जोधपुर हत्याकांड: 5 सुपारी किलर पकड़े



जोधपुर हत्याकांड: 5 सुपारी किलर पकड़े
जोधपुर/अजमेर। पिछले सप्ताह जोधपुर में घर में घुसकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सोमवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपियों ने इस निर्मम हत्याकांड की सुपारी ली थी और सुपारी लेने वालों में एक पुलिसवाले का बेटा भी शामिल है।उल्लेखनीय है कि शनिवार को जोधपुर के पाल रोड के समीप महादेव नगर स्थित घर में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच जनों की गला रेतकर हत्या कर दी थी। घर में मूलत: जयपुर हाल महादेव नगर निवासी धर्मेन्द्र उर्फ महेश सिंधी,पत्नी राखी,पुत्र तनिष्क,धर्मेन्द्र की सास लक्ष्मीदेवी व चौहाबो सेक्टर-11 निवासी सुनीता सिंधी के खून से सने शव मिले थे। हत्याकांड के दो दिन में पर्दाफाश कर पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया है।40 हजार रूपए में 5 हत्या

पुलिस के अनुसार हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी ने हत्या के लिए अजमेर के युवकों को 40 हजार रूपए की सुपारी(कान्ट्रैक्ट किलिंग) दी थी। हालांकि,हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है,लेकिन अंदेशा है कि ब्लैकमेलिंग या रंजिश के चलते सुनियोजित तरीके से हत्या की गई थी।


पहाड़ी पर चढ़ा पुलिसवाले का बेटा

अजमेर में पकड़े गए आरोपियों में एक हैड कांस्टेबल का बेटा भी शामिल है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को किशनगढ़ में चार युवकों को हिरासत में ले चुकी थी,लेकिन पुलिसकर्मी का पुत्र हाउसिंग बोर्ड की शिव कॉलोनी कच्ची बस्ती के पास स्थित पहाड़ी पर छुप गया। बाद में उसके दोस्त की मदद ली गई और ढाई घंटे बाद वह नीचे उतरा।

टिप्पणियाँ