रविवार, 28 जुलाई 2013

गुवाहाटी में ग्रेनेड ब्लास्ट, 15 लोग घायल


गुवाहाटी में ग्रेनेड ब्लास्ट


गुवाहाटी में रेलवे स्टेशन के पास व्यस्त पलटन बाजार में संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों द्वारा रविवार शाम किये गए ग्रेनेड विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 15 लोग घायल हो गए.

कामरूप के उपायुक्त आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया, ‘विस्फोट शाम 7 बज कर 55 मिनट पर रेलवे स्टेशन के पास पलटन बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के करीब हुआ. इस घटना में दो होमगार्ड समेत 15 लोग घायल हो गए.’ ग्रेनेड उस समय फेंका गया जब ये जवान जीएस रोड पर वाहनों की तलाशी ले रहे थे.

उन्होंने कहा कि घायलों में दो की हालत गंभीर है. घायलों को जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 3 लड़कियां पश्चिम बंगाल की बास्केट बॉल खिलाड़ी हैं.

अग्निहोत्री ने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं कि ऐसा किसने किया, फिलहाल इसमें उल्फा के शामिल होने का संदेह है.’ उल्फा उग्रवादी आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस से पूर्व समस्या खड़ी करने का प्रयास करते हैं.इस बीच असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इस घटना की निंदा की है और जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.


 

बाजार से होकर न्यूड लाश ले गई जेसीबी

बाजार से होकर न्यूड लाश ले गई जेसीबी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रसूलपुर इलाके में नाले से शव को जेसीबी मशीन से निकलवाने एंव अस्पताल जे जाने के आरोप में दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया है।

प्रदेश पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रसूलपुर क्षेत्रान्तर्गत नालबंद चौराहे के पास नाले में एक युवक का शव पड़ा था। रसूलपुर की पुलिस ने पहंुचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई गई। मृतक की शिनाख्त शिवम (18) के रूप में हुई। मृतक थाना रामगढ़ क्षेत्र में चाट का ठेला लगाता था।

जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों की ओर से शनिवार को दर्ज कराई गई थी। इस मामले में रसूलपुर के दो आरक्षियों को शव को नाले से जेसीबी मशीन से निकलवाकर अस्पताल ले जाने के आरोप में निलबित कर दिया गया है।

स्थानीय सीओ राजेश चौधरी ने बताया कि शव एक नाले में पड़ा था। पुलिस और कोई वाहन मालिक शव को अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं था। अंत में जेसीबी मशीन मंगवाई गई। शव को डंपर से बांधा गया। शव को नग्न अवस्था में फिरोजाबाद के मुख्य बाजार से अस्पताल ले जाया गया। बाजार में खड़े लोग तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने शव को कपड़े से ढकने की जहमत नहीं उठाई।

बाड़मेर दो छात्रो की नाडी में डूबने से मौत

बाड़मेर दो छात्रो की नाडी में डूबने से मौत 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के दुदाबेरी गाँव के समीप रानियाई तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई ज़नकरि के अनुसार हाई स्कूल में पढ़ने वाले ग्यारही कक्षा के दो छात्र बरसात के बाद आज नाडी में नहाने गए ,जहां एक छात्र का पांव फिसल जाने से डूबने लगा तो उसके साथी ने उसे बचने का प्रयास किया . इस प्रयास में दोनों छात्र डूब गए ग़ान्व में एक साथ दो छात्रो की मौत से शोक की लहर फेल गयी

बाड़मेर करंट की चपेट में आए युवक की मौत


बाड़मेर करंट की चपेट में आए युवक की मौत
बाड़मेर.
राजस्थान के बाड़मेर की कृषि मंडी में रविवार की रोज करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मंडी में अफरातफरी की स्थिति बन गई और श्रमिक को राजकीय चिकित्सालय लाया गया लेकिन तब तक उसकी साँसे टूट चुकी थी। चिकित्सको ने आवश्यक परिक्षण के बाद श्रमिक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस के अनुसार मंडी स्थित एक दूकान के लिए आया सामान ट्रक से उतारते वक़्त बीस वर्षीय खेता राम पुत्र उम्मेदाराम जाट निवासी महाबार ट्रक से उपर झुके हुए विद्युत तार की चपेट में आ गया। इस हादसे के बाद खेता राम गाड़ी पर ही अचेत होकर गिर गया। वहां मौजूद श्रमिको और व्यापारियों ने इस श्रमिक को हाथो हाथ वहां से अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन तब तक श्रमिक की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद राजकीय अस्पताल में मृतक के रिश्तेदारों और कृषि मंडी के व्यापारियों की भारी भीड़ इक_ा हो गई। हादसे के सम्बन्ध में पुलिस थाना कोतवाली में मर्ग दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी हैं। साथ ही पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं।

जिम्बाब्वे को हरा कर भारत ने जीती सीरीज

जिम्बाब्वे को हरा कर भारत ने जीती सीरीज

हरारे। टीम इण्डिया ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर दी है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 183 रन बनाए।

भारत ने जीत के लिए 184 का लक्ष्य 35.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा। उन्होंने 88 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। शिखर धवन ने 35 और अंबाति रायडू ने 33 रन का योगदान दिया। सुरेश रैना 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रूप में लगा जो महज 14 रन बनाकर माइकल चिनोइया की गेंद पर विकेटकीपर कप्तान ब्रेडन टेल को कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले रोहित ने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 27 रन जोड़े। टीम इंडिया को दूसरा झटका पिछले मैच के हीरो रहे शिखर धवन के रूप में लगा।

धवन 35 रन बनाकर तेंदाई चतारा की गेंद पर सिंबदा को कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले धवन ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 8.2 ओवर में 40 रन जोड़े। विटोरी ने रायडू को शिकार बनाया। रायडू 33 रन बना कर पैवेलियन लौटे।

खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ने वालीं IAS दुर्गा सस्पेंड

नोएडा।। गौतमबुद्ध नगर में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए चर्चित युवा महिला आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को आखिर अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। अखिलेश सरकार ने रविवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्गा को एक धार्मिक स्थल की विवादित दीवार को गिरवाने पर राजस्व विभाग भेज दिया गया।DURGA-SHAKTI-NAGPAL
सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट (सदर) दुर्गा नागपाल ने गौतम बुद्धनगर और नोएडा में रेत माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसा हुआ था। उन्होंने अवैध खनन में लगे कई डंपर सीज किए थे और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

आईएएस दुर्गा ने यमुना और हिंडन में सक्रिय खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड बनाया था। पिछले दिनों इस दस्ते ने छापा मारकर 24 डंपरों को सीज भी कर दिया था। इसके बाद से ही जहां मीडिया में दुर्गा के चर्चे थे, वहीं वह खनन माफियाओं के निशाने पर आ गई थीं। दुर्गा को हटाने के लिए अखिलेसरकार पर खनन माफियाओं का भारी दवाब था। 2009 की आईएएस अधिकारी दुर्गा ने तब कहा था, 'खनन माफियाओं को बक्शा नहीं जाएगा। पूरे जिले में अवैध खनन की समस्या है। इसस पर्यावरण की भी गंभीर समस्या पैदा हो रही है, इसलिए इस पर लगाम लगाना जरूरी है।' दुर्गा के कमान संभालने के बाद अप्रैल से पुलिस ने 17 एफआईआर दर्ज की थीं। 22 मामलों में चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट ने रेत माफियाओं की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे।

देश में मोदी की लहरः लालू



नई दिल्ली।। नरेंद्र मोदी को लेकर गरमाते माहौल के बीच उन पर तरह-तरह के बयान आ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने वीजा मुद्दे पर जहां उनका मजाक उड़ाया है, वहीं आश्चर्यजनक ढंग से आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव और जेडी यू नेता शिवानंद तिवारी ने मोदी की तारीफ की है। शिवनंद तिवारी ने जहां उनकी लोकप्रियता बताई है वहीं लालू ने माना है कि पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है।

तो क्या बीजेपी मोदी को नाबालिग मानती है?
शकील अहमद ने मोदी के वीजा मसले को लेकर उन पर और राजनाथ सिंह पर व्यंग्य करते हुए परोक्ष रूप से यह सवाल उठा दिया कि क्या बीजेपी अध्यक्ष मोदी को नाबालिग मानते है? उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'मैं अमेरिका के नजदीक कनाडा में हूं। राजनाथ सिंह जी को बताया जाना चाहिए कि अमेरिका में अभिभावकों को सिर्फ नाबालिगों के लिए वीजा आवेदन करने की अनुमति है।'

सिंह ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह वॉशिंगटन में अमेरिकी सांसदों के सामने वीजा मुद्दा उठाएंगे और 'अमेरिका सरकार से गुजरात के मुख्यमंत्री को वीजा देने की अपील करेंगे।'
narendra-modi


हालांकि, पार्टी प्रमुख की टिप्पणी पर कांग्रेस के हमले का जवाब देते हुए बीजेपी ने बाद में साफ किया था कि सिंह ने ओबामा प्रशासन से मोदी को वीजा दिए जाने का आग्रह नहीं किया है और न ही कभी गुजरात के मुख्यमंत्री ने इसके लिए आवेदन किया है।

अमेरिका कह चुका है कि यदि मोदी वीजा के लिए आवेदन करते हैं, तो इस पर अन्य मामलों की तरह ही विचार किया जाएगा। अहमद ने शनिवार को भी वीजा विवाद को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था।

मोदी की लोकप्रियता असंदिग्ध हैः शिवानंद तिवारी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जेडी (यू) नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में किसी प्रकार का संदेह नहीं हो सकता। बीजेपी के साथ जेडी (यू) का गठबंधन टूटने के बाद यह पहला मौका है जब इसके किसी अहम नेता ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।

गौरतलब है कि गठबंधन टूटने की वजह नरेंद्र मोदी ही रहे। उन्हें बीजेपी की राष्ट्रीय चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले के विरोध में जेडी (यू) ने खुद को गठबंधन से बाहर कर लिया। इसके बावजूद शिवानंद तिवारी ने रविवार को टीवी चैनलों से बातचीत में माना कि मोदी की लोकप्रियता का हवाला दिया। हालांकि पार्टी के सूत्रों का कहना है कि उनके इस बयान को जरूरत से ज्यादा अहमियत नहीं दी जानी चाहिए।

देश में मोदी की लहरः लालू
इसी बीच घोर बीजेपी विरोधी माने जाने वाले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि देश में मोदी की लहर चल रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक समारोह के दौरान यह बात कही।
हालांकि माना जा रहा है कि उस मुस्लिम बहुल इलाके में लालू का यह बयान देने का मकसद अल्पसंख्य समुदाय में मोदी का खौफ पैदा करना हो सकता है ताकि बीजेपी के खिलाफ मुस्लिम वोटों की गोलबंदी हो जाए जिसका फायदा उन्हें हो। गौरतलब है कि वह जेडी (यू) और नीतीश कुमार की बीजेपी से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए खुद को आडवाणी को गिरफ्तार करने वाले नेता के रूप में प्रचारित करते हैं। उनका कहना है कि वही बीजेपी को असरदार ढंग से रोक सकते हैं।

पगला बाबा ने लालू से मोदी का समर्थन करने को कहाः जेडीयू



पटना।। जेडीयू ने रविवार को कहा कि धार्मिक गुरू पगला बाबा के आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने को कहे जाने के बाद से लालू ने मोदी की तारीफ करनी शुरू कर दी है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि मिर्जापुर में शनिवार को धार्मिक गुरू पगला बाबा के आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने को कहे जाने के बाद से लालू ने मोदी की प्रशंसा करनी शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि अब इसमें कोई शंका नहीं वर्ष 2014 के चुनाव में लालू नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने में अपना समर्थन देंगे। चारा घोटाला मामले में लालू की पैरवी कर रहे मशहूर वकील राम जेठमलानी ने इससे पूर्व लालू से मोदी का समर्थन करने को कहा था।
lalu


बीजेपी द्वारा नरेंद्र मोदी को पार्टी चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद से उससे नाता तोड़ लेने वाली जेडीयू के नाता झा ने कहा कि अब बीजेपी ने लालू के रूप में नया साथी तलाश लिया है।

लालू प्रसाद और नरेंद्र मोदी के बीच सांठ-गांठ होने का आरोप लगाते हुए जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व राघोपुर जाने के क्रम में वाहन का अगला शीशा टूट जाने से घायल हुए लालू को सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने ही फोन कर उनका कुशलक्षेम पूछा था।

झा ने कहा कि बीजेपी से नाता तोड़ लिए जाने के बाद कांग्रेस के बिहार में नीतीश सरकार के सर्मथन में आगे आने से चिंतित लालू को अब राजनीतिक लाभ के लिए वह नरेंद्र मोदी विकल्प के रूप दिखने लगे हैं, जिनकी लगातार वे आलोचना करते आए हैं।

उन्होंने पूछा कि लालू ने जब स्वयं कहा है कि वे गुरू पगला बाबा के घोर समर्थक हैं तो ऐसे में वे प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी का समर्थन करने की उनकी बात को कैसे टाल सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी और बीजेपी के बीच सांठ-गांठ होने का आरोप लगाते हुए कहा था इसका उदाहरण सारण जिला में विषाक्त मध्याहन भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत के बाद इन दोनों दलों का घटना के एक दिन बाद 17 जुलाई को सारण बंद की घोषणा किया जाना था।

सांसदों का पत्र असली और प्रामाणिक

सांसदों का पत्र असली और प्रामाणिक
नई दिल्ली/वाशिंगटन। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को वीजा नहीं देने के लिए भारतीय सांसदों द्वारा अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को लिखे पत्रो से उठे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। कैलिफोर्निया स्थित फोरेंसिक जांचकर्ता ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सांसदों के हस्ताक्षर असली और प्रामाणिक हैं। सासंदों ने कहा था कि पत्रों पर उनके जो हस्ताक्षर किए गए हैं,वे फर्जी हैं।

फॉरेंसिक जांचकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पत्रों पर जिन सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं,वे असली हैं और उनके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों द्वारा ओबामा को लिखे पत्रो की जांच फोरेंसिक विशेषज्ञ नैनेट बार्तो ने की।

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को ये पत्र पहले 26 नवंबर और पांच दिसंबर को पिछले साल लिखे गए थे। इन पत्रों को इस साल 21 जुलाई को पुन: फैक्स करके भेजा गया था। पत्रों की जांच मोदी के खिलाफ अभियान छेड़े हुए संगठन कोएलेशन अगेंस्ट जिनोसाइड (सीएजी) के आग्रह पर किया गया था। भारतीय मूल के 40 अमरीकी सदस्यों के संगठन सीएजी ने मोदी को वीजा नहीं देने के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।

गौरतलब है कि सीताराम येचुरी,अच्युतन और के पी रामालिंगन ने पत्र को लेकर उठे विवाद के बाद कहा था कि पत्रों पर जो हस्ताक्षर जो हैं,वे उनके नहीं हैं। जब अच्युतन से जब पूछा गया कि फोरेंसिक जांच में पत्र पर उनका हस्ताक्षर सही पाया गया है तो उनका जवाब था कि उन्हें याद नहीं की उन्होंने कभी ऎसे पत्र पर हस्ताक्षर किया हो।

अच्युतन ने कहा कि उन्हें सिर्फ इतना याद है कि देश के विभिन्न हिस्सो में निर्दोष मुस्लिम युवकों को आतंकी बताकर हिरास्त में लिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक पत्र लिखा था।

स्पॉट फिक्सिंग में श्रीनिवासन और कुंद्रा को क्लीन चिट



दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले की जांच कर रही दो सदस्यों की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को क्लीन चिट मिल गई है, जांच रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट, राज कुंद्रा और उनकी राजस्थान रॉयल्स का मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से क्लीन चिट दे दी गई है।




रिपोर्ट के मुताबिक इनका फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है। जांच कमेटी ने श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को फिक्सिंग के आरोपों से राहत दे दी है। हालांकि मयप्पन पर सट्टेबाजी के आरोप बने रहेंगे। जांच कमेटी की रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने के बाद श्रीनिवासन के बोर्ड अध्यक्ष पद संभालने की संभावना बढ़ गई है। इस मुद्दे पर फैसला 2 अगस्त को होने वाली बीसीसीआई की वर्किग कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भिड़े कांग्रेसी

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भिड़े कांग्रेसी

धौलपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठने को लेकर रविवार को कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों मे जमकर हाथापाई हुई।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव आशोक शर्मा और सांसद और जिला प्रमुख के गुट के बीच मे कहासुनी हो गई।

इसके बाद दोनों गुटों मे हाथापाई हो गई। बात यहा पर खत्म नहीं हुई एक और मुख्यमंत्री सभा को सम्बोधित कर रहे थे दूसरी ओर मंच के पीछे दोनों गुटों के हाथापाई हो रही थी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनको समझा कर शांत करवाया।

संसद सत्र के दौरान चलेगा पोस्टकार्ड अभियान


राजस्थानी भाषा को मान्यता या राज छोडो 
संसद सत्र के दौरान चलेगा पोस्टकार्ड अभियान 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के निर्देशानुसार बाड़मेर में राजस्थानी भाषा को मान्यता या राज छोडो अभियान संसद सत्र के दौरान चलाया जाएगा . इसके तहत प्रधानमंत्री , यू पी ऐ चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी को पोस्टकार्ड लिखे जाएँगे जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की समिति ने निर्णय लिया हें की संसद सत्र के दौरान हज़ारों की तादाद में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने तथा इसे संविधान की आठवी सूचि में शामिल करने की पुरजोर मांग के साथ कड़े शब्दों में पोस्टकार्ड लिखे जाएँगे ,उन्होंने बताया की इन पोस्टकार्ड के साथ काली पट्टियाँ संलग्न की जाएगी . साथ ही चेतावनी होगी की यदि इस सत्र में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता नहीं दी गई तो स्थानीय सांसदों का विरोध किया जायेगा ऱजस्थनि भाषा समर्थक वोट की चोट करेंगे . जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की राजस्थानी के समर्थन में जिले भर से अगस्त के प्रथम सप्ताह से हज़ारो पोस्टकार्ड काली पट्टी के साथ सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी तथा प्रधानमंत्री को लिखे जायेंगे . 

यह अभियान जन प्रतिनिधियों के लिए चेतावनी होगी की चुनावो से पहले राजस्थानी को मान्यता नहीं मिली तो वोट की चोट के लिए तैयार रहे . जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ,सह संयोजक नरेश देव सारण ,श्रीमती उर्मिला जैन ,भोम सिंह बलाई ,रघुवीर सिंह तामलोर ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश गौड़ के नेतृत्व में पांच दलों का गठन कियास जायेगा , ग्रामीण क्षेत्रो में दिग्विजय सिंह चुली ,रहमान जायडू ,सवाई चावड़ा ,के डी चारण भादरेश ,बालोतरा में भीखदान चारण ,राणीदान रावल ,राजेंद्र सिंह कंवरली ,सिवाना में कल्याण सिंह दाखां ,जीतेन्द्र सोनी ,बायतु में महावीर जीनगर ,गुड़ा मालानी में बाबूलाल मांजू ,शिव में राजेंद्र सिंह भियांड ,आवड सिंह सोढा ,रामसर विजय सिंह खारा ,चौहटन में अदरीम खान ,को पोस्टकार्ड अभियान का प्रभारी बनाया हें .

लीलू सिंह भाटी राजस्थानी मोटियार परिषद् जैसलमेर के जिला पाटवी मनोनित


लीलू सिंह भाटी राजस्थानी मोटियार परिषद् जैसलमेर के जिला पाटवी मनोनित 


जैसलमेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति जोधपुर संभाग द्वारा राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता दिलाने के लिए किये जा रहे प्रयासों का विस्तार करते हुए जैसलमेर जिले में राजस्थानी मोटियार परिषद् के जिला पाटवी पद पर लीलू सिंह भाटी बड्डा का मनोनय किया हें .सम्भग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने भाटी के मनोनय का पत्र समिति के जिला अध्यक्ष आनंद जगानी को भेज हें . भाटी ने बताया की लीलू सिंह को सात दिवस में कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश को सूचना देने का निर्देश दिया हें ज़िला पाटवी आनंद जगानी ने बताया की मोटियार परिषद् के गठन से जिले में राजस्थानी भाषा की मान्यता के अभियान को गति मिलेगी तथा युवाओं का सीधा जुड़ाव होगा . उन्होंने बताया की अगले माह शुरू हो रहे संसद सत्र के दौरान जिले भर में राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता के समर्थन में पोस्ट कार्ड अभियान वरद स्तर पर चलाया जाएगा

प्रेमी युगल ने जहर खाकर गंवाई जान

प्रेमी युगल ने जहर खाकर गंवाई जान

हनुमानगढ़। जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को एक प्रेमी युगल ने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के धोलीपाल गावं के रहने वाला राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू (20) और एक युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पांच-छह दिनों से लापता थे। सुबह गांव के पास खेत मालिक खेत पर पहुंचा तो वहां पर एक युवक-युवती का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना परपर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक शव के पास एक कीटनाशक की बोतल और एक बैग मिला है जिसमें कपड़े हैं। युवक की शिनाख्त तो कर ली गई, लेकिन मृतक युवती के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि युवती नौहर थाना क्षेत्र के चारणवासी गांव की रहने वाली है और उसकी शादी करीब एक माह पहले हुई थी। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे प्रेम-प्रसंग का मामला मान रही है और जांच कर रही है।

विद्युत निगम में डीपी दिलाने के नाम पर मंत्री से मांग ली घूस

मंत्री से मांग ली घूस

सवाईमाधोपुर। विद्युत निगम में डीपी दिलाने के नाम पर उपभोक्ता बनकर बात करने वाले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा से ही घूस मांग ली। हुआ ये कि बैरवा शनिवार को खंडार में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में गए थे। वहां जनसुनवाई में बड़ौद के ग्रामीणों ने बताया कि डीपी के लिए निगमकर्मी घूस मांगते हैं। ग्रामीणों के दिए नंबर पर मंत्री ने उपभोक्ता बनकर बात की तो सामने वाले शख्स ने घूस की मांग कर डाली।

लोगों ने बताया, घूस मांगने वाला दलाल है। बैरवा ने अफसरों को हिदायत दी कि विभाग के नाम पर दलाली करने वालों की पहचान कर सख्त कदम उठाया जाएं। खंडार के कनिष्ठ अभियंता सत्यनारायण मीणा ने कहा, मंत्री से घूस मांगने की शिकायत सामने आई है।

मंत्री से डीपी बदलने के लिए रिश्वत मांगने का मामला मेरी जानकारी में नहीं है। अगर ऎसा है तो मामला गंभीर है। अधीक्षण अभियंता से रिपोर्ट ली जाएगी। अगर कोई ठेकेदार भी इस तरह के मामले में जिम्मेवार पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। कुंजीलाल मीणा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जयपुर डिस्कॉम