रविवार, 28 जुलाई 2013

संसद सत्र के दौरान चलेगा पोस्टकार्ड अभियान


राजस्थानी भाषा को मान्यता या राज छोडो 
संसद सत्र के दौरान चलेगा पोस्टकार्ड अभियान 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के निर्देशानुसार बाड़मेर में राजस्थानी भाषा को मान्यता या राज छोडो अभियान संसद सत्र के दौरान चलाया जाएगा . इसके तहत प्रधानमंत्री , यू पी ऐ चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी को पोस्टकार्ड लिखे जाएँगे जोधपुर संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की समिति ने निर्णय लिया हें की संसद सत्र के दौरान हज़ारों की तादाद में राजस्थानी भाषा को मान्यता देने तथा इसे संविधान की आठवी सूचि में शामिल करने की पुरजोर मांग के साथ कड़े शब्दों में पोस्टकार्ड लिखे जाएँगे ,उन्होंने बताया की इन पोस्टकार्ड के साथ काली पट्टियाँ संलग्न की जाएगी . साथ ही चेतावनी होगी की यदि इस सत्र में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता नहीं दी गई तो स्थानीय सांसदों का विरोध किया जायेगा ऱजस्थनि भाषा समर्थक वोट की चोट करेंगे . जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने बताया की राजस्थानी के समर्थन में जिले भर से अगस्त के प्रथम सप्ताह से हज़ारो पोस्टकार्ड काली पट्टी के साथ सोनिया गाँधी ,राहुल गाँधी तथा प्रधानमंत्री को लिखे जायेंगे . 

यह अभियान जन प्रतिनिधियों के लिए चेतावनी होगी की चुनावो से पहले राजस्थानी को मान्यता नहीं मिली तो वोट की चोट के लिए तैयार रहे . जिला प्रवक्ता रमेश सिंह इन्दा ,सह संयोजक नरेश देव सारण ,श्रीमती उर्मिला जैन ,भोम सिंह बलाई ,रघुवीर सिंह तामलोर ,हिन्दू सिंह तामलोर ,रमेश गौड़ के नेतृत्व में पांच दलों का गठन कियास जायेगा , ग्रामीण क्षेत्रो में दिग्विजय सिंह चुली ,रहमान जायडू ,सवाई चावड़ा ,के डी चारण भादरेश ,बालोतरा में भीखदान चारण ,राणीदान रावल ,राजेंद्र सिंह कंवरली ,सिवाना में कल्याण सिंह दाखां ,जीतेन्द्र सोनी ,बायतु में महावीर जीनगर ,गुड़ा मालानी में बाबूलाल मांजू ,शिव में राजेंद्र सिंह भियांड ,आवड सिंह सोढा ,रामसर विजय सिंह खारा ,चौहटन में अदरीम खान ,को पोस्टकार्ड अभियान का प्रभारी बनाया हें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें