सोमवार, 24 जून 2013

जोधपुर हत्याकांड: 5 सुपारी किलर पकड़े



जोधपुर हत्याकांड: 5 सुपारी किलर पकड़े
जोधपुर/अजमेर। पिछले सप्ताह जोधपुर में घर में घुसकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सोमवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपियों ने इस निर्मम हत्याकांड की सुपारी ली थी और सुपारी लेने वालों में एक पुलिसवाले का बेटा भी शामिल है।उल्लेखनीय है कि शनिवार को जोधपुर के पाल रोड के समीप महादेव नगर स्थित घर में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच जनों की गला रेतकर हत्या कर दी थी। घर में मूलत: जयपुर हाल महादेव नगर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ महेश सिंधी,पत्नी राखी,पुत्र तनिष्क,धर्मेन्द्र की सास लक्ष्मीदेवी व चौहाबो सेक्टर-11 निवासी सुनीता सिंधी के खून से सने शव मिले थे। हत्याकांड के दो दिन में पर्दाफाश कर पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है।40 हजार रूपए में 5 हत्या

पुलिस के अनुसार हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी ने हत्या के लिए अजमेर के युवकों को 40 हजार रूपए की सुपारी(कान्ट्रैक्ट किलिंग) दी थी। हालांकि,हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है,लेकिन अंदेशा है कि ब्लैकमेलिंग या रंजिश के चलते सुनियोजित तरीके से हत्या की गई थी।


पहाड़ी पर चढ़ा पुलिसवाले का बेटा

अजमेर में पकड़े गए आरोपियों में एक हैड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को किशनगढ़ में चार युवकों को हिरासत में ले चुकी थी,लेकिन पुलिसकर्मी का पुत्र हाउसिंग बोर्ड की शिव कॉलोनी कच्ची बस्ती के पास स्थित पहाड़ी पर छुप गया। बाद में उसके दोस्त की मदद ली गई और ढाई घंटे बाद वह नीचे उतरा।

सेक्स रैकेट दबोचा,फेसबुक से बुकिंग



सेक्स रैकेट दबोचा,फेसबुक से बुकिंग
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह रैकेट फेसबुक के जरिए अपने ग्राहकों की बुकिंग करता था। पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (सिटी) पवन कुमार के नेतृत्व में एक दल ने रविवार शाम बाल्केश्वर इलाके के गोविंदपुरी कॉलोनी की एक दो मंजिली इमारत से रविवार को 11 लोगों को गिरफ्तार किया।





पड़ोसियों द्वारा लगातार की जा रही शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापा डालने आए दल ने बीयर कैन, शराब की बोतलें और अन्य चीजें बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, यह रैकेट फर्जी फेसबुक अकाउंट पर चैटिंग के जरिए ग्राहकों की तलाश करता था। आगरा बसई, सिकंदरा, माल का बाजार और सियो का बाजार जैसी जगहों पर देह व्यापार के लिए ऎतिहासिक रूप से कुख्यात है।

पिछले महीने माल का बाजार इलाके में दो छापेमारी हुई थी और सड़क पर एक यौनकर्मी का शव बरामद हुआ था। पुलिस को उसका सम्पर्क कोलकाता से होने की जानकारी मिली थी।

राजधानी में जौहरी से 1.5 करोड़ की लूट



राजधानी में जौहरी से 1.5 करोड़ की लूट
जयपुर। बड़ी खरीद का झांसा देकर राजधानी के मोती डूंगरी थाना क्षेत्र में हथियार बंद लुटेरे एक जौहरी से डेढ करोड़ के आभूषण लूट ले गए। शाम के वक्त हुई इस लूट में लुटेरे जौहरी के परिचित ही थे। लुटेरे कनपटी पर देसी कट्टा लगा कर माल लूटने के बाद जौहरी को हाथ पांव बांध कर पटक गए।करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद लूट का शिकार जौहरी रमन अग्रवाल मुक्त हुआ तो उसने शोर मचा कर घटना बताई। देर रात तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल के लिए मौके पर जमी रही। रमन ने पुलिस को बताया कि उसकी दीपक मार्ग पर जवाहरात की गद्दी है। लुटेरों में शामिल दलाल पी.सिंह अपने साथ एक कथित खरीदार को लेकर आया और बड़ी मात्रा में आभूषण और जवाहरात खरीदने की बात कही। दलाल सिंह पहले भी उसकी गद्दी से सौदे करा चुका था, इसलिए रमन ने अन्य जौहरियों से अधिक माल मंगा लिया। इस बीच, दोनों शाम को माल आने पर सौदा करने की बात कह कर चले गए।

शाम करीब चार बजे दलाल, कथित खरीदार और दो अन्य जने भी साथ आए। रमन माल दिखाने लगा तो उनमें से एक ने देसी कट्टा उसकी कनपटी पर अड़ा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। लुटेरों ने सारा माल समेटा और रमन को कुर्सी पर बांध कर उसका मुंह टेप से बंद कर दिया। कहीं सूचना नहीं कर पाए इसलिए लुटेरे अपने साथ रमन का मोबाइल भी ले गए। लुटेरों के जाने के बाद जैसे तैसे रमण ने अपने आपको मुक्त किया और शोर मचाया।

रिफाइनरी पचपदरा में, सरकार ने दी मंजूरी



रिफाइनरी पचपदरा में, सरकार ने दी मंजूरी
जयपुर। बाड़मेर जिले में प्रस्तावित रिफाइनरी पचपदरा में ही लगेगी। राज्य सरकार ने सोमवार को इस पर हरी झंडी दे दी। अगले माह से ही पचपदरा में इसके लिए काम शुरू हो जाएगा। एचपीसीएल की ओर से पूर्व में प्रस्तावित लीलाणा और पचपदरा की तुलनात्मक रिपोर्ट पेश कर दी हैइसमें पचपदरा क्षेत्र को तकनीकी रूप से रिफाइनरी के लिए अधिक उपयुक्त बताया गया है। मुख्य सचिव सी.के.मैथ्यु की अध्यक्षता में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा के बाद यह निर्णय किया गया है।

।सूत्रों ने बताया कि पचपदरा में 11 हजार बीघा भूमि रिफाइनरी के लिए ली जाएगी। इस क्षेत्र में 28 हजार बीघा भूमि सरकारी होने के कारण अवाप्ति में भी सरकार को कोई मुसीबत सामने नहीं आएगी। 11 हजार बीघा भूमि में रिफाइनरी प्लांट के अलावा आवासीय कॉलोनी भी विकसित की जाएगी। दो गांवों की जमीन
रिफयनरी के लिए जो जमीन चिह्नित की गई है वह पचपदरा इलाके के दो गांवों में आती है। इनमें सांवरा और साजियाली रूपजी कंठवाड़ा गांव शामिल हैं। यह भूमि पचपदरा से छह किलोमीटर दूर स्थित है।

यूं जीता पचपदरा
- पचपदरा में जमीन समतल है जबकि लीलाणा में भूमि में धोरे थे।
- संसाधन विकसित करने में लीलाणा में 2500 करोड़ का खर्च आता, जबकि पचपदरा में यह राशि 1300 करोड़ रूपए ही आएगी।
- अन्तरराष्ट्रीय सीमा से लीलाणा में दूरी 120 किलोमीटर थी, जो पचपदरा में 152 किलोमीटर होगी।
- पचपदरा में पॉवर लाइन की दूरी महज 20 किलोमीटर है, जबकि लीलाणा में यह 46 किलोमीटर थी।



रिफाइनरी का गणित
इसी साल 14 मार्च को राज्य सरकार और एचपीसीएल के बीच रिफाइनरी की स्थापना को लेकर एमओयू हुआ था। इस परियोजना पर 37 हजार 230 करोड़ रूपए की लागत आएगी। पूर्व में इसके लिए बाड़मेर के लीलाणा में जगह तय की गई थी। लेकिन किसानों से भूमि अवाप्ति को लेकर विरोधाभास के बीच राज्य सरकार ने इसके लिए पचपदरा में संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी, जिसे सोमवार को मंजूरी मिल गई। सरकार की ओर से इसे प्रदेश के लिए इतिहास का एकमुश्त किया गया सबसे बड़ा निवेश बताया जा रहा है।



अब जसनगर की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म


अब जसनगर की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म 

मेड़ता सिटी  मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र के जसनगर गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उसके पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेवड़ा गांव के तीन जनों ने बंधक बनाकर उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इनमें से दो सगे भाई हैं। आरोपी 22 जून को उसे जसनगर छोड़ गए। घर पहुंचने पर उसने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने शनिवार रात को मामला दर्ज कर लिया है। रविवार को पुलिस ने उसका मेडिकल मुआयना करवाया। पुलिस के अनुसार जसनगर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि 22 मई को मेवड़ा निवासी सुरेश साध, पुखराज साध और प्रकाश जाट उसकी बेटी को बहला-फुसला कर ले गए। इसके बाद उन्होंने उसे गुजरात ले जाकर बंधक बनाए रखा और कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। मेड़ता सिटी थाना क्षेत्र में इस माह का अब तक का यह तीसरा मामला सामने आया है। 1 जून को फरासपुरा निवासी एक पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। 17 जून को कोर्ट में दिए बयानों में लड़की ने विधायक सुखाराम नेतडिय़ा के पुत्र नौरतराम के खिलाफ दुष्कर्म व अपहरण के गंभीर आरोप लगाए थे। 14 जून को फरासपुरा की ही एक विवाहिता को बहला-फुसलाकर भगाने का एक मामला विवाहिता के पति ने दर्ज करवाया था। अब जसनगर निवासी पिता ने अपनी बेटी के साथ 3 जनों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है।

मेडिकल के लिए भटक रही है दुष्कर्म पीडि़ता

मकराना त्न चिकित्सा विभाग व प्रशासन दुष्कर्म की शिकार महिलाओं के प्रति कितना संवेदनशील है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मकराना के निकटवर्ती भींचावा गांव की एक दुष्कर्म पीडि़त नाबालिग युवती को मेडिकल जांच व सोनोग्राफी के लिए पिछले पांच दिनों से पुलिस के साथ दर-दर भटकना पड़ रहा है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला मकराना थाने में बुधवार को दर्ज हुआ था। तब से लेकर पुलिस उसे मकराना, कुचामन व अजमेर के राजकीय अस्पतालों में अपने साथ ले जाकर चक्कर लगा चुकी है। किसी भी अस्पताल में अभी तक पीडि़ता की सोनोग्राफी नहीं हुई है। इसका कारण मकराना अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन नहीं होना बताया गया तो कुचामन में मामला दूसरे थाने का बताकर टाल दिया गया। पुलिस नाबालिग को लेकर अजमेर पहुंची तो वहां भी मामला दूसरे जिले का बताकर सोनोग्राफी करने से इंकार कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार पीडि़ता की रविवार को भी सोनोग्राफी नहीं हो सकी। दुष्कर्म के आरोपी प्रताप सिंह पुत्र प्रेमसिंह निवासी भींचावा को पुलिस ने बुधवार रात में ही गिरफ्तार कर लिया था।






सांसद के दामाद के घर घुसे चोर, आठ घंटे में पकड़े


सांसद के दामाद के घर घुसे चोर, आठ घंटे में पकड़े 



     पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ के दामाद व फिड़ौद के पूर्व सरपंच मेहराम फिड़ौदा के पुत्र रामरतन के घर शनिवार आधी रात के बाद तीन चोर बड़ी वारदात की फिराक में घुस आए। मगर जाग होने पर ये आरोपी यहां से सिर्फ एक एलसीडी ही ले जा पाए। जाग होने व तत्काल पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपियों की पहचान उजागर हो गई। पुलिस की भागदौड़ के महज आठ घंटे में ही रविवार दोपहर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी में काम में ली गई स्कार्पियो बरामद कर ली गई।

कोतवाली थानाधिकारी नगाराम चौधरी ने बताया कि मानासर चौराहे पर पुलिस लाइन के सामने पूर्व सरपंच मेहराम फिड़ौदा के घर शनिवार रात एक स्कार्पियो में आए तीन युवक रेस्ट हाउस का दरवाजा खुला देख उसमें घुस गए और वहां सामान इधर उधर करना शुरू कर दिया। रात करीब ढाई बजे कमरे से खटखट की आवाज आने पर मेहराम फिड़ौदा का पुत्र रामरतन व उनका नौकर जाग गए। वे जैसे ही रेस्ट हाउस के कमरे तक पहुंचे तो चोर वहां से भाग निकले। जाते समय उनके हाथ में एक एलसीडी थी। तीनों आरोपी स्कार्पियो में आए थे और सीधे बासनी पुलिया का रास्ता पकड़ लिया।

तत्काल दी सूचना

रामरतन फिड़ौदा ने तत्काल घटना की सूचना मानासर चौराहे पर खड़े पुलिसकर्मियों फिर कोतवाली को दी। पुलिस ने नाकाबंदी कराई। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने चोरों के वाहन का पीछा करने के लिए समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया। पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ के दामाद रामरतन ने इस बीच स्कार्पियो के नंबर आरजे 24 पीए 0185 का पता लगाकर पुलिस को बताया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि तीनों आरोपी बीकानेर रोड तक गए हैं।

ऐसे आए पकड़ में

पाली सांसद के दामाद व पुलिस ने अपने अपने तरीके से आरोपियों का पता लगाना शुरू किया। रविवार सुबह तक तीनों आरोपियों की पहचान सामने आ गई। यह भी पता चल गया कि स्कार्पियो अलाय क्षेत्र की है। कोतवाल नगाराम व उनकी टीम ने रविवार सुबह ही अलाय क्षेत्र में आरोपियों की तलाश की। दोपहर बारह बजे तक तीनों आरोपी गोगानाडा निवासी गोविंद पुत्र चोखा राम जाट, अलाय निवासी बाबूलाल पुत्र गोपीराम विश्नोई व रातड़ी गांव का बजरंग पुत्र सुखाराम जाट पुलिस की पकड़ में आ गए। कोतवाल चौधरी ने बताया कि आरोपी बाबूलाल हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।






रविवार, 23 जून 2013

36 साल की महिला 11 साल के लड़के से बनी मां


Boy
मेलबर्न।। न्यू जीलैंड में 11 साल का एक बच्चा पिता बन गया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उसके बच्चे की मां बनी है उसके साथ स्कूल में पढ़ने वाले दोस्त की मां, जिसकी उम्र 36 साल है।

न्यू जीलैंड हेरल्ड डेली की रिपोर्ट के मुताबिक ऑकलैंड में एक महिला ने अपने बेटे के स्कूल फ्रेंड के साथ कई बार जबरन सेक्स किया। पहली बार महिला ने इस लड़के को पीने के लिए बियर दी। जैसे ही इस मासूम को थोड़ा नशा हुआ, महिला ने उसके साथ सेक्स किया। इस घटना के बाद से कई महीनों तक वह उसके साथ आए दिन सेक्स करती रही और प्रेगनेंट भी हो गई। जिस वक्त इस महिला ने बच्चे को जन्म दिया, तब लड़के की उम्र 12 साल हो चुकी थी।रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना का पता सबसे पहले लड़के के स्कूल के प्रिंसिपल को चला और उन्होंने ही इस मामले का खुलासा किया। प्रिंसिपल का कहना है कि जब उन्हें इस लड़के ने आपबीती सुनाई, वह दंग रह गए। अब चाइल्ड ऐंड फैमिली सर्विसेस ने मामला अपने हाथ में ले लिया है। महिला के शोषण के शिकार हुए लड़के और उसके बेबी का खास ख्याल रखा जा रहा है। बेबी की देखरेख चाइल्ड ऐंड फैमिली सर्विसेज ही कर रही हैं।
इस केस में महिला के खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठाया गया है। देखा जाए तो इस महिला ने 11 साल के मासूम के साथ रेप किया है, लेकिन न्यू जीलैंड का कानून इसे रेप नहीं मानता। न्यू जीलैंड के कानून के मुताबिक रेप तभी हो सकता है, जब कोई पुरुष किसी के साथ जबरन सेक्स करे। अगर कोई महिला किसी पार्टनर के साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध सेक्स करती है तो उस पर सिर्फ सेक्शुअल वायलेशन का चार्ज लगता है। दोनों केसों में ज्यादा से ज्यादा 20 साल की सजा हो सकती है, लेकिन रेप का चार्ज सिर्फ पुरुषों पर लग सकता है।

बाल शोषण के क्षेत्र में काम करने वाले कानूनविदों में असंतोष है। वे महिला की इस हरकत को गंभीर क्राइम मानते हैं, लेकिन कानून ऐसा नहीं कर पा रहा। भारी विरोध के बाद कानून मंत्री जूडिश कॉलिंस को यह कहना पड़ा कि वह इस केस को देखते हुए कानून पर विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऑफिशल्स और कानून के जानकारों के साथ इस बात पर चर्चा चल रही है कहीं कानून में कोई बदलाव लाने की जरूरत तो नहीं।

भारत निर्माण पर कांग्रेस को भी हो गया शक: नरेंद्र मोदी

Narendra Modi

पठानकोट।। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के लोगों को पूरे देश से हर तरह के समर्थन का भरोसा दिलाया है, लेकिन यूपीए सरकार पर एक और करारा हमला बोला है। उन्होंने यूपीए सरकार के उस टीवी कमर्शल को लेकर चुटकी ली, जिसमें आम नागरिक को 'भारत के इस निर्माण पर हक है मेरा' कहते हुए दिखाया जा रहा था। मोदी ने कहा कि हमें भारत के निर्माण में 'हक' के बजाए 'शक' होता था, लेकिन लगता है अब सरकार को भी इसमें शक हो गया है, इसीलिए 10 दिन से वह विज्ञापन गायब है। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि सरदार पटेल, बाबा आंबेडकर और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अगर कुछ और वक्त तक रहते, तो कांग्रेस इस तरह निरंकुश नहीं होती।एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों यूपीए सरकार की तरफ से चलाए जा रहे ऐड कैंपन को लेकर फिर हमला किया। मोदी ने कहा, 'एक टीवी ऐड में इस देश के आम नागरिक को यह कहते दिखाया जा रहा था कि 'भारत के इस निर्माण पर हक है मेरा।' अब वह विज्ञापन 10 दिन से दिख नहीं रहा। मैंने कहा था कि दरअसल इस देश का आम आदमी कह रहा है, 'भारत के इस निर्माण पर शक है मेरा।' लगता है हमारी बात सुनने के बाद सरकार को खुद भी इस बात पर शक हो गया कि भारत का निर्माण हो भी रहा है या नहीं। इसलिए उसने यह विज्ञापन वापस ले लिया।'डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को आजाद भारत का पहला शहीद करार देते हुए मोदी ने कहा, 'डॉ. मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया है। कांग्रेस ने यह सच आज तक छिपाया है कि जेल में उनकी मौत कैसे हुई।' मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू की सरकार में 3 मंत्री ऐसे थे, जो उनके सामने खड़े होने की हिम्मत कर पाते थे। ये तीन महापुरुष थे- सरदार पटेल, बाबा आंबेडकर और डॉक्टर मुखर्जी। बाद में जब सरदार पटेल का निधन हो गया, डॉ. मुखर्जी की जेल में मौत हो गई तो बाबा आंबेडकर ने मंत्री पद छोड़ दिया। जब ये तीनों नहीं रहे तो कांग्रेस सरकार निरंकुश हो गई।' मोदी ने कहा कि अगर ये तीनों महापुरुष कुछ और वक्त तक रुके होते तो कांग्रेस कभी इस स्थिति में नहीं होती कि निरंकुश होकर देश को तबाह करे।






उत्तराखंड के साथ खड़ा है हिंदुस्तान
मोदी ने कहा, 'मैं यहां उत्तराखंड की धरती से आया हूं। वहां पर आई आपदा को मैंने अपनी आंखों से देखा है। मुश्किल से जान बचाकर आए लोंगों की दास्तां सुनी है और उनके दर्द को समझने की कोशिश की है। उत्तराखंड में आई इस आपदा से न सिर्फ हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं, बल्कि स्थानीय लोगों को भी गंभीर नुकसान पहुंचा है। गांव के गांव उजड़कर पानी में समा गए हैं। मैं सभी मृतात्माओं के प्रति श्रद्धा समर्पित करते हुए उत्तराखंड वासियो को भरोसा दिलाता हूं कि यह देश सेवा भाव से पला-बढ़ा है। उत्तराखंड को इस आपदा से निपटकर बाहर आने में कोई कमी नहीं रहेगी। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह देश उत्तराखंड के कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

शनिवार, 22 जून 2013

देवदूत बनकर उतरे छाताधारी सैनिक



नई दिल्ली। उत्तराखंड के ऎसे इलाकों में शनिवार को सेना के छाताधारी सैनिक मुसीबत में फंसे लोगों के लिए देवदूत की तरह उतर गए जहां अभी तक कोई राहत नहीं पहुंच पा रही थी और हर तरह का संपर्क कट चुका था। सेना के सूत्रों ने यहां बताया कि सेना की एक टुकड़ी बारकोट पहुंच गई जहां 700 लोग फंसे हैं। इसके अलावा सुबह सेना के जवान केदारनाथ के रास्ते में पहाडियों के बीच ऎसे दुर्गम स्थान पर पहुंच गए थे जहां 1000 लोगों मदद का इंतजार था। इन यात्रियों को निकालने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। सेना के छाताधारी सैनिकों ने जगह-जगह अपनी हाजिर दर्ज कराई और उन लोगों को भारी राहत दी जिन तक कहीं से कोई सहायता मिलने की उम्मीद नहीं थी।सेना अभी तक 14500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज चुकी है। सेना के 45 छाताधारी सैनिकों को जोली ग्रांट से गौचर के लिए रवाना किया गया जबकि 15 सैनिकों के छाताधारी जत्थे को ध्रुव हेलीकाप्टर से केदारनाथ-गौरीकुंड की ओर रवाना किया गया। इसके अलावा 16 छाताधारी सैनिक गौचर पहुंच गए वहां हेमकुंड के पास पुलाना गांव में हेलीकाप्टर से सैनिकों को उतारकर बचाव अभियान चलाया गया है। इस गांव तक भी अभी कोई मदद नहीं पहुंची थी। सेना के पर्वतीय राहत दलों को हेलीकाप्टरों से जगह-जगह भेजा जा रहा है। मुंडकटिया और सोनप्रयाग के बीच वासुकी गंगा पर पुल बनाकर वहां फंसे 2500 लोगों को बचाया गया है। सूत्रों ने कहा कि सेना पिंडारी ग्लेशियर में फंसे लोगों के लिए भोजन सामग्री गिरा रही है। तीस मीटर के दो पुल विमान से केदारनाथ और जोशीमठ के लिए रवाना किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार सेना के 4 ध्रुव और सात चीता हेलीकाप्टर छाताधारी सैनिकों की तैनाती के काम में जुटाए गए हैं। सेना ने गौचर, हर्षिल, जोशीमठ, और रूद्रप्रयाग में संचार केंद्र बना दिए हैं और 30 सैटेलाइट फोन भी लगाए गए हैं ताकि विपत्ति में फंसे लोग अपने परिवारजनों से बातचीत कर उन्हेें अपना हाल बता सकें। बीस और सैटेलाइट फोन आपदा प्रभावित इलाकों में भेजे जा रहे हैं।राहत एवं बचाव अभियान में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए सेना ने शनिवार को केदारनाथ मार्ग के बीच बेहद दुर्गम पहाडियों के बीच फंसे करीब एक हजार श्रद्धालुओं तक अपनी पहुंच बना ली। पर्वतीय युद्ध कौशल में दक्ष सेना की टुकड़ी शनिवार को इस स्थान तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब हो गई। इसके अलावा गोविंदघाट और लाम्बागर के बीच पैदल रास्ता खोल दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि सेना ने अपने संचार उपकरणों से 2300 श्रद्धालुओं की बात उनके घर वालों से कराई है और सेना ने परिवार वालों को आश्वस्त किया है कि उनके निकटजनों को सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।उत्तराखंड में अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज गड़बड़ाने की खबरों को देखते हुए बचाव अभियान में जबरदस्त तेजी लाई गई है और चार अग्रिम हवाई पटि्टयों को सक्रिय कर दिया गया है। वायु सेना के सूत्रों ने बताया कि राहत अभियानतेज करने के लिए गौचर, गुप्तकाशी धारसू और पिथौरागढ की अग्रिम पटि्टयों को युद्धस्तर पर इस्तेमाल के लिए सक्रिय कर दिया गया है।वायुसेना ने पिछले 120 घंटे में 585 उड़ानें संचालित की हैं और करीब चार हजार लोगों को सुरक्षित बचाया है। वायु सेना ने अपने 43 हेलीकाप्टर और अन्य विमान इस अभियान में जुटा दिए हैं। इनमें 23 एमआई-17 के अलावा हाल ही में लिए गए अत्याधुनिक 17 एमआई 17वी-5 तथा चीता, वायु सेना का सबसे बड़ा हेलीकाप्टर एमआई-26 और सात परिवहन विमान शामिल हैं। लेकिन ये मशीनें नाजुक होती हैं। बादलों, बारिश और रोशनी की गड़बड़ी के कारण वायुसेना का राहत अभियान ठप पड़ सकता है।

पाकिस्तानी अभिनेत्री पर तेजाब से हमला



पेशावर। पाकिस्तान की एक फिल्मी अभिनेत्री बुशरा पर शनिवार को तेजाब फेंककर हमला किया गया। हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गई है। अभिनेत्री के रिश्तेदार और स्थानीय पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।18 वर्षीय बुशरा पर तेजाब फेंककर हमला तब किया गया, जब वह उत्तरी-पश्विमी शहर नोशेरा में अपने घर में सो रही थी। बुशरा उत्तरी-पश्चिमी फिल्मों,टेलिवीजन और रंगमंच की एक चर्चित अभिनेत्री है। बुशरा के भाई परवेज खान ने बताया कि पिछली रात सुबह के वक्त एक आदमी घर की दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुआ और तेजाब फेंककर भाग गया। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने भी इस घटना की पुष्टि की है।हमले में घायल हुई अभिनेत्री को तत्काल पेशावर के एक महिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंुचाया गया। पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल के चिकित्सक सुहैल अहमद का कहना है कि पीडिता तेजाब के हमले में 33 प्रतिशत जल गई है। उसके चेहरे और कंधे पर गंभीर चोटें हैं,लेकिन उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।अभिनेत्री के भाई परवेज खान ने स्थानीय टीवी एवं ड्रामा प्रोड्योसर शौकत खान पर हमले का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परवेज ने आरोप लगाते हुए कहा कि शौकत बुशरा से शादी करना चाहता था,लेकिन उसके मना करने बाद उसने यह हमला किया।

आकसिमक निरीक्षण में नदारद मिले कर्इ कार्मिक



आकसिमक निरीक्षण में नदारद मिले कर्इ कार्मिक
-आकसिमक निरीक्षण के दौरान कर्इ सरकारी कार्यालय बंद मिले। वहीं ग्रामीणाें ने कहा कि जलापूर्ति के लिए नियमित रूप से टैंकर नहीं आते है। इसकी वजह से उनको खासी दिक्कत हो रही है।

बाड़मेर, 22 जून। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने शनिवार को चौहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायताें में सरकारी कार्यालयाें एवं महात्मा गांधी नरेगा के तहत चल रहे कायोर्ं का निरीक्षण किया। इस दौरान बीजराड़ में राजकीय चिकित्सालय बंद मिला। वहीं किसी भी ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी केन्द्र खुला नहीं मिला। इसको गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग को संबंधित कार्मिकों को पाबंद कर चिकित्सालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र नियमित रूप से खुले रखने के निर्देश दिए गए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने शनिवार को चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ढोक में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे बाढ बचाव कार्य अगराराम की ढाणी के पास का निरीक्षण किया। इस दौरान नियोजित 32 में 22 श्रमिक उपसिथत मिले। मौके पर श्रमिकाें के लिए छाया की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। घोनिया गांव में सुबह 9.20 बजे आंगनवाड़ी केन्द्र बंद मिली। यहां उपसिथत ग्रामीणाें ने बताया कि घोनिया में पदस्थापित एएनएम का करीब एक माह पूर्व तबादला कर दिया। इसके बाद से किसी भी एएनएम की नियुकित नहीं होने से ग्रामीणाें को भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। गुगरवाल ने विकास अधिकारी को चौहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायताें में ऐसे सरकारी भवनाें को चिहिन्त करने के निर्देश दिए, जिनकी चारदीवारी नहीं बनी हुर्इ है। उन्हाेंने ऐसे भवनाें की चारदीवारी निर्माण करवाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत बीजराड़ में निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद मिला। आकसिमक निरीक्षण की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कार्मिक भंवराराम जाखड़ ने बताया कि डाक्टर नवजीत पटेल चौहटन एवं अन्य कार्मिक भी किसी काम से बाहर गए हुए है। उपसिथति रजिस्टर का अवलोकन करने पर मेलनर्स द्वितीय बाबूलाल विश्नोर्इ 14 जून से अनुपसिथत पाया गया। इसी तरह मेल नर्स द्वितीय पन्नाराम चौधरी, गणेशाराम भी अनुपसिथत मिले। अनुपसिथत मिले चिकित्सक समेत अन्य कार्मिकाें की अनुपसिथति लगार्इ गर्इ। उपसिथत कार्मिक भंवराराम जाखड़ मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के रजिस्टर संधारण तथा दवा स्टाक के बारे में जानकारी नहीं दे पाया। इनको रोजाना अस्पताल समय पर खोलने के लिए पाबंद किया गया। अस्पताल की चारदीवारी नहीं होने के कारण संबंधित कार्मिकाें को राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी की मदद से आवंटित जमीन की नेकमबंदी करवाकर चारदीवारी बनवाने के निर्देश दिए गए।

बीजराड़ ग्राम पंचायत में नेहरो की बस्ती नाडी खुदार्इ कार्य पर नियोजित 75 में से 42 श्रमिक उपसिथत मिले। गुगरवाल ने कनिष्ठ तकनीकी सहायक जीयाराम एवं मेटाें को नाडी खुदार्इ के दौरान निकाली जाने वाली मिटटी को आगोर से बाहर डालने के निर्देश दिए, ताकि बारिश के दौरान बहकर वापिस अंदर नहीं आए। यहां श्रमिकाें का भुगतान समय पर सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए। भोजारिया ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रूम निर्माण का प्रस्ताव भिजवाने के साथ एएनएम आवास की क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत रमजान की गफन में उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद मिला। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने आरबी की गफन में श्योर की ओर संचालित होम्योपैथिक चिकित्सालय एवं कशीदाकारी सेंटर भी देखा। यहां उप स्वास्थ्य केन्द्र में लेबर रूम का निर्माण पिछले 6-7 माह से अधूरा होने पर विकास अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर इसका निर्माण पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्हाेंने हेजम का तला में सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत निर्माणाधीन होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। साथ इसका निर्माण तीव्रता से करवाने एवं कार्य की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश संबंधित तकनीकी अधिकारियाें को दिए गए। केलनोर ग्राम पंचायत के ग्रामीणाें के सरूपे का तला से केनलोर के लिए जलदाय विभाग की योजना होने का जिक्र करते हुए बताया कि लंबे समय से जलापूर्ति नहीं हो रही है। उन्हाेंने लंबे समय से चिकित्सक की अनुपसिथति के चलते चिकित्सा सेवा नहीं मिलने की बात कही। गुगरवाल के साथ चौहटन विकास अधिकारी लादूराम विश्नोर्इ,सहायक अभियंता रामलाल जैन,कनिष्ठ तकनीकी सहायक जीयाराम शामिल थे।

योजनाओं की समीक्षा की: मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने शनिवार को चौहटन पंचायत समिति कार्यालय में अधिकारियाें एवं कार्मिकाें की बैठक लेकर महात्मा गांधी नरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजनाआें के साथ ग्रामीण विकास योजनाआें की समीक्षा की। उन्हाेंने अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करवाने एवं विभिन्न योजनाआें के उपयोगिता तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।

कराची में प्रांतीय एसेंबली के सदस्य व पुत्र की हत्या



कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के एक नेता और उनके बेटे को तालिबान आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद शहर के कई हिस्सों में हिंसा फैल गयी जिसमें 18 लोग मारे गए।

सिंध प्रांत की एसेंबली में एमक्यूएम विधायक साजिद कुरैशी और उनके 26 वर्षीय बेटे उत्तरी निजामाबाद इलाके में जुम्मे की नमाज पढ़कर एक मस्जिद से बाहर निकले तब आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाईं। साजिद की उम्र 50 के आसपास थी।वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आमिर कुरैशी ने कहा, ‘मोटरसाइकिलों पर सवार चार हथियारबंद लोगों ने उस वक्त कुरैशी और उनके बेटे को गोली मारी जब वे अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे।’ मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एक्यूएम) से ताल्लुक रखने वाले कुरैशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र ने निकट के अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे शहर में हिंसा फैल गयी जिनमें कम से कम 18 लोगों की जान चली गयी। प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने विधायक और उनके बेटे की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

रिटायर्ड कर्नल ने पत्नी के टुकड़े कर बॉक्स में छिपाया


22_06_2013-arrest_36
भुवनेश्वर। ओडिशा में सेना के रिटायर्ड कर्नल डॉक्टर सोमनाथ परीदा को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर ने अपनी 71 वर्षीय पत्नी उसाश्री का कत्ल कर उसके शरीर को छोटे-छोटे हिस्सों में काट कर एक बॉक्स में रख दिया था।

पुलिस ने डॉक्टर परीदा के नायपल्ली स्थित घर पर छापा मारकर एक बॉक्स को बरामद किया जिसमें महिला के अंग और हथियार को रखा गया था। दरअसल कुछ दिन पहले महिला के कुछ रिश्तेदार परीदा के घर पर आए थे। लेकिन वहां पर डाक्टर की पत्नी नहीं मिली। उसकी गैरमौजूदगी पर परीदा कोई संतोषजनक उत्तर भी नहीं दे सके, जिसके बाद रिश्तेदारों को शक हुआ था।पुलिस की छापेमारी के दौरान भी रिटायर्ड कर्नल परीदा पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद घर की तलाशी ली गई। इस तलाशी के दौरान पुलिस को एक बॉक्स बरामद हुआ जिसमें मानव अंग के साथ कुछ तेज धार के हथियार रखे थे। पुलिस को यकीन है कि परीदा ने ही अपनी पत्नी उसाश्री की हत्या कर टुकड़ों को एक बॉक्स में बंद कर रखा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी लगातार उसके शव के टुकड़ों को ठिकाने लगा रहा था। हालांकि पुलिस को इस हत्या की कोई ठोस वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।

ग्यारह वर्षीय मासूम की बलात्कार के बाद गला रेत की हत्या



ग्यारह वर्षीय मासूम की बलात्कार के बाद गला रेत की हत्या

समदडी कसबे में हज़ारो लोगो का प्रदर्शन जारी

बाड़मेर बाड़मेर जिले के समदडी कसबे में शनिवार प्रातः एक ग्यारह वर्षीय मासूम बालिका का नग्न अवस्था में शव मिलाने के बाद कसबे में आक्रोश फेल गया .बालिका का गला रेत कर ह्त्या कर शव नग्नावस्था में पहाड़ियों के नीचे फेंक दिया .पुलिस सूत्रानुसार समदडी कसबे में शनिवार प्रातः एक ग्यारह वर्षीय बालिका की बलात्कार के बाद गला रेत कर हत्या कर शव पहाड़ियों के निचे फेंक दिया .सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो कसबे में आक्रोश फेल गया .हज़ारो की ताद में लोग एकत्रित हो गए तथा थाणे के आगे धरना डाल प्रदर्शन शुरू कर दिया .समदडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच शव बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल ले आये .इसी बीच लोगो का प्रदर्शन जारी था .पुलिस ने बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कर दिया


--











शुक्रवार, 21 जून 2013

सेना ने खोला केदारनाथ का रास्ता



नई दिल्ली। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में सेना ने सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक का रास्ता शुक्रवार को खोल दिया जहां से केदारनाथ का पैदल मार्ग शुरू होता है और प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए इस मंदिर के आसपास अब भी एक हजार लोग फंसे हुए हैं। सेना के सूत्रों ने बताया कि मुसीबत में फंसे इन लोगों को निकालने का काम अब शुरू हो गया है।सेना के छाताधारी सैनिक अपने विशेष पर्वतारोहण उपकरणों के साथ पहुंच गए हैं और वे खतरनाक दर्रो, नालों और दुर्गम स्थानों तक पहुंच बना रहे हैं। रामबाडा इलाके में सेना के जवान चप्पे चप्पे पर पहुंचकर लोगों को निकालने में लगे हैं। सेना के विमानन पायलटों ने रामबाडा के पास जंगल चट्टी में 16 लोगों को नदी के खाले से बचाया है।जोशीमठ सेक्टर में सेना ने अलकनंदा पर एक स्थाई पुल बना दिया है और हेमकुंड साहिब में फंसे तीर्थयात्रियों को वहां से निकाला जा रहा है। गोविंदघाट और गगरिया में भी दो बडे भूस्खलनों को साफ किया गया है। इस रास्ते से 500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। बदरीनाथ से 91 लोगों को निकाला गया है और 322 लोगों को हेलीकाप्टरों से निकाला गया है।सेना के हेलीकाप्टरों से अभी तक 104 उड़ानों के जरिए 523 लोगों की जान बचाई गई है और 13000 किलो राहत सामग्री पहुंंचाई गई है। गुरूवार रात सेना की टीम गंगोत्री भी पहुंच गई जहां 500 लोग फंसे हुए थे। इन लोगों को भी बचाने का काम शुरू हो चुका है। सेना की टीमें पिंडारी ग्लेशियर भी पहुंच गई है जहां करीब 100 लोग फंसे हैं। सेना के सूत्रों के मुताबिक प्रभावित इलाकों में 13 हजार किग्रा, खाद्य सामग्री, दवाईयां और ईधन पहुंचाए गए। लगभग पांच सौ लोग गंगोत्री में फंसे हुए हैं, सेना उन्हें निकालने के लिए प्रयासरत है। सेना ने हर्षिल में शिविर बनाकर करीब 1500 लोगों को भोजन के साथ ही दवाईयां उपलब्ध करा रही है। हर्षिल में सेना ने 3.6 टन खाद्य सामग्री हवाई मार्ग से पहुंंचाई। ऋषिकेश गंगोत्री से होते हुए उत्तरकाशी मार्ग को चालू कर दिया गया है। बागेश्वर के पिण्डारी ग्लेशियर में भी सेना राहत कार्य में जुटी है। वहां 50 लोगों के फंसे होने की सूचना थी। सेना पीलीभीत, लक्सर, मवाना और पूर्वी दिल्ली के स्थानीय प्रशासन के भी सम्पर्क में है। पीलीभीत से 1354 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उत्तराखण्ड के प्रलय क्षेत्रों में सेना के करीब दस हजार जवान राहत कार्यो में जुटे हुए हैं। उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, हरिद्वार और पिथौरागढ जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बिजनौर, पीलीभीत, मेरठ, मुजफ्फरनगर और अमरोहा में सेना राहत कार्य कर रही है।