़ती है।


इलायची

इंडियन मसाले में कीमती इलायची के इस्तेमाल कामेच्छा को उत्तेजित करता है। इलायची की जगह आप इलायची वाली चाय का सेवन भी कर सकते हैं


मीठी तुलसी

भारत में प्राचिनतम समय से ही तुलसी का इस्तेमाल ही कामलोलुपता की औषधी के रूप में किया जा रहा है। इटली के कुछ भागों में तुलसी का पेड़ प्यार की निशानी माना जाता है। इसका सेवन करना चाहिए और इसे आसापास होने पर हार्मोन्स सक्रीय होते हैं।


कद्दू के बीज

जिन लोगों को को कस्तूरी पसंद नहीं होती, उनके लिए कद्दू के बीज उत्तेजना बढ़ाने का काम करते हैं। कस्तूरी की तरह ही कद्दू के बीज में भी जिंक की काफी मात्रा होती है। इसमें ढ़ेर सारे विटामिन और खनीज ऎसे होते हैं जो कि पुरूष टेस्टास्टारेन प्रजनन का काम करते हैं जिससे उत्तेजना बढ़ती है। इन बीजों को भूनकर स्नैक्स के तौर पर या सलाद के रूप में खाया जाए।

लहसुन

लहसुन में एलीकीन होता है जो कि सेक्सी भागों में खून के प्रवाह को बढ़ाता है। कामेच्छा बढ़ाने के लिए लहसुन के कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।


मिर्च

खाने में मिर्च की मात्रा लेने पर खून में प्रवाह बढ़ा है। मिर्च की वजह से बढ़े खून का प्रवाह लोगों के मूड को बनाने में काम आता है। मिर्च की वजह से एंडोरफीन रीलिज होता है जिससे अच्छा महसूस होता है।


हरा साग

हरे साग में विटामिन बी की काफी मात्रा पाई जाती है। हरा साग शरीर में हिस्टामाइन लेवल को बढ़ाता है। हरे साग में मुख्य तौर पर शतावरी का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। हिस्टामाइन लेवल की वजह से शरीर में उत्तेजना बढ़ती है।

पुत्र को साथ ले पति की हत्या

उदयपुर। नशे की हालत में आए दिन झगड़ा व मारपीट से परेशान पत्नी ने सोमवार रात अपने नाबालिग पुत्र के साथ पति की लट्ठ से पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पत्नी मृत पति के कपड़े बदलकर पुत्र के साथ छत पर सो गई। सुखेर थानाक्षेत्र के कविता गांव में हुए इस घटनाक्रम के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया जबकि पुत्र से पूछताछ की। पुत्र को साथ ले पति की हत्या
पुलिस ने बताया कि कविता निवासी डालचंद (45) पुत्र दौलाजी गमेती रात को नशे में अपनी पत्नी भूरीबाई से झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगा तभी उसके नाबालिग पुत्र ने पिता पर लठ बरसा दिए। सिर में गहरी चोट लगने से डालचंद की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह डालचंद की मां घर पहुंची तो वह उसे मृत मिला। उसने अपने बडे बेटे के पुत्र को बताया। कुछ देर में मौके पर सरपंच व गांव वाले एकत्रित हो गए।

सूचना पर थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पत्नी व पुत्र से पूछताछ की तो उन्होंने पहले गुमराह किया लेकिन मौके पर मिले खून व कपड़े के आधार पर पुलिस को जानकार पर शक हो गया। पुलिस ने पत्नी व पुत्र से कड़ाई से पूछताछ की तो वे टूट गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया तथा पुत्र से पूछताछ की। दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया।

छत पर सो गए

हत्या के बाद आरोपी पत्नी ने फर्श से खून साफ किया तथा पति के कपड़े बदलवाए। उसके बाद वह अपने पुत्र के साथ छत पर सो गई। सुबह सास ने आवाज लगाई तो वह शव के पास आकर अनजान बन गई। ग्रामीणों के पहुंचने पर वह बाहरी व्यक्ति पर ही हमले की बात कहने लगी लेकिन पास में ही रहने वाले परिवार के सदस्यों ने रात को झगड़े की पुष्टि कर दी। इस पर सभी को शक पत्नी पर हो गया था।

मारपीट से परेशान थे

आरोपी पत्नी भूरीबाई ने पुलिस को बताया कि पति डालचंद उससे नशे में रोज मारपीट करता था। एक वर्ष पूर्व वह एक अन्य महिला को भी नाते ले आया। मनमुटाव के चलते वह महिला वापस चली गई। महिला को भगाने का उस पर आरोप मढ़ते हुए वह उसके साथ ज्यादा झगड़ा व मारपीट करने लगा। रात को डालचंद ने मारपीट की इस पर पुत्र को गुस्सा आ गया।

पति से पैसे लेकर बॉयफ्रेंड के साथ घूमी विदेश, फेसबुक ने खोली पोल




लखनऊपति से पैसे लेकर बॉयफ्रेंड के साथ विदेश घूमने वाली पत्नी की सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए पोल खुल गई है। मामला गोमती नगर में रहने वाले एक परिवार से जुड़ा है। शादी के छह महीने बाद अब मामला फैमिली कोर्ट पहुंच गया है।
Cheating
गोमती नगर में रहने वाले एक पूर्व अधिकारी का बेटा राहुल (बदला हुआ नाम) इंग्लैंड के बर्कशायर में सॉफ्टवेयर इंजिनियर है। उसकी शादी 13 अप्रैल 2013 को देहरादून की रहने वाली पूजा जोशी (बदला हुआ नाम) से हुई थी। शादी के बाद राहुल मई के पहले हफ्ते में इंग्लैंड चला गया। पूजा ने स्टडी का कुछ काम होने का बहाना कर बाद में आने की बात कही। जून के पहले हफ्ते में पूजा इंग्लैंड गई। इंग्लैंड जाकर पूजा ने बहुत सारी शॉपिंग की और राहुल को बताया कि उसे स्टडी के लिए इंडिया जाना है। उसने राहुल से कई पौंड लिए और निकल गई।

एक महीने बाद पूजा इंग्लैंड पहुंची और 15 दिनों बाद वह दोबारा स्टडी के लिए वहां से निकली। शादी के पांच महीनों में वह राहुल के साथ पांच हफ्ते भी नहीं रही। हमेशा स्टडी का बहाना बनाकर वह चली आती। अक्टूबर महीने में राहुल के एक दोस्त ने उसे बताया कि उसकी पत्नी के फेसबुक वॉल पर किसी दूसरे लड़के के साथ फोटो पड़ी हैं। राहुल ने पता किया तो पूजा ने अपना फेसबुक प्रोफाइल अपने घरेलू नाम से बना रखा था और उसमें न तो राहुल जुड़ा था न ही कोई राहुल का जानने वाला।


राहुल ने फोटो देखी तो उसके होश उड़ गए। जितनी भी तस्वीरें थीं, सब उन्हीं तारीखों की थीं जिनमें पूजा स्टडी के बहाने घर से बाहर थी। राहुल ने जब पूजा के आने-जाने वाली फ्लाइट का डीटेल निकलवाया तो पता चला कि वह इंडिया आई ही नहीं थी। उसने हर बार दूसरे देशों की फ्लाइट ली थी और उसके साथ एक रोहित (बदला हुआ नाम) नाम का लड़का भी गया था। राहुल ने पूजा की चैट, मेल और मेसेज चेक किए तो वह हैरान रह गया।

राहुल की पत्नी जिस लड़के के साथ घूम रही थी, वह चंडीगढ़ का रहने वाला निकला। उसके और पूजा के बीच हुई बातचीत राहुल को हैरान कर देने वाली थी। राहुल ने सारी डिटेल के साथ लखनऊ आकर फैमिली कोर्ट में शनिवार को तलाक का मुकदमा दायर कर दिया।

फैमिली कोर्ट के वकील पद्मकीर्ति ने कहा, 'भारतीय परिवेश में रहने वालों के लिए यह एक अनोखा मामला है। मामला मेरे पास आया तो मैं शॉक्ड था। विदेशों में हमारी संस्कृति के अच्छे तत्वों को अपनाया जा रहा है, जबकि हम पाश्चात्य संस्कृति की बुरी चीजों को अपना रहे हैं। नई पीढ़ी ने शादी को एक खेल समझ लिया है।'

वहीं राहुल के पिता ने कहा, 'राहुल मेरा एकलौता बेटा है। उसकी शादी बहुत धूमधाम से की थी। वह इंग्लैंड में ही पढ़ा और वहीं नौकरी कर रहा है, उसके बाद भी उसने अरेंज मैरेज को अपनाया। हमने ही उसके लिए लड़की पसंद की। आज उसकी जिंदगी हमारी वजह से खराब हो गई। पूजा ऐसा करेगी, हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।'

टाइम: मोदी को पछाड़ टॉप पर पहुंचीं पॉप सिंगर माइली साइरस



बीजेपी के पीएम कैंडिडेट और गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भले ही लाखों फैंस हों लेकिन टाइम मैगजीन के 'पर्सन ऑफ द इयर' टाइटल के लिए हो रही ऑनलाइन वोटिंग में यह काम नहीं आ रहा है। नरेंद्र मोदी इस टाइटल की रेस में तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। 'पर्सन ऑफ द इयर' के लिए हो रही ऑनलाइन वोटिंग में अमेरिकी पॉप सिंगर माइली साइरस टॉप, जबकि स्नोडेन दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Miley-Cyrus-Vs-Modi
27 नवंबर तक के पोल में माइली साइरस को 29 फीसदी, एडवर्ड स्नोडेन को 15.4 फीसदी जबकि मोदी को 12.6 फीसदी वोट मिले हैं। इस लिस्ट में चौ‌थे नंबर पर सीरियाई प्रेजिडेंट बशर-अल-असद और पांचवें नंबर 7.3 फीसदी वोटों के साथ रूसी प्रेजिडेंट ब्लादिमिर पुतिन हैं। इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी इकलौते भारतीय हैं। इस खिताब के लिए ऑनलाइन वोटिंग 04 दिसंबर तक जारी रहेगी जबकि विजेता का चुनाव 06 दिसंबर को किया जाएगा। टाइम मैगजीन 'पर्सन ऑफ द इयर' के विजेता के नाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी।

टाइम ने इस खिताब के लिए दुनियाभर के 42 नेताओं, उद्योगपतियों और सिलेब्रिटी के नाम को शॉर्टलिस्ट किया है। इस लिस्ट में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा, पाकिस्तान की मलाला यूसुफजई, अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, ब्रिटेन के नए नन्हे राजकुमार प्रिंस जॉर्ज भी शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले साल अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा को यह खिताब मिला था।

कौन हैं माइली साइरस21 वर्षीय माइली रे साइरस एक अमेरिकी पॉप सिंगर, ऐक्ट्रेस, और लेखिका हैं। साइरस डिजनी चैनल की सीरियल 'हैना मॉण्टेना' से फेमस हुईं। इनके गाए गानों का युवाओं में काफी क्रेज है।

कौन हैं स्नोडेनअमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के लिए टेक्निकल असिस्टेंट के रूप में काम कर चुके स्नोडेन उस वक्त चर्चा में आए जब उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि आतंकवाद से लड़ाई के नाम पर अमेरिका लोगों की निजी जिंदगी में तांक-झांक कर रहा है।

खास खबर नेता जीत के लिए दिनगांव में तो राते शहरी क्षेत्रो कि मीटिंगो में गुजार रहे

खास खबर नेता जीत के लिए दिनगांव में तो राते शहरी क्षेत्रो कि मीटिंगो में गुजार रहे  

बाड़मेर एक तरफ जहा कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओ ने अपनी अपनी जीत सुनिश्चिंत करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक रही है वही अब उम्मीदवार  अब सुबह 5 बजे से लेकर रात को करीब 2 बजे तक अपनी जनता के बीच सभाए कर रहे है वही बाड़मेर विधानसभा के नेताओ ने अनोखा तरीका अपना रखा है यह के भाजपा और कोंग्रेस उम्मीदवार पूरा दिन तो ग्रामीण इलाको में चुनावी सभाए करते है और उसके बाद शहर में रात के 12 बजे तक ताबड़ तोड़ चुनावी सभाए करते नजर आते है इस दोहरान रात के समय में इन सभाओ में सेकड़ो की भीड़ नेताजी को सुनने के लिए उमड़ती नजर आ रही है

चुनाव प्रचार में महज अब एक दिन ही रह गया तो भाजपा और कोंग्रेस के उम्मीदवार ने अब सोना छोड़ दिया है नेता अपनी जीत के लिए अब कोई कसर नही छोड़ना चाहते है इसको लेकर अब आपको नेताओ कि दिनचर्या के बारे में बताते है आखिर नेता को इस समय खाना पीना नसीब हो रहा है या नहीं यह सब हमने जाने कि कोश्शि की बाड़मेर से कोंग्रेस के विधायक मेवाराम जैन इस वक्त रात करीब 11 बजे रहे है शहर मके चालीस नंबर वार्ड में चुनावी सभा में पहचे तो समर्थको ने जमकर नारेबाजी कर मेवाराम जैन का लोग स्वागत कर रहे है इसके बाद मेवाराम जैन अपनी पाच साल के विकास के बार बताते है और कांग्रेस कि विचारधारा के बारे में बताते हुए अपने पक्ष में वोट माग रहे है बाड़मेर विधानसभा विधायक मेवाराम जैन के अनुसार सुबह पाच बजे कुछ नास्ता करके निकलते है और उसी पर आज कल अपना पूरा दिन बिता रहे है पूरा दिन तो गावो में चुनावी सभाओ में बीतता है तो रात के समय में शहर में चुनावी सभाओ में बीत रहा है पुरे दिन करीब 20 से 25 चुनावी सभाए कर रहे है

ऐसा नहीं है कि कांग्रेस प्रत्याशी ही पसीना बहा रहा है यह हाल कुछ भाजपा के प्रत्याशी डॉ प्रियंका चौधरी कि भी दिनचर्या कुछ इस तरीके से हो रखी है भाजपा के प्रत्याशी डॉ प्रियंका चौधरी के अनुसार सुबह पाच उठने के बाद कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर पुरे दिन कि प्लानिंग कि जाती है उसके बाद करीब सुबह शहर में एक दो जन सभाओ में जाकर गाव के लिए निकल जाते है जहा दस सभाए होती है तो वह बीस सभाओ में तब्दील हो जाती है फिर जब शाम होती है तो शहर में रात 12 बजे तक सभाओ का दौर चलता रहता है खाना पीने कोई ठिकाना नहीं होता है कुछ रस्ते में मिल गया वही खाकर अपना कारवाह आगे बढ़ा देते है

ऐसा ही आलम पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बटे पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह का जो कि शिव विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी है पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के अनुसार पूरा दिन सभाओ में जा रहा है इलाके बड़ा होने के कारण हर मतदाता तक पहुँचना रेगिस्तान में बड़ा टेड़ा काम है इसलिए ही सुबह जल्दी निकल जाते है ताकि जयादा से ज्यादा लोगो तक पहचा जा सके

अब नेताओ को न खाना याद आ रहा है और न ठाठ बाठ सब कुछ भूल गए है इसीलिए तो न खाने का पता और न सोने का नेता बस अब तो जनता आशीर्वाद मिल जाए तो यह तपस्या सफल हो जाएगी


--

शादी नहीं हुई तो देवर ने भाभी पर तेजाब फेंका

कोटा। उद्योग नगर थाना इलाके के प्रेमनगर (द्वितीय) में बुधवार सुबह एक देवर ने अपनी ही भाभी पर तेजाब फेंक दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि मीरां बैरवा (30) सुबह घर पर ही थी। उसका पति राजेश व ससुर रोजाना की तरह काम पर जा चुके थे, जबकि देवर सत्यनारायण घर पर ही था। सत्यनारायण की शादी नहीं हो पा रही, इसलिए वह आए दिन विवाद करता है।

सुबह भी उसने ऎसा ही किया। इस बात पर मीरां व सत्यनारायण में बहस हो गई। मीरां बर्तन मांज रही थी, तभी देवर सत्यनारायण कहीं से तेजाब ले आया और उस पर फेंक दिया। झुलसने से महिला चिल्लाई तो पड़ोसी एकत्र हो गए और महिला को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। वहीं मौके से सत्यनारायण फरार हो गया।

चेहरे, हाथ व कंधे पर महिला करीब 40 फीसदी झुलसी है, उसे अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया है। पुलिस ने अभियुक्त सत्यनारायण के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।

घटना की सूचना के साथ ही पुलिस हरकत में आ गई। एक अधिकारी अस्पताल पहुंचे तो एक मौके पर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सत्यनारायण दौड़ता हुआ गया। उसे पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वह धकेलता हुआ निकल गया। उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम लगी हुई है।

"पोर्न फिल्म" देख बहन से करता था रेप

लंदन। ब्रिटेन के साउथ ईस्ट वेल्स में स्थित न्यूपोर्ट में एक 12 वर्षीय बच्चा पोर्न फिल्में देखता और घर जाकर अपनी छोटी बहन के बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी बच्चे को न्यूपोर्ट क्राउन कोर्ट में पेश किया गया। उस पर बलात्कार के तीन चार्ज लगाए गए हैं। हांलाकि कम उम्र के कारण बच्चे का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।
इस मामले में जज थॉमस क्रॉथर ने कहा कि यह दुखद है कि इतनी कम उम्र के कई बच्चों द्वारा पोर्नोग्राफी देखे जाने के मामले उजागर हो रहे हैं। लेकिन इस बच्चे द्वारा किए गए अपराध का मामला पहली बार सामने आया है। आरोपी बच्चा इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी देखता था और घर आकर बहन के साथ रेप करता था।

इंटरनेट बच्चों के लिए अनुकूल नहीं

सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि इंटरनेट बच्चों के लिए अनुकूल नहीं है। इंटरनेट पर मौजूद एडल्ट कंटेंट किसी भी उम्र के इंसान के लिए सही नहीं है। मामले की सुनवाई के दौरान बच्चे के माता-पिता कोर्ट में मौजूद थे।

पोर्न देखने के बाद कंट्रोल नहीं होता था

बच्चे के परिजनों ने बताया कि दोनों भाई-बहन एक ही कमरे में सोते थे। बच्चे की इस हरकत के बारे में उस वक्त मालूम चला जब बच्ची ने अपने एक संबंधी को इसके बारे में बताया। परिवार के एक सदस्य द्वारा पूछने पर बच्चे ने अपनी हरकतों को स्वीकार किया। उसने बताया कि उसका खुद पर कंट्रोल नहीं रहता था और उसे यह मालूम नहीं था कि यह गलत है।

बहन से किया एक साल तक रेप

बच्चे ने बताया कि वह पिछले एक साल से अपनी बहन का रेप कर रहा था। बच्चे को तीन साल तक युवा पुनर्सुधार केंद्र जाने का आदेश दिया गया है। इस दौरान वह परिवार के साथ घर पर ही रहेगा। इस मामले के सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन फिलहाल इस जांच में जुट गया है कि स्कूल के कम्प्यूटर्स पर बच्चा पोर्नोग्राफी कैसे देखता था।