दिल्ली। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले की जांच कर रही दो सदस्यों की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट में बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को क्लीन चिट मिल गई है, जांच रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट, राज कुंद्रा और उनकी राजस्थान रॉयल्स का मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों से क्लीन चिट दे दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक इनका फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है। जांच कमेटी ने श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को फिक्सिंग के आरोपों से राहत दे दी है। हालांकि मयप्पन पर सट्टेबाजी के आरोप बने रहेंगे। जांच कमेटी की रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने के बाद श्रीनिवासन के बोर्ड अध्यक्ष पद संभालने की संभावना बढ़ गई है। इस मुद्दे पर फैसला 2 अगस्त को होने वाली बीसीसीआई की वर्किग कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें