रविवार, 28 जुलाई 2013

जिम्बाब्वे को हरा कर भारत ने जीती सीरीज

जिम्बाब्वे को हरा कर भारत ने जीती सीरीज

हरारे। टीम इण्डिया ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर दी है। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 183 रन बनाए।

भारत ने जीत के लिए 184 का लक्ष्य 35.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा। उन्होंने 88 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। शिखर धवन ने 35 और अंबाति रायडू ने 33 रन का योगदान दिया। सुरेश रैना 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहे।

184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रूप में लगा जो महज 14 रन बनाकर माइकल चिनोइया की गेंद पर विकेटकीपर कप्तान ब्रेडन टेल को कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले रोहित ने शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 27 रन जोड़े। टीम इंडिया को दूसरा झटका पिछले मैच के हीरो रहे शिखर धवन के रूप में लगा।

धवन 35 रन बनाकर तेंदाई चतारा की गेंद पर सिंबदा को कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले धवन ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 8.2 ओवर में 40 रन जोड़े। विटोरी ने रायडू को शिकार बनाया। रायडू 33 रन बना कर पैवेलियन लौटे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें