मंत्री से मांग ली घूस
सवाईमाधोपुर। विद्युत निगम में डीपी दिलाने के नाम पर उपभोक्ता बनकर बात करने वाले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा से ही घूस मांग ली। हुआ ये कि बैरवा शनिवार को खंडार में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में गए थे। वहां जनसुनवाई में बड़ौद के ग्रामीणों ने बताया कि डीपी के लिए निगमकर्मी घूस मांगते हैं। ग्रामीणों के दिए नंबर पर मंत्री ने उपभोक्ता बनकर बात की तो सामने वाले शख्स ने घूस की मांग कर डाली।
लोगों ने बताया, घूस मांगने वाला दलाल है। बैरवा ने अफसरों को हिदायत दी कि विभाग के नाम पर दलाली करने वालों की पहचान कर सख्त कदम उठाया जाएं। खंडार के कनिष्ठ अभियंता सत्यनारायण मीणा ने कहा, मंत्री से घूस मांगने की शिकायत सामने आई है।
मंत्री से डीपी बदलने के लिए रिश्वत मांगने का मामला मेरी जानकारी में नहीं है। अगर ऎसा है तो मामला गंभीर है। अधीक्षण अभियंता से रिपोर्ट ली जाएगी। अगर कोई ठेकेदार भी इस तरह के मामले में जिम्मेवार पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। कुंजीलाल मीणा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जयपुर डिस्कॉम
सवाईमाधोपुर। विद्युत निगम में डीपी दिलाने के नाम पर उपभोक्ता बनकर बात करने वाले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा से ही घूस मांग ली। हुआ ये कि बैरवा शनिवार को खंडार में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में गए थे। वहां जनसुनवाई में बड़ौद के ग्रामीणों ने बताया कि डीपी के लिए निगमकर्मी घूस मांगते हैं। ग्रामीणों के दिए नंबर पर मंत्री ने उपभोक्ता बनकर बात की तो सामने वाले शख्स ने घूस की मांग कर डाली।
लोगों ने बताया, घूस मांगने वाला दलाल है। बैरवा ने अफसरों को हिदायत दी कि विभाग के नाम पर दलाली करने वालों की पहचान कर सख्त कदम उठाया जाएं। खंडार के कनिष्ठ अभियंता सत्यनारायण मीणा ने कहा, मंत्री से घूस मांगने की शिकायत सामने आई है।
मंत्री से डीपी बदलने के लिए रिश्वत मांगने का मामला मेरी जानकारी में नहीं है। अगर ऎसा है तो मामला गंभीर है। अधीक्षण अभियंता से रिपोर्ट ली जाएगी। अगर कोई ठेकेदार भी इस तरह के मामले में जिम्मेवार पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। कुंजीलाल मीणा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, जयपुर डिस्कॉम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें